Showing posts with label Shakira. Show all posts
Showing posts with label Shakira. Show all posts

Thursday, 31 July 2025

#Zootopia 2 में फिर पॉप स्टार #Gazelle बनेंगी #Shakira



वाल्ट डिज्नी स्टूडियोज की, २०१६ में प्रदर्शित एनिमेटेड दो पुलिस दोस्तों की हास्य कथा जूटोपिआ की सीक्वल फिल्म जूटोपिआ २, २६ नवंबर २०२५ को पूरी दुनिया में  प्रदर्शित होने जा रही है।





यह फिल्म जूटोपिआ  में एक रहस्यमयी सर्प जीव आ जाता है। जो स्तनपाई जीवों  की महानगरी में  उथलपुथल मचा देता है।  पुलिस दोस्त जुडी हॉप्स और निक वाइल्ड का अपने जीवन के इस सबसे टेढ़े मामले को सुलझाने का दायित्व है। यह दोस्त कैसे इस सरीसृप जीव गैरी डी स्नेक से निबटते है, यही जूटोपिआ २ का हास्य से भरपूर कथानक है। 





इस फिल्म में, जुडी हॉप्स और निक वाइल्ड के एनीमेशन चरित्रों को क्रमशः जेनिफर गुडविन और जैसन बैटमैन ने  स्वर दिए है। पहली जूटोपिआ के एनीमेशन चरित्रों चीफ बोगो और चीता बेंजामिन क्लावहाउसर को स्वर क्रमशः इदरीस अल्बा और नेट टोर्रेंस ने दिए है। 





जूटोपिआ २ में भी, जूटोपिआ की तरह गायिका शकीरा, पॉप म्यूजिक स्टार गैज़ेले को स्वर दे रही है दे रही है।  स्वाभाविक है कि उन्होंने इस एनिमेटेड पॉप स्टार के लिए  पॉप गीत भी गाया हो।