Showing posts with label Idris Elba. Show all posts
Showing posts with label Idris Elba. Show all posts

Thursday, 31 July 2025

#Zootopia 2 में फिर पॉप स्टार #Gazelle बनेंगी #Shakira



वाल्ट डिज्नी स्टूडियोज की, २०१६ में प्रदर्शित एनिमेटेड दो पुलिस दोस्तों की हास्य कथा जूटोपिआ की सीक्वल फिल्म जूटोपिआ २, २६ नवंबर २०२५ को पूरी दुनिया में  प्रदर्शित होने जा रही है।





यह फिल्म जूटोपिआ  में एक रहस्यमयी सर्प जीव आ जाता है। जो स्तनपाई जीवों  की महानगरी में  उथलपुथल मचा देता है।  पुलिस दोस्त जुडी हॉप्स और निक वाइल्ड का अपने जीवन के इस सबसे टेढ़े मामले को सुलझाने का दायित्व है। यह दोस्त कैसे इस सरीसृप जीव गैरी डी स्नेक से निबटते है, यही जूटोपिआ २ का हास्य से भरपूर कथानक है। 





इस फिल्म में, जुडी हॉप्स और निक वाइल्ड के एनीमेशन चरित्रों को क्रमशः जेनिफर गुडविन और जैसन बैटमैन ने  स्वर दिए है। पहली जूटोपिआ के एनीमेशन चरित्रों चीफ बोगो और चीता बेंजामिन क्लावहाउसर को स्वर क्रमशः इदरीस अल्बा और नेट टोर्रेंस ने दिए है। 





जूटोपिआ २ में भी, जूटोपिआ की तरह गायिका शकीरा, पॉप म्यूजिक स्टार गैज़ेले को स्वर दे रही है दे रही है।  स्वाभाविक है कि उन्होंने इस एनिमेटेड पॉप स्टार के लिए  पॉप गीत भी गाया हो।

Saturday, 19 March 2016

क्या टॉम हिड्लेस्टन बनेंगे जेम्स बांड ?

पिछले साल, जेम्स बांड सीरीज की २४वीं फिल्म 'स्पेक्ट्र' को बड़ी सफलता मिली थी। बांड फिल्म की सफलता के इसी दौर में यह खबर भी गर्म हुई कि  बांड एक्टर डेनियल क्रैग अब इस फ्रैंचाइज़ी फिल्म का अलविदा कहना चाहते हैं।  उसी समय डेनियल क्रैग के बदल के नामों पर कयास लगने  हो गए थे। ऐसा ही एक नाम अभिनेता टॉम हिड्लेस्टन का भी उछला। टॉम भी डेनियल क्रैग की तरह इंग्लिश एक्टर हैं।  वह क्रिमसन पीक, हाई-राइज, आई सॉ द लाइट, आदि फिल्मों के अलावा सुपर हीरो फिल्म थॉर: द डार्क वर्ल्ड में लोकी का किरदार कर चुके हैं। टॉम जेम्स बांड करैक्टर के दीवाने हैं।  तभी तो वह हवाई में अपनी फिल्म कॉंग: स्कल आइलैंड की  दौरान हो रही स्पेक्ट्र की शूटिंग देखने जा पहुंचे।  वैसे जेम्स बांड के किरदार को परदे पर उतारने के लिए उतावले अभिनेता इकलौते टॉम हिड्लेस्टन नहीं हैं।  मैड मैक्स फरी रोड के टॉम  हार्डी, अवेंजर्स: एज ऑफ़ अल्ट्रान के इदरीस एल्बा, टीवी सीरीज होमलैंड के डेमियन लेविस, मैन ऑफ़ स्टील के बैटमैन हेनरी केविल और द होब्बिट सीरीज की फिल्मों के किलि ऐडं टर्नर भी बांड के दावेदार हैं।  यह सभी इंग्लिश एक्टर हैं।  केवल टर्नर ही आयरिश एक्टर हैं।  जेम्स बांड किरदार को लेकर उत्साहित टॉम हिड्लेस्टन कहते हैं, "अगर मुझे कभी मौक़ा मिला तो मेरे लिए असाधारण घटना होगी।  मैं बांड के शारीरिक गठन को समझता हूँ।  मैं इसे आसान नहीं लूँगा।"