तेलुगु फिल्म स्टार विजय देवेराकोंडा ने अपनी पहली हिंदी फिल्म स्पोर्ट्स एक्शन थ्रिलर फिल्म लाइगर की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. यह शूटिंग अभी तक कोरोना प्रकोप के कारण रुकी हुई थी.
इस फिल्म में विजय की नायिका अनन्या पाण्डेय हैं. अनन्या पांडेय १९८० के दशक के अभिनेता चंकी पांडेय की बिटिया हैं. उनकी पहली फिल्म टाइगर श्रॉफ और तारा सुतरिया के साथ फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ थी. उनकी अब तक दो अन्य फ़िल्में पति पत्नी और वह तथा खाली पीली प्रदर्शित हो चुकी हैं. यह सभी फ़िल्में फ्लॉप हुई थी।
विजय डेवेराकोण्डा प्रमुख रूप से तेलुगु फ़िल्में करते हैं। हिंदी फिल्म दर्शकों ने विजय देवेराकोंडा की फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रिमेक फिल्म शाहिद कपूर अभिनीत कबीर सिंह देखी है. विजय की कुछ दूसरी फिल्मों के रीमेक भी बनाए जा रहे हैं.
लाइगर टाइटल के बारे में बता दें कि लाइगर उस प्रजाति को कहा जाता है जो टाइगर और लायन की वर्ण संकर है. यानि इस प्रजाति में असीम शक्तियां होती है. इस फिल्म की पंच लाइन साला क्रॉस ब्रीड से इसे अच्छी अच्छी तरह से समझा जा सकता है।
लाइगर का नायक विजय देवेराकोंडा भी ऐसी ही शक्तियों का स्वामी है. निर्माता करण जोहर की चारमी कौर और अपूर्व मेहता के साथ इस एक्शन फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ कर रहे हैं. यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी प्रदर्शित की जायेगी.
No comments:
Post a Comment