Showing posts with label Amyra Dastur. Show all posts
Showing posts with label Amyra Dastur. Show all posts

Sunday, 2 August 2020

इब्दिता डिजास्टर हो तो Amyra Dastur होता है !


इसे अमायरा दस्तूर का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि  उनका हिंदी  फिल्मों में बिस्मिल्लाह अच्छा नहीं हुआ. अमायरा की पहली हिंदी फिल्म प्रतीक बब्बर के साथ इसाक थी. यह फिल्म २६ जुलाई २०१३ को प्रदर्शित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर साँस तक नहीं ले सकी. बनारस के दो माफिया परिवारों के बच्चो की आधुनिक रोमियो जूलिएट कहानी बॉलीवुड की डिजास्टर फिल्मों में शुमार की जाती है.


अमायरा के करियर की इब्दिता तो खराब हुई ही. आगे आगे भी सब कुछ खराब होता चला गया. उनकी दूसरी हिंदी फिल्म मिस्टर एक्स भी धडाम हुई. फिर तीन साल बाद, सैफ अली खान के साथ कालकांडी, राजमा चावल रिलीज़ हुई. यह भी फ्लॉप हुई.


पिछले साल, अमायरा की सह भूमिका वाली तीन हिंदी फ़िल्में जजमेंटल है क्या, प्रस्थानम और मेड इन चाइना रिलीज़ हुई. इन फिल्मों में कंगना रानौत, राजकुमार राव और संजय दत्त जैसे कलाकार थे. लेकिन, अमायरा की खराब इब्दिता का असर की यह सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांग सकी.



पिछले साल, साजिद नाडियाडवाला तेलुगु फिल्म राजू गाडू की हिंदी रीमेक फिल्म पिलफेर सिंह कार्तिक आर्यन के साथ अमायरा को लेकर लिख रहे थे. लेकिन, अभी तक यह कहना मुश्किल है कि यह कॉमेडी फिल्म कब शुरू होगी. फिलहाल तो अमायरा की निगाहें अपनी दक्षिण भारत की तमिल और तेलुगु फिल्मों पर ही टिकी हुई है.

Monday, 29 June 2020

Amyra Dastur को क्यों पसंद है ‘स्टिक’ ?



हिंदी भाषा में बनी तथा २०१५ से २०१९ के बीच प्रदर्शित फिल्मों इस्साक, मिस्टर एक्स, कालकांडी, राजमा चावल, जजमेंटल है क्या, प्रस्थानम और मेड इन चाइना की खासियत यह है कि यह सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर लुढ़की हैं. दूसरी खासियत यह है कि इन सभी फिल्मों में नायिका या सह नायिका के तौर पर अमायरा दस्तूर का नाम जुड़ा है. करियर के शुरू से अब तक लगातार फ्लॉप फ़िल्में देने के बावजूद अमायरा दस्तूर के इन्स्टाग्राम अकाउंट में २० लाख फॉलोवर हैं. क्योंकि, उनके इन्स्टाग्राम अकाउंट में उनके ग्लैमर से भरे चित्र फॉलोवर को आकर्षित करते रहते हैं. वह हिंदी से ज्यादा दक्षिण की तमिल और तेलुगु फ़िल्में कर रही हैं. उनकी दो तमिल फ़िल्में निर्माण के भिन्न दौर में हैं. एक हिंदी फिल्म पिलफर सिंह भी निर्माणाधीन हैं.


फैशन की दुनिया में भी वह चर्चित हैं. उनके फैशन सेंस का नतीजा है कि मशहूर मेकअप ब्रांड हाउस ऑफ़ वेगा ने अपने नवीनतम मेकअप रेंज सेरी का चेहरा अमायरा दस्तूर को बनाया है. यह मेकअप रेंज स्टिक फॉर्मेट में है. यानि इन्हें पर्स में रख कर महिलाए कहीं भी इस्तेमाल कर सकती हैं. अमायरा को मेकअप का यह आईडिया बहुत पसंद आया. वह कहती है, “मुझे स्टिक पसंद है. इसीलिए मैंने सेरी का चेहरा बनना मंजूर किया. यह मेरे व्यक्तित्व के अनुरूप भी है.”

Saturday, 23 May 2020

Amyra Dastur का Yellow Tashan




Tuesday, 10 December 2019

Nose Ring में गज़ब की सेक्सी Amyra Dastur


अमायरा दस्तूर का यह चित्र, टर्की मे Cappadocia  में एक फिल्म के गीत की शूटिंग के दौरान का है।  इस चित्र में नथनी में सजी अमायरा दस्तूर गज़ब की सेक्सी लग रही हैं।
मुंबई की अमायरा दस्तूर का फिल्म करियर प्रतीक बब्बर के साथ डिजास्टर फिल्म इसाक (२०१३) से हुआ था। इस फिल्म के दो साल बाद, अमायरा को विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म मिस्टर एक्स मिली।  यह फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई।


ऐसा लगता था कि २०१९ में उनका फिल्म करियर रफ़्तार पकड़ेगा।  क्योंकि, इस साल उनकी राजकुमार राव और कंगना रनौत के साथ फिल्म जजमेन्टल है क्या, संजय दत्त के  साथ प्रस्थानम और राजकुमार राव और  मौनी रॉय के साथ फिल्म मेड इन चाइना रिलीज़ हो रही थी।  इस सभी फिल्मों में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण थी। मेड इन चाइना में तो वह एक गुजराती लड़की की भूमिका कर रही थी।  उन्हें नई देसी गर्ल का खिताब दे दिया गया था।  लेकिन, अमायरा का दुर्भाग्य कि यह तीनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई।



अमायरा  दस्तूर की फ़िल्में चाहे असफल रही हो, अमायरा के अभिनय की प्रशंसा हुई है।  सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों का जमावड़ा लगा रहता है।  वह उनकी हर पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया  व्यक्त करते हैं और अमायरा की सेक्स अपील को सराहते और स्वीकारते हैं।  नोज रिंग में अमायरा एक बार फिर सनसनी फैला रही है।  







Tuesday, 11 June 2019

Amyra Dastur : चार हिंदी और २ तमिल फ़िल्में


इस समय, अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) के पास चार बॉलीवुड फ़िल्में और दो साउथ की फ़िल्में हैं। इन छह प्रोजेक्ट के बीच वह लगातार भाग दौड़ कर रही है। ख़ास बात यह है कि यह सभी फ़िल्में इसी साल रिलीज होगी।

अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) की राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ ब्लैक कॉमेडी फिल्म मेंटल है क्या (Mental Hai Kya) २६ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में वह राजकुमार राव का रोमांस बनी हैं। अमायरा की दूसरी फिल्म मेड इन चाइना (Made In China) है। इस फिल्म में भी वह राजकुमार राव के साथ हैं।  लेकिन, राव की गुज्जु बीवी की भूमिका मौनी रॉय (Mouni Rao) कर रही हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म, मेन्टल है क्या के एक महीने बाद ३० अगस्त को रिलीज़ होगी। 

तीसरी फिल्म प्रस्थानम (Prasthanam), तेलुगु फिल्म प्रस्थानम की हिंदी रीमेक फिल्म है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में संजय दत्त (Sanjay Dutt) हैं। फिल्म में Amyra Dastur की जोड़ी अली फ़ज़ल (Ali Fazal) के साथ बनी है। अमायरा की भूमिका छोटी मगर सशक्त है। अभी यह साफ़ नहीं है कि यह फिल्म कब रिलीज़ होगी। 

चौथी हिंदी फिल्म टी-सीरीज़ की कोई जाना नहीं (Koi Jaana Nahin) हैं। अमीन हाजी निर्देशित फिल्म कोई जाना नहीं एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) के नायक कुणाल कपूर (Kunal Kapur) हैं। इस फिल्म में राज जुत्शी (Raj Zutshi) और अदिति गोवित्रिकर (Aditi Gowatrikar) भी हैं।  कोई जाना नहीं, ११ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।

ज़ाहिर है कि Amyra Dastur के पास फिल्मों की कमी नहीं है। इसके बावजूद वह अपनी हर फिल्म के साथ न्याय करना चाहती हैं। वह अपने करैक्टर को स्वभाविक बनाने के पूरे प्रयास करती हैं। अमायरा, इस समय दो तमिल फ़िल्में कर रही हैं।  वह अपनी फिल्मों को डब करवा के भी पूरी कर सकती हैं। लेकिन, संवाद अदायगी में स्वभाविकता लाने के लिए अमायरा दस्तूर ने तमिल सीखी है।  वह तमिल शिक्षक से तमिल बोलने और उच्चारण में महारत की कोशिश में हैं।

अमायरा की दो तमिल फिल्मों में से एक प्रभुदेवा (Prabhudeva) के साथ साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में Amyra Dastur बिल्कुल नए अवतार में नज़र आएंगी । इस फिल्म के निर्देशक आदिक रविचंद्रन हैं। दूसरी तमिल फिल्म ऊंडी ऊंडी उझेकनम कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में अमायरा नायक सन्धानम (Sandhanam) हैं।

Monday, 3 June 2019

Amyra Dastur की चार फ़िल्में


इस समय, अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) के पास चार बॉलीवुड फ़िल्में और दो साउथ की फ़िल्में हैं। इन छह प्रोजेक्ट के बीच वह लगातार भाग दौड़ कर रही है। ख़ास बात यह है कि यह सभी फ़िल्में इसी साल रिलीज होगी।

अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) की राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ ब्लैक कॉमेडी फिल्म मेंटल है क्या (Mental Hai Kya) २६ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में वह राजकुमार राव का रोमांस बनी हैं। 

Amyra Dastur की दूसरी फिल्म मेड इन चाइना (Made In China) है। इस फिल्म में भी वह राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के साथ हैं।  लेकिन, राव की गुज्जु बीवी की भूमिका मौनी रॉय (Mouni Roy) कर रही हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म, मेन्टल है क्या के एक महीने बाद ३० अगस्त को रिलीज़ होगी।  


तीसरी फिल्म प्रस्थानम (Prasthanam), तेलुगु फिल्म प्रस्थानम की हिंदी रीमेक फिल्म है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में संजय दत्त (Sanjay Dutt) हैं। फिल्म में Amyra Dastur की जोड़ी अली फ़ज़ल (Ali Fazal) के साथ बनी है। अमायरा की भूमिका छोटी मगर सशक्त है। अभी यह साफ़ नहीं है कि यह फिल्म कब रिलीज़ होगी।  

चौथी हिंदी फिल्म टी-सीरीज़ की कोई जाना नहीं (Koi Jaana Nahin) हैं। अमीन हाजी निर्देशित फिल्म कोई जाना नहीं एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) के नायक कुणाल कपूर (Kunal Kapoor) हैं। इस फिल्म में राज जुत्शी (Raj Zutshi) और अदिति गोवित्रिकर (Aditi Gowatrikar) भी हैं।  कोई जाना नहीं, ११ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।

ज़ाहिर है कि Amyra Dastur के पास फिल्मों की कमी नहीं है। इसके बावजूद वह अपनी हर फिल्म के साथ न्याय करना चाहती हैं। वह अपने करैक्टर को स्वभाविक बनाने के पूरे प्रयास करती है। 


अमायरा, इस समय दो तमिल फ़िल्में कर रही हैं।  वह अपनी फिल्मों को डब करवा के भी पूरी कर सकती हैं। लेकिन, संवाद अदायगी में स्वभाविकता लाने के लिए अमायरा दस्तूर ने तमिल सीखी है।वह तमिल शिक्षक से तमिल बोलने और उच्चारण में महारत की कोशिश में हैं।

अमायरा की दो तमिल फिल्मों में से एक प्रभुदेवा (Prabhudeva) के साथ साइकोलॉजिकल थ्रिलर (Psychological Thillrफिल्म है। इस फिल्म में अमायरा बिल्कुल नए अवतार में नज़र आएंगी । इस फिल्म के निर्देशक आदिक रविचंद्रन हैं।

दूसरी तमिल फिल्म ऊंडी ऊंडी उझेकनम कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में अमायरा नायक सन्धानम हैं।


Sunday, 26 May 2019

Amyra Dastur की ज़रूरतमंदों को मदद


कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की फिल्म मेंटल है क्या (Mental Hai Kya) में राव के रोमांस की भूमिका कर रही अभिनेत्री अमयारा दस्तूर (Amyra Dastur) सामाजिक पुनर्जागरण और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कार्यरत हैं। वह मूक प्रजातियों के बचाव और पोषण करने वाली वर्ल्ड ऑफ एनिमल्स नामक एक गैर-लाभकारी संगठन के साथ भी जुडी है ।

वह खाने-पीने की वस्तुओं को फेंक देने की आदतों का मुद्दा भी उठा रही है। रोज ही बड़े पैमाने पर भोजन बर्बाद किया जा रहा है । जबकि कुछ लोग पौष्टिक भोजन तक को तरस रहे हैं ।

अमयारा ने इस समस्या से निबटने के लिए मशहूर खाद्य ब्रांड से जुड़ का गरीबों की खाद्य सामग्री की ज़रूरतों को पूरा करने का फैसला किया है । वह खाद्य सामग्री फेंक देने वाली बड़ी संस्थाओं और ज़रुरतमंदों के लिए काम कर रही संस्थाओं की मदद ले रही है।


अब से, फ़ूड ब्रांड्स अपनी खाद्य सामग्री को कचरे में फेंक देने के बजाय वंचित आबादी को, इन्हें पहुंचाने के लिए सम्बंधित संस्थाओं को दे दिया करेंगी । इस प्रकार से बर्बाद होने वाली सामग्री ज़रूरतमंदों को मिल जायेगी और काफी हद तक कुपोषण की समस्या पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा ।

अमयारा, मेंटल है क्या के अलावा प्रस्थानम के हिंदी रीमेक और राकुमार राव के साथ ही फिल्म मेड इन चाइना में भी अभिनय कर रही हैं ।


Mithun Chakraborty का भूतियापा- क्लिक करें 

Saturday, 13 October 2018

आज लन्दन फिल्म फेस्टिवल में अमयरा दस्तूर की राजमा चावल


आज, लंदन फिल्म फेस्टिवल २०१८ मेंऋषि कपूर, अमायरा दस्तूर और अनिरुद्ध तंवर अभिनीत फिल्म राजमा चावल ब्रिटिश फिल्म इंस्टिट्यूट में दिखाई जा रही है।

ऋषि कपूर अपने कैंसर का इलाज़ कराने अमेरिका में हैं। वह इसी कारण से अपनी माँ कृष्णा राजकपूर के अंतिम संस्कार में नहीं शामिल हो सके थे। इसलिए, स्वाभाविक है कि वह इस मौके पर मौजूद नहीं होंगे।

लेकिन, इस मौके पर फिल्म की नायिका अमायरा दस्तूर लंदन में हैं।  वह, वहां अपने परिवार से मिलने गई हुई हैं।

अपनी फिल्म को लंदन फिल्म फेस्टिवल में दिखाए जाने से बेहद खुश अमायरा ने अपने सोशल अकाउंट में पोस्ट डाल कर अपने प्रशंसकों को यह खबर दी।  उन्होंने लिखा, "आज का दिन, हम सब दीवाने लोगों के लिए ख़ास हैं कि हम सब ने मिल कर एक खूबसूरत प्रेम कहानी को अंजाम तक पहुंचाया।  राजमा चावल हम सब के लिए सिर्फ एक फिल्म ही नहीं, यह हमारे प्यार की मेहनत और अनूठे अनुभव की दास्ताँ है।  मैं लीना यादव को, मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूँ। राजमा चावल आज ब्रिटिश फिल्म इंस्टिट्यूट में दिखाई जा रही है।"



डायरेक्टर लीना यादव की यह चौथी फिल्म है।

इससे पहले, वह संजय दत्त और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ शब्द, अमिताभ बच्चन के साथ तीन पत्ती और अजय देवगन के लिए फिल्म पार्च्ड का निर्देशन कर चुकी है।

इस फिल्म राजमा चावल की कहानी पिता-बेटे के इर्दगिर्द घूमती हैं।  दोनों में काफी मतभेद हैं।  दोनों में कभी ठीक से नहीं बनी। लेकिन, एक बात, जो दोनों पास लाती है, वह है राजमा चावल का शौक।

अभिनेत्री अमायरा दस्तूर ने फिल्म राजमा चावल में ऋषि कपूर के बेटे की प्रेमिका की भूमिका की है। उसे जब दोनों  बाप-बेटे के सामान शौक का पता चलता है तो वह राजमा चावल के ज़रिये दोनों को मिलाने का फैसला करती है।

अपनी निर्देशक की तरह, राजमा चावल अमायरा दस्तूर की भी तीसरी हिंदी फिल्म है।  वह, इशाक, मिस्टर एक्स और कुंग फु योग मे अभिनय कर चुकी हैं।  उनकी, कंगना रनौत और राजकुमार राव के साथ फिल्म मेन्टल है क्या अगले साल रिलीज़ होगी।  



#MeToo का असर ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 1 September 2018

मेंटल हैं क्या के सेट पर घायल हुईं अमायरा

अमायरा दस्तूर पिछले कुछ महीनों से काफी व्यस्त हैं और अब वे राजकुमार राव और कंगना रानावत के साथ मेंटल है क्यामें काम कर रही हैं जिसकी शूटिंग उन्होंने हाल ही में शुरू की है।

अपने काम के प्रति बेहद समर्पित रहनेवाली इस अभिनेत्री को अपने सह-अभिनेता राजकुमार राव के साथ शूटिंग करते समय एक मामूली हादसे का सामना करना पड़ा।

दरअसल अमायरा और राजकुमार स्टूडियो में कुछ ईंटों के पास अपने दृश्य शूटिंग कर रहे थे।

उन्होंने अपने सीन की कई बार प्रैक्टिस कर ली थी पर जैसे ही डायरेक्टर ने 'एक्शन' कहा, अमायरा किसी चीज़ से उलझकर ईंटों पर गिर पड़ीं जिससे उनके दोनों घुटने छिल गए और उनसे खून आने लगा।

अपने घावों को साफ करने के बाद अमायरा ने निश्चय किया कि टिटनेस का इंजेक्शन लगवाने के लिए हॉस्पिटल जाने से पहले वे अपने सारे सीन्स पूरे करेंगी।


सीन्स के दौरान राजकुमार राव ने मज़ाक करते हुए ज़मीन पर गद्दे बिछाने को कहा कि अगर वे फिर से गिर पड़ीं तो उन गद्दों पर गिरें, हालांकि उनकी हालत देखते हुए शूट जल्दी पूरा कर लिया गया।

घटना के बारे में अमायरा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ''मैं उस दर्द और असहजता का उपयोग अपने सीन के लिए करना चाहती थी क्योंकि मैं जानती थी कि इससे मेरी परफॉमेंस और भी बेहतर होगी।

मैं फिर से न गिर पड़ूं, इसलिए राजकुमार ने जमीन पर गद्दे बिछाने की मांग की। हमारे डायरेक्टर ने शिड्यूल में बदलाव करते हुए मेरे सीन जल्दी से जल्दी पूरे करवाए ताकि मैं वक्त पर हॉस्पिटल पहुंच सकूं।

यह वास्तव में एक ऐसा सेट है, जहां मुझे बहुत ही अच्छा व्यवहार मिला है और जहां लोग सच में एक दूसरे का बहुत खयाल रखते हैं।'' 


जीनत ने मीडिया के सामने लगाया जारा पर नीलोफर की हत्या का आरोप - क्लिक करें 

Monday, 20 August 2018

अमायरा दस्तूर ने खरीदी सपनों की कार

अमायरा दस्‍तूर (कालकांडी) ने आखिर अपने सपनों की सवारी खरीद ही ली।

अपनी पसंदीदा कार के चयन में अमायरा ने एक महीने का समय लेने के बाद अंत में उसी को खरीदने का फैसला कियाजिसे खरीदने का वो हमेशा सपना देखा करती थीं- मर्सिडीज जीएलसी।

अपनी कार के बारे में बताते हुए अमायरा ने कहा, "मेरी नज़र निश्चित रूप से एसयूवी पर थीक्योंकि खंडाला की पहाड़ियों में मेरे घरवालों का एक फार्महाउस है। मेरे माता-पिता के पास हमेशा पज़ेरो और क्वालिस जैसी बड़ी कारें ही रही हैं। एसयूवी हर किसी के लिए आरामदायक होती है।

मैं अभी 25 वर्ष की हुई हूं।  मैंने यह तय किया हुआ था कि मैं अपनी कमाई से ही कार खरीदूंगी। मैं हमेशा इसी कार को खरीदने की ख्‍वाहिश रखती थी ।

पहले हम इसे अफोर्ड नहीं कर सकते थेलेकिन मुझे याद है कि मेरे पिता जी हमेशा मर्सिडीज खरीदने और चलाने की ख्‍वाहिश रखते थे। मेरी कार देख कर मेरे पिता जी की आंखों में आंसू आ गए । मेरे लिए उनकी वह प्रतिक्रिया कार से भी बढ़कर थी।

मुझे खुशी इस बात की है कि अंतत: मैं अपने परिवार को वो चीज दे सकी हूंजिससे उन्‍हें खुशी महसूस हो रही है ।" 

आपको बताते चलें कि अमायरा दस्तूर, लीना यादव निर्देशित फेमिली ड्रामा राजमा चावल’ में नजर आयेंगी। इस फिल्‍म में ऋषि कपूर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

फिलहाल संजय दत्त स्‍टारर 'प्रस्‍थानाम' की शूटिंग कर रही अमायरा कंगना राणावत और राज कुमार राव के साथ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर मेंटल है क्‍यामें भी काम कर रही हैं।


अमायरा इन फिल्‍मों के अलावा और भी कुछ अच्‍छी फिल्‍में कर रही हैं। 





पापा बाय चांस स्टार भारत पर आज से - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 14 July 2018

अमायरा दस्तूर का स्विमिंग पूल में समुद्र ?






क्या रजनीकांत के साथ फहद फ़ासिल ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 3 July 2018

डिफरेंट और कूल अंदाज़ में अमायरा दस्तूर

अमायरा दस्तूर एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो फिल्म के किरदार के साथ साथ, ज़रुरत पड़ने पर अपने लुक में, हेयर स्टाइल में बदलाव लाने के लिए तैयार रहती हैं।

निर्देशक लीना यादव की ऋषि कपूर और अपरशक्ति खुराना के साथ फिल्‍म राजमा चावल में एक एनआरआई लड़की भूमिका में अमायरा ने किरदार के अनुरूप अपने बालो को साइड में सेक्सी शेव करा लिया था ।

अब वह एक बार फिर अपनी तेलुगु फिल्म प्रस्‍थानम के हिंदी रीमेक में एक नये अवतार में नजर आएंगी।

निर्देशक देव कट्टा और निर्माता मान्‍यता दत्त के सुझाव पर अमायरा ने फिल्म में अपने किरदार को विचित्र और मजेदार बनाने के लिए डीप परपल स्‍ट्रीक के साथ बदलना मंज़ूर कर लिया ।

दरअसल, निर्देशक देव कट्टा, जो मूल फिल्म के निर्देशक भी थे, तेलुगु फिल्म की तुलना में इस किरदार को और अधिक रूचिकर और आधुनिक बनाना चाहते थे।

अमायरा दस्तूर का यह लुक निर्माता और अभिनेता संजय दत्त के अलावा जैकी श्रॉफ, अली फजल और मनीषा कोइराला को भी पसन्‍द आया। उन्‍होंने इसे "डिफरेंट और कूल" बताया।

अपने इस लुक को लेकर अमायरा दस्तूर ने कहा, "मुझे अपने लुक के साथ एक्‍सपेरीमेंट करना अच्छा लगता है। मेरा पूर्ण विश्वास है कि एक एक्टर के रूप में किसी किरदार को जीवन्‍त करना हमारा काम है। चाहे इसके लिए हमें अपना लुक क्यों न बदलना पड़े ।"

अपरशक्ति खुराना के साथ अमायरा दस्तूर की फिल्म राजमा चावल ३१ अगस्त २०१८ को रिलीज हो रही हैं।


प्रस्‍थानम रीमेक की शूटिंग अभी लखनऊ में चल रही है। इस फिल्म के अगले साल की पहली तिमाही में रिलीज होने की संभावना है।


सहारा स्टार में मिसेज-मिस भारत आइकॉन पेजेंट - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 20 June 2018

५० शेड्स ऑफ़ ग्रे से प्रेरित म्यूजिक वीडियो में सोनल चौहान और अमायरा दस्तूर

सोनल चौहान 
सोनल चौहान, आजकल अपनी आगामी फिल्म ​जे पी दत्ता निर्देशित पलटन की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर ​रही हैं​ ।

इस समय वह एक म्यूजिक वीडियो में भी काम कर रही हैं, ​​जिसे फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा द्वारा ​निर्देशित किया गया है ।​

​अमेरिकी की कामुक फिल्म ५० शेड्स ऑफ़ ग्रे की फ़्रैंचाइज़ी से प्रेरित इस म्यूजिक वीडियो का टाइटल ५ शेड्स ऑफ़ लव रखा गया है।

इस टाइटल के अंतर्गत पांच विडियो में रोमांस की पांच शेड्स होंगे ।

जुबिन नौटियाल द्वारा बनाए गए पहले दो एकल में सोनल चौहान दिखाई देंगी।

इस विडियो में पहली बार यह खूबसूरत अभिनेत्री कुछ अलग अंदाज में दिखेंगी ।

उनका यह अंदाज़ मेंटल है क्या फिल्म में राजकुमार राव के रोमांस अमयारा दस्तूर पर भारी पड़ेगा।  
अमयारा बाकी तीन विडियो में प्यार के शेड्स दिखा रही हैं ।

ज़ाहिर है कि इसे देखने का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

फिल्मकार अनुभव सिन्हा, जो लंबे समय बाद संगीत वीडियो निर्देशित ​कर रहे है, ​पांच ​म्यूजिक वीडियो शूटिंग शुरू करने के लिए पिछले हफ्ते लंदन गए हुए ​है।

अनुभव सिन्हा ने कोई २०० म्यूजिक विडियो निर्देशित किये हैं ।

उन्होंने तुम बिन जैसी रोमांटिक फिल्म का निर्देशन किया था ।

इस समय उनकी दो फ़िल्में मुल्क और अभी तो पार्टी शुरू हुई है निर्माण के भिन्न चरणों में हैं । 


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मिले पूजा हेगड़े और महेश बाबू - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 25 May 2018

एफएमसीजी ब्रांड के लिए अमयारा दस्तूर और सोनाली बेंद्रे एक साथ

अमयारा दस्तूर और सोनाली बेंद्रे जल्द ही एक लोकप्रिय एफएमसीजी ब्रांड का प्रचार करती नज़र आयेंगी । 

सोनाली बेंद्रे तो पहले से ही एक फन फूड्स डॉ ओटेकर का चेहरा थी । अब अमयारा दस्तूर के साथ उनकी नई जोड़ी ब्रांड एंबेसडर के रूप में नज़र आएगी ।

पिछले हफ्ते एक उपनगरीय फिल्म स्टूडियो में इन दोनों अभिनेत्रियों ने इस प्रचार फिल्म की शूटिंग की ।

अमयारा के पास इस समय निर्देशक लीना यादव की ऋषि कपूर अभिनीत फिल्म राजमा चावल, तेलुगु ब्लॉकबस्टर प्रस्थानम की हिंदी रीमेक फिल्म संजय दत्त और अली फजल के साथ और राजकुमार राव और कंगना राणावत के साथ मेंटल है क्या जैसी फ़िल्में हैं ।

उन्हें, अपनी दूसरी तमिल फिल्म राज तरुण के साथ राजू गादू की रिलीज़ का इंतज़ार हैं ।

इन फिल्मों के अलावा, अमयारा ने हाल ही में जीवी प्रकाश की तमिल फिल्म भी साइन की है, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।


गजनी और रजनीकांत से मिल कर बना ग़जनीकान्त - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 23 May 2018

कंगना रनौत के साथ मेन्टल है क्या अमायरा दस्तूर !

आधुनिक रोमियो-जूलिएट रोमांस फिल्म इसाक (२०१३) से फ्लॉप हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली अमायरा दस्तूर ने एक के बाद एक लगातार मिस्टर एक्स और कालकंडी जैसी फ्लॉप फ़िल्में दे रखी है।

अमायरा ने अब तक   तमिल फिल्म अनेगन और  चीनी एक्शन एडवेंचर  कॉमेडी फिल्म कुंग फु योगा मे भी अभिनय क्या है ।

फिल्मों की इस लिस्ट से साफ़ है कि अमायरा का फिल्म करियर कुछ ख़ास नहीं बन पाया है ।

हालाँकि, वह अपने फ़िल्मी किरदार के  लिए काफी मेहनत करती हैं।

कुंग फु योगा के लिए अमायरा ने मैंडरिन भाषा सीखी तो अनेगन के लिए तमिल सीखी है।

परन्तु, मैंडरिन सीख कर वह चीनी फिल्मों की नायिका नहीं बन पाई और न ही तमिल सीख कर तमिल इंडस्ट्री में नाम कमा पाई।

पिछले दिनों, खबर थी कि अमायरा को तेलुगु फिल्म प्रस्थानम के हिंदी रीमेक में संजय दत्त के साथ साइन कर लिया गया है।

अब उनके, कंगना रनौत और राजकुमार राव के साथ फिल्म मेन्टल है क्या में  अपनी जगह बना लेने की खबर है।

निर्माता एकता कपूर और शैलेश सिंह की इस फिल्म का निर्देशन दक्षिण के निर्देशक प्रकाश कोवेलामुडी कर रहे हैं।

इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में अमायरा का किरदार राजकुमार राव का रोमांस है।

अमायरा की लीना यादव की फिल्म राजमा चावल में भी रोमांटिक भूमिका है।  लेकिन, फिल्म में ऋषि कपूर के बेटे की प्रेमिका विद्रोही प्रकृति की है। 


इससे साफ़ है कि इस समय अमायरा दस्तूर के पास तीन महत्वपूर्ण फ़िल्में हैं।  क्या इन फिल्मों से वह हिंदी फिल्मों में अपना मुकाम बना पाएंगी




तोरबाज़ संजय  दत्त की ख़ास लिसा मलिक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 14 May 2018

प्रस्थानम के हिंदी रीमेक में सूरज पंचोली की जगह फुकरे एक्टर !

प्रस्थानम 
तेलुगू फिल्ममेकर देव कट्टा की कल्ट क्लासिक, प्रस्थानाम की हिंदी रीमेक में संजय दत्त के सौतेले बेटे की भूमिका में पहले सूरज पंचोली को लिया गया था।

लेकिन, अब सूरज की जगह अली फज़ल को ले लिया गया है।

यह पूरी फिल्म संजय दत्त के नेता किरदार के इर्दगिर्द घूमती है।

प्रस्थानम की यह भूमिका एक्टर साईं कुमार को फिल्मफेयर और नंदी अवार्ड्स जितवाने वाली भूमिका थी।

तेलुगु फिल्म में साईं के बेटे की भूमिका शर्वानंद ने की थी। इस फिल्म में पिता और पुत्र के बीच टकराव के कई दृश्य थे। इसके संवाद ज़बरदस्त थे।

इन्ही दृश्यों के कारण फिल्म को काफी पसंद किया गया था।

हिंदी रीमेक में बेटे के किरदार के लिए सूरज पंचोली का चुनाव उनकी प्रेसेंस के कारण तो ठीकठाक था।

लेकिन, अब जबकि, सूरज फिल्म से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह अली का आना कुछ बढ़िया चुनाव नहीं लगता।

अली काफी मामूली एक्टर हैं।

वह कई एक्टरों वाली फिल्म में फिट बैठ सकते हैं। लेकिन, किसी फिल्म की केंद्रीय भूमिका उनके उपयुक्त नहीं लगती। उनकी प्रेसेंस न के बराबर होती है।

अली की अभी एक भी ऐसी फिल्म नहीं है, जिसमे उनकी केंद्रीय भूमिका रही हो और वह फिल्म हिट हुई हो।

इस फिल्म में अमयारा दस्तूर को भी लिया गया है।

फिल्म का निर्देशन तेलुगु प्रस्थानम के देव कट्टा ही करेंगे।

इस फिल्म से निर्माता संजय दत्त की वापसी हो रही है।

सात साल पहले, संजय दत्त की बतौर निर्माता पहली फिल्म रास्कलस (२०११) में रिलीज़ हुई थी।  अभिनेता संजय दत्त की वापसी फिल्म भूमि बॉक्स ऑफिस पर ध्वस्त हो गई थी।

इसके बावजूद संजय दत्त के पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है।  उनका करियर जैसे कुलांच भर रहा है।

उन पर बायोपिक फिल्म संजू रिलीज़ होने वाली है।

वह इस समय, कलंक, तोरबाज़, शमशेरा, साहिब बीवी और गुलाम ३, टोटल धमाल और पानीपत जैसे बड़ी प्रोजेक्ट में केंद्रीय और अहम् भूमिकाये कर रहे हैं। 

पाकिस्तानी महिरा खान का ग्लैमर क्वोशॅन्ट -   क्लिक करें