Wednesday, 22 September 2021

२५वी जेम्स बांड फिल्म (No Time To Die) ३० सितम्बर को



जेम्स बांड सीरीज की २५वी फिल्म नो टाइम टू डाई ३० सितम्बर को भारत के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. इसके बाद, नो टाइम टू डाई अमेरिकी सिनेमाघरों में ८ अक्टूबर से प्रदर्शित होगी.


अभिनेता डेनियल क्रैग की जेम्स बांड की भूमिका वाली यह पांचवी फिल्म है. उन्होंने जेम्स बांड का सूट २००६ में कैसिनो रोयाले से पहना था.


इसके बाद वह तीन अन्य फिल्मों क्वांटम ऑफ़ सोलेस (२००८), स्काईफाल  (२०१२) और स्पेक्ट्र (२०१५) की.


इस फिल्म के बाद, डेनियल क्रैग ने किसी जेम्स बांड फिल्म को न करने का इरादा किया था. लेकिन, स्टूडियो के मनाने पर वह पांचवी बांड फिल्म करने के लिए राजी हो गए.अब नो टाइम टू डाई डेनियल क्रैग की आखिरी फिल्म बनने जा रही है.


अगला जेम्स बांड कौन अभिनेता बनेगा अभी इस पर खुल कर चर्चा नहीं हो रही. कभी यह कहा जा रहा है कि अब जेम्स को अश्वेत होना चाहिए. कभी महिला जेम्स बांड की बात की जाती है.


पर महिला जेम्स बांड के खुद क्रैग ही खिलाफ हैं .वह चाहते हैं कि जेम्स बांड जितना मज़बूत कोई दूसरा महिला चरित्र तैयार किया जाए, न कि पुरुष जेम्स बांड को महिला में परिवर्तित किया जाए.


यहाँ बताते चलें कि फिल्म नो टाइम टू डाई में अभिनेत्री लाशाना लिंच, जेम्स बांड की तगड़ी साथी नोमी की भूमिका कर रही हैं. हिंदी दर्शक लाशाना लिंच को फिल्म कैप्टेन मार्वेल में मारिया रम्ब्रम्बेउ की भूमिका में देख चुके हैं.


वैसे उम्मीद की जानी चाहिए कि अगला जेम्स बांड कोई अश्वेत एक्टर बन सकता है.

No comments: