फिल्म ‘तोरबाज’ की शूटिंग किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में शुरू हो चुकी है। यह शूटिंग इस लोकेशन पर लगभग एक महीने चलेगी।
संजय दत्त की केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म है ‘तोरबाज' ।
इस फिल्म में संजय दत्त के साथ एक्ट्रेस नरगिस फाखरी स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं। नरगिस फाखरी फिल्म में एक एनजीओ चलाने वाली महिला की भूमिका कर रही हैं, जो संजय दत्त के किरदार की मदद उसका बच्चा ढूंढने में करती है।
इस फिल्म में एक दूसरा अहम् किरदार भी है।
अब हम आपको इस किरदार की एक्ट्रेस से मिलाने जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस लिजा मलिक की, जो संजय दत्त की इस फिल्म में एक अहम किरदार कर रही हैं।
फिलहाल लिसा के रोल को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।
लेकिन, इतना ज़रूर पता चला है कि यह एक अफगान किरदार है। अपने अफगानी उच्चारण के लिए लिसा ने अफगानी अध्यापक से क्लास ली थी।
मणिरत्नम की पीरियड फिल्म में उत्तर और दक्षिण का संगम - पढ़ने के लिए क्लिक करें
संजय दत्त की केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म है ‘तोरबाज' ।
इस फिल्म में संजय दत्त के साथ एक्ट्रेस नरगिस फाखरी स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं। नरगिस फाखरी फिल्म में एक एनजीओ चलाने वाली महिला की भूमिका कर रही हैं, जो संजय दत्त के किरदार की मदद उसका बच्चा ढूंढने में करती है।
इस फिल्म में एक दूसरा अहम् किरदार भी है।
अब हम आपको इस किरदार की एक्ट्रेस से मिलाने जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस लिजा मलिक की, जो संजय दत्त की इस फिल्म में एक अहम किरदार कर रही हैं।
फिलहाल लिसा के रोल को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।
लेकिन, इतना ज़रूर पता चला है कि यह एक अफगान किरदार है। अपने अफगानी उच्चारण के लिए लिसा ने अफगानी अध्यापक से क्लास ली थी।
तोरबाज़ की कहानी संजय दत्त के चरित्र की है, जो अपने
बच्चे को ढूढता हुआ अफगानिस्तान पहुँच जाता है।
इस कहानी के मूल में आतंकवादियों का छोटे बच्चों को मानव बम बनाने का है।
निर्देशक गिरीश मालिक की फिल्म तोरबाज़ के निर्माता राहुल मित्र के साथ
राजू चड्डा हैं। राहुल मित्र फिल्म में
अफगानी सेना का कर्नल याकूब की भूमिका कर रहे हैं।
फिल्म में बाल मानव बम को दिखाने के लिए कश्मीरी बच्चों को लिया गया है।
मणिरत्नम की पीरियड फिल्म में उत्तर और दक्षिण का संगम - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment