फिल्मांकन पूरा होने के साथ, टीम पोस्ट-प्रोडक्शन में जुट गई है और 2026 के वैलेंटाइन वीक में रिलीज़ की तैयारी कर रही है। इसके बाद, शनाया शुजात सौदागर द्वारा निर्देशित और अभय वर्मा के साथ जेसी में नज़र आएंगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 6 November 2025
#ShanayaKapoor की फिल्म तू या मैं की शूटिंग पूरी!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 30 October 2025
#PankajTripathi, #Ali Fazal और #ShwetaTripathi ने बनारस में पूरा किया #Mirzapur:The Movie का शिड्यूल
‘मिर्जापुर: द मूवी’ का इंतज़ार अब और भी रोमांचक हो गया
है! दर्शकों के चहेते पावरहाउस तिकड़ी, पंकज त्रिपाठी (कलीन भैया), अली फज़ल (गुड्डू पंडित) और श्वेता
त्रिपाठी (गोलू गुप्ता) – ने फिल्म के बहुप्रतीक्षित बनारस शेड्यूल की शूटिंग पूरी
कर ली है।
दो हफ्तों तक चले इस गहन और जीवंत शूट ने बनारस की
आध्यात्मिक गलियों और घाटों पर एक बार फिर ‘मिर्जापुर’ का रंग बिखेर दिया। शूटिंग
के दौरान की झलकियाँ और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस में भारी उत्साह
देखने को मिला। अब फिल्म का अगला शेड्यूल दिवाली के बाद मुंबई में शुरू होगा।
पंकज त्रिपाठी ने बनारस में शूटिंग को लेकर कहा,“मिर्जापुर ने मुझे मेरे जीवन का एक
अविस्मरणीय किरदार दिया है। बनारस में शूट करना, जहाँ से सब शुरू हुआ था, अपने आप में एक आध्यात्मिक अनुभव जैसा लगा। इस शहर की
ऊर्जा अद्भुत है – यहाँ शांति भी है, अराजकता भी, भक्ति भी है और ड्रामा भी। हर बार यहाँ शूट करते हुए मन
कृतज्ञता से भर जाता है। लोगों ने जो प्यार हमें इस शेड्यूल में दिया, वो दिल छू लेने वाला था। एक बार फिर
महसूस हुआ कि मिर्जापुर कितनी गहराई से दर्शकों के दिलों में बसी हुई है।”
अली फज़ल ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, “बनारस हमेशा से घर जैसा महसूस होता है।
यहीं गुड्डू पंडित ने अपनी पहचान और अपनी आग पाई थी। ‘मिर्जापुर: द मूवी’ के लिए
यहाँ लौटना कई यादें ताज़ा कर गया, सिर्फ पिछले सीज़न्स की नहीं, बल्कि उस सफर की भी जो हमने एक टीम और
किरदारों के रूप में तय किया है। लोगों की गर्मजोशी, घाटों की हलचल और शहर का जादू – ये सब कहानी को और भी
गहराई देते हैं। हमने इस शेड्यूल को एक खूबसूरत नोट पर खत्म किया है, और मैं अगले चरण का बेसब्री से इंतज़ार
कर रहा हूँ।”
श्वेता त्रिपाठी ने अपनी भावनाएँ साझा करते हुए कहा,“हर बार जब मैं बनारस में शूट करती हूँ, लगता है जैसे ज़िंदगी एक पूरा चक्र
पूरा कर रही हो। ‘मसान’ से लेकर ‘मिर्जापुर’ तक, इस शहर ने मेरे अभिनय सफर के कई खास पल देखे हैं। ‘गोलू’
का किरदार मेरे लिए ताकत, साहस और विकास
की कहानी है, और बनारस उस
भावना को एक अलग ही रूप में जीवंत कर देता है।”
वह आगे कहती हैं,“मुझे गोलू कहलाना पसंद है। ये सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि हर घर का नाम है और सबके दिल के
करीब है। गोलू मेरे साथ बढ़ी है, और
ये देखना अद्भुत है कि दर्शक उसे कितना प्यार करते हैं। यहाँ के लोगों ने हमें
जितना अपनापन और स्नेह दिया, वो
बेहद भावुक कर देने वाला था। ये शेड्यूल गहन भी था और आत्मीय भी। मैं इस शहर का एक
हिस्सा अपने साथ लेकर मुंबई के अगले शेड्यूल की ओर बढ़ रही हूँ।”
बनारस शेड्यूल के पूरा होने के साथ ही, ‘मिर्जापुर: द मूवी’ को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। फिल्म वादा करती है कि वह मिर्जापुर के उसी मूल को वापस लाएगी जिसने इसे एक फेनोमेनन बना दिया था। शक्ति, बदला, भावना और यादगार किरदारों की एक बार फिर भव्य सिनेमाई प्रस्तुति होगी ।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 6 June 2022
शरमन जोशी और श्रिया सरण की म्यूजिकल फिल्म म्यूजिक स्कूल' की शूटिंग पूरी
म्यूजिकल माइस्ट्रो इलैयाराजा अपनी आगामी
द्विभाषी (हिंदी-तेलुगु) म्यूजिकल फिल्म 'म्यूज़िक स्कूल' के लिए काफी
उत्साहित हैं। इस फिल्म की हैदराबाद और गोवा में शेड्यूल की एक सीरीज के बाद, अब हैदराबाद में अपनी शूटिंग पूरी कर ली है, जिसमें 11 गीतों का एक विशाल उद्घाटन
है, और साउंड ऑफ़
म्यूज़िक के 3 गाने शामिल हैं।
लेखक-निर्देशक पापा राव बियाला का मानना है कि
प्रसिद्ध छायाकार किरण देवहंस ने फिल्म की विज़ूअल अपील को चार चाँद लगा दिए।
सिनेमैटोग्राफर किरण देवहंस कहते हैं,
"और यह एक रैप है !! निर्देशक पापा राव के साथ
"द म्यूजिक स्कूल" की शूटिंग में कितना मजा आया। मुझे यामिनी फिल्म्स की
पूरी टीम की कमी खलेगी। इतनी देर...विदा...मुझे अलविदा कहने से नफरत है।"
फिल्म में ग्यारह गाने हॉलीवुड कोरियोग्राफर एडम
मरे और भारतीय कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश और राजू सुंदरम द्वारा कोरियोग्राफ किए
गए हैं। तीन गाने "द साउंड ऑफ म्यूजिक" के हैं जिसके आधिकारिक अधिकार
निर्देशक पापा राव ने ले लिए हैं।
फिल्म के आखिरी पड़ाव के बारे में बात करते हुए
श्रिया शरण कहती हैं, ''म्यूजिक स्कूल एक
खूबसूरत स्क्रिप्ट है। मां बनने के बाद मैंने फिल्म साइन की थी, इस फिल्म ने मुझे बहुत ही खास बना दिया, एक बच्चे के रूप में, मैं "द साउंड ऑफ म्यूजिक" गाने सुनकर बड़ी हुई हूं, अब उनमें से कुछ गानों पर म्यूजिक स्कूल में अभिनय करना एक आशीर्वाद के
जैसा है। मुझे एक अद्भुत कलाकार और बहुत प्रतिभाशाली बच्चों के साथ काम करने का
मौका मिला हैं। शरमन जोशी का हमेशा मुझे हेल्प करने और हमेशा मेरे चेहरे पे
मुस्कुराहट लाने के लिए बहोत बहोत धन्यवाद्। यामिनी राव के लिए धन्यवाद तथा बहुत
सहायक होने के लिए, वह हमेशा किसी भी
विशिष्ट जरूरतों को पूरा करने के लिए वहां रही है, चाहे वह एक विशिष्ट पोशाक हो जिसकी मुझे आवश्यकता थी या कुछ और। इतने
खूबसूरत किरदारों को बनाने और फिल्म को साकार करने के लिए पापा राव सर को धन्यवाद, आपका विज़न और आपकी पहली फिल्म का हिस्सा बनने के लिए वास्तव में आभारी हूँ, और हम सभी को एक सपने की तरह बनाने के लिए किरण सर को धन्यवाद। मैं फिल्म
देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती, यह मेरे लिए सबसे यादगार फिल्म होगी।"
शरमन जोशी कहते हैं,
"इस फिल्म की अब तक यात्रा मेरे लिए हमेशा से
यादगार रहेगी और यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब हैं। म्यूजिकल फिल्म की शूटिंग अब
अंत पर हैं। कुछ मीठी और खट्टी या फिर कुछ दर्द से भरी यादों के साथ यह मेरे दिल
के बहुत करीब। निर्देशकने इस फिल्म को पूरे जोश के साथ इतने बड़े पैमाने पर बनाया
है जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की गई थी। लेखक, निर्देशक और निर्माता को सलाम! बहुत ही शानदार फिल्म एक अच्छे मैसेज के साथ
लेकर आये हैं।"
एक दिलचस्प भूमिका निभाने वाले बग्स भार्गव ने
कहा, "मुझे कहना होगा कि मैंने पापा राव के साथ म्यूजिक
स्कूल में जो समय बिताया वह बहुत सुखद था। उन्होंने अपने दिल से एक फिल्म बनाई है।
बेहतरीन संदेश के साथ बेहतरीन फिल्म। एक बेहतरीन फैमिली एंटरटेनर। मैं यह कहते
नहीं थकता कि कैसे उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्हें और शक्ति मिले।"
फिल्म में बहुत सारे बच्चे शामिल थे जो फिल्म के
लिए एक बड़ी संपत्ति होंगे। कला और वेशभूषा राजीव नायर और रागा रेड्डी ने की थी।
यामिनी राव बियाला ने कहा,
"यह हमारे शानदार कलाकारों और क्रू के साथ एक बहुत
ही शानदार और मज़ेदार सफर रहा है। फिल्म की
शूटिंग पूरी कर मैं बेहद राहत महसूस कर रही हूं।"
यामिनी फिल्म्स द्वारा निर्मित म्यूजिकलफिल्म 'म्यूजिक स्कूल' में श्रिया सरन, शरमन जोशी, शान, प्रकाश राज, लीला सैमसन, सुहासिनी मुले, बेंजामिन गिलानी, श्रीकांत अयंगर, विनय वर्मा, मोना अंबेगांवकर, ग्रेसी गोस्वामी, ओजू बरुआ, बग्स भार्गव शामिल
हैं। , मंगला भट्ट, फणी एगोटी, वकार शेख, प्रवीण गोयल, रजनीश, कार्तिकेय, रोहन रॉय, ओलिविया चरण, विवान जैन, सिदीक्षा, आध्या और कुशी
शामिल हैं।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 7 October 2021
@mrunal0801 ने पूरी की फिल्म पिप्पा की शूटिंग
अपनी आगामी फिल्म
पिप्पा में ईशान खट्टर और प्रियांशु पेन्युली की
बहन की भूमिका निभाने वाली मृणाल ठाकुर ने अब इसकी शूटिंग पूरी कर ली है।
इस प्रतिभाशाली अभिनेत्री ने आगामी रॉय कपूर फिल्म्स और आरएसवीपी प्रोडक्शन के लिए
अमृतसर और मुंबई में शूटिंग की।
मृणाल कहती हैं, "पिप्पा की शूटिंग के दौरान मैंने बहुत अच्छा
समय बिताया और बतौर अभिनेत्री बहुत कुछ
सीखा। अपने प्रिपरेशन के दौरान इस युग की जानकारी हासिल करते हुए मुझे बहुत मजा
आया। मैं ऐसी फिल्म का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं जो भारत की जीत को
व्यक्तिगत रूप से दर्शाती है। *राजा कृष्ण मेनन,* रोनी स्क्रूवाला,
सिद्धार्थ रॉय कपूर
और पूरी कास्ट के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा।"
आप को बता दें कि
सोनी राजदान ने भी अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। ईशान खट्टर और पेन्युली
निर्देशक राजा कृष्ण मेनन के साथ फिल्म की शूटिंग जारी रखेंगे।
यह एक्शन से भरपूर
पहली ऐसी वार फिल्म है, जो युद्ध के दिग्गज ब्रिगेडियर बलराम सिंह
मेहता की किताब '
द बर्निंग चाफीस ' पर आधारित है। इस फिल्म में ऑस्कर विजेता ए आर रहमान का म्यूज़िक होगा।
फिल्म 'पिप्पा' में ईशान खट्टर ब्रिगेडियर मेहता के किरदार में नजर आएंगे, जो 45वें कैवेलरी टैंक स्क्वाड्रन का हिस्सा रह
चुके हैं और एक ऐसे अनुभवी सिपाही हैं जिन्होंने अपने भाई बहनों के साथ 1971 में
हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पूर्व
की ओर से मोर्चा संभाला था,
जिसके परिणाम स्वरूप
भारत का पड़ोसी देेश बंगलादेश मुक्त हुआ था। इस फिल्म का केंद्र लोकप्रिय वार
टैंक है जिसे प्यार से "पिप्पा" बुलाया जाता है। पिप्पा का
अर्थ है , एक खाली घी का डब्बा जो आसानी से पानी में तैर सकता है। यह फिल्म इस प्रतिष्ठित सेना टैंक पर केंद्रित की गयी है।
आरएसवीपी और रॉय कपूर
फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म पिप्पा में ईशान खट्टर, मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेन्युली और सोनी राजदान नज़र आयेंगे।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 14 September 2021
Ek Nashebaaz wrapped up shoot of the song
Ek
Nashebaaz directed by Gabriel Vats and written by Seema Saini has recently
wrapped up the two days shoot of the song in Mumbai. The film Ek Nashebaaz
reveals the darker side of a rehab centre. The film depicts how a young
person's life degrades as a result of drug addiction. It's a significant and
ground-breaking film. Gabriel Vats and Geetanjali Sharma are in the lead along
with Govind Namdev,Pankaj jha, Sushant Shelar, Justin Rufus , Dhruv Deshwal,
Vijay Vikram Singh,and Alka Amin. Under the banner of Snipper entertainment
LLP, Ek Nashebaaz is produced by Neeraj Sharma, co-produced by Rajeev Deshwal,
Gabriel vats . Seema Saini also given
screenplay and dialogues. The music will be given by Sunjoy Bose & Seema
saini . Ozil Dalal, Seema Saini and Vikas Chauhan will give the lyrics. Editing
by Santosh Sonawane and choreography by Raju Balan . The film will hit the
theatre in October 2021.
Ek
Nashebaaz is a musical drama film. The film revolves around Noori, Rajnish and
the drug rehab centre. The pages of a hidden book open when psychiatrist Noori
steps in at the door of a drug rehab center, where she discovers Rajnish's life
breathing in those dark walls which in turn becomes Noori’s life’s motive.
Noori wins the struggle of getting Rajnish free from the rehab centre, but
fails to depart the dark memories of rehab from his mind.
Prior
to this Gabriel Vats had tries his hands on the bizarre subject for his film
based on the male pregnancy “I am Mr. Mother”. Gabriel believes it is important
to bring up a matter that is rarely discussed. The film I am Mr. Mother had
gained appreciation from none other than Bollywood superstar Amitabh Bacchan.
He was blown away by the film's concept and praised it, calling it "truly
excellent."
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पूरा हुआ मिशन मजनू
शेरशाह की असीम सफलता
के बाद अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आरएसवीपी और गिल्टी बाय एसोसिएशन मीडिया की
आगामी जासूसी थ्रिलर मिशन मजनू की शूटिंग पूरी की। फिल्म की टीम ने कई केक कटिंग
कर रैप-अप सेलिब्रेशन को बहुत ही धूमधाम से मनाया।
1970 के दशक में सेट
की गई इस फिल्म के प्रति नेटिज़न्स की जिज्ञासा बढ़ती जा रही है। सिद्धार्थ
मल्होत्रा इस फिल्म में एक रॉ एजेंट (पहली
बार) की भूमिका निभाएंगे,
जो पाकिस्तानी धरती
पर भारत के गुप्त ऑपरेशन का नेतृत्व करते हैं।
निर्माता अमर बुटाला
कहते हैं,
“इस चुनौतीपूर्ण समय
में शूटिंग करने के बावजूद,
हमें बेहद खुशी है कि
हमने सिद्धार्थ के हिस्से की शूटिंग अपने निर्धारित समय में पूरी की है। सिड के
साथ काम करके बेहद खुशी हुई है और उन्होंने इस फिल्म को अपने तरीके से बेहद
खास बना दिया है।"
रॉनी स्क्रूवाला (RSVP) , अमर बुटाला और गरिमा मेहता (गिल्टी बाय
एसोसिएशन मीडिया) द्वारा निर्मित फिल्म मिशन मजनू को, परवेज़ शेख, असीम अरोरा,
और सुमित बठेजा ने
लिखा है। शांतनु बागची द्वारा निर्देशित इस फिल्में में सिद्धार्थ मल्होत्रा और
रश्मिका मंदाना ,शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा नजर आएंगे।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Team Mission Majnu rings in wrap-up celebrations
Fresh
from the success of Shershaah, Sidharth Malhotra has wrapped shooting for RSVP
and Guilty By Association Media's upcoming espionage thriller Mission Majnu.
The team of the film celebrated the wrap-up celebrations with pomp that
included multiple cake-cutting.
The
film set in the 1970’s has piqued the curiosity
of netizens with each of its updates will have Malhotra essaying the role of a
RAW agent, who leads India's covert operation on Pakistani soil.
Producer
Amar Butala added “Inspite of having to shoot in these challenging times, we’re
delighted that we wrapped the shoot in the timelines we planned. Sid has been a
delight to work with and he has made this film his own in a very special way. “
Produced
by Ronnie Screwvala (RSVP) and Amar Butala and Garima Mehta (Guilty By
Association Media), written by Parveez Shaikh, Aseem Arrora and Sumit Batheja,
and directed by Shantanu Baagchi, Mission Majnu stars Sidharth Malhotra,
Rashmika Mandanna, Sharib Hashmi and Kumud Mishra.
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 26 August 2021
अक्षय ओबेरॉय ने पूरी की दोज़ प्राइसी ठाकुर गर्ल्स की शूटिंग
अपनी हर परफार्मेंस
से लोगों के दिलों पर राज़ करने वाले अक्षय ओबेरॉय पिछले कुछ समय से अपने आगामी
प्रॉजेक्ट " दोज़ प्राइसी ठाकुर गर्ल्स " की शूटिंग में व्यस्त थे। यह
शो अनुजा चौहान द्वारा लिखित बुक पर आधारित है। अक्षय ने इस शो की फाइनल शेड्यूल
कंपलीट कर ली है और अब उनके फैंस को इस शो के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार
है।
इस शो में अक्षय का
एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा वे एक ऐसे किरदार में नज़र आयेंगे जिसे लोगों ने
पहले कभी नही देखा होगा। आप को बता दें कि
अक्षय के फैंस को इस शो का बेसब्री से इंतजार हैं।
अक्षय ओबेरॉय कहते
हैं कि," इस शो के रिलीज़ होने को लेकर मैं बेहद
उत्साहित हूं। मुझे खुशी है कि हमने सफलतापूर्वक इस शो की शूटिंग पूरी की। यह एक
ऐसा शो है जिसने मुझे एक अलग रूप एक्सप्लोर करने में मेरी मदद की है। इस शो में
मेरा किरदार बहुत ही दिलचस्प है और इसमें
मजेदार एलिमेंट्स भी हैं। मुझे इस शो के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतजार
है।"
वर्क फ्रंट की बात
करें तो अक्षय ओबेरॉय विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म कोल्ड, दिशा पाटनी अभिनीत फिल्म केटीना और इनसाइड एज सीज़न 3 में नज़र आयेंगे।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 26 December 2020
शाहरुख़ खान की पठान का पहला शिड्यूल पूरा !
यशराज फिल्म्स की फिल्म पठान का पहला शिड्यूल पूरा हो गया है. मुंबई में
हुए इस शिड्यूल में शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण ने हिस्सा लिया. इस शिड्यूल में दीपिका पादुकोण का काम सिर्फ ५
दिनों का था. लेकिन, शाहरुख़ खान ने २० दिनों तक शूट किया. अभी
फिल्म में, फिल्म के विलेन यानि जॉन अब्राहम की एंट्री
नहीं हुई है. वह अगले महीने, विदेशी
शिड्यूल में अपना काम पूरा करेंगे. यशराज फिल्म्स के कैंप में,
जॉन अब्राहम की ११ साल बाद वापसी हो रही है. इस कैंप के लिए जॉन अब्राहम
ने धूम, काबुल एक्सप्रेस और न्यूयॉर्क जैसी फ़िल्में
की हैं. पठान का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. सिद्धार्थ आनंद ने यशराज
फिल्म्स के लिए सबसे बड़ी हिट फिल्म वॉर (२०१९) निर्देशित की है.
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 21 December 2020
“लूप लपेटा के सेट पर क्रिसमस का बड़ा ही प्यारा माहौल था” - ताहिर राज भसीन
जाने-माने एक्टर ताहिर राज भसीन ने अपनी अगली फ़िल्म,
लूप लपेटा के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है,
जिसमें वह तापसी पन्नू के साथ नज़र आने वाले हैं। तापसी के साथ उनकी जोड़ी
निश्चित रूप से पर्दे पर धमाल मचाएगी और लोगों को स्क्रीन पर एक फ्रेश केमिस्ट्री
दिखाई देगी। फ़िल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग ख़त्म करने के बाद ताहिर ने खुलासा
किया है कि, आख़िरी दिन सेट पर आने वाले फेस्टिवल का जोश
और उत्साह दिखाई दे रही था।
ताहिर बताते हैं कि, “शूटिंग के
आख़िरी दिन सेट पर क्रिसमस का बड़ा ही प्यारा माहौल था। सच कहूं तो हमारे
प्रोड्यूसर्स (अतुल कस्बेकर और तनुज गर्ग) बेस्ट हैं,
जो खाने-पीने के बड़े ही शौकीन हैं और सेट पर हर दिन दावत होती थी। वे सेट
पर हर दिन को हम सभी के लिए वाकई बेहद ख़ास बना देते हैं और हम सभी के लिए क्रिसमस
केक लाकर तो उन्होंने फेस्टिव सेलिब्रेशन का माहौल बना दिया!"
ताहिर कहते हैं कि पूरी टीम इस बात से बेहद खुश थी कि,
महामारी के दौर में शूटिंग के सख़्त नियमों का पालन करते हुए हमने इस
शेड्यूल को आसानी से पूरा किया।
ताहिर कहते हैं, "हमारे लिए यह मौका बड़ा ही अमेज़िंग था
क्योंकि हम सब एक जगह इकट्ठा हुए, और हमने केक
काटकर फ़िल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग ख़त्म की। हम महामारी के दौर में शूटिंग कर
रहे हैं और मेरे ख़्याल से हम सभी अपने आप को ख़ुशकिस्मत मानते हैं,
क्योंकि हमारी शूटिंग का शेड्यूल वाकई बेहतरीन था जिसे हमने अच्छी तरह
पूरा किया। एक-दूसरे को आने वाले हॉलीडे इसके लिए बधाई और शुभकामनाएं देने का
अनुभव अमेज़िंग था, और मैं नए साल में जल्द ही उनसे मिलने के
लिए तैयार हूं। सेट पर नज़र आने वाली एनर्जी वाकई बेमिसाल थी। अच्छी बात यह है कि
हम एक बेहद मज़ेदार फ़िल्म बना रहे हैं, जो लोगों का
भरपूर मनोरंजन करेगी।”
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 6 November 2020
निकम्मा की शूटिंग पूरी
सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार
किया की नायिका सुमन की भूमिका करने वाली
अभिनेत्री भाग्यश्री का बेटा अभिमन्यु भी हीरो बन गया है। अभिमन्यु का फिल्म डेब्यू निर्देशक वासन बाला
एक्शन कॉमेडी फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता (२०१८) थी। नाम के अनुरूप यह
फिल्म काफी दिलचस्प थी। लेकिन, अभिमन्यु के
साथ राधिका मदान के नए चेहरे दर्शकों को
आकर्षित कर पाने में असमर्थ रहे।
पिछले दिनों,
अभिमन्यु की एक फिल्म निकम्मा की शूटिंग पूरी हुई। पहली फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता के विपरीत
निकम्मा एक खालिस एक्शन फिल्म है। बताते हैं कि निकम्मा खालिस बॉलीवुड मसाला फिल्म
है। इसमें एक्शन के अलावा रोमांस, कॉमेडी और भावुकता भी है।
निकम्मा में अभिमन्यु की नायिका शर्ले सेतिया हैं। शर्ले की पहली फिल्म मस्का सिनेमाघरों में
रिलीज़ होनी थी। पर कोरोना महामारी के कारण
इस फिल्म को ओटीटी पर प्रदर्शित करना
पड़ा। निकम्मा के दूसरे कलाकारो में शिल्पा
शेट्टी का नाम उल्लेखनीय है।
अभिमन्यु के करियर लिहाज़ से निकम्मा
बेहद ख़ास है। यह उनकी दर्शकों में
लोकप्रिय जॉनर एक्शन से भरपूर फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन शब्बीर खान कर रहे
हैं। शब्बीर खान, अक्षय कुमार
और करीना कपूर के लिए फिल्म कम्बख्त इश्क़ का निर्देशन कर चुके हैं। परन्तु, उन्होंने टाइगर श्रॉफ के डेब्यू को दमदार
बना दिया था। टाइगर की फिल्म हीरोपंथी बड़ी हिट हुई थी। शब्बीर और टाइगर की जोड़ी की दूसरी फिल्म बागी
भी बड़ी हिट साबित हुई। अब यह बात दीगर है
कि तीसरी फिल्म मुन्ना माइकल को उतनी सफलता नहीं मिली।
ऐसा लगता है कि अभिमन्यु की दो फ़िल्में २०२१ में प्रदर्शित होंगी। निकम्मा तो २०२१ मे होगी ही। पर अभिमन्यु
के फिल्म करियर की दूसरी फिल्म पारिवारिक
कॉमेडी आँख मिचोली भी २०२१ में रिलीज़ होगी।
हालाँकि,
इस फिल्म की रिलीज़ इस साल नवंबर मेंतय की गई है। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर उनकी नायिका है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 20 December 2019
Rasika Duggal ने पूरी की ए सूटेबल बॉय की शूटिंग
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 26 November 2019
Pooja Hegde ने शुरू की तेलुगु फिल्म Ala Vaikunthapurramloo की डबिंग
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
.jpg)








