Wednesday, 29 September 2021

#DisneyPlusHotstarVIP पर #VidyutJammwal की #Sanak १५ अक्टूबर से



@VidyutJammwal एक बार फिर रेस्क्यू मिशन पर है. इस  बार उन्हें अपनी पत्नी और कुछ दूसरे  बंधकों को छुड़ाना है। उनकी यह यात्रा १५ अक्टूबर २०२१ से @DisneyPlusHotstarVIP  पर शुरू होगी।


विद्युत् जामवाल की इस यात्रा में उनका साथ नेहा धूपिया, चन्दन रॉय सान्याल और रुक्मिणी मैत्रा दे रहे हैं।  फिल्म का निर्देशन कनिष्क वर्मा ने किया है।  सनक, कनिष्क वर्मा की पहली पूरी लम्बाई की फिल्म है। फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह और जी स्टूडियोज हैं।

 

सनक कोमहाराष्ट्र के सिनेमाघरों के २२ अक्टूबर से खुलने से पहले ही डिजिटल प्लेटफार्म पर  स्ट्रीम करने का  फैसला मज़बूरी में लिया गया लगता है।  क्योंकि, महाराष्ट्र के सिनेमाघरों के खुलने की आहट मात्र से ही बड़े बड़े निर्माताओं द्वारा अपनी बड़े बजट की फिल्मों की रिलीज़ की तारीखों का ऐलान कर दिया गया।  नतीज़तन कोई  भी तारीख़ ऎसी नहीं बची है, जिसमे एकाधिक फ़िल्में न  प्रदर्शित हो रही हों । इसे देखते हुए सनक को डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रदर्शित करने का फैसला सही लगता है।


यहाँ बताते चलें कि विपुल अमृतलाल शाह ने विद्युत् जामवाल के साथ कमांडो सीरीज की एक्शन फ़िल्में बनाई है. यह फ़िल्में भी विद्युत् को किसी न किसी मिशन पर दिखाती थी. इन फिल्मों में विद्युत् जामवाल की मार्शल आर्ट्स की कला को उभरने का मौका मिला. इसके परिणामस्वरुप फ़ोर्स का खलनायक, नायक बन गया.


कमांडो ३ के बाद, विद्युत् जामवाल की तीन फ़िल्में यारा, खुदा हाफ़िज़ और द पॉवर डिजिटल प्लेटफार्म पर ही देखने को मिली. सनक होप अंडर सीज डिजिटल मध्यम से स्ट्रीम होने वाली चौथी फिल्म होगी. 


No comments: