Showing posts with label Pradeep Sarkar. Show all posts
Showing posts with label Pradeep Sarkar. Show all posts

Monday, 25 March 2019

मर्दानी २ की शूटिंग शुरू



हिंदी फिल्म अभिनेत्री रानी मुख़र्जी (Rani Mukherjee), एक बार फिर सीनियर इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय की वर्दी पहनने जा रही हैं। २३ मार्च को, उनकी २०१४ की हिट कॉप एक्शन  ड्रामा थ्रिलर फिल्म मर्दानी की सीक्वल फिल्म मर्दानी २ की शूटिंग शुरू हो गई।

मर्दानी का निर्देशन प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar) ने किया था। लेकिन, पिछले साल रिलीज़ फिल्म हेलीकॉप्टर ईला की असफलता के बाद, प्रदीप सरकार मर्दानी २ के निर्देशक की  रेस से बाहर हो गए। अब इस सीक्वल फिल्म का निर्देशन गोपी पुथ्रन (Gopi Puthran) कर रहे हैं।

यह गोपी की पहली फिल्म है। गोपी ने यशराज फिल्म्स और प्रदीप सरकार के लिए लफंगे परिंदे और मर्दानी जैसी फ़िल्में लिखी ही । मर्दानी २ के लेखक भी गोपी पुथ्रन ही हैं।

सीक्वल फिल्म मर्दानी २ में, शिवानी शिवाजी रॉय अब सीनियर इंस्पेक्टर से एसपी बन गई है। इस फिल्म में वह एक २१ साल के क्रूर व्यक्ति का सामना कर रही हैं।

फिल्म में, एक्टर जिशुआ सेनगुप्ता (Jishua Sengupta) एक बार फिर रानी मुख़र्जी (रानी मुख़र्जी) के पति डॉक्टर शिवाजी रॉय की भूमिका कर रहे हैं।

रानी मुख़र्जी की पिछली फिल्म हिचकी थी, जिसमे रानी की बात करते समय हिचकी आ जाने की बीमारी से ग्रस्त नैना माथुर के टीचर बनने की कहानी में केंद्रीय भूमिका थी।

मर्दानी २ के इसी साल के मध्य में रिलीज़ होने की संभावना है । 

Friday, 24 August 2018

प्रदीप सरकार को डेंगू, काजोल का हेलीकाप्टर उतरेगा १२ अक्टूबर को

काजोल के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर नहीं है।

एक माँ के, अपने बेटे के कॉलेज में ही पढ़ने की कहानी पर, निर्देशक प्रदीप सरकार की फिल्म हेलीकाप्टर ईला ७ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही थी। इस फिल्म में रील लाइफ बेटे रिद्धि सेन की माँ की भूमिका काजोल ही कर रही है ।

लेकिन अब इसे एक महीने के लिए टाल दिया गया है।

खबर है कि प्रदीप सरकार को डेंगू हो गया है। कुछ दिनों पहले, उन्हें एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

प्रदीप सरकार को, १६ अगस्त को अमिताभ बच्चन एक कैमिया एक दृश्य फिल्माना था।  उस समय, प्रदीप सरकार हॉस्पिटल में भर्ती थे।  इसके बावजूद, वह हॉस्पिटल से छुट्टी लेकर सेट तक पहुंचे।  जिस समय सीन फिल्माया जा रहा था, प्रदीप सरकार के शरीर में ड्रिप की सुइयां लगी हुई थी।  सीन पूरा करने के बाद, प्रदीप सरकार फिर हॉस्पिटल चले गए।

लेकिन, फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन बाकी था।

इसे देख कर फिल्म के एक निर्माता अजय देवगन ने फिल्म की रिलीज़ प्रदीप सरकार के बिलकुल ठीक हो जाने तक टाल दी है।

अजय देवगन चाहते हैं कि प्रदीप सरकार फिल्म को अपने विज़न के अनुरूप ही पूरी करें।

हालाँकि, प्रदीप को हॉस्पिटल से २३ अगस्त को छुट्टी मिल गई है।

लेकिन, डॉक्टर ने उन्हें दो हफ्ते तक पूरी तरह से आराम करने के लिए कहा है।

ऐसे अजय देवगन के सामने फिल्म की रिलीज़ की तारीख बढ़ा देना ही विकल्प था।

इसका मतलब यह हुआ कि अब ईला का हेलीकाप्टर एक महीना ५ दिन बाद सिनेमाघरों में उतरेगा।

ऊपर देखिये फिल्म हेलीकाप्टर ईला का एक गीत यादों की अलमारी।   


यमला पगला दीवाना फिर से का रफ्ता रफ्ता मेडले - देखने के लिए क्लिक करें