मलयालम फिल्मों के
सुपरस्टार मोहनलाल ने,
निर्देशक पृथ्वीराज
सुकुमारन की ब्रो डैडी की शूटिंग पूरी कर ली है। यह एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म
है। इस फिल्म में हास्य भी भरपूर हैं।
यह फिल्म मोहनलाल की हालिया फिल्मों से बिलकुल हट कर है।
ब्रो डैडी की शूटिंग
पूरी करने के बाद मोहनलाल खाली नहीं बैठे है।
खाली बैठने का सवाल भी नहीं उठता हैं। क्योंकि,इस समय उनके हाथ में सात फ़िल्में निर्माण के
भिन्न चरणों में है। यह फिल्म बड़े और
मझोले बजट की दिलचस्प कथानक वाली है। ऐसी
एक फिल्म ट्वेल्थ मैन है।
फिल्म ट्वेल्थ मैन की
शूटिंग आजकल केरल में इडुक्की कुलामावु
स्थित ग्रीन बर्ग रिसोर्ट में हो रही है।
यह फिल्म ११ दोस्तों की कहानी है, जिसके ट्वेल्थ मैन मोहनलाल है। यह दोस्त छह
महिला और छह पुरुष है। फिल्म में मोहनलाल
के अलावा उन्नी मुकुन्दन, अनुश्री, अदिति रवि,
लीओन लीशॉय वीणा
नंदकुमार,
शाइन टॉम चाको, सज्जू कुरूप, संथी प्रिया,
प्रियंक नायर और
शिवाड़ा हैं।
ट्वेल्थ मैन के
निर्देशक जीतू जोसफ हैं। जीतू जोसफ की
फिल्मे रहस्य से भरपूर अपराध कथानक होती
है। हिंदी फिल्म दर्शक अजय देवगन की फिल्म
दृश्यम से जीतू को पहचान सकते हैं। मूल
मलयालम दृश्यम का निर्देशन जीतू जोसफ ने
ही किया था। हिंदी फिल्म द बॉडी के
निर्देशक भी जीतू ही थे। यह जीतू की
पहली बॉलीवुड फिल्म थी।
मोहनलाल और जीतू जोसफ, हिट अभिनेता- निर्देशक की जोड़ी कहे
जायेंगे। इन दोनों ने दृश्यम ( २०१३) और
दृश्यम २ (२०२१) जैसी सफल फिल्मे दी है। क्या यह जोड़ी सफलता की तिकड़ी मर पाएगी ? फिल्म ट्वेल्थ मैन की बाकी स्टारकास्ट की घोषणा
शीघ्र होने वाली है।
No comments:
Post a Comment