Showing posts with label Rasika Duggal. Show all posts
Showing posts with label Rasika Duggal. Show all posts

Tuesday 28 July 2020

Rasica Duggal की पहली कॉमेडी फिल्म लूटकेस

रसिका दुग्गल, ३१ जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार से स्ट्रीम होने जा रही निर्देशक राजेश कृष्णन की फिल्म में लता की भूमिका कर रही हैं । फिल्म में लता की भूमिका इस लिए ख़ास है कि यह फिल्म कॉमेडी फिल्म है । जबकि रसिका दुग्गल ने अब तक गंभीर भूमिकाये ही की हैं । यह उनकी पहली कॉमेडी फिल्म है ।
गंभीर भूमिकाओं में रसिका
रसिका के फिल्म करियर की शुरुआत २००७ में प्रदर्शित फिल्म अनवर से हुई थी । पिछले १३ सालों में रसिका ने लगभग १४ फ़िल्में की हैं । इनमे थैंक्स माँ, किस्सा, मंटो, हामिद, आदि कुछ फिल्मों में उनकी भूमिका काफी सशक्त थी । यह सभी भूमिकाये काफी गंभीर प्रकृति की थी। इनसे वह एक इमेज में बांध कर रह गई थी ।
दिल्ली क्राइम के बाद लूटकेस
रसिका दुग्गल ने फिल्मों के अलावा कुछ टीवी शो और वेब सीरीज भी की हैं । इनमे पीओडब्ल्यू बंदी युद्ध के, पेर्मंनेट रूममेट्स, मिर्ज़ापुर, मेड इन हेवन, डेल्ही क्राइम, आदि उल्लेखनीय हैं । फिल्म लूटकेस की शूटिंग दिल्ली क्राइम के बाद शुरू हुई थी । गंभीर कहानी के बाद एक हसी मज़ाक वाली फिल्म शूट करना, जैसे रसिका के लिए ज़रुरत था । इसलिए फिल्म लूटकेस की शूटिंग करते हुए रसिका को बहुत मज़ा आया ।
पति के साथ बनाना ब्रेड
आजकल, ओटीटी प्लेटफार्म और डिजिटल सीरीज की बड़ी चर्चा है । रसिका दुग्गल ने भी कुछ डिजिटल प्रोजेक्ट किये है और कर भी रही हैं। इनमे मीरा नायर की डिजिटल सीरीज अ सूटेबल बॉय, मिर्ज़ापुर सीजन २, दिल्ली क्राइम सीजन २ और लार्ड कर्ज़न की हवेली उल्लेखनीय हैं । रसिका दुग्गल ने, लॉकडाउन के दौरान अपने पति के साथ एक फिल्म बनाना ब्रेड बनाई है । इस फिल्म की काफी चर्चा है ।

Friday 20 December 2019

Rasika Duggal ने पूरी की ए सूटेबल बॉय की शूटिंग




अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने हाल ही में महेश्वर में मीरा नायर के शो ए सूटेबल बॉय की शूटिंग हाल ही में पूरी की। विक्रम सेठ की किताब अ सूटेबल ब्वॉयपर आधारित अ सूटेबल ब्वॉयभारत-पाक बंटवारे के बाद चार परिवारों की कहानी है। यह ड्रामा शो बीबीसी पर छह हिस्सों में दिखाया जाएगा। रसिका इस शो में  लता की बहन सविता किरदार निभा रही है,जो इस शो में प्राण से शादी करती है। 

रसिका ने निर्देशक मीरा नायर के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कहा, "मैं हमेशा से ही मीरा नायर की प्रशंशक रही हूँ। मैं हमेशा आश्चर्यचकित हो जाती हूँ कि  वो किस तरह से एक सामान्य दृश्य पर दुबारा काम करती है और उसे और भी मज़ेदार बना देती हैं। शो से जुड़े स्टारकास्ट के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही बेहतरीन था, और यह सफर बहुत ही अलग और यादगार रहा। 

Tuesday 6 November 2018

मीना कुमारी से प्रभावित है मिर्ज़ापुर की रसिका !


मंटो में सफिया के क़िरदार में दर्शकों को लुभाने के बाद अभिनेत्री रसिका दुगल अपनी आगामी  फ़िल्मों में अपनी अदाकारी को और भी निख़ार लिया है।

हाल ही में उनकी अमेज़ॅन प्राइम द्वारा पेश की जानेवाली बहुप्रतीक्षित डिजिटल सीरीज़ मीरजापुर का ट्रेलर जारी किया गया था। इस ट्रेलर को  दर्शकों द्वारा सराहा जा रहा है।

यह शो एक ऐसे इलाक़े पर आधारित है जहाँ कानून का नामोनिशान नहीं है। जहाँ हथियारों, गोला-बारूद और नशीली दवाओं का कारोबार एक आम बात है। ख़ास बात यह कि यहाँ एक परिवार है, जिसका पूरे शहर पर राज चलता है।


इस सीरीज़ में रसिका एक गैंग के मुखिया पंकज त्रिपाठी उर्फ कलीन भईया की पत्नी बीना त्रिपाठी का क़िरदार निभा रही हैं।

ट्रेलर के मुताबिक़, रसिका का बीना का क़िरदार एक हिम्मतवाली और आकर्षक औरत का नज़र आता है। इसमें रसिका पहली नज़र में 1962 में रिलीज हुई फिल्म साहब बीवी और गुलाम की महान अदाकारा मीना कुमारी के जैसी दिखती है। 

फिल्म साहब बीवी और गुलाम तथा इसके क़िरदार भारतीय सिनेमा के इतिहास में  अमर हो चुके हैं। इस फ़िल्म में मीना कुमारी ने एक बंगाली परिवार की छोटी बहू की भूमिका निभाई थी।


साहब बीवी और गुलम की स्वर्गीय अभिनेत्री मीना कुमारी के रूप-रंग को ध्यान में रखते हुए रसिका के रूप और स्टाइल को तैयार किया गया था और आज के ज़माने के हिसाब से उसे आधुनिक भी बनाया गया है । 

रसिका ने कहाँ, "मीना कुमारी एक महान अदाकारा थीं और साहब बीवी और गुलाम की छोटी बहू की भूमिका भारतीय सिनेमा में मेरे पसंदीदा भूमिका में से एक है। उन्होंने ग़ुस्से को भी बहुत ख़ूबसूरत तरीक़े से निभाया था।

बीना के मामले में भी, जो नज़र आता है उससे कहीं ज़्यादा अलग तरीक़े से हो रहा है। जैसा मेरा रूप बनकर उभरा है मैं उससे खुश हूँ और लोगों के द्वारा इस सीरीज़ को देखने को लेकर रोमांचित हूँ।"

‘Fortunately, I don’t know anyone like Firangi!’ : Aamir Khan - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 25 October 2018

रसिका दुग्गल के लिए डबल ट्रीट क्या है मामी २०१८ में !


रसिका दुग्गल फिल्मों के अलावा दूसरे प्लेटफार्मों पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराती जा रही हैं।  वह इन प्लेटफॉर्मों का उपयोग सफल प्रयोगों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए, अपनी प्रतिष्ठा में तेजी से इज़ाफ़ा करती जा रही हैं।

अपनी पिछली रिलीज फिल्म मंटो के कुछ हफ्तों बाद ही, रसिका ने दो नए रोमांचक प्रोजेक्ट साइन कर लिए थे।

इन नए प्रोजेक्ट में, पहली एमेजॉन प्राइम की अगली ओरिजिनल सीरीज मिर्जापुर है, जिसमें वह  पंकज त्रिपाठी, अली फजल और विक्रांत मैसी जैसी प्रतिभाओं के साथ अभिनय कर रही है।

दूसरा प्रोजेक्ट सारेगामा की यूडली फिल्म्स द्वारा अविश्वसनीय व दिल को छू जाने वाली फिल्म हामिद है।

यह दोनों प्रोजेक्ट्स बहुप्रतीक्षित मुंबई फिल्म फेस्टिवल२०१८ में विश्व अपने प्रीमियर के लिए तैयार हैं।


मुंबई फिल्म फेस्टिवल एक ऐसा अविश्वसनीय मंच है जहां भारत की मनोरंजन राजधानी में विश्व सिनेमा का सर्वश्रेष्ठ संयोजन होता है। 

रसिका इस मामले में भाग्यशाली हैं कि उनके दोनों प्रोजेक्ट्स का वर्ल्ड प्रीमियर इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में होने जा रहा हैं।


इस बारे में बताते हुए, रसिका ने कहा, "हामिद में इशरत के रूप में मेरा पार्ट मिर्जापुर के बीना से नाटकीय रूप से अलग है। और मैं रोमांचित हूं कि इन दोनों की प्रीमियरिंग मामी में हो रही है।  

किसी एक्टर के साथ अमूमन ऐसा नहीं होता कि इतनी अलग अलग तरह की भूमिकाएं एक ही समय पर निभाने को मिलें। सामान्य प्रवृत्ति यही होती है की एक्टर्स ने पहले जैसी भूमिकाएं की है वैसी ही भूमिकाओं के लिए ही उन्हें दोबारा कास्ट किया जाए।

इतनी विविध भूमिकाओं को एक के बाद एक शूट करना मेरे लिए ट्रीट जैसा था। अब उन दोनों भूमिकाओं का प्रीमियर एक ही समय पर होना यह तो मेरे लिए डबल ट्रीट हो गई।"


R.Madhavan launch the Match Indian Poker League - क्लिक करें 

Tuesday 15 May 2018

बगैर प्रोस्थेटिक मेकअप के रसिका दुग्गल बनी मंटो की साफ़िया

कान फिल्म फेस्टिवल में नंदिता दास की फिल्म मंटो चर्चा में रही।

इस फिल्म में मंटो का किरदार अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी कर रहे हैं और उनकी पत्नी साफ़िया की भूमिका में अभिनेत्री रसिका दुग्गल हैं।

रसिका को निखिल अडवाणी की सीरीज पीओडब्ल्यू: बंदी युद्ध के की श्रीमती शोभा विक्रम सिंह की भूमिका से पहचान मिली।

उन्होंने कई फ़िल्में की हैं, लेकिन इन फिल्मों में उनकी भूमिका उल्लेखनीय नहीं रही। सिवाय, नंदिता दास की फिल्म मंटो की साफ़िया के।

इस भूमिका के लिए रसिका ने काफी तैयारी की थी।

फेस्टिवल के दौरान उन्होंने बताया कि सफिया के लुक के लिए उन्हें किसी भी प्रोस्थेटिक्स या मेकअप की जरूरत नहीं पड़ी। स्टाइलिस्टों ने मिलकर उनके कपड़े और बालों को इस तरह तैयार किया, जिससे दर्शकों को उस दौर की असली झलक मिल सके।

उनके इस लुक के नतीजे काफी दिलचस्प रहे, जिसकी बदौलत रसिका इस फिल्म में असल जिंदगी की सफिया की तरह लग रही हैं।

बिना हैवी मेकअप या प्रोस्थेटिक्स के इस तरह का बिल्कुल असली लुक हासिल कर पाना रसिका की बड़ी कामयाबी थी।

क्योंकि, आमतौर पर रियल लाइफ स्टोरी या बायोपिक के फिल्म मेकर, एक्टर के लुक को बिल्कुल रियल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा मेकअप की मदद लेते हैं।

कांन्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान रसिका दुग्गल ने सलमा हायेक, पेटी जेनकिन्स, केट ब्लैंचेट, जेन फोंडा, नंदिता दास और अन्य ८२ महिलाओं के साथ मी टू कैम्पेन के लिए स्पेस शेयर करते हुए अपनी मौजूदगी दर्ज की।

मंटो की कहानी, इंडो-पाक लेखक सआदत हसन मंटो के आजादी के बाद के जीवन पर आधारित है। रसिका मंटो की पत्नी सफिया के रोल में नजर आएंगी।


नंदिता के इस प्रोजेक्ट में राजश्री देशपांडे भी मशहूर लेखिका इस्मत चुगताई के रोल में दिखाई देंगी।इस फिल्म में शबाना आज़मी, पूरब कोहली और चंदन रॉय सान्याल के अलावा कई दूसरे एक्टर भी गेस्ट रोल में दिखाई देंगे।

खुद को पिंजड़े में क्यों बंद किया मल्लिका शेरावत ने ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें