Showing posts with label Film series. Show all posts
Showing posts with label Film series. Show all posts

Monday, 22 September 2025

#YRF ने जारी किया #RaniMukerji की फिल्म #Mardaani3 का पोस्टर

 


यशराज फिल्म्स ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर मर्दानी 3 का नया पोस्टर जारी किया। यह पोस्टर अच्छाई और बुराई के बीच होने वाले महासंग्राम को दर्शाता है!




मर्रादानी ३ में रानी मुखर्जी एक बार फिर साहसी पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय की अपनी बेहद पसंदीदा भूमिका में हैं। ऐगिरि नंदिनी के शक्तिशाली भक्ति मंत्र के साथ रिलीज़ पोस्टर माँ दुर्गा की शक्ति का उत्सव मनाता है। जब माँ राक्षस महिषासुर का वध करती हैं।  यह संकेत है कि कैसे शिवानी को एक क्रूर मामले को सुलझाने के लिए अपने पूरे संकल्प की आवश्यकता होगी और इसके लिए अपनी जान भी जोखिम में डालनी होगी।





मर्दानी सीरीज़ की फ़िल्में, जो भारत की एकमात्र हिट महिला प्रधान फिल्म फ्रैंचाइज़ी है, ने अपने कठोर कथानकों से दर्शकों के दिलों को लगातार छुआ है। यह फिल्म समाज को अपराध के प्रति उनकी आँख खोलने का काम करती हैं और सभी को देश में हर दिन होने वाले जघन्य अपराधों को स्वीकार करने के लिए विवश करती हैं।





मर्दानी श्रृंखला फिल्म का प्रारंभ २०२४ में प्रदर्शित फिल्म मर्दानी से हुआ था। मर्दानी और मर्दानी २ (२०१९) जैसी दो बड़ी हिट फिल्मों के बाद, यह तीसरा अध्याय और भी गहरा और गंभीर होने का वादा करता है, जो दर्शकों को एक बेहतरीन नाटकीय अनुभव प्रदान करेगा।





अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित, वाईआरएफ की प्रतिष्ठित महिला-पुलिस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी किस्त २७ फरवरी २०२६ को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

Thursday, 31 July 2025

#Zootopia 2 में फिर पॉप स्टार #Gazelle बनेंगी #Shakira



वाल्ट डिज्नी स्टूडियोज की, २०१६ में प्रदर्शित एनिमेटेड दो पुलिस दोस्तों की हास्य कथा जूटोपिआ की सीक्वल फिल्म जूटोपिआ २, २६ नवंबर २०२५ को पूरी दुनिया में  प्रदर्शित होने जा रही है।





यह फिल्म जूटोपिआ  में एक रहस्यमयी सर्प जीव आ जाता है। जो स्तनपाई जीवों  की महानगरी में  उथलपुथल मचा देता है।  पुलिस दोस्त जुडी हॉप्स और निक वाइल्ड का अपने जीवन के इस सबसे टेढ़े मामले को सुलझाने का दायित्व है। यह दोस्त कैसे इस सरीसृप जीव गैरी डी स्नेक से निबटते है, यही जूटोपिआ २ का हास्य से भरपूर कथानक है। 





इस फिल्म में, जुडी हॉप्स और निक वाइल्ड के एनीमेशन चरित्रों को क्रमशः जेनिफर गुडविन और जैसन बैटमैन ने  स्वर दिए है। पहली जूटोपिआ के एनीमेशन चरित्रों चीफ बोगो और चीता बेंजामिन क्लावहाउसर को स्वर क्रमशः इदरीस अल्बा और नेट टोर्रेंस ने दिए है। 





जूटोपिआ २ में भी, जूटोपिआ की तरह गायिका शकीरा, पॉप म्यूजिक स्टार गैज़ेले को स्वर दे रही है दे रही है।  स्वाभाविक है कि उन्होंने इस एनिमेटेड पॉप स्टार के लिए  पॉप गीत भी गाया हो।

Sunday, 4 February 2018

रेस ३ का मुंबई शिड्यूल पूरा

फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूज़ा द्वारा, सलमान खान की पीठ और जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के आधे चहरे के साथ वाला फोटो लगा कर, यह ऐलान किया गया कि उनकी रेस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म रेस ३  का मुंबई शिड्यूल पूरा हो गया है। मुंबई के पहले शिड्यूल के दौरान शूटिंग में सलमान खान के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़, सकीब सलीम, आदि ने हिस्सा लिया था। इस दौरान फिल्म के लिए, रेस फ्रैंचाइज़ी के हिट गीत अल्लाह दुहाई है का रिक्रिएशन भी शूट किया गया। यह फिल्म का पहला गीत भी है। इस शिड्यूल के पूरा होने के बाद फिल्म की बाकी शूटिंग के लिए पूरी टीम दुबई और अबू धाबी के लिए निकल गई। इस शिड्यूल में फिल्म के सभी कलाकार हिस्सा लेंगे। इस शूट के बाद रेस ३ की शूटिंग लगभग पूरी हो जाएगी। इसके बाद फिल्म को ईद वीकेंड में रिलीज़ करने के लिए पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू किया जायेगा। रेस फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत, २००८ में रिलीज़ फिल्म रेस से हुई थी। इस फिल्म के निर्देशक अब्बास-मुस्तान थे। घुड़दौड़ और रेस के शौक़ीन दो सौतेले भाइयों की इस कहानी में एक दूसरे को ख़त्म करने की लम्बी साज़िश का पर्दाफाश होता था।  टिप्स म्यूजिक फिल्म्स की रेस में सैफ अली खान और अक्षय खन्ना सौतेले भाइयों की भूमिका में थे। अनिल कपूर का डिटेक्टिव किरदार था, जो रेस ३ में भी बरकरार है। इस फिल्म की षडयंत्रों की थ्रिल में बिपाशा बासु की कामुकता और कैटरिना कैफ और समीरा रेड्डी की उत्तेजक सेक्स अपील का मसाला मिला हुआ था। २०१३ में रिलीज़ रेस २ में अनिल कपूर और सैफ अली खान के साथ जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़, अमीषा पटेल और आदित्य पंचोली शामिल हो गए। इन दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी।  इसीलिए रेस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म के निर्माण में तेज़ी आ गई है। लेकिन, अनिल कपूर के अलावा फिल्म में ज़्यादातर बदल चुका है. सैफ अली खान बाहर हैं। सलमान खान, बॉबी देओल, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़, सकीब सलीम, आदि की एंट्री हो गई है। फिल्म के निर्देशक भी अब्बास मस्तान के बजाय रेमो डिसूज़ा है। इस लिहाज़ से फिल्म के फॉर्मेट में भी बदलाव नज़र आयेगा। रेस फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों की पहचान प्रीतम का संगीत थी। इस तीसरी फिल्म की पहचान भी संगीत हो सकता है। 


पहले शुरू हो जायेगी हाउसफुल ४ की शूटिंग – पढ़ने केलिए क्लिक करें    

पहले शुरू हो जायेगी हाउसफुल ४ की शूटिंग

फिल्म निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला की फिल्म निर्माण फैक्ट्री से दनादन फ़िल्में निकल रही हैं। उनका प्रोडक्शन हाउस एक फिल्म की शूटिंग पूरी करता है कि दूसरी फिल्म की शूटिंग की तैयारी उससे पहले ही हो जाती है। पिछले दिनों, साजिद नाडियाडवाला के अपनी हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म बनाए जाने की खबरें थी। इस फिल्म के नायक की भूमिका के लिए अक्षय कुमार को लिए जाने का ऐलान फिल्म के ऐलान के साथ ही किया गया था। इस फिल्म को दिवाली २०१९ में रिलीज़ किये जाने का निर्णय लिया गया था। फिल्म की शूटिंग दिसम्बर २०१८ से शुरू होनी थी। इसी दौरान, हाउसफुल ४ के डायरेक्टर की कुर्सी पर हाउसफुल के ओरिजिनल डायरेक्टर साजिद खान आ गए। हाउसफुल में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अर्जुन रामपाल के साथ दीपिका पादुकोण, लारा दत्ता और जिया खान को लिया गया था। ,फिल्म के सीक्वल हाउसफुल २ से तीनों अभिनेत्रियाँ बाहर थी। उनकी जगह असिन, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ और ज़रीन खान की एंट्री जॉन अब्राहम और श्रेयस तलपडे के साथ हो गई। हाउसफुल २ की शूटिंग के दौरान, साजिद खान जैक्विलिन के इश्क में डूब गए। लेकिन, फिल्म ख़त्म होते होते यह इश्क हवा भी हो गया। बताते हैं कि जैक्विलिन ने साजिद को किक कर दिया था। साजिद ने जैक्विलिन का यह सिला अपने दिल से लगा कर रखा था। इसलिए, जैसे ही उन्हें हाउसफुल ४ की कमान सौंपी गई, उन्होंने साफ़ कह दिया कि फिल्म में जैक्विलिन नहीं होगी। हालाँकि, साजिद नाडियाडवाला की बतौर निर्देशक पहली फिल्म किक में सलमान खान की नायिका जैक्विलिन ही थी।  हाउसफुल ३ में भी जैक्विलिन को लिया गया था।इसके बाद, फिल्म के दूसरे किरदारों के लिए एक्टरों पर काम करना शुरू कर दिया गया। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, संजय दत्त, जॉन अब्राहम, परिणीती चोपड़ा, दिशा पाटनी और किअरा अडवाणी आ गए। फिल्म को कहानी के अनुसार फिल्म को वीएफएक्स की बड़ी ज़रुरत थी।  इसलिए, फिल्म का बजट ७५ करोड़ पर जा पहुंचा था। तय किया गया था कि हाउसफुल ४ की शूटिंग दिसम्बर से शुरू होगी और दीवाली २०१९ पर रिलीज़ हो जायेगी। लेकिन, अब शिड्यूल को एडवांस कर दिया गया है। फिल्म जुलाई में ही शुरू हो जायेगी। चूंकि, वीएफएक्स का काम काफी समय लेने वाला होता है, इसलिए फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेने के बाद वीएफएक्स का काम शुरू किया जाएगा। इससे यह फिल्म, २.० की तरह वीएफएक्स का काम अधूरा रहने के कारण रुकेगी नहीं।