Tuesday, 14 September 2021

पूरा हुआ मिशन मजनू

 


शेरशाह की असीम सफलता के बाद अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आरएसवीपी और गिल्टी बाय एसोसिएशन मीडिया की आगामी जासूसी थ्रिलर मिशन मजनू की शूटिंग पूरी की। फिल्म की टीम ने कई केक कटिंग कर रैप-अप सेलिब्रेशन को बहुत ही धूमधाम से मनाया।

 

 

1970 के दशक में सेट की गई इस फिल्म के प्रति नेटिज़न्स की जिज्ञासा बढ़ती जा रही है। सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म में  एक रॉ एजेंट (पहली बार) की भूमिका निभाएंगे, जो पाकिस्तानी धरती पर भारत के गुप्त ऑपरेशन का नेतृत्व करते हैं।

 

 

निर्माता अमर बुटाला कहते हैं, “इस चुनौतीपूर्ण समय में शूटिंग करने के बावजूद, हमें बेहद खुशी है कि हमने सिद्धार्थ के हिस्से की शूटिंग अपने निर्धारित समय में पूरी की है। सिड के साथ काम करके बेहद खुशी हुई है और उन्होंने इस फिल्म को अपने तरीके से बेहद खास  बना दिया है।"

 

 

रॉनी स्क्रूवाला (RSVP) , अमर बुटाला और गरिमा मेहता (गिल्टी बाय एसोसिएशन मीडिया) द्वारा निर्मित फिल्म मिशन मजनू को, परवेज़ शेख, असीम अरोरा, और सुमित बठेजा ने लिखा है। शांतनु बागची द्वारा निर्देशित इस फिल्में में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना ,शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा नजर आएंगे।

No comments: