आनंद एल राज के निर्देशन में पहली बार
काम करे रहे अक्षय कुमार की रोमांस फिल्म अतरंगी रे अब सीधे सिनेमाघरों का मुंह
नहीं देखेगी। धनुष और सारा अली खान की
रोमांटिक भूमिका वाली यह प्रेम त्रिकोण फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
अतरंगी रे के निर्माताओं का यह फैसला
चौंकाने वाला है। जब एक ओर कई छोटे बड़े और
मझोले बजट वाली फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की घोषणा की जा रही है। ऐसे
में अतरंगी रे का ओटीटी पर सीधे आना
चौंकाने वाला फैसला तो है ही।
तमिल फिल्मो के सुपरस्टार माने जाने
वाले धनुष का हिंदी फिल्मों में प्रवेश आनंद एल राज की सोनम कपूर के साथ रोमांस
फिल्म राँझना से हुआ था। यह फिल्म बड़ी हिट
फिल्म साबित हुई थी। हिंदी बेल्ट के
दर्शकों ने धनुष के अभिनय को काफी पसंद किया था।
ऐसे में धनुष और आनंद एल राज की जोड़ी की दूसरी फिल्म का यों ओटीटी पर
प्रदर्शित होना गले नहीं उतरता। क्यों ओटीटी पर रिलीज़ हो रही है अतरंगी रे ?
दरअसल इसे मज़बूरी का नाम अक्षय कुमार
और आनंद एल राज कहना उपयुक्त होगा। आनंद
एल राज की पिछली फिल्म बड़े बजट और शाहरुख़ खान जैसे सितारे के साथ फिल्म जीरो बॉक्स
ऑफिस पर डब्बा साबित हुई थी। इधर तमाम बड़ी फिल्मों की रिलीज़ एक के बाद एक हो चुकी
है। लगभग पूरे साल कोई न कोई बड़े बजट की फिल्म हर हफ्ते प्रदर्शित हो रही है। ऐसे में अतरंगी रे को खाली सप्ताह मिलाना संभव
नहीं हो पा रहा था। किसी न किसी फिल्म से
टकराव होना ही था।
इस पर विचार करने के बाद, फिल्म के निर्माताओं को लगा कि अतरंगी रे को सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दर्शकों की उपेक्षा झेलना भारी पड़ सकता है। फिल्म पर्याप्त कमाई भी नहीं कर सकती थी। मगर ओटीटी पर रिलीज़ कर पैसा तो मिलता ही अच्छे दर्शक भी मिल सकते थे। इसके अलावा, जब अतरंगी रे की प्रचार सामग्री रिलीज़ की गई तो दर्शकों में बहुत उत्साह नहीं पैदा कर सकी। इसलिए फिल्म को सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी पर रिलीज़ करने बेहतर समझा गया।
No comments:
Post a Comment