इकत्तीस साल पहले,
निर्माता पहलाज निहलानी ने फिल्म इलज़ाम से गोविंदा को लांच किया था।
इलज़ाम को बड़ी सफलता मिली थी।
इस फिल्म के बाद, पहलाज ने, गोविंदा के साथ शोला और शबनम और ऑंखें का भी
निर्माण किया। इन दोनों फिल्मों को भी बड़ी
सफलता मिली।
अब यह बात दीगर है कि आँखें
के बाद पहलाज निहलानी ने छह फ़िल्में और बनाई। लेकिन इनमे से किसी में भी गोविंदा नायक नहीं थे।
अब आँखें के २५ साल बाद, गोविंदा और
पहलाज निहलानी फिर साथ साथ हैं।
रंगीला
राजा टाइटल वाली इस फिल्म में गोविंदा की
भूमिका को लेकर काफी भ्रान्ति है। फिल्म
में गोविंदा की दोहरी भूमिका है या तिहरी !
बताते हैं पहलाज निहलानी, "गोविंदा, दो भाइयों
के दोहरी भूमिका कर रहे हैं। लेकिन, यह दोनों अलग अलग कुछ दूसरे करैक्टरों में
भी नज़र आ सकते हैं।"
खबर है कि रंगीला राजा की गोविंदा के दो भूमिकाये रियल
लाइफ हैं।
एक रोल मैं गोविंदा बाबा रामदेव को परदे पर उतार रहे होंगे तो दूसरे में
लिकर बैरन विजय माल्या के किरदार में होंगे।
ख़ास बात यह भी है कि यह दोनों करैक्टर
दोहरी ज़िन्दगी जी रहे हैं। यानि भ्रम पर
भ्रम !
पहलाज निहलानी ने अपनी फिल्म के लिए तीन अभिनेत्रियों का चयन किया है। यह
तीनों नए चहरे हैं।
क्या गोविंदा की पहलाज निहलानी के साथ वापसी फिल्म रंगीला राजा
रिलीज़ होगी ?
जी हाँ,
गोविंदा की फिल्मों के लिए आजकल यही पूछा जाने लगा है।
उनकी एक फिल्म आ
गया हीरो रिलीज़ ज़रूर हुई,
लेकिन सीमित क्षेत्रों में।
उनकी
एक फिल्म भगवान के लिए मुझे छोड दो और फ्राई डे रिलीज़ होने को है।
सूटेबल बॉय के लिए लड़कियों की तलाश में मीरा नायर- पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment