निर्माता जोड़ी महमूद अली और सतीश कुमार की बॉयोपिक फ़िल्म मलखान सिंह-दी
बैंडिट किंग आम डाकू फिल्म होते हुए भी ख़ास है ।
यह फिल्म इस लिए ख़ास है कि इस फिल्म में कभी चम्बल को थर्रा देने वाले पूर्व मशहूर डकैत मलखान सिंह रील लाइफ किरदार को कर रहे हैं ।
यहाँ बताते चलें कि मलखान सिंह सिर्फ डकैत ही नहीं, अपने वक़्त में मजलूमों और जरूरतमंदों के रहनुमा भी थे ।
उन्हें चम्बल के रॉबिन हुड के नाम से भी जाना जाता था।
मध्यप्रदेश के भिंड इलाके में उन्होंने लगभग ३० हजार जनता के समक्ष आत्मसमर्पण किया था।
ज़ाहिर है कि पूर्व डकैत मलखान सिंह की इस कहानी में काफी एक्शन, नाटकीयता और रोचकता है।
फ़िल्म मलखान सिंह-दी बैंडिट किंग के निर्देशक शान आरहना हैं ।
फिल्म के अन्य प्रमुख किरदारों में अभिनेता रवि किशन, एज़ाज़ खान, राजीव राज, उमेषा तथा दूसरे अभिनेता और अभिनेत्री के नाम उल्लेखनीय हैं।
यह फिल्म इस लिए ख़ास है कि इस फिल्म में कभी चम्बल को थर्रा देने वाले पूर्व मशहूर डकैत मलखान सिंह रील लाइफ किरदार को कर रहे हैं ।
यहाँ बताते चलें कि मलखान सिंह सिर्फ डकैत ही नहीं, अपने वक़्त में मजलूमों और जरूरतमंदों के रहनुमा भी थे ।
उन्हें चम्बल के रॉबिन हुड के नाम से भी जाना जाता था।
मध्यप्रदेश के भिंड इलाके में उन्होंने लगभग ३० हजार जनता के समक्ष आत्मसमर्पण किया था।
ज़ाहिर है कि पूर्व डकैत मलखान सिंह की इस कहानी में काफी एक्शन, नाटकीयता और रोचकता है।
फ़िल्म मलखान सिंह-दी बैंडिट किंग के निर्देशक शान आरहना हैं ।
फिल्म के अन्य प्रमुख किरदारों में अभिनेता रवि किशन, एज़ाज़ खान, राजीव राज, उमेषा तथा दूसरे अभिनेता और अभिनेत्री के नाम उल्लेखनीय हैं।
डार्क फ़ीनिक्स से डायरेक्टर बन रहे सिमोन किनबर्ग - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment