फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूज़ा द्वारा, सलमान खान
की पीठ और जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के आधे चहरे के साथ वाला फोटो लगा कर,
यह ऐलान किया गया कि उनकी रेस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म रेस ३ का मुंबई शिड्यूल
पूरा हो गया है। मुंबई के पहले शिड्यूल के दौरान शूटिंग में सलमान खान के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़, सकीब सलीम, आदि ने
हिस्सा लिया था। इस दौरान फिल्म के लिए, रेस
फ्रैंचाइज़ी के हिट गीत अल्लाह दुहाई है का रिक्रिएशन भी शूट किया गया। यह फिल्म का
पहला गीत भी है। इस शिड्यूल के पूरा होने के बाद फिल्म की बाकी शूटिंग के लिए पूरी टीम
दुबई और अबू धाबी के लिए निकल गई। इस शिड्यूल में फिल्म के सभी कलाकार हिस्सा
लेंगे। इस शूट के बाद रेस ३ की शूटिंग लगभग पूरी हो जाएगी। इसके बाद फिल्म को ईद
वीकेंड में रिलीज़ करने के लिए पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू किया जायेगा। रेस
फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत, २००८ में रिलीज़ फिल्म रेस से हुई थी। इस
फिल्म के निर्देशक अब्बास-मुस्तान थे। घुड़दौड़ और रेस के शौक़ीन दो सौतेले भाइयों की
इस कहानी में एक दूसरे को ख़त्म करने की लम्बी साज़िश का पर्दाफाश होता था। टिप्स म्यूजिक
फिल्म्स की रेस में सैफ अली खान और अक्षय खन्ना सौतेले भाइयों की भूमिका में थे। अनिल कपूर का डिटेक्टिव किरदार था, जो रेस ३
में भी बरकरार है। इस फिल्म की षडयंत्रों की थ्रिल में बिपाशा बासु की कामुकता और
कैटरिना कैफ और समीरा रेड्डी की उत्तेजक सेक्स अपील का मसाला मिला हुआ था। २०१३ में
रिलीज़ रेस २ में अनिल कपूर और सैफ अली खान के साथ जॉन अब्राहम,
दीपिका पादुकोण, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़, अमीषा पटेल
और आदित्य पंचोली शामिल हो गए। इन दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता
मिली थी। इसीलिए रेस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म के निर्माण में तेज़ी आ गई है। लेकिन, अनिल कपूर के अलावा फिल्म में ज़्यादातर बदल
चुका है. सैफ अली खान बाहर हैं। सलमान खान, बॉबी देओल, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़, सकीब सलीम, आदि की
एंट्री हो गई है। फिल्म के निर्देशक भी अब्बास मस्तान के बजाय रेमो डिसूज़ा है। इस
लिहाज़ से फिल्म के फॉर्मेट में भी बदलाव नज़र आयेगा। रेस फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों की
पहचान प्रीतम का संगीत थी। इस तीसरी फिल्म की पहचान भी संगीत हो सकता है।
पहले शुरू हो जायेगी हाउसफुल ४ की शूटिंग – पढ़ने केलिए क्लिक करें