Showing posts with label Rani Mukherjee. Show all posts
Showing posts with label Rani Mukherjee. Show all posts

Friday, 13 December 2024

#Mardaani3 डार्क, डेडली और ब्रूटल होगी - #Rani Mukerji

 


यशराज फिल्म्स की सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी ‘मर्दानी’ पिछले 10 सालों से दर्शकों का दिल जीत रही है और हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी सोलो फीमेल-लीड फ्रेंचाइज़ी बन चुकी है। इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइज़ी ने न केवल अपार प्यार पाया है बल्कि सिने-प्रेमियों के बीच एक कल्ट स्टेटस हासिल किया है।

 




आज, ‘मर्दानी 2’ की रिलीज़ एनिवर्सरी पर, यशराज फिल्म्स ने आधिकारिक रूप से ‘मर्दानी 3’ की घोषणा की, जिसमें रानी मुखर्जी फिर से बहादुर पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में नज़र आएंगी। रानी मुखर्जी, जो भारतीय सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं, अपने नाम पर एकमात्र सोलो लीड ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइज़ी रखने वाली अभिनेत्री हैं।





रानी मुखर्जी कहती हैं, “मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम अप्रैल 2025 से ‘मर्दानी 3’ की शूटिंग शुरू कर रहे हैं! पुलिस की वर्दी पहनना और एक ऐसा किरदार निभाना जो मुझे केवल प्यार ही देता है, हमेशा खास होता है। मुझे गर्व है कि मैं इस साहसी पुलिस अफसर की भूमिका को दोबारा निभाने जा रही हूं। यह फिल्म उन सभी गुमनाम बहादुर पुलिस अफसरों को समर्पित है, जो हर दिन हमारी सुरक्षा के लिए निस्वार्थ रूप से काम करते हैं।”

 




रानी ने खुलासा किया कि ‘मर्दानी 3’ का रोमांच पिछले सभी भागों से कई गुना ज्यादा होगा।




 

जब हमने ‘मर्दानी 3’ बनाने की शुरुआत की, तो हमारी कोशिश थी कि हमें एक ऐसी कहानी मिले जो ‘मर्दानी फ्रेंचाइज़ी’ को अगले स्तर पर ले जाए। मैं जो कहानी हमारे पास है उसे लेकर बेहद उत्साहित हूं और उम्मीद करती हूं कि दर्शक भी इसे देखकर उतना ही रोमांचित होंगे।"

 




रानी आगे कहती हैं, “‘मर्दानी’ एक बेहद पसंद की जाने वाली फ्रेंचाइज़ी है, और इससे जुड़े दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरना हमारी ज़िम्मेदारी है। हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि हम दर्शकों को निराश न करें। ‘मर्दानी 3’ डार्क, डेडली और ब्रूटल है। मैं लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्सुक हूं और उम्मीद करती हूं कि इसे उतना ही प्यार मिलेगा, जितना अब तक मिला है।”

 



मर्दानी 3’ में यशराज फिल्म्स दो नई प्रतिभाओं जो की लेखन और निर्देशन से जुड़े है उन्हें इस फ्रेंचाइज़ी को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी दे रहा है।

 




द रेलवे मेन’ फेम आयुष गुप्ता ने ‘मर्दानी 3’ की स्क्रिप्ट लिखी है। ‘द रेलवे मेन’ से आयुष ने स्ट्रीमिंग के क्षेत्र में शानदार डेब्यू किया और उनकी तीखी और गहरी लेखन शैली को दुनियाभर में सराहा गया।

 




फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला करेंगे, जिन्हें यशराज फिल्म्स ने तैयार किया है। अभिराज ने पहले ‘बैंड बाजा बारात’, ‘गुंडे’, ‘सुल्तान’, ‘जब तक है जान’ और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्मों में असिस्ट किया है। फिलहाल वे ‘वॉर 2’ के एसोसिएट डायरेक्टर हैं और अब उन्हें ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइज़ी की कमान सौंपी गई है।

Thursday, 6 August 2020

बंटी और बबली को कोरोना से खतरा !


२००५ में रिलीज़ अभिषेक बच्चन, रानी मुख़र्जी और अमिताभ बच्चन की ऐश्वर्या राय बच्चन के कजरा रे कजरा रे गीत वाली फिल्म बंटी और बबली की सीक्वल फिल्म बंटी और बबली २ की शूटिंग अगस्त से शुरू होने जा रही है. खबर है कि इस फिल्म की शूटिंग एक सामूहिक डांस सीक्वेंस से होगी, जिसमे २०० नर्तकों के साथ फिल्म के बंटी सैफ अली खान और बबली रानी मुख़र्जी हिस्सा लेंगे. यह डांस नंबर बड़े पैमाने पर फिल्माया जाएगा. लेकिन, इस गीत को ले कर फिल्म के बंटी/बबली सशंकित है. उन्हें डर सता रहा है कि इतने ज्यादा एक्स्ट्रा नर्तकों की भीड़ के साथ वह कोरोना महामारी के संकट से खुद को कैसे बचा पाएंगे. हालाँकि, फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा सभी तरह की सुरक्षा का इस्तेमाल करते हुए यह शूट कर रहे हैं. लेकिन, बंटी और बबली का डर है कि कम ही नहीं हो रहा. अब इस भय का निवारण फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा कैसे करते हैं? लेकिन, जानकारों को उम्मीद है कि इस समस्या का हल निकलेगा. क्योंकि, इतने नर्तकों के साथ डांस नंबर को लेकर डरी हुई बबली यानी रानी मुख़र्जी फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा की बीवी जो हैं. जो बीवी को करते हैं प्यार वह गाने को बदलने से कैसे करें इनकार!

Wednesday, 25 December 2019

नए बंटी-बबली के साथ पुरानी बबली नया बंटी !


यशराज फिल्म्स ने फिल्म बंटी और बबली के सीक्वल का ऐलान कर दिया है। इस सीक्वल फिल्म में ठग बंटी और बबली की दो जोड़ियाँ होंगी। पहली ठग बंटी-बबली जोड़ी, गली बॉय एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और नवोदित शरवनी की होगी। सीक्वल फिल्म में २००५ की बंटी-बबली जोड़ी की बबली पुरानी है। यानि २०२० में रिलीज़ होने वाली फिल्म बंटी और बबली २ की बबली रानी मुख़र्जी ही होंगी। लेकिन, उनके बंटी अभिषेक बच्चन नहीं, बल्कि सैफ अली खान होंगे।

रोमांटिक थी बंटी और बंटी की रियल जोड़ी
यशराज फिल्म्स ने, बंटी और बबली सीक्वल में पुराने बबली के साथ पुराने बंटी को न लेने का कोई कारण नहीं बताया है। संभव है कि रानी मुख़र्जी अभिषेक बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए, खुद को सहज महसूस नहीं करती। जिस समय अभिषेक बच्चन और रानी मुख़र्जी ने बंटी और बबली की, उस समय इन दोनों के रोमांस की खबरें आग की तरह फैला करती थी। लेकिन, यह रोमांस शादी में बदल नहीं सका। अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय से शादी कर ली। दिलचस्प तथ्य यह था कि अभिषेक ने अपनी शादी में, फिल्म युवा, बंटी और बबली, लागा चुनरी में दाग, कभी अलविदा न कहना, बस इतना सा ख्वाब है की अपनी रोमांटिक नायिका रानी मुख़र्जी को नहीं बुलाया था।

सैफ-रानी है हम तुम जोडी
सैफ अली खान और रानी मुकर्जी की जोड़ी फिल्म हम तुम, ता रा रम पम और थोडा प्यार थोडा मैजिक में बनी थी। फिल्म हमतुम को बड़ी सफलता मिली थी। सैफ और रानी की जोड़ी की फिल्म बंटी और बबली २ का निर्देशन वरुण शर्मा कर रहे हैं। वरुण की यह बतौर निर्देशक पहली फिल्म है। इसके पहले वह सुल्तान और टाइगर जिंदा है में अली अब्बास ज़फर के सहायक थे।

Thursday, 19 December 2019

Saif and Rani to bring their magic back in Bunty Aur Babli 2



In an exciting casting coup of the season, Yash Raj Films is reuniting Saif Ali Khan and Rani Mukerji and presenting them to play the original Bunty Aur Babli in the fully rebooted sequel! Saif and Rani were a blockbuster Jodi as they delivered big hits like Hum Tum and Ta Ra Rum Pum and were celebrated as a pair to watch out for given their infectious chemistry. They are reuniting after 11 years to bring their magic back on screen and we couldn’t be more excited!

The much-anticipated sequel will see a huge time leap of 10 years and feature two pairs of Bunty and Babli! YRF had earlier announced an incredibly fresh pairing of Siddhant Chaturvedi (of Gully Boy fame) and a new heroine, Sharvari, as the new talented conmen Bunty and Babli. Now, with the originals also back in the franchise, this is a huge twist to watch out for! It will be very interesting to see the dynamics between the two on-screen conmen couples.

Saif Ali Khan is elated to be a part of the franchise. He says, “Bunty Aur Babli 2 is a completely rebooted sequel and is set in today’s time. It is a fantastic script that hooked me on instantly. It is an out and out entertainer for the entire family to sit and enjoy and this is what I loved and connected with. Also, it’s a new role for me, new language and milieu and that’s what I really look for in a script. I also love the dynamics between the originals and the new Bunty Babli in the film. It’s fresh, hilarious and extremely engaging. Rani and I have always had a lot of fun working with each other and I’m looking forward to our creative collaboration again. It’s also equally amazing to be back home at YRF again.”

Rani Mukerji says, “The original Bunty Aur Babli got tremendous love and appreciation from audiences and it is their love that has made YRF decide to make the sequel. Abhishek and I were both approached by YRF to reprise our roles as the originals in Bunty Aur Babli 2 but, unfortunately, things didn’t work out with him and we will miss him dearly. As a team, we are so happy to welcome Saif. I have lovely memories of working with him and I’m really looking forward to creating something new and exciting with him in Bunty Aur Babli 2. Hopefully, audiences will give us the same love that they have given our earlier films.”

Produced by Aditya Chopra, the hugely awaited entertainer has started its first shooting schedule. YRF has also always launched several new directors under its banner and Bunty Aur Babli 2 will be directed by Varun Sharma, who was an Assistant Director on YRF’s biggest blockbusters Sultan and Tiger Zinda Hai.

Tuesday, 10 December 2019

बॉक्स ऑफिस पर मर्दानी साबित होगी Rani Mukherjee !


रानी मुख़र्जी ५ साल बाद मर्दानी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में वापसी कर रही हैं। २०१४ में, रानी मुख़र्जी की, मुंबई क्राइम ब्रांच की पुलिस उपाधीक्षक की भूमिका वाली फिल्म मर्दानी रिलीज़ हुई थी । इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था । छोटी बच्चियों को देह व्यापार में झोंकने वाले गिरोह के खिलाफ खड़ी रानी मुख़र्जी की इस भूमिका की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि २१ करोड़ में बनी मर्दानी ने बॉक्स ऑफिस पर ८६ करोड़ का ग्रॉस किया था ।

देह व्यापार के बाद बलात्कार 
इस शुक्रवार १३ दिसम्बर को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म मर्दानी २, अब पुलिस अधीक्षक हो गई शिवानी शिवाजी रॉय की बलात्कार के खिलाफ जंग है । मर्दानी के चार साल बाद प्रदर्शित रानी मुख़र्जी की फिल्म हिचकी को बॉक्स ऑफिस पर ख़ास सफलता नहीं मिली थी । क्या मर्दानी २ को बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी ?

ज्वलंत विषय पर सीक्वल भी 
मर्दानी २ के सफल होने के स्पष्ट कारण है । पहला तो यह कि मर्दानी २, हिट मर्दानी की सीक्वल फिल्म है । उसी किरदार की कहानी है, जो फ़्लैशट्रेड से जुड़े लोगों के खिलाफ खडी हुई थी । दूसरा कारण यह कि इस फिल्म की पृष्ठभूमि में बलात्कार और बलात्कारियों के खिलाफ महिला पुलिस अधिकारी की मर्दाना जंग है । बलात्कार, आजकल का सबसे ज्वलंत विषय बना हुआ है । ऐसे विषय पर बनी फिल्म को दर्शकों को आकर्षित करना ही चाहिए ! बशर्ते कि विषय की गंभीरता का ख्याल रखा गया हो।

गोपी पुथ्रन की पहली फिल्म
मर्दानी २ का निर्देशन प्रदीप सरकार नहीं कर रहे । इस फिल्म के निर्देशक गोपी पुथ्रन हैं । मर्दानी २, उनकी पहली निर्देशित हिंदी फिल्म है । गोपी पुथ्रण ने, यशराज फिल्म्स की दो फिल्मों लफंगे परिंदे और मर्दानी की कथा, पटकथा और संवाद लिखे थे । ज़ाहिर है कि वह मर्दानी के प्लाट से भी जुड़े हुए थे । ऐसे में बलात्कार जैसे विषय पर एक प्रभावशाली फिल्म की उम्मीद तो की ही जा सकती है ।  

Friday, 22 November 2019

Mardaani 2 का नया पोस्टर, फिल्म १३ दिसम्बर से


Thursday, 14 November 2019

Rani Mukerji फिर बनी Mardani 2 (ट्रेलर)


Saturday, 10 August 2019

Mardaani 2 To Hit Theatres On 13th December



Rani Mukerji’s edge of the seat entertainer Mardaani 2 is set to release this year with YRF announcing that the much-awaited cop thriller will release on 13th December. Rani is reprising the role of the fearless and committed Superintendent of Police, Shivani Shivaji Roy in Mardaani 2. She had delivered an outstanding performance in the superhit and hugely acclaimed prequel, Mardaani, in which she took on the kingpin of a child trafficking racket. 

In Mardaani 2, Rani will be seen pitted against a 21-year-old menacing villain who can be called pure evil. There is a lot of anticipation on who her villain will be and the crime that Rani will try to solve in the sequel. One thing is for certain, Aditya Chopra is set to launch a new face as the antagonist. The film marks the directorial debut of Gopi Puthran, the writer of the first Mardaani film. Produced by Aditya Chopra, Mardaani 2 was shot extensively in Jaipur and parts of Rajasthan. This will be Rani’s next release after the global blockbuster Hichki that delivered 250 crores worldwide.

Friday, 5 April 2019

मर्दानी Rani Mukherjee के Vikram Singh Chauhan



स्टार प्लस के सीरियल जाना न दिल से दूर के अथर्व को दर्शक भूले नहीं होंगे। इस भूमिका को यादगार बनाया था अभिनेता विक्रम सिंह चौहान (Vikram Singh Chauhan) ने।

यही विक्रम सिंह चौहान, क़ुबूल हैमिलियन डॉलर गर्ल, एक हसीना थी और एक  दीवाना था जैसे सीरियलों में अपनी  मौजूदगी दर्ज कराने के बाद, रानी मुख़र्जी (Rani Mukherjee) की कॉप भूमिका वाली फ़िल्म मर्दानी २ (Mardani 2) में ज़ोरदार मौजूदगी दर्ज कराने के प्रयास में हैं।

हालाँकि, उनकी एक फिल्म प्रकाश नम्बिआर निर्देशित फिल्म द परफेक्ट गर्ल  २०१५ में रिलीज़ हुई थी। लेकिन, यह रोमांस फिल्म उनके किरदार पर केंद्रित नहीं थी।

मगर, मर्दानी २ (Mardani 2) भी रानी मुख़र्जी (Rani Mukherjee) की पुलिस भूमिका पर केंद्रित है। यह फिल्म, २०१४ में रिलीज़ रानी मुख़र्जी की फिल्म मर्दानी (Mardani) की सीक्वल फिल्म है ।

जिन लोगों ने विक्रम (Vikram Singh Chauhan) के शो देखें है, वह जानते हैं कि इन सभी शो में विक्रम की भूमिका चाहे नकारात्मक रही हो या सकारात्मक, काफी सशक्त थी । विक्रम पुष्टि करते हैं, “मैं अपनी भूमिका के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता  । लेकिन, इतना तय है कि यह काफी सशक्त है । मेरे लिए बैनर से ज्यादा कंटेंट महत्वपूर्ण है ।´

इस फिल्म मे विक्रम के साथ टीवी एक्ट्रेस श्रुति बापना (Shruti Bapana) की भी ख़ास भूमिका है । श्रुति कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं । वह, शो जाना न दिल से दूर में विक्रम (Vikram Singh Chauhan) की कोस्टार थी । 

Monday, 25 March 2019

मर्दानी २ की शूटिंग शुरू



हिंदी फिल्म अभिनेत्री रानी मुख़र्जी (Rani Mukherjee), एक बार फिर सीनियर इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय की वर्दी पहनने जा रही हैं। २३ मार्च को, उनकी २०१४ की हिट कॉप एक्शन  ड्रामा थ्रिलर फिल्म मर्दानी की सीक्वल फिल्म मर्दानी २ की शूटिंग शुरू हो गई।

मर्दानी का निर्देशन प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar) ने किया था। लेकिन, पिछले साल रिलीज़ फिल्म हेलीकॉप्टर ईला की असफलता के बाद, प्रदीप सरकार मर्दानी २ के निर्देशक की  रेस से बाहर हो गए। अब इस सीक्वल फिल्म का निर्देशन गोपी पुथ्रन (Gopi Puthran) कर रहे हैं।

यह गोपी की पहली फिल्म है। गोपी ने यशराज फिल्म्स और प्रदीप सरकार के लिए लफंगे परिंदे और मर्दानी जैसी फ़िल्में लिखी ही । मर्दानी २ के लेखक भी गोपी पुथ्रन ही हैं।

सीक्वल फिल्म मर्दानी २ में, शिवानी शिवाजी रॉय अब सीनियर इंस्पेक्टर से एसपी बन गई है। इस फिल्म में वह एक २१ साल के क्रूर व्यक्ति का सामना कर रही हैं।

फिल्म में, एक्टर जिशुआ सेनगुप्ता (Jishua Sengupta) एक बार फिर रानी मुख़र्जी (रानी मुख़र्जी) के पति डॉक्टर शिवाजी रॉय की भूमिका कर रहे हैं।

रानी मुख़र्जी की पिछली फिल्म हिचकी थी, जिसमे रानी की बात करते समय हिचकी आ जाने की बीमारी से ग्रस्त नैना माथुर के टीचर बनने की कहानी में केंद्रीय भूमिका थी।

मर्दानी २ के इसी साल के मध्य में रिलीज़ होने की संभावना है । 

Monday, 10 December 2018

रानी मुख़र्जी की अगली फिल्म मर्दानी २


खबर गर्म है कि मर्दानी २ का निर्माण शुरू किया जाएगा।  रानी मुख़र्जी की २०१४ में रिलीज़ फिल्म मर्दानी के प्रोडूसर आदित्य चोपड़ा ही थे।  रानी मुख़र्जी की, आदित्य चोपड़ा से शादी २१ अप्रैल २०१४ को हुई।  उनकी फिल्म मर्दानी २२ अगस्त को रिलीज़ हुई। फिल्म हिट हुई।

मर्दानी के बाद गृहस्थी में
इसके बावजूद, रानी मुख़र्जी ने फिल्मों को अस्थाई रूप से अलविदा कर दी। एक बच्चे के जन्म के बाद, रानी  मुख़र्जी की हिंदी फिल्मों में वापसी हुई हिचकी के साथ। हॉलीवुड फिल्म पर आधारित हिचकी हिट हुई। इसके बावजूद, रानी मुख़र्जी ने नई फिल्म साइन करने की कोई जल्दी नहीं दिखाई। वह इस साल, शाहरुख़ खान की २१ दिसंबर को रिलीज़ हो रही फिल्म जीरो में अपने ही किरदार का स्पेशल अपीयरेंस करेंगी।

शादी से पहले और बाद
रानी मुख़र्जी ने मर्दानी में क्राइम ब्रांच की सीनियर इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका की थी, जो मानव तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करती है। यह खालिस एक्शन और इमोशन से भरपूर फिल्म थी।  माँ बनने के बाद की वापसी फिल्म हिचकी एक ऐसी महिला की कहानी थी, जो अपनी बात करने के बीच आने वाली हिचकी की बीमारी पर काबू करते हुए, स्कूल टीचर बनती है।


नए निर्देशक की मर्दानी २
मर्दानी और हिचकी की सफलता के बाद, अब रानी मुख़र्जी की २०१४ की हिट फिल्म मर्दानी के सीक्वल मर्दानी २ का ऐलान किया गया है। मर्दानी २ के ज़रिये के नए निर्देशक का आगमन होगा। संयोगवश, फिल्म मर्दानी २ के डायरेक्टर गोपी पुथ्रन ने ही पहली मर्दानी लिखी थी।

रानी के दिल के करीब मर्दानी
इस फिल्म के बारे में रानी मुख़र्जी कहती हैं, "मर्दानी हमेशा से मेरे दिल के करीब फिल्म थी। इस फिल्म की रिलीज़ और सफलता के बाद, लोग मुझसे बार बार पूछते थे कि मर्दानी का सीक्वल कब बनाया जाएगा। मुझे विश्वास है कि यह ऐलान उन्हें चौंका देगा। गोपी ने बहुत अच्छी पटकथा लिखी है। मुझे इस फिल्म के शुरू होने का बेसब्री से इंतज़ार है।"

दुष्ट खलनायक
मर्दानी २ की ख़ास बात यह है कि इस फिल्म  का खलनायक बेहद शातिर और निर्दयी होगा, जिसमे दया, ईश्वर का भय, आदि कुछ नहीं है। यह पूरी तरह से दुष्टात्मा है।  मर्दानी २ की शूटिंग अगले साल शुरू होगी और यह फिल्म २०१९ के मध्य तक रिलीज़ भी हो जाएगी।


अब कन्नड़ एक्टर यश देगा शाहरुख़ खान को टक्कर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 26 October 2018

चीन में रानी मुख़र्जी की हिचकी का शतक


नितारा के जन्म के बाद, फिल्मों में वापसी करने वाली अभिनेत्री रानी मुख़र्जी की वापसी फिल्म हिचकी ने चीन में सेंचुरी मार दी है।

फिल्म के निर्माता की सूचना के अनुसार, इस फिल्म ने २५ अक्टूबर तक, दो हफ़्तों में १०२.५० करोड़ का कारोबार कर लिया था।

रानी मुख़र्जी की, वापसी फिल्म हिचकी एक ऎसी अध्यापिका की है, जो अपनी स्नायु तंत्रों की बीमारी टोरेट्ट से पीड़ित होने के बावजूद खुद की इस कमी से लड़ते हुए एक अध्यापिका की नौकरी करती है और नौकरी करते हुए कई मासूम छात्रों की जिंदगी में बदलाव लाती है।

इस  फिल्म की कहानी को चीनी दर्शकों ने पसंद किया ही, रानी मुख़र्जी के अभिनय की भी सराहना हुई।


इन्ही कारणों से फिल्म हिचकी को भारतीय बाज़ार में भी बढ़िया सफलता मिली।

चीन में, रानी मुख़र्जी ने अपनी फिल्म का धुंआधार प्रचार किया था। वह इसके प्रचार के लिए चीन के बीजिंग, शंघाई, शेन्ज़ीन, गुआंगझोऊ और चेंगडु शहरों में गई थी।

हिचकी को शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन मिला। इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबोर्न में, रानी मुख़र्जी को श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था।

निर्माता मनीष शर्मा की इस फिल्म को यशराज फिल्म्स के लिए सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने निर्देशित किया है।  

कार्तिक आर्यन ने विक्की को कही या करण जौहर को न !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 2 October 2018

क्या शाहरुख़ खान करेंगे रानी मुख़र्जी को ‘सेल्यूट’ ?

हीरो-हीरोइन के बदलते-निकलते बॉलीवुड के एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा अब उड़ने के लिए तैयार हैं ।

बात, भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर बायोपिक फिल्म सेल्यूट की हो रही है। इस फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर के बैनर रॉय कपूर फिल्म्स के साथ शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कर रही है ।

सिद्धार्थ रॉय कपूर ने सबसे पहले इस फिल्म में राकेश शर्मा की भूमिका के लिए आमिर खान को लिया था।  फिल्म में राकेश शर्मा की पत्नी की भूमिका में प्रियंका चोपड़ा को लिया गया था ।

अब हुआ यह कि आमिर खान किन्ही कारणों से बाहर हो गये । उन्होंने सिद्धार्थ को शाहरुख़ खान का नाम सुझाया। उनकी जगह शाहरुख़ खान आ गए ।

शाहरुख़ खान और प्रियंका चोपड़ा के बीच की अदावत के कारण प्रियंका को सेल्यूट से बाहर होना ही था ।

प्रियंका चोपड़ा की जगह कौन अभिनेत्री लेगी ? इस पर काफी मंथन चला ।

अब खबर है कि शाहरुख़ खान, अपनी कुछ कुछ होता है, चलते चलते, कभी अलविदा न कहना, वीर जारा, आदि फिल्मों की नायिका रानी मुख़र्जी को सेल्यूट देंगे ।

यानि महेश मथाई के निर्देशन में बनाई जा रही सेल्यूट की नायिका रानी मुख़र्जी होंगी ।

रानी मुख़र्जी को इसी साल हिचकी फिल्म में देखा गया था । वह शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो स्पेशल अपीयरेंस में होंगी ।

अगर, सेल्यूट में शाहरुख़ खान और रानी मुख़र्जी की जोडी बनती हैं तो यह कभी अलविदा न कहना के १२ साल बाद इस जोड़ी का मिलन जैसा होगा । 


सूरज की सॅटॅलाइट शंकर, दक्षिण की मेघा आकाश - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 7 September 2018

शाहरुख़ ने रानी को क्यों कहा शादी मुख़र्जी

पिछले दिनों, सलमान खान के रियलिटी गेम शो दस का दम में, शाहरुख़ खान ने रानी मुख़र्जी को शादी मुख़र्जी कह दिया।

शाहरुख़ ने रानी को क्यों कहा शादी मुख़र्जी ?

क्या सलमान खान से शादी करने के लिए बार बार कहने के कारण ?

आइये किस्सा बताते हैं।

इस वीकेंड दस का दम में बॉलीवुड की करण अर्जुन की जोड़ी एक ही प्लेटफोर्म पर नज़र आएगी। 

क्योकि, शाहरुख खान और सलमान खान का एक साथ आने का यह मौका होगा दस का दम का दमदार फाइनल।

इस करण-अर्जुन जोड़ी के साथ त्रिकोण बनाने के लिए रानी मुख़र्जी भी होगी।

यह तीनों रियल लाइफ में बहुत अच्छे दोस्त हैं।

इन तीनों ने अलग अलग जोड़ियां बना कर ढेरों सुपर हिट फ़िल्में दी हैं।

इसी लिए दर्शक इनके बीच के हंसी मज़ाक के साथ- साथ इस तिकड़ी को दिल खोलकर बात करते हुए देखेंगे।

यह तीनों शो पर और भी निजी राज़ साझा करेंगे।

बातचीत के दौरान शाहरुख खान ने बताया कि उनका छोटा बेटा अब्राम कैसे सलमान खान की तरह है। क्योंकि, वह थोड़ी सी बात पर अक्सर अपने मातापिता को यह कहता रहता है, कि मैं आपसे प्यार करता हूँ, और वह लगभग हर लड़की से अपने प्यार का इज़हार करता रहता है!

इसे आगे बढाते हुए, रानी मुखर्जी ने कहा, "सलमान मेरी इच्छा है कि आपकी बेटी हो! आपकी बेटी सबसे सुंदर लड़की होगी। उसमें तुम्हारे सारी खूबियाँ होंगी। हम वास्तव में अब्राम के साथ तुम्हारी बेटी की जोड़ी देखना चाहेंगे।"

शाहरुख ने इस बात को आगे बढ़ाते हुए कहा "हमें इस शो में रानी को नहीं बुलाना चाहिए था। वह शो पर और कुछ नहीं बस यही किस्सा कह रही है कि इसका रिश्ता उससे या इससे। इसका नाम तो शादी मुखर्जी होना चाहिए था।"


इस शनिवार और रविवार देखिये दस का दम का दमदार फिनाले रात 9:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर!


प्रदर्शित होने को है गेम पैसा लड़की - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 4 September 2018

मैं आज शाहरुख खान हूँ तो सलीम खान की वजह से - शाहरुख खान

अब जब दमदार होस्ट सलमान खान का दस का दम दमदार वीकेंड समापन की तरफ है, तो उसमें रोमांटिक अदाकार शहरुख खान और प्यारी रानी मुखर्जी, मेज़बान सलमान खान के साथ अनुमानों का यह खेल खेलते नज़र आये। 

कई हस्तियां किन्ही न किन्ही खास कारणों से इस खेल में आ चुकी है। 

इस सप्ताह भी शाहरुख खान और रानी मुखर्जी दमदार होस्ट सलमान खान के साथ कुछ कुछ होता है की यादों को ताज़ा करते हुए नज़र आए।

अंतिम एपिसोड कई सरप्राइज़ और मनोरंजक लम्हों के साथ रहा है, जो आपको वाकई में देखना चाहिए।'

शाहरुख़ खान ने अपनी कई निजी बातें बताईं, जिनके कारण दर्शकों में कई जिज्ञासाएं पैदा हुईं।

दशकों से फिल्म उद्योग में मौजूद शाहरुख खान ने अपने साथी अभिनेता और प्रिय मित्र सलमान खान के साथ कुछ अद्भुत चीजें साझा की थीं।

शाहरुख खान ने टिप्पणी की, "पहली बार जब मैं एक संघर्षरत अभिनेता के रूप में मुंबई आया था, तो सलमान खान के घर खाना खाता था।

सलीम खान जी ने मुझे बहुत सपोर्ट किया था। यह उनके कारण है कि मैं 'शाहरुख खान' बन गया हूं।

मैं केवल सलमान खान की वजह से शो में आया हूं और जहां भी वह मुझे जाने के लिए कहते हैं, मैं आता हूँ।

मैं वास्तव में शो में मुझे बुलाने के लिए सोनी टीवी का धन्यवाद करता हूं क्योंकि हमारे व्यस्त कार्यक्रम के कारण हमें एक दूसरे के साथ बिताने के लिए बहुत ही कम समय मिलता है।

सलमान खान की अच्छी बात यह है कि वह जहां भी काम करता है, अपने आस-पास के लोगों के लिए  कुछ   कुछ  मजेदार और मनोरंजक करता रहता है।

कुछ हैं जिनके साथ मज़ा आता है जैसे शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और फराह खान कुंदर और आज मैं सलमान के साथ बहुत मजा करने के लिए यहां हूं। "


शनिवार और रविवार को देखिये दस का दम का ग्रांड फिनाले 8:30 बजे रात सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर!

मालदीव में खान (सैफ अली) परिवार का सामूहिक स्नान !- देखने के लिए क्लिक करें