हिंदी फिल्म अभिनेत्री रानी मुख़र्जी (Rani Mukherjee), एक बार फिर
सीनियर इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय की वर्दी पहनने जा रही हैं। २३ मार्च को, उनकी २०१४
की हिट कॉप एक्शन ड्रामा थ्रिलर फिल्म मर्दानी की सीक्वल फिल्म मर्दानी २ की शूटिंग शुरू
हो गई।
मर्दानी का निर्देशन प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar) ने किया था। लेकिन,
पिछले साल रिलीज़ फिल्म हेलीकॉप्टर ईला की असफलता के बाद,
प्रदीप सरकार मर्दानी २ के निर्देशक की
रेस से बाहर हो गए। अब इस सीक्वल
फिल्म का निर्देशन गोपी पुथ्रन (Gopi Puthran) कर रहे हैं।
यह गोपी की पहली फिल्म है। गोपी ने
यशराज फिल्म्स और प्रदीप सरकार के लिए लफंगे परिंदे और मर्दानी जैसी फ़िल्में लिखी
ही । मर्दानी २ के लेखक भी गोपी पुथ्रन ही हैं।
सीक्वल फिल्म मर्दानी २ में,
शिवानी शिवाजी रॉय अब सीनियर इंस्पेक्टर से एसपी बन गई है। इस फिल्म में
वह एक २१ साल के क्रूर व्यक्ति का सामना कर रही हैं।
फिल्म में,
एक्टर जिशुआ सेनगुप्ता (Jishua Sengupta) एक बार फिर रानी मुख़र्जी (रानी मुख़र्जी) के पति डॉक्टर शिवाजी रॉय
की भूमिका कर रहे हैं।
रानी मुख़र्जी की पिछली फिल्म हिचकी थी,
जिसमे रानी की बात करते समय हिचकी आ जाने की बीमारी से ग्रस्त नैना माथुर
के टीचर बनने की कहानी में केंद्रीय भूमिका थी।
मर्दानी २ के इसी साल के मध्य में रिलीज़ होने की संभावना है ।
डी जे टी- शिप्रा गोयल - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment