बाप-बेटा के बैनर पैनोरमा स्टूडियोज, अजय देवगन और इलेअना दिक्रुज़े के साथ
फिल्म रेड की सफलता से गदगद है।
अब इस स्टूडियो के अंतर्गत एक बायोपिक फिल्म बनने
जा रही है।
यह फिल्म अमेज़न इंडिया पर बेस्ट सेलर साबित हुई किताब माइल्स टू रन बिफोर
आई स्लीप का पटकथा रूपांतरण होगी।
पैनोरमा
स्टूडियोज ने इस किताब पर फिल्म बनाने के अधिकार इसकी लेखिका सुमेधा महाजन से
प्राप्त कर लिए हैं।
यह पुस्तक सुमेधा महाजन के निजी जीवन पर, उनके द्वारा ही लिखी
गई है।
यह पुस्तक एक विवाहित और कामकाजी महिला द्वारा ३० दिनों में दिल्ली से
मुंबई की १५०० किलोमीटर लम्बी यात्रा तय करने की कहानी है।
यह कहानी सिर्फ इसलिए
असाधारण नहीं है कि यह एक कामकाजी विवाहित महिला द्वारा दिल्ली से मुंबई की दौड़
लगाने की है।
यह कहानी इसलिए प्रेरित करने वाली असाधारण कहानी बन जाती है, जब हमें
यह मालूम होता है कि सुमेधा क्रोनिक अस्थमा की मरीज़ हैं। उन्होंने अपनी इस शारीरिक
कठिनाई को पार करते हुए ही यह दूरी तय की थी।
अभी इस फिल्म के कास्ट और क्रू का
ऐलान नहीं किया गया है।
क्योंकि, पैनोरमा स्टूडियोज को तलाश है सुमेधा के किरदार
के लिए एक उपयुक्त ए ग्रेड की एक्ट्रेस की।
तभी तो दर्शक अच्छी ओपनिंग देंगे इस
किरदार पर फिल्म को !
संदीप सिंह को सूरमा साबित करता पोस्टर - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment