Showing posts with label Daniel Craig. Show all posts
Showing posts with label Daniel Craig. Show all posts

Wednesday, 22 September 2021

२५वी जेम्स बांड फिल्म (No Time To Die) ३० सितम्बर को



जेम्स बांड सीरीज की २५वी फिल्म नो टाइम टू डाई ३० सितम्बर को भारत के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. इसके बाद, नो टाइम टू डाई अमेरिकी सिनेमाघरों में ८ अक्टूबर से प्रदर्शित होगी.


अभिनेता डेनियल क्रैग की जेम्स बांड की भूमिका वाली यह पांचवी फिल्म है. उन्होंने जेम्स बांड का सूट २००६ में कैसिनो रोयाले से पहना था.


इसके बाद वह तीन अन्य फिल्मों क्वांटम ऑफ़ सोलेस (२००८), स्काईफाल  (२०१२) और स्पेक्ट्र (२०१५) की.


इस फिल्म के बाद, डेनियल क्रैग ने किसी जेम्स बांड फिल्म को न करने का इरादा किया था. लेकिन, स्टूडियो के मनाने पर वह पांचवी बांड फिल्म करने के लिए राजी हो गए.अब नो टाइम टू डाई डेनियल क्रैग की आखिरी फिल्म बनने जा रही है.


अगला जेम्स बांड कौन अभिनेता बनेगा अभी इस पर खुल कर चर्चा नहीं हो रही. कभी यह कहा जा रहा है कि अब जेम्स को अश्वेत होना चाहिए. कभी महिला जेम्स बांड की बात की जाती है.


पर महिला जेम्स बांड के खुद क्रैग ही खिलाफ हैं .वह चाहते हैं कि जेम्स बांड जितना मज़बूत कोई दूसरा महिला चरित्र तैयार किया जाए, न कि पुरुष जेम्स बांड को महिला में परिवर्तित किया जाए.


यहाँ बताते चलें कि फिल्म नो टाइम टू डाई में अभिनेत्री लाशाना लिंच, जेम्स बांड की तगड़ी साथी नोमी की भूमिका कर रही हैं. हिंदी दर्शक लाशाना लिंच को फिल्म कैप्टेन मार्वेल में मारिया रम्ब्रम्बेउ की भूमिका में देख चुके हैं.


वैसे उम्मीद की जानी चाहिए कि अगला जेम्स बांड कोई अश्वेत एक्टर बन सकता है.

Wednesday, 17 June 2020

सबसे महँगी बांड फिल्म No Time To Die

अभिनेता डेनियल क्रैग की पांचवी और आखिरी बांड फिल्म नो टाइम टू डाई, बांड फिल्मों की श्रंखला में सबसे महँगी फिल्म बताया जा रहा है। इस फिल्म की निर्माता कंपनी इऑन प्रोडक्शन ने अपनी बैलेंस शीट में इस फिल्म पर १९९.४७ मिलियन पौंड यानि २५१.८७ मिलियन डॉलर खर्च होना बताया है। इस प्रकार से यह फिल्म बांड फिल्मों में सबसे महँगी बांड फिल्म बन जाती है । अभी इस खर्च में फिल्म की प्रचार और विज्ञापन पर व्यय को नहीं शामिल किया गया है ।

स्पेक्टर पर २४५ मिलियन डॉलर
आम तौर पर, किसी भी फिल्म का बजट अमेरिकी डॉलर में दिखाया जाता है । इस लिहाज़ से, जेम्स बांड फिल्म स्पेक्टर पर २४५ मिलियन डॉलर खर्च बताये जाते हैं । हालाँकि, उस समय के अनुसार यह रकम पौंड में १५६ मिलियन पौंड ठहरती है । इसी प्रकार से, स्काईफल पर २०० मिलियन डॉलर, क्वांटम ऑफ़ सोलेस पर २२० मिलियन डॉलर और कैसिनो रोयाले पर १५० मिलियन डॉलर खर्च हुए थे ।

प्री-प्रोडक्शन पर खर्च 
नो टाइम टू डाई पर इतनी मोटी रकम अभी अंतिम नहीं कही जा सकती है । एक दूसरी बात यह भी है कि इस फिल्म पर कुछ ऐसे खर्च हुए है, जो प्री प्रोडक्शन खर्च है । मसलन, जब नो टाइम टू डाई का निर्देशन डैनी बॉयल करने वाले थे, उस समय २०१८ में कंपनी ने १७.४४ मिलियन पौंड खर्च कर दिए थे । एमजीएम ने भी फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ बदलने से पहले तक ३० मिलियन डॉलर खर्च कर दिए थे ।

रॉजर मूर की ७ बांड फ़िल्में

नो टाइम टू डाई, जेम्स बांड सीरीज की २५वी फिल्म है । यह अभिनेता डेनियल क्रैग की बांड के तौर पर पांचवी और आखिरी फिल्म भी है । बांड फिल्मों में जेम्स बांड बनने वाले अभिनेताओं में सबसे ज्यादा बांड फ़िल्में करने वाले अभिनेताओं में सीन कोनरी और रॉजर मूर ने ७-७ बांड फ़िल्में की हैं। सीन कोनरी की एक फिल्म इऑन की नहीं है। सीन कोनेरी और रॉजर मूर के अलावा पियर्स ब्रोसनन ने ४ बांड फ़िल्में की है ।

Thursday, 21 May 2020

Bond film No Time To Die के कुछ दृश्य





Tuesday, 17 March 2020

James Bond पर कोरोनो वायरस का खौफ



दुनिया भर में, दर्शकों द्वारा जिन फिल्मों की प्रतीक्षा की जा रही थी, उनमे से कोरोना वायरस का पहला शिकार जेम्स बांड फिल्म बन गई है। एक्टर डेनियल क्रैग की पांचवी और बांड सीरीज की २५वी फिल्म नो टाइम टू डाई पहले ४ अप्रैल को पूरी दुनिया में रिलीज़ होने जा रही थी। कोरोना की पहली दस्तक चीन में सुनाई दी। नो टाइम टू डाई का वर्ल्ड प्रीमियर चीन में टाल दिया गया। उसी समय फिल्म के अप्रैल के बजाय जुलाई में रिलीज़ होने की संभावना व्यक्त की जा रही थी। लेकिन अब,कोरोना ने दुनिया के कई देशोंमें आपने पैर पसार दिए है। इसे देखते हुए बांड फ़िल्म को जुलाई में भी रिलीज़ किया जाना संभव नज़र नहीं आ रहा था। इसके बाद, फिल्म से जुड़े स्टूडियोज  एमजीएम, यूनिवर्सल पिक्चर्स और इऑन फिल्म्स ने यह फैसला लिया कि अब बांड फिल्म को अप्रैल में रिलीज़ करने की तैयारियां रोक दी जाए। अब यह फिल्म १२ नवम्बर को यूनाइटेड किंगडम में रिलीज़ होगी। इसके लगभग दो हफ़्तों बाद यानि २५ नवम्बर को अमेरिका सहित पूरी दुनिया में रिलीज़ की जायेगी। अभी यह साफ़ नहीं है कि भारत में यह फिल्म कब रिलीज़ होगी। अप्रैल में नो टाइम टू डाई अमेरिकी रिलीज़ से ३ दिन पहले रिलीज़ हो रही थी। अब देखने वाली बात होगी कि भारत मे बांड फिल्म किस तारीख़ को रिलीज़ होती है। बांड फिल्म की रिलीज़ टलने से, दुनिया में जेम्स बांड के प्रशंसक दर्शकों में नाराजी है। उनका कहना है कि अगर इस फिल्म को, डैनी बॉयल का इंतज़ार किये बिना, किसी दूसरे निर्देशक से बनवा लिया जाता तो नो टाइम टू दी पिछले साल नवम्बर में ही प्रदर्शित हो जाती।

Friday, 21 February 2020

कोरोना वायरस का शिकार हुआ जेम्स बांड


चीन में फैली महामारी कोरोना वायरस पूरी दुनिया को दहला रहा है। इस बीमारी का शिकार ब्रितानी जासूस जेम्स बांड भी हो गया है। इस फिल्म का चीन में होने वाला पब्लिसिटी टूर कैंसिल कर दिया गया है। फिल्म के प्रचारकों को भरोसा नही था कि यह वायरस कब तक अपना असर दिखाता रहेगा।

क्रैग की पांचवी और आखिरी बांड फिल्म
यहाँ बताते चलें कि जेम्स बांड सीरीज की २५वी फिल्म नो टाइम टू डाई ३० अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म मे जासूस जेम्स बांड की भूमिका डेनियल क्रैग कर रहे हैं। वह पांचवी बार परदे पर बांड करैक्टर कर रहे हैं। नो टाइम टू डाई उनकी आखिर बांड फिल्म है। इसलिए विश्व के दर्शकों में डेनियल क्रैग की जेम्स बांड भूमिका वाली पांचवी और आखिरी बांड फिल्म नो टाइम टू डाई का बेसब्री से इंतज़ार है।

दूसरा बाज़ार है चीन
चीन का बॉक्स ऑफिस, मनोरंजन की दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। इसलिए फिल्म के निर्माता नो टाइम टू डाई को अप्रैल में जोरशोर के साथ प्रीमियर कर रिलीज़ करना चाहते थे। इस प्रीमियर में खुद डेनियल क्रैग, फिल्म की दूसरी प्रमुख स्टारकास्ट के साथ मौजूद रहना चाहते थे।  लेकिन, कोरोना वायरस के प्रभाव की अनिश्चितता के कारण यह प्रीमियर कैंसिल कर देना पड़ा है। इससे आशंका प्रकट की जा रही है कि चीन में नो टाइम टू डाई  का कारोबार प्रभावित होगा।

बांड फिल्म की यूनिवर्सल अपील
नो टाइम टू डाई की कहानी यूनिवर्सल अपील वाली है। आम तौर पर हर मिशन के बाद, जेम्स बांड खूबसूरत औरतों के साथ छुट्टियां बिताने निकल पड़ता है। इस फिल्म में भी बांड ऎसी ही छुट्टियां बिताने के लिए जमैका में है। लेकिन, तभी उसका एक पुराना दोस्त उससे मिलने आता है और उसे  बताता है कि एक वैज्ञानिक का अपहरण कर लिया गया है। उसे खोज निकलना है । यह अपहरण एक रहस्यमई आतंकी ने किया है। फिल्म में इस आतंकी की कोई राष्ट्रीयता नहीं बताई गई है। इसी कारण से फिल्म सभी देशों की साझी समस्या वाली फिल्म बन जाती है।

जापानी मूल के निर्देशक फुकुनागा
नो टाइम टू डाई  का निर्देशन जापानी पिता की अमेरिकी संतान करी जोजी फुकुनागा ने किया है। फुकुनगा ने ही २०१७ में प्रदर्शित सुपरनैचरल हॉरर फिल्म इट का निर्देशन किया था। फिल्म में रामी मलिक विलेन सफ़ीन तथा अभिनेत्री ली सेडॉक्स बांड की प्रेमिका और दोस्त डॉक्टर मैडेलिन स्वानं की भूमिका में है। नो टाइम टू डाई भारत में एक दिन पहले १ अप्रैल को प्रदर्शित हो रही है।
  

Wednesday, 4 December 2019

James Bond फिल्म No Time To Die का ट्रेलर


Tuesday, 3 December 2019

Bond फिल्म No Time To Die के कैरेक्टर पोस्टर







Thursday, 28 November 2019

No Time To Die से पहले Daniel Craig की डिटेक्टिव भूमिका वाली फिल्म Knives Out


हॉलीवुड अभिनेता डेनियल क्रैग की, आखिरी जेम्स बांड फिल्म नो टाइम टू डाई अगले साल २० अप्रैल २०२० को प्रदर्शित होगी।  लेकिन, भारतीय प्रशंसकों के लिए  डेनियल क्रैग को इस साल देखने का आखिरी मौका कल (२९ नवंबर २०१९) मिल रहा है। उनकी हत्या रहस्य फिल्म नाइव्स आउट कल से भारत के सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है।

नाइव्स आउट की कहानी  अपराध की पृष्ठभूमि पर उपन्यास के एक रईस लेखक हारलन थ्रौम्बे की हिअ, जो अपने ८५वे जन्मदिन पर अपने बड़े  परिवार को एकत्र करता है ताकि आपस के मतभेद भुला कर, टूटे-बिखरे परिवार को एकजुट किया जा सके।  लेकिन, होता यह है कि अगली सुबह घर का रखवाला फ्रान उन्हें स्टडी रूम में मृत पाता है।

नाइव्स आउट के लेखक, निर्माता और निर्देशक रयान जॉनसन है।  इसी फिल्म में डेनियल क्रैग को, क्रिस इवांस, एना डी अरमास, जैमी ली कर्टिस, माइकल शैनॉन, डॉन जॉनसन, टोनी कलेट, लकेत स्टैनफील्ड, कैथरीन लैंगफोर्ड, जेडेन मार्टेल और क्रिस्टोफर प्लमर जैसी सितारों को भी देखा जा सकेगा।


फिल्म की खास बात यह है कि फिल्म में डेनियल क्रैग की भूमिका परिवार के सदस्य की नहीं है।  वह इस फिल्म में डिटेक्टिव बेनॉइट ब्लांक की भूमिका कर रहे हैं।  ब्लांक एक प्राइवेट डिटेक्टिव है, जिसे हत्या की गुत्थी  सुलझाने के लिए बुलाया जाता है।


Saturday, 16 November 2019

तीन क्लाइमेक्स वाली बांड फिल्म No Time To Die


जेम्स बांड फ्रैंचाइज़ी की २५वी फिल्म नो टाइम टू डाई की रिलीज़ की तैयारियां जोरों पर हैं।  डेनियल क्रैग की, जेम्स बांड के रूप में पांचवी और आखिरी फिल्म को सफल बनाने के हर प्रयास किये जा रहे हैं।  इस फिल्म का निर्देशन कैरी जोजी फुकुनागा कर रहे हैं। यह फुकुनागा के निर्देशन करियर की पांचवी फिल्म है। इस फिल्म की सफलता कैरी को दुनिया भर में मशहूर कर देगी। खुद फिल्म के निर्माता माइकल जी विल्सन और बारबरा ब्रोक्कोली भी पूरा ज़ोर लगाए हुए हैं। फिल्म के विलेन के तौर पर फिल्म बोहेमियन रहप्सोडी के लिए ऑस्कर जीतने वाले एक्टर रामे मलेक को लिया गया है। बेन व्हिशा, नाओमी हैरिस और राल्फ फिएन्स एक बार फिर स्पेक्टर के अपने किरदारों में ही नज़र आएंगे। अभिनेत्री ली सेडॉक्स, लगातार दूसरी बार बांड गर्ल की भूमिका में होंगी। सबसे दिलचस्प खबर है इस फिल्म के क्लाइमेक्स को लेकर। आजकल, जिस प्रकार से फ़िल्में शूटिंग के दौरान ही लीक हो रही हैं, उसे ध्यान में रखते हुए निर्माताओं और निर्देशक फुकुनागा ने फिल्म के तीन क्लाइमेक्स फिल्माए हैं। इनमे से दो डमी होंगे। इससे फिल्म का क्लाइमेक्स लीक करने के शौक़ीन थोड़ा निराश होंगे। नो टाइम टू डाई में जेम्स बांड आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हुआ है। वह इस फिल्म में आतंकवाद को किस प्रकार ख़त्म करेगा, यही फिल्म का ज़बरदस्त क्लाइमेक्स साबित करेगा। शायद इसी लिए नो टाइम टू डाई के तीन क्लाइमेक्स फिल्माए जा रहे हैं।  

Saturday, 26 October 2019

बांड फिल्म No Time To Die की शूटिंग पूरी


पिछले शुक्रवार (२५ अक्टूबर को) जेम्स बांड श्रंखला की २५वी फिल्म नो टाइम टू डाई की प्रिंसिपल फोटोग्राफी पूरी हो गई। इसका मतलब यह हुआ कि इस बांड फिल्म का ज़्यादातर हिस्सा शूट हो  चुका है। यह आखिरी शूट हुआ दृश्य, फिल्म में क्यूबा की पृष्ठभूमि पर दिखाया जाएगा। लेकिन, वास्तव में क्यूबा का सेट, यूनाइटेड किंगडम में स्थापित पाइनवुड स्टूडियो में सेट लगा कर शूट हुआ है। इसीलिए आखिरी शूट की खबर देने में क्यूबा की लोकेशन का ज़िक्र नहीं हुआ है।

८ अप्रैल २०२० को रिलीज़ होगी बांड फिल्म
अभिनेता डेनियल क्रैग के करियर की यह आखिर बांड फिल्म हो सकती । क्रैग ने अब तक पांच बांड फ़िल्में की हैं। पहली बांड फिल्म कैसिनो रोयाले थी, जो २००६ में रिलीज़ हुई थी। बाकी तीन बांड फ़िल्में क्वांटम ऑफ़ सोलेस, स्काईफॉल और स्पेक्टर क्रमशः २००८, २०१२ और २०१५ में रिलीज़ हुई थी। डेनियल क्रैग की पांचवी बांड फिल्म नो टाइम टू डाई अप्रैल २०२० में, पहले ३ अप्रैल को यूनाइटेड किंगडम में तथा ८ अप्रैल को अमेरिका सहित पूरी दुनिया में प्रदर्शित की जायेगी।

१८४ दिनों में शूटिंग पूरी
डेनियल क्रैग की इस बांड फिल्म की शूटिंग १८४ दिनों में पूरी हुई है। क्रैग की पहली बांड फिल्म कैसिनो रोयाले की शूटिंग २०० दिनों में पूरी हुई थी। क्वांटम ऑफ़ सोलेस की शूटिंग सिर्फ १७१ दिनों में पूरी हो गई। यह डेनियल क्रैग का कीर्तिमान है। जबकि स्काईफॉल को पूरा होने में १९५ दिन और स्पेक्टर को २१२ दिन लगे।

हॉरर इट के निर्देशक कैरी
निर्माता माइकल जी विल्सन और बारबरा ब्रोक्कोली की जेम्स बांड फिल्म नो टाइम टू डाई को फिल्म के निर्देशक कैरी जोजी फुकुनागा ने नील पूर्वीस और रॉबर्ट वेड द्वारा पूर्व में लिखी गई पटकथा के आधार पर स्कॉट जेड बर्न्स और फोएब वालर-ब्रिज के साथ लिखा है। फुकुनागा इससे पहले रोमांटिक फिल्म जेन आयर, युद्ध ड्रामा बीस्ट्स ऑफ़ नो नेशन और हॉरर फिल्म इट का निर्देशन कर चुके है ।

मुख्य विलेन रामी मलिक
नो टाइम टू डाई में डेनियल क्रैग की एजेंट ००७ की भूमिका के अलावा रामी मलिक ने मुख्य खलनायक की भूमिका की है।  अन्य भूमिकाओं में राल्फ फिएंन्स ने एमए ६ के मुखिया एम, नाओमी हैरिस ने एम की सहायक ईव मनीपैनीरोरी किनअर ने एमए ६ के चीफ ऑफ़ स्टाफ बिल टैनर तथा ली सेडॉक्स ने बांड की प्रेमिका और साइकेट्रिस्ट डॉक्टर मैडेलीन स्वान  की भूमिका की है।


Wednesday, 22 August 2018

बांड फिल्म से बाहर हुए डैनी बॉयल

मई में, निर्माता बारबरा ब्रॉकली और माइकल जी विल्सन ने, ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के निर्देशक डैनी बॉयल को अगली जेम्स बांड फिल्म के निर्देशन की कमान सौंपते समय डैनी को असाधारण प्रतिभा वाला निर्देशक बताया था।

जेम्स बांड सीरीज की २५वी फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू होनी थी।

जेम्स बांड के किरदार के लिए, एक बार फिर, डेनियल क्रैग को फिर ले लिया गया था।

लेकिन, तीन महीने बाद ही, परिस्थितियां बदल गई लगती हैं।

२१ अगस्त को, एक ट्वीट के ज़रिये, बारबरा ब्रॉकली, माइकल जी विल्सन और डेनियल क्रैग ने यह ऐलान किया कि क्रिएटिव डिफ्रेंसेज़ पैदा हो जाने के कारण, डैनी बॉयल ने बांड २५ फिल्म छोड़ दी है।

डैनी और तीनों के बीच किस प्रकार के क्रिएटिव डिफरेंस थे, यह नहीं बताया गया है। डैनी बॉयल की तरफ से भी कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।

जेम्स बांड फ़िल्में, उद्योग की सबसे अधिक महत्वपूर्ण फ़िल्में बन गई है।

निर्देशक सैम मेंडिस द्वारा निर्देशित  पिछली दो बांड फिल्मों का पूरी दुनिया में कारोबार इसका प्रमाण है।

स्काईफॉल (२०१२) ने पूरी दुनिया में  १ बिलियन डॉलर से ज़्यादा का  ग्रॉस किया है। स्पेक्टर (२०१५) भी ८८० मिलियन डॉलर का ग्रॉस कर चुकी है।

इस लिहाज़ से इस २५बी बांड फिल्म का काफी महत्त्व है।

अभिनेता डेनियल क्रैग पांचवी बार जेम्स बांड बनने जा रहे हैं।

अब देखने वाली बात यह है कि बांड २५ का निर्देशन कौन करेगा ? क्या इस बदलाव के कारण, बांड २५ की अगले साल अक्टूबर/नवंबर में रिलीज़ की तारीखों में कोई बदलाव होगा ?




राहुल साठे का एल्बम याद तेरी  - क्लिक करें 

Tuesday, 8 August 2017

अब दो फिल्मों में जेम्स बांड बनेंगे डेनियल क्रैग

खबर पुख्ता है कि अभिनेता डेनियल क्रैग मान गए हैं।  प्रोडूसर्स के मनाने के बाद डेनियल अब एक नहीं दो जेम्स बांड फिल्मों में अभिनय करेंगे।  २००५ में पहली बार इस ब्रिटिश अभिनेता ने इऑन प्रोडक्शंस के साथ तीन बांड फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।  डेनियल क्रैग फिल्म कैसिनो रोयले में पियर्स ब्रॉसनन  की जगह जेम्स बांड की गन थामे नज़र आये थे।  इसके बाद वह क्वांटम ऑफ़ सोलस (२००८), स्काईफाल्स (२०१२) और स्पेक्टर (२०१५) में भी बांड के किरदार में नज़र आये।  स्पेक्टर के बाद डेनियल क्रैग बांड का चोला नहीं पहनना चाहते थे।  लेकिन, बांड फिल्मों की निर्माता बारबरा ब्रोक्कोली डेनियल क्रैग से लगातार छह बांड फ़िल्में करने का अनुरोध कर रही थी। इसमें से एक फिल्म बांड २५ का तो ऐलान भी कर दिया गया था।  यह फिल्म ८ नवंबर २०१९ को रिलीज़ होनी थी। हालाँकि, क्रैग के मना कर देने पर दूसरे विकल्प भी देखे जा रहे थे। डेनियल क्रैग को दो अन्य बांड फिल्मों के लिए मना लेने के पीछ बारबरा ब्रोक्कोली की मान मनौवल तो था ही, अंदरूनी सूत्र बताते हैं कि डेनियल क्रैग ने अपना इरादा तब बदला, जब उन्हें मालूम हुआ कि बांड फिल्म का निर्देशन सैम मेंडेस करेंगे।  डेनियल क्रैग और सैम मेंडेस की आपस में बढ़िया जमती हैं।  दोनों दो बांड फिल्मों स्काईफॉल और स्पेक्टर कर चुके हैं।  इन दोनों ने २००२ में पहली बार रोड टू पर्डीशन एक साथ की थी।  रोड टू पर्डीशन के निर्माता सैम मेंडेस ही थे।  चूंकि, सैम ने अगली बांड फिल्म डायरेक्ट करने से मना कर दिया था, इसलिए डेनियल क्रैग भी अलग हो गए थे।  

Saturday, 19 March 2016

क्या टॉम हिड्लेस्टन बनेंगे जेम्स बांड ?

पिछले साल, जेम्स बांड सीरीज की २४वीं फिल्म 'स्पेक्ट्र' को बड़ी सफलता मिली थी। बांड फिल्म की सफलता के इसी दौर में यह खबर भी गर्म हुई कि  बांड एक्टर डेनियल क्रैग अब इस फ्रैंचाइज़ी फिल्म का अलविदा कहना चाहते हैं।  उसी समय डेनियल क्रैग के बदल के नामों पर कयास लगने  हो गए थे। ऐसा ही एक नाम अभिनेता टॉम हिड्लेस्टन का भी उछला। टॉम भी डेनियल क्रैग की तरह इंग्लिश एक्टर हैं।  वह क्रिमसन पीक, हाई-राइज, आई सॉ द लाइट, आदि फिल्मों के अलावा सुपर हीरो फिल्म थॉर: द डार्क वर्ल्ड में लोकी का किरदार कर चुके हैं। टॉम जेम्स बांड करैक्टर के दीवाने हैं।  तभी तो वह हवाई में अपनी फिल्म कॉंग: स्कल आइलैंड की  दौरान हो रही स्पेक्ट्र की शूटिंग देखने जा पहुंचे।  वैसे जेम्स बांड के किरदार को परदे पर उतारने के लिए उतावले अभिनेता इकलौते टॉम हिड्लेस्टन नहीं हैं।  मैड मैक्स फरी रोड के टॉम  हार्डी, अवेंजर्स: एज ऑफ़ अल्ट्रान के इदरीस एल्बा, टीवी सीरीज होमलैंड के डेमियन लेविस, मैन ऑफ़ स्टील के बैटमैन हेनरी केविल और द होब्बिट सीरीज की फिल्मों के किलि ऐडं टर्नर भी बांड के दावेदार हैं।  यह सभी इंग्लिश एक्टर हैं।  केवल टर्नर ही आयरिश एक्टर हैं।  जेम्स बांड किरदार को लेकर उत्साहित टॉम हिड्लेस्टन कहते हैं, "अगर मुझे कभी मौक़ा मिला तो मेरे लिए असाधारण घटना होगी।  मैं बांड के शारीरिक गठन को समझता हूँ।  मैं इसे आसान नहीं लूँगा।"