थोथे प्रचार के मामले
में करीना कपूर खान का पीआर सबसे तेज़ है. हर नई फिल्म के लिए करीना कपूर से संपर्क
किया गया है,
ऎसी खबर आजकल आम है.
अब यह बात दीगर है कि
कुछ समय बाद,
यह खबर खुद की मौत मर
जाती है या इसका खंडन हो जाता है.
पिछले दिनों मीडिया में यह खबर थी कि करीना कपूर को फिल्म सीता द इन्कार्नाशन में सीता की भूमिका के लिए संपर्क किया गया है. यह भी खबर चलाई गई कि करीना कपूर ने इस भूमिका के लिए १२ करोड़ की मोटी रकम मांगी गई है. पर ज़ल्द ही यह खबर हवा में घुल गई.
सीता द इन्कार्नाशन को केवी विजयेन्द्र प्रसाद लिख रहे हैं. केवी विजयेन्द्र प्रसाद ने ही बाहुबली, बाहुबली २, बजरंगी भाईजान, मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी तथा हालिया रिलीज़ फिल्म थालैवी को लिखा है.
विजयेन्द्र प्रसाद ने
एक अखबार को बातचीत में साफ़ किया कि निर्देशक अलौकिक देसाई की इस फिल्म में सीता
की भूमिका के लिए करीना कपूर खान या अलिया भट्ट से कभी भी संपर्क नहीं किया गया
है.
उन्होंने यह जरूर साफ किया कि उनके द्वारा फिल्म के निर्माताओं को सीता की भूमिका के लिए कंगना रानौत के नाम का सुझाव अवश्य दिया गया है. विजयेन्द्र प्रसाद के अनुसार अपनी अभिनय प्रतिभा के कारण सीता की दृष्टि से रामकथा पर फिल्म में सीता के लिए कंगना रानौत सशक्त चुनाव साबित हो सकती है.
अब इस समाचार की
पुष्टि हो गई है कि अलौकिक देसाई की केवी विजयेन्द्र प्रसाद लिखित फिल्म सीता द
इंकार्नेशन में सीता के अवतार में कंगना रनौत ही दिखाई देंगी। इस बात की पुष्टि खुद कंगना रनौत के साथ साथ
फिल्म से जुड़े तमाम लोगों ने की है।
सीता द इंकार्नेशन के
दूसरे चरित्रों के लिए कलाकारों के नामों की घोषणा अभी नहीं हुई है।
इस फिल्म की पटकथा
विजयेन्द्र प्रसाद के साथ अलौकिक देसाई और मनोज मुन्तशिर ने लिखी है. फिल्म के गीत
और संवाद भी मनोज मुन्तशिर ही लिख रहे हैं.
No comments:
Post a Comment