जोया अख्तर की फिल्म गली
बॉय से सुर्ख़ियों में आये एक्टर विजय वर्मा को आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे
होनहार और बेहतरीन अभिनेता में से एक माना जाता है। विजय अपने किरदारों को बेहद ही
ईमानदारी से निभाते हैं। फिल्म निर्माता इम्तियाज अली के शो 'शी' में उनके अभिनय की सभी ने सराहना की थी। आजकल विजय
वर्मा फिल्म 'बमफाड़' में अपनी एक स्थानीय गुंडे, जिगर फरीदी से काफी चर्चित हो रहे हैं । यह फिल्म
१० अप्रैल से देश के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन, लॉकडाउन की वजह से बमफाड़ के निर्माताओं ने फिल्म
को डिजिटल रिलीज़ करने का फैसला किया । यह फिल्म ज़ी ५ पर स्ट्रीम हो रही है।
इलाहाबाद में बसी ये एक प्रेम कहानी है जिसे अनुराग कश्यप ने प्रस्तुत किया है। इस
फिल्म से चरित्र अभिनेता परेश रावल के बेटे आदित्य रावल का फिल्म डेब्यू हो रहा है
। लेकिन, सुर्ख़ियों में विजय वर्मा आ
गए हैं। फिल्म में विजय वर्मा के अभिनय के प्रशंसको में अनुराग कश्यप, इम्तियाज़ अली और मीरा नायर भी हैं। अनुराग कहते
हैं, “जब जिगर फरीदी स्क्रीन पर
आता है तो आपको उस किरदार की पॉवर महसूस होती है।“ मीरा नायर
ने विजय वर्मा की प्रशंसा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "यहाँ आपकी लौ हॉलीवुड तक फैल रही है भाईजान।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Mira Nair. Show all posts
Showing posts with label Mira Nair. Show all posts
Saturday, 23 May 2020
Vijay Varma के प्रशंसक Anurag Kashyap और Mira Nair
Labels:
Anurag Kashyap,
Mira Nair,
Vijay Varma,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 20 December 2019
Rasika Duggal ने पूरी की ए सूटेबल बॉय की शूटिंग
अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने हाल ही में महेश्वर में मीरा नायर के शो ए सूटेबल बॉय की शूटिंग हाल ही में पूरी की। विक्रम सेठ की किताब ‘अ सूटेबल
ब्वॉय’ पर आधारित ‘अ सूटेबल
ब्वॉय’ भारत-पाक बंटवारे के बाद चार परिवारों की
कहानी है। यह ड्रामा शो बीबीसी पर छह हिस्सों में दिखाया जाएगा। रसिका इस शो
में लता की बहन सविता किरदार निभा रही है,जो इस शो में प्राण से शादी करती है।
रसिका ने निर्देशक मीरा नायर के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कहा, "मैं हमेशा से ही मीरा नायर की
प्रशंशक रही हूँ। मैं हमेशा आश्चर्यचकित हो जाती हूँ कि वो किस
तरह से एक सामान्य दृश्य पर दुबारा काम करती है और उसे और भी मज़ेदार बना देती हैं। शो से जुड़े स्टारकास्ट के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही बेहतरीन था,
और यह सफर बहुत ही अलग और यादगार
रहा।
Labels:
Mira Nair,
Rasika Duggal,
शूटिंग पूरी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 24 May 2018
सूटेबल बॉय के लिए लड़कियों की तलाश में मीरा नायर
सलाम बॉम्बे और द नेमसेक जैसी फिल्मों की निर्देशक मीरा नायर के बारे में
यह खबर थी कि वह विक्रम सेठ के उपन्यास सूटेबल बॉय पर, बीबीसी-नेटफ्लिक्स
के लिए एक सीरीज का निर्देशन करने जा रही
हैं।
अमेरिका में रहते हुए, बॉलीवुड
फिल्म स्टार्स के साथ फ़िल्में बनाने वाली मीरा नायर की इस सीरीज को लेकर बॉलीवुड
के एक्टरों में उत्सुकता थी कि वह भारत से किन एक्टर्स को अपनी फिल्म में शामिल
करती हैं।
पिछले दिनों,
मीरा नायर भारत में थी।
उन्होंने
कोई १९९ कलाकारों का टेस्ट लिया और बातचीत की ।
जिन
कलाकारों का टेस्ट लिया और बातचीत की,
उनमे उनकी फिल्म द नेमसेक की तब्बू के अलावा राधिका आप्टे, ऋचा चड्डा
और शेफाली शाह के नाम भी शामिल थे।
मीरा
की यह तलाश ख़ास तौर पर लड़कियों पर केंद्रित थी।
विक्रम सेठ के उपन्यास के दो मुख्य किरदार लता और रूपा मेहरा ख़ास हैं।
उपन्यास की कहानी रूपा पर केंद्रित है, जो अपनी
जवान बेटी लता की शादी करवाना चाहती हैं।
मीरा नायर के लिए रूपा का किरदार अहम् है। इस किरदार के लिए उपयुक्त
अभिनेत्री के चुनाव के लिए वह तब्बू को
प्राथमिकता दे सकती हैं।
मीरा नायर की
सेरेस आठ एपिसोड की होगी।
इस सीरीज के लिए
कास्ट के चयन के लिए अगस्त का महीना आखिरी होगा।
इसके बाद मीरा नायर अपनी सूटेबल बॉय सीरीज के लिए रूपा,
लता तथा दूसरे किरदारों के एक्टरों का नाम का ऐलान कर देंगी।
इस सीरीज की शूटिंग इस साल के आखिर आखिर में
शुरू हो जाएगी।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)