Monday 14 May 2018

प्रस्थानम के हिंदी रीमेक में सूरज पंचोली की जगह फुकरे एक्टर !

प्रस्थानम 
तेलुगू फिल्ममेकर देव कट्टा की कल्ट क्लासिक, प्रस्थानाम की हिंदी रीमेक में संजय दत्त के सौतेले बेटे की भूमिका में पहले सूरज पंचोली को लिया गया था।

लेकिन, अब सूरज की जगह अली फज़ल को ले लिया गया है।

यह पूरी फिल्म संजय दत्त के नेता किरदार के इर्दगिर्द घूमती है।

प्रस्थानम की यह भूमिका एक्टर साईं कुमार को फिल्मफेयर और नंदी अवार्ड्स जितवाने वाली भूमिका थी।

तेलुगु फिल्म में साईं के बेटे की भूमिका शर्वानंद ने की थी। इस फिल्म में पिता और पुत्र के बीच टकराव के कई दृश्य थे। इसके संवाद ज़बरदस्त थे।

इन्ही दृश्यों के कारण फिल्म को काफी पसंद किया गया था।

हिंदी रीमेक में बेटे के किरदार के लिए सूरज पंचोली का चुनाव उनकी प्रेसेंस के कारण तो ठीकठाक था।

लेकिन, अब जबकि, सूरज फिल्म से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह अली का आना कुछ बढ़िया चुनाव नहीं लगता।

अली काफी मामूली एक्टर हैं।

वह कई एक्टरों वाली फिल्म में फिट बैठ सकते हैं। लेकिन, किसी फिल्म की केंद्रीय भूमिका उनके उपयुक्त नहीं लगती। उनकी प्रेसेंस न के बराबर होती है।

अली की अभी एक भी ऐसी फिल्म नहीं है, जिसमे उनकी केंद्रीय भूमिका रही हो और वह फिल्म हिट हुई हो।

इस फिल्म में अमयारा दस्तूर को भी लिया गया है।

फिल्म का निर्देशन तेलुगु प्रस्थानम के देव कट्टा ही करेंगे।

इस फिल्म से निर्माता संजय दत्त की वापसी हो रही है।

सात साल पहले, संजय दत्त की बतौर निर्माता पहली फिल्म रास्कलस (२०११) में रिलीज़ हुई थी।  अभिनेता संजय दत्त की वापसी फिल्म भूमि बॉक्स ऑफिस पर ध्वस्त हो गई थी।

इसके बावजूद संजय दत्त के पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है।  उनका करियर जैसे कुलांच भर रहा है।

उन पर बायोपिक फिल्म संजू रिलीज़ होने वाली है।

वह इस समय, कलंक, तोरबाज़, शमशेरा, साहिब बीवी और गुलाम ३, टोटल धमाल और पानीपत जैसे बड़ी प्रोजेक्ट में केंद्रीय और अहम् भूमिकाये कर रहे हैं। 

पाकिस्तानी महिरा खान का ग्लैमर क्वोशॅन्ट -   क्लिक करें 

No comments: