Thursday 24 May 2018

सूटेबल बॉय के लिए लड़कियों की तलाश में मीरा नायर

सलाम बॉम्बे और द नेमसेक जैसी फिल्मों की निर्देशक मीरा नायर के बारे में यह खबर थी कि वह विक्रम सेठ के उपन्यास सूटेबल बॉय पर, बीबीसी-नेटफ्लिक्स के लिए एक  सीरीज का निर्देशन करने जा रही हैं।

अमेरिका में रहते हुए, बॉलीवुड फिल्म स्टार्स के साथ फ़िल्में बनाने वाली मीरा नायर की इस सीरीज को लेकर बॉलीवुड के एक्टरों में उत्सुकता थी कि वह भारत से किन एक्टर्स को अपनी फिल्म में शामिल करती हैं।

पिछले दिनों, मीरा नायर भारत में थी।

उन्होंने कोई १९९ कलाकारों का टेस्ट लिया और बातचीत की ।

जिन कलाकारों का टेस्ट लिया और बातचीत की, उनमे उनकी फिल्म द नेमसेक की तब्बू के अलावा राधिका आप्टे, ऋचा चड्डा और  शेफाली शाह के नाम भी शामिल थे।

मीरा की यह तलाश ख़ास तौर पर लड़कियों पर केंद्रित थी।

विक्रम सेठ के उपन्यास के दो मुख्य किरदार लता और रूपा मेहरा ख़ास हैं।

उपन्यास की कहानी रूपा पर केंद्रित है, जो अपनी जवान बेटी लता की शादी करवाना चाहती हैं।

मीरा नायर के लिए रूपा का किरदार अहम् है। इस किरदार के लिए उपयुक्त अभिनेत्री के चुनाव  के लिए वह तब्बू को प्राथमिकता दे सकती हैं।

मीरा नायर की सेरेस आठ एपिसोड की होगी।

इस सीरीज के लिए कास्ट के चयन के लिए अगस्त का महीना आखिरी होगा।

इसके बाद मीरा नायर अपनी सूटेबल बॉय सीरीज के लिए रूपा, लता तथा दूसरे किरदारों के एक्टरों का नाम का ऐलान कर देंगी।

इस सीरीज की शूटिंग इस साल के आखिर आखिर में शुरू हो जाएगी।

हनुमान विरुद्ध महिरावण का ट्रेलर -  क्लिक करें 

No comments: