Showing posts with label Rishi Kapoor. Show all posts
Showing posts with label Rishi Kapoor. Show all posts

Thursday, 30 April 2020

एक्शन के युग में रोमांस की अलख जगाने वाले Rishi Kapoor

राजकपूर ने एक जोकर की कहानी पर दो इंटरवल वाली फिल्म मेरा नाम जोकर का निर्माण किया था। यह फिल्म राजकपूर की महत्वकांक्षी फिल्म थी। लेकिन, राकपूर की मुख्य भूमिका वाली सितारों से भरी फिल्म मेरा नाम जोकर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई। राजकपूर हताश तो हुए ही, भारी नुकसान में भी आ गए। उसी दौरान कपूर खानदान की तीन पीढ़ियों के अभिनय से सजी फिल्म कल आज और कल भी बनाई जा रही थी। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर सकी। राजकपूर बर्बादी के कगार पर आ गए।
स्टूडियो गिरवी रख कर बनाई फिल्म
ऐसे समय में राजकपूर ने कपूर स्टूडियो गिरवी रख कर फिल्म बॉबी का निर्माण शुरू किया। यह फिल्म टीनएज रोमांस पर थी। राजकपूर की यह खालिस मसाला फिल्म थी। इस फिल्म में उन्होंने अपने बेटे ऋषि कपूर को एक गुजराती चेहरा डिंपल कपाडिया के साथ फिल्म का नायक बनाया था।  फिल्म में पहली बार शंकर जयकिशन के बजाय लक्ष्मीकान्त-प्यारेलाल ने संगीत दिया था। इस फिल्म के लिए उनके परम मित्र प्राण ने सिर्फ एक रुपया पारिश्रमिक के तौर पर लिया था। राजकपूर निर्देशित फिल्म बॉबी में ड्रामा था, इमोशन था और भरपूर अंग प्रदर्शन भी। डिंपल कपाडिया ने अपनी रूप राशि का जम कर प्रदर्शन किया था। २८ सितम्बर १९७३ को बॉबी रिलीज़ हुई। यह फिल्म पूरे भारत में ज़बरदस्त हिट फिल्म साबित हुई। राजकपूर की किस्मत पलट गई।
बॉलीवुड की पूँजी ऋषि
बॉबी ने कई सितारों को जन्म दिया। लक्ष्मीकान्त- प्यारेलाल ने राजकपूर कैंप में प्रवेश किया। फिल्म से दो नए गायकों शैलेन्द्र सिंह और नरेन्द्र चंचल को बॉलीवुड में पहला बड़ा मौक़ा मिला। डिंपल कपाडिया ने अपनी सेक्स अपील का डंका बजा दिया। यही कारण था कि बॉबी के तत्काल बाद, राजेश खन्ना से शादी कर बॉलीवुड को लात मार देने वाली डिंपल ने १० साल बाद, जब वापसी की तो बॉलीवुड ने उन्हें हाथों हाथ लिया। लेकिन, बॉलीवुड की पूँजी साबित हुए राजकपूर के बड़े बेटे ऋषि कपूर।
४७ साल तक सक्रिय करियर की शुरुआत
बॉबी के बाद, ऋषि कपूर लगातार ४७ साल तक परदे पर सक्रिय रहे। वह बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो के रूप में स्थापित हो गए। वह कपूर खानदान के वारिस थे। लेकिन, अपनी प्रतिभा के बल पर लम्बे समय तक बने रहे। उन्होंने बाहर के बैनरो की फ़िल्में भी खूब की। ऋषि कपूर की सफलता इस लिहाज़ से ख़ास थी कि १९७० और उसके बाद के दशक की फिल्मों के लोकप्रिय नायक की इमेज  ऋषि कपूर की स्क्रीन इमेज के खिलाफ थी। बॉबी की रिलीज़ से, लगभग छः महीने पहले ११ मई १९७३ को जंजीर रिलीज़ हो कर बड़ी हिट साबित हो चुकी थी। अमिताभ बच्चन के एंग्री यंग मैन यानि क्रुद्ध युवा का डंका बज गया था। हिंदी फिल्मों में एक्शन का दौर शुरू हो चूका था। ऐसे समय में ऋषि कपूर ने खुद की इमेज को बदलने की कोई कोशिश नहीं की। उन्होने रोमांटिक फ़िल्में करना जारी रखा। उनकी यह रोमांस फ़िल्में हिट भी हुई और फ्लॉप भी। पर ऋषि कपूर डिगे नहीं। इसमे उनकी काफी मदद मिली नीतू सिंह से जोड़ी बना कर। इस जोड़ी के साथ रिलीज़ तमाम फ़िल्में ज़हरीला इंसान, जिंदा दिल, रफू चक्कर, खेल खेल में, कभी कभी, अमर अकबर अन्थोनी, आदि बड़ी हिट साबित हुई।
बेमिसाल रोमांटिक हीरो
ऋषि कपूर रोमांटिक हीरो के तौर पर किस कदर सफल थे, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब अमिताभ बच्चन ने अपनी इमेज से विपरीत रोमांटिक फिल्म कभी कभी की तो उन्हें सहारा देने के लिए नीतू सिंह के साथ ऋषि कपूर फिल्म में मौजूद थे। इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर ने अमर अकबर अन्थोनी, नसीब, कुली और अजूबा जैसी कई सुपरहिट फ़िल्में एक साथ की। अजूबा के २७ साल बाद, जब फिल्म १०२ नॉट आउट में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर साथ आये तो फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
रोमांटिक हीरो के लालची नहीं
ऋषि कपूर ने कभी भी रोमांटिक हीरो बने रहने की कोशिश नहीं की। उन्होंने अपनी भूमिकाओं की सशक्तता पर ध्यान दिया। अगर किसी सशक्त पटकथा वाली फिल्म उनकी इमेज से अलग थी तो भी उन्होंने उस फिल्म को किया। एक चादर मैली सी, हथियार, बोल राधा बोल, दामिनी, आदि कुछ ऐसी ही फ़िल्में थी। उन्होंने केसू रामसे की थ्रिलर फिल्म खोज में भी अभिनय किया था। एकता कपूर की हॉरर फिल्म कुछ तो है में उन्हें नकारात्मक भूमिका में देखा गया। उन्होंने डी-डे में दाऊद इब्राहीम का रील किरदार किया था। उनकी फिल्म अग्निपथ में लड़कियों को देह व्यापार में झोंकने वाले रऊफ लाला की भूमिका की कड़ी आलोचना हुई थी। यह आलोचना उनकी अच्छी इमेज का परिणाम थी। ऋषि कपूर ने बड़ी आसानी से रोमांटिक भूमिकाओं के बजाय चरित्र भूमिकाओं को करना शुरू कर दिया। प्यार में ट्विस्ट, फना, नमस्ते लन्दन, डेल्ही ६, लव आजकल कुछ ऐसी ही फ़िल्में थी। वह पटियाला हाउस में अक्षय कुमार के पिता बनने में भी नहीं हिचके।

सोशल मीडिया पर सक्रिय
ऋषि कपूर एक ऐसे वरिष्ट बॉलीवुड अभिनेता थे, जो सोशल मीडिया पर आखिरी तक सक्रिय रहे। उनके ट्वीट काफी चुटीले हुआ करते थे। वह कपूर खानदान की परम्परा में खाने और पीने के शौक़ीन थे। उनका पीने का शौक ट्विटर पर भी नज़र आता था। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान मैखाना खोले रखने की वकालत भी की थी। जिस पर ट्विटर पर काफी चुटकी ली गई। वैसे वह लॉकडाउन का पालन किये जाने के समर्थक थे। उनके बेटे रणबीर कपूर बॉलीवुड के स्थापित प्रतिभाशाली एक्टर है। ऋषि कपूर ने फिल्म बेशर्म में अपनी पत्नी नीतू सिंह के साथ रणबीर कपूर के पिता-माँ की भूमिका की थी। ऋषि कपूर की आखिरी इच्छा थी कि वह अपने बेटे की शादी देख लेते।
ऋषि कपूर और इरफ़ान खान का संयोग
यहाँ इरफ़ान खान और ऋषि कपूर के जीवन का दिलचस्प संयोग। ऋषि कपूर और इरफ़ान खान ने निखिल अडवाणी की फिल्म डी-डे (२०१३) में अभिनय किया था। इरफ़ान खान ने रॉ एजेंट वली खान और ऋषि कपूर ने रील लाइफ दाऊद इब्राहीम की भूमिका की थी। ऋषि कपूर भी इरफ़ान खान की तरह कैंसर से जूझ कर जीते थे। ऋषि कपूर की माँ कृष्णा कपूर का जब निधन हुआ, तब ऋषि कपूर अमेरिका में अपना कैंसर का इलाज़ करा रहे थे। वह अपनी माँ के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे। उन्ही की तरह इरफ़ान खान भी, लॉकडाउन के कारण अपनी माँ के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे। इरफ़ान खान की तरह ऋषि कपूर भी एक बीमारी से जीतने के बाद दूसरी बीमारी के शिकार हुए। 

Wednesday, 5 February 2020

The Intern के रीमेक में Deepika Padukone और Rishi Kapoor


वार्नर ब्रदर्स ने खुद के द्वारा वितरित हॉलीवुड फिल्म द इंटर्न के हिंदी रीमेक को अजुरे एंटरटेनमेंट के साथ रीमेक करने का फैसला लिया है। इस फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए ऋषि कपूर और दीपिका पादुकोण को साइन कर लिया गया है। यह दोनों हिंदी संस्करण में द इंटर्न के रॉबर्ट डीनीरो और ऐनी हैथवे वाली भूमिकाये करेंगे।

वर्कप्लेस रोमांस फिल्म द इंटर्न
नैंसी मेयर्स निर्देशित और रॉबर्ट डिनीरो और ऐनी हैथवे अभिनीत कॉमेडी फिल्म द इंटर्न (२०१५) की कहानी एक इंटर्न बेन व्हिटकर और उसकी साथी जूल्स ऑस्टिन की है। बेन सीनियर सिटीजन है और बोरियत मिटाने के लिए फैशन वेबसाइट चलने वाली कंपनी में इंटर्नशिप करता है। वहीँ जुल्स भी काम करती हैं। दोनों साथ काम करते हुए एक दूसरे से प्रभावित होते हैं। इस फिल्म में ७२ साल के रॉबर्ट डिनीरो ने ७० साल के बेन व्हिटकर की भूमिका की थी तथा उस समय ३३ साल की ऐनी हैथवे ने उनकी उम्र से आधी साथी जूल्स की भूमिका की थी।

उम्र का वही फासला  
हिंदी रीमेक में इन भूमिकाओं को करने वाले एक्टर ऋषि कपूर और दीपिका पादुकोण की उम्र भी इतना ही फासला है। ऋषि कपूर ६७ साल के है और दीपिका पादुकोण ३४ साल की । ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण के हमउम्र है । दीपिका पादुकोण ने रणबीर कपूर के साथ तीन फ़िल्में बचना ऐ हसीनो, ये जवानी है दीवानी और तमाशा की थी । यह हिट रोमांटिक जोड़ियों में शुमार हैं।

बेटे और बाप के साथ
इस लिहाज़ से, दीपिका पादुकोण ऎसी अभिनेत्रियों में शामिल हो जाती हैं, जिन्होंने बेटा और बाप दोनों के साथ फ़िल्में की हैं । यह रीमेक फिल्म दीपिका पादुकोण और ऋषि कपूर की पहली फिल्म नहीं । इससे पहले यह दोनों इम्तियाज़ अली की फिल्म लव आजकल कर चुके हैं। परन्तु इस रीमेक फिल्म में पहली बार दीपिका पादुकोण और ऋषि कपूर वर्कप्लेस पर रोमांस करते नज़र आयेंगे । 

Friday, 13 December 2019

इन पांच वजहों से देखें Emran Hashmi और Rishi Kapoor की फिल्म The Body



अगर आप अपने इस साल को थ्रिलर और दिलचस्प नोट पर ख़त्म करना चाहते है और कोई ऐसी फिल्म देखना चाहते हैं जोकि आपके मूड को बेहतर कर सके तो आपकी लिस्ट में 'द बॉडी' ज़रूर होनी चाहिए। इमरान हाशमी और ऋषि कपूर स्टारर यह फिल्म थ्रिल और एंटरटेनमेंट से भरपूर है. सस्पेंस से भरे इस ट्रेलर ने पहले से ही फिल्म को दिलचस्प बना दिया है. लेकिन अगर आप अभी भी फिल्म को देखने के लिए आश्वश्त नही है तो यह 5 बहुत ही स्ट्रांग कारण है कि आपको यह फिल्म देखे बिना अपने साल ख़त्म नही करना चाहिए।

1 )इमरान हाशमी: यह फिल्म पूरी तरह से इमरान हाशमी की फिल्म है. वह हमेशा से ही थ्रिलर फिल्मों में माहिर रहे हैं और उन्होंने थ्रिलर फिल्मों में सफलता हासिल की है. जब-जब ऑडियंस को थ्रिलर फिल्म से आश्चर्यचकित करने, उनमे रोमांच जगाने की बात आती है तो उसमें इमरान हाशमी से बेहतर कोई और हो ही नही सकता।

२)ऋषि कपूर: एक लंबे समय के बाद हम इस दिग्गज अभिनेता को अपने अभिनय का प्रदर्शन करते हुए देखेंगे। कैंसर के खिलाफ जंग जीतने के बाद उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की. लेकिन हम  ऋषि कपूर के अभिनय को देखने का कोई मौका हम नही छोड़ना चाहते। वह इस फिल्म में पुलिस अफसर की भूमिका में दिखेंगे जो केस की जांच-पड़ताल कर रहा है.

3)निर्देशक जीतू जोसेफ: अगर आपको थ्रिलर पसंद है और आपको दृश्यम पसंद आई थी तो आप द बॉडी देखना बिलकुल भी मिस नहीं कर सकते। इस बहुप्रशिक्षित थ्रिलर फिल्म का निर्देशन दृश्यम की कहानी लिखने वाले राइटर जीतू जोसेफ ने किया है. थ्रिलर फिल्मों में निपुण इस निर्देशक ने फिल्म में लव, धोखा और सस्पेंस को बहुत ही अच्छे तरह से दर्शाया है.

4)फिल्म का संगीत : किसी भी फिल्म का अच्छा संगीत फिल्म के प्रति विश्वसनीयता को और दृढ़ कर देता है और यह बात 'द बॉडी' के मेकर्स बहुत ही अच्छे से जानते है. इस थ्रिलर फिल्म के म्यूजिक को इइंडस्ट्री के दिग्गज लोगो द्वारा डायरेक्ट किया गया है. म्यूज़िक कंपोज़र शमीर टंडन, आर्को और तनीष्क  बागची ने साथ  मिलकर फिल्म में न सिर्फ सिचुएशन के अनुसार गाने बनाए है बल्कि उन्होंने बहुत ही अच्छे रोमांटिक सांग और पार्टी नंबर भी दिए है. 'एक बार आजा-आजा' के रीमेक गाने ने पहले ही बॉक्स-ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसलिए अगर आपकी फिल्म का म्यूज़िक हिट है तो फिल्म की स्टोरी ऑडियंस को इम्प्रेस करने में ज़रूर सफल होगी।

5)पूरा पैकेज: अगर आप थ्रिलर फिल्मों के फैन नही हैं तो भी आपके पास इस फिल्म को देखने की कई वजहें है. यह फिल्म सिर्फ डार्क, सस्पेंस गंभीर और प्लॉटिंग ही नही दर्शाती बल्कि इस फिल्म में रोमांस, एंटरटेनमेंट और इमरान हाश्मी और उनकी को-स्टार के बीच में एक मज़ेदार केमिस्ट्री भी आपको देखने  को मिलेगी। जो आपको फुल एंटरटेन करेगी। तो आप इस कम्पलीट पॅकेज वाली फिल्म को बिलकुल भी मिस नही करना चाहेंगे।

Tuesday, 19 November 2019

कभी Rishi Kapoor की नायिका थी Rukhsar !


फिल्म द बॉडी का ट्रेलर सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने में कामयाब होता है।  शवगृह से गायब लाश का रहस्य ढूढने वाले पुलिस अधिकारी और विवाहेतर संबंधों की  मिलीजुली सनसनी वाली इस फिल्म में कुछ चीजें पहली बार हो रही हैं। इस फिल्म में  ऋषि कपूर और इमरान हाश्मी पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। द बॉडी, फिल्म का एक अहम् किरदार करने वाली अभिनेत्री वेदिका और फिल्म के निर्देशक जीतू जोसफ की यह पहली हिंदी फिल्म है ।

दक्षिण की फिल्मों में सफल वेदिका और जीतू
वेदिका, दक्षिण की तमिल, तेलुगुमलयालम और कन्नड़ फिल्मों की सफल अभिनेत्री हैं।  वह दक्षिण के तमाम बड़े एक्टरों के  साथ फ़िल्में कर चुकी हैं।  फिल्म के निर्देशक जीतू जोसफ  मलयालम फिल्मों के जाने माने निर्देशक हैं।  उनको थ्रिलर और रहस्य फ़िल्में बनाने में महारत हासिल है।  उनकी थ्रिलर फिल्म दृश्यम का हिंदी रीमेक हिंदी दर्शक देख चुके हैं।  इसलिए, दर्शकों में फिल्म के प्रति सहज उत्सुकता भी है।

पुरानी यादें !
लेकिन, द बॉडी का ट्रेलर पुरानी यादें खोलने वाला है।  इस फिल्म के ट्रेलर में एक अभिनेत्री  का चेहरा कुछ समय के लिए आता है। लेकिन, पुरानी यादों को ताज़ा कर देता है। यह चेहरा है रुखसार रहमान का। द बॉडी  में रुखसार की भूमिका का पता नहीं चलता। लेकिन, वह कभी द बॉडी के पुलिस अफसर ऋषि  कपूर की नायिका थी।

ऋषि के प्यार की इन्तहा रुखसार
१९९२ में प्रदर्शित इन्तहा प्यार की में ऋषि कपूर की नायिका रुखसार रहमान थी । फिल्म में एक दूसर नायक इमरान खान (आमिर खान के भाई नहीं) थे । फिल्म को ख़ास सफलता नहीं मिली । पर रुखसार ने दर्शकों का ध्यान खींचा । मगर, रुखसार ने इस सफलता को भुनाने के बजाय निकाह कर फिल्मों को अलविदा कह दी । कोई ९ साल बाद, रामगोपाल वर्मा की फिल्म सरकार में, अमिताभ बच्चन के किरदार की बहु के तौर पर रुखसार ने दर्शकों का ध्यान फिर खींचा । मगर अब वह नायिका के बजाय चरित्र भूमिका के लायक ही समझी गई । द बॉडी इसका एक और प्रमाण है । 


Saturday, 9 November 2019

कुली जोड़ी के साथ Emran Hashmi की दो फ़िल्में


आजकल, सोशल मीडिया पर एक्टरों द्वारा अपनी फिल्म का ऐलान करने का चलन बन गया है।  इसी कड़ी में इमरान हाश्मी ने सोशल मीडिया पर अपने दो फिल्मों की रिलीज़ की तारीखों का ऐलान किया है।

ख़ास बात यह है कि इमरान हाश्मी की यह दो  फ़िल्में कुली एक्टरों के साथ है।  यानि, इन दो फिल्मों में इमरान हाश्मी के साथी सितारों में ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन के नाम शामिल है।  ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन की मर्दाना जोड़ी ने कई हिट फिल्मों में काम किया है।  इस जोड़ी की फिल्म कुली, २ दिसंबर १९८३ को प्रदर्शित हुई थी। ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन की जोड़ी की एक फिल्म १०२ नॉट आउट पिछले साल रिलीज़ हुई थी।

इमरान हाश्मी के ऐलान के अनुसार, इमरान हाश्मी की पहली फिल्म द बॉडी होगी। यह फिल्म १३ दिसंबर २०१९ को प्रदर्शित होगी।  इस फिल्म में उनके कोस्टार ऋषि कपूर होंगे।  स्पेनिश  फिल्म द बॉडी की इस रीमेक फिल्म का निर्देशन मलयालम फिल्म निर्देशक जीतू जोसफ कर रहे हैं।  स्पेनिश क्राइम थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म की कहानी एक दुर्घटना एक हत्या और मृत देह की तलाश पर घूमती है।ऋषि कपूर एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नज़र आएंगे।  इस फिल्म में इमरान हाश्मी के साथ शोभिता धूलिपाला और वेदिका भी है।  वेदिका, दक्षिण की फिल्मों के स्थापित अभिनेत्री है।  द बॉडी उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी।  निर्देशक जीतू जोसफ की फिल्म दृश्यम को हिंदी दर्शक भी देख चुके हैं।  वैसे यह फिल्म जीतू की भी पहली हिंदी फिल्म होगी।

इमरान हाश्मी की दूसरी फिल्म चेहरे होगी। यह फिल्म २४ अप्रैल २०२० को प्रदर्शित होगी।  इस फिल्म में, इमरान हाश्मी के सह अभिनेता अमिताभ बच्चन हैं।  मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म चेहरे, रूमी जाफरी की लिखित पटकथा पर खुद रूमी द्वारा ही निर्देशित किया गया  है।  इस फिल्म में कृति खरबंदा और रिया चक्रवर्ती भी हैं। रूमी की, गली गली में चोर है के आठ साल बाद, निर्देशक के तौर पर वापसी हो रही है। अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे।  

Saturday, 29 June 2019

Rishi Kapoor दूसरी बार झूठा कहीं का !


ऋषि कपूर के, ईलाज के बाद, अमेरिका से वापस आने की खबर के बीच, उनकी एक नई फिल्म रिलीज़ होने की खबर भी आ रही हैं।  झूठा कहीं का टाइटल वाली इस कॉमेडी फिल्म का निर्देशन समीप कंग ने किया है। इस फिल्म में ऋषि कपूर के अलावा ओमकार कपूर, सनी सिंह, जिमी शेरगिल, लिलेट दुबे और मनोज जोशी भी अपनी अपनी भूमिकाओं में दर्शकों को हंसाने आ रहे हैं।

दो लडके (ओमकार कपूर और सनी सिंह), पढ़ने के लिए मॉरिशस जाते हैं।  लेकिन, अब वह गाँव वापस लौटना नहीं चाहते। इस पर ओमकार कपूर का पिता (ऋषि कपूर) उन्हें वापस लेने मॉरिशस जाता है।  वह उन्हें चौंकाने के ख्याल से यकायक जा पहुंचता है। लेकिन, उसके इस प्रकार पहुँचने पर, लडके तो नहीं पर, उनकी लाइफस्टाइल देख कर, उनके पिता ज़रूर चौंक उठते हैं।


ऋषि कपूर की वापसी से पहले, १९ जुलाई २०१९ को रिलीज़ होने वाली फिल्म झूठा कहीं का में ऋषि कपूर चरित्र भूमिका में हैं।  इस समय, ऋषि कपूर ६६ साल के हैं।  लेकिन जब वह २६ के हुआ करते थे, तब उन्होंने इसी टाइटल से एक रोमांटिक फिल्म झूठा कहीं का की थी।  इस  फिल्म की नायिका नीतू सिंह थी, जो बाद में ऋषि की पत्नी बनी ।

१९७९ की  झूठा कहीं का का निर्देशन रवि टंडन ने किया था।  रवि टंडन की बेटी रवीना टंडन भी बाद में हीरोइन बनी। जिस समय, रवि टंडन फिल्म झूठा कहीं का बना रहे थे, उस समय रवीना सिर्फ ५ साल की थी।  अन्यथा, वह ऋषि की नायिका होती।  अलबत्ता, रवीना टंडन ने बाद में, ऋषि कपूर के साथ तीन फ़िल्में साजन की बाहों में, जय हिन्द और जादू की।



दिलचस्प बात यह है कि ऋषि कपूर को, ४० साल पहले की झूठा कहीं का में उन्हें उनकी लवरब्यॉय इमेज के कारण लिया गया था।  उस समय वह, बॉबी के बाद बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो बन गए थे।नीतू सिंह के साथ उनका रोमांस चर्चित था।  आज, ४० साल बाद, उन्हें झूठा कहीं का में इसलिए लिया गया कि वह फिल्म की कॉमिक टाइमिंग के अनुरूप डरा सकने वाले लगते हैं।   





Monday, 22 October 2018

Debutante Anirudh Tanwar with Rishi Kapoor

 

   Debutante Anirudh Tanwar talks about his movie and sharing screen with Rishi Kapoor  

The Pilot turned actor Anirudh Tanwar will be soon be debuting with one of the most awaited movie Rajma Chawal.  The movie is based on father-son dynamic where Rishi Kapoor as a father is attempting to reconnect with his estranged son (played by Anirudh Tanwar) through social media.  This delightful father –son relationship will be a heartfelt treat for all. 

In this feature film debut, Anirudh Tanwar takes on the character of Kabir and his chemistry with Amyra Datsur will also keep the audiences gripped to the screens.  The film was recently premiered at the prestigious London Film festival and Anirudh’s role has been well appreciated. 


Talking to Anirudh about the same he shared, “It is such an amazing feeling to see my debut movie ‘Rajma Chawal’ reaching out to global audience.  It has been a wonderful experience and I consider myself extremely fortunate to have shared screen space with Rishi Sir in my debut movie.

I took this as an opportunity to soak as much as I could by being around him. Leena Yadav, my director has been such a big source of encouragement throughout. She has been an amazing guide in helping me better my craft. I really missed Rishi sir and Amyra's presence at the London screening; it would have been nice if they had been around."



अफवाह है कि हृथिक करेंगे साजिद नाडियाडवाला की फिल्म - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 13 October 2018

आज लन्दन फिल्म फेस्टिवल में अमयरा दस्तूर की राजमा चावल


आज, लंदन फिल्म फेस्टिवल २०१८ मेंऋषि कपूर, अमायरा दस्तूर और अनिरुद्ध तंवर अभिनीत फिल्म राजमा चावल ब्रिटिश फिल्म इंस्टिट्यूट में दिखाई जा रही है।

ऋषि कपूर अपने कैंसर का इलाज़ कराने अमेरिका में हैं। वह इसी कारण से अपनी माँ कृष्णा राजकपूर के अंतिम संस्कार में नहीं शामिल हो सके थे। इसलिए, स्वाभाविक है कि वह इस मौके पर मौजूद नहीं होंगे।

लेकिन, इस मौके पर फिल्म की नायिका अमायरा दस्तूर लंदन में हैं।  वह, वहां अपने परिवार से मिलने गई हुई हैं।

अपनी फिल्म को लंदन फिल्म फेस्टिवल में दिखाए जाने से बेहद खुश अमायरा ने अपने सोशल अकाउंट में पोस्ट डाल कर अपने प्रशंसकों को यह खबर दी।  उन्होंने लिखा, "आज का दिन, हम सब दीवाने लोगों के लिए ख़ास हैं कि हम सब ने मिल कर एक खूबसूरत प्रेम कहानी को अंजाम तक पहुंचाया।  राजमा चावल हम सब के लिए सिर्फ एक फिल्म ही नहीं, यह हमारे प्यार की मेहनत और अनूठे अनुभव की दास्ताँ है।  मैं लीना यादव को, मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूँ। राजमा चावल आज ब्रिटिश फिल्म इंस्टिट्यूट में दिखाई जा रही है।"



डायरेक्टर लीना यादव की यह चौथी फिल्म है।

इससे पहले, वह संजय दत्त और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ शब्द, अमिताभ बच्चन के साथ तीन पत्ती और अजय देवगन के लिए फिल्म पार्च्ड का निर्देशन कर चुकी है।

इस फिल्म राजमा चावल की कहानी पिता-बेटे के इर्दगिर्द घूमती हैं।  दोनों में काफी मतभेद हैं।  दोनों में कभी ठीक से नहीं बनी। लेकिन, एक बात, जो दोनों पास लाती है, वह है राजमा चावल का शौक।

अभिनेत्री अमायरा दस्तूर ने फिल्म राजमा चावल में ऋषि कपूर के बेटे की प्रेमिका की भूमिका की है। उसे जब दोनों  बाप-बेटे के सामान शौक का पता चलता है तो वह राजमा चावल के ज़रिये दोनों को मिलाने का फैसला करती है।

अपनी निर्देशक की तरह, राजमा चावल अमायरा दस्तूर की भी तीसरी हिंदी फिल्म है।  वह, इशाक, मिस्टर एक्स और कुंग फु योग मे अभिनय कर चुकी हैं।  उनकी, कंगना रनौत और राजकुमार राव के साथ फिल्म मेन्टल है क्या अगले साल रिलीज़ होगी।  



#MeToo का असर ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 1 August 2018

कभी दोस्त कभी भाई अनिल कपूर और ऋषि कपूर

बॉलीवुड जो न करा दे।

फिल्म इंडस्ट्री  के दो अच्छे दोस्त अनिल कपूर और ऋषि कपूर आमने सामने हैं। अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खान और ऋषि कपूर की फिल्म मुल्क इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही है।

कारोबार, गुरुदेव और विजय में एक साथ काम करने वाले और परदे पर कभी भाई, कभी दोस्त की भूमिका करने वाले अनिल कपूर और ऋषि कपूर की उम्र में ५ साल का फासला है।

ऋषि कपूर, उम्र में अनिल कपूर से पांच साल बड़े हैं, लेकिन करियर की लिहाज़ से वह ९ साल सीनियर है।

ऋषि कपूर की पहली फिल्म मेरा नाम जोकर १९७० में रिलीज़ हुई थी, जबकि अनिल कपूर की फिल्म हमारे तुम्हारे १९७९ में रिलीज़ हुई।

बॉबी के बाद, ऋषि कपूर ने खुद को चॉकलेटी हीरो की इमेज में क़ैद कर लिया।

वहीँ अनिल कपूर ने वह सात दिन से, लीक से हट कर फ़िल्में करने का जो सिलसिला शुरू किया, उसने उन्हें किसी भी इमेज में क़ैद होने से बचाये रखा। हालाँकि, वह काफी समय तक, अमिताभ बच्चन के एंग्री यंगमैन को अपने एंग्री यंगमैन से चुनौती देने में जुटे रहे।

आज यह दोनों अभिनेता अपनी अपनी फिल्मों फन्ने खान और मुल्क में चरित्र भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं। 


१९६७ के भारत-चीन युद्ध पर पल्टन ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 7 July 2018

स्पेनिश फिल्म द बॉडी की हिंदी रीमेक बॉडी की शूटिंग पूरी

मलयालम फिल्मों के पटकथा लेखक और निर्देशक जीतू जोसफ की पहली हिंदी फिल्म बॉडी की शूटिंग पूरी हो गई है।

इस फिल्म की शूटिंग मई में शुरू हुई थी। इसका ४५ दिन का शिड्यूल मुंबई और मॉरिशस में शूट किया गया।

जीतू जोसफ की हिन्दी डेब्यू फिल्म एक स्पेनिश फिल्म द बॉडी का हिंदी रीमेक है।

इस फिल्म में एक पोस्टमार्टम घर में एक चौकीदार दहशत से भागता है और मारा जाता है। पुलिस जांच में पाती है कि हालिया मृत घोषित की गई एक महिला का मृत शरीर गायब है। इसके बाद ही फिल्म में रहस्य और रोमांस के क्षण आते रहते हैं।

जीतू जोसफ को थ्रिलर बनाने में महारत हासिल है।

उनकी, २०१३ में रिलीज़ मलयालम फिल्म दृश्यम का कन्नड़, तमिल और तेलुगु के अलावा हिंदी में भी रीमेक हुआ था।

हिंदी दृश्यम का निर्देशन निशिकांत कामथ ने किया था। इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन ने मुख्य भूमिकाये की थी।

जीतू जोसफ की पहली हिंदी फिल्म में भी बॉलीवुड के ए लिस्टर एक्टर हैं। इस फिल्म में ऋषि कपूर और इमरान हाशमी पहली बार एक साथ आ रहे हैं।

फिल्म से दक्षिण की सुंदरी वेदिका का भी हिंदी फ़िल्म डेब्यू हो रहा है।

फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला हैं।

बॉडी टाइटल वाली इस फिल्म के निर्माता अज़ूरे एंटरटेनमेंट और वायकॉम मोशन पिक्चर्स हैं। 

ऑनलाइन रॉयल्टी के लिए इंटरनेट संधि  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 30 June 2018

क्या रील लाइफ के संजू की रियल लाइफ में बजेंगी शादी की घंटियाँ

क्या रणबीर कपूर की शादी की घंटियां बजने वाली हैं ?

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का रोमांस ब्रह्मास्त्र की आउटडोर शूटिंग से बाहर आ चुका है। देश के अखबारों में इन दोनों के रोमांस की सचित्र खबर खूब पढ़ी जा रही हैं। दोनों से ही इस रोमांस की बाबत पूछा जाता है।  अब यह बात दीगर है कि दोनों न खंडन करते हैं और न पुष्टि करते हैं।

आलिया भट्ट के, रणबीर कपूर के परिवार के साथ पेरिस में नीतू कपूर की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने की खबर है।

२९ जून को, रणबीर कपूर की फिल्म संजू बड़ी हिट फिल्म साबित हो चुकी है। आज यानि ३० जून को ऋषि कपूर यह ट्वीट करते हैं। क्या यह मौका नहीं है शादी का - सफलता भी और लड़की भी ?

ऋषि कपूर ने शायद इस ओर इशारा कर दिया है। मगर, साथ में रणबीर कपूर के बचपन के दोस्त अयान मुख़र्जी को भी लपेट लिया है। उन्होंने रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी का चित्र शेयर करते हुए लिखा, "अच्छे दोस्त ! क्या ही अच्छा हो दोनों की शादी हो जाये।  अब समय आ गया है।"

पापा ऋषि की इस ट्वीट के बाद रणबीर कपूर की शादी होगी या नहीं, आने वाला समय बताएगा। 

लेकिन, इस ट्वीट पर याद आ रहा है, वह दौर जब नीतू सिंह और ऋषि कपूर के प्यार के चर्चे हर जुबान पर हुआ  करते थे।  इन दोनों ने, १९७४ से १९८९ के बीच कोई १५ फ़िल्में की थी।  इन दोनों के रोमांस की हवा सिनेमाघरों में तक इस कदर बिखरी रहती थी कि इस जोड़ी की फ़िल्में हिट हो जाया करती थी। उस समय, कपूर खानदान से ऋषि कपूर से शादी कर लेने की गुहार लगाई जाती थी।  अब यह बात दीगर थी कि ऋषि-नीतू जोड़ा रोमांस में मुब्तिला रहा।  मगर, कई हिट फ़िल्में देने के बाद इन दोनों ने १९८० में शादी कर ली। 


इस किस्से से ऐसा लगता है कि अगर रोमांस सच्चा हो तो कपूर शादी कर लेते हैं।  क्या आलिया  भट्ट का रणबीर कपूर से रोमांस सच्चा है ?


सलमान खान १९९३ से कर रहे थे संजू का प्रचार - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सलमान खान १९९३ से कर रहे थे संजू का प्रचार ?

ऋषि कपूर भी गज़ब की चीज़ हैं।  उनका सेंस ऑफ़ ह्यूमर भी गज़ब का है।  कहाँ कहाँ से चीज़ें ढूंढ लाते हैं।

सलमान खान की फिल्म रेस ३, १५ जनवरी को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के बड़ी हिट फिल्म साबित होने की उम्मीद की जा रही थी।

लेकिन, शुरूआती कलेक्शन के बाद, वीक डेज में यह फिल्म फ्लैट गिर पड़ी।  २०० करोड़ के लाले पड़ गए। 

सलमान खान ने, कुछ दिनों पहले, यह बयान दिया था कि संजू में संजय दत्त का किरदार खुद संजय दत्त को करना चाहिए था। कम से कम, बाद का हिस्सा तो करना ही चाहिए था। 

संजू, २९ जून को रिलीज़ होने जा रही थी। 

ऋषि कपूर ने, १९९३ में छपा एक फोटो अपने ट्विटर पेज पर लगाया।

यह चित्र १९९३ का था, जिसमे अजय देवगन, सलमान खान, सैफ अली खान और अक्षय कुमार, जेल भेजे गए संजय दत्त के समर्थन में प्लेकार्ड उठाये हुए जेल के बाहर खड़े हुए थे।

इस फोटो में अजय देवगन के अलावा बाकि तीन एक्टर के हाथ में 'संजू हम तुम्हारे साथ हैं" स्लोगन वाला प्लेकार्ड नज़र आ रहा है । 

ऋषि कपूर ने लिखा, "धन्यवाद, यह लोग तब से फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं।"

फोटो में देखिये- सलमान खान के हाथ में भी संजू वी आर विथ यू स्लोगन वाला पोस्टर है। 

इसे कहते हैं दहला। 


Friday, 29 June 2018

यह है अनुभव सिन्हा का 'मुल्क'

अनुभव सिन्हा की फिल्म मुल्क का टीज़र आज रिलीज़ हुआ।

इस टीज़र से यह फिल्म सांप्रदायिक तनाव का चित्रण करती लगती है।

सांप्रदायिक है तो ज़ाहिर है कि यह साम्प्रदायिकता, बकौल अनुभव सिन्हा के मुसलमानों के प्रति हिन्दुओं की ही होगी।

इस फिल्म को अनुभव सिन्हा ने ही, एक सच्ची घटना को आधार बना कर लिखा है।

आजकल के फिल्मकारों के पास फ़िल्में विवादित रूप से चर्चित करने का यही सांप्रदायिक फार्मूला बच गया है।

इस फिल्म में ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की केंद्रीय  भूमिका है।

दूसरी भूमिकाओं में नीना गुप्ता, प्रतीक बब्बर, रजत कपूर, मनोज पाहवा और आशुतोष राणा की है।

यह फिल्म २७  जुलाई को प्रदर्शित होगी।


ऊपर देखिये फिल्म का ट्रेलर ।


हिरानी और राय की अनुष्का शर्मा  - पढ़ने के लिए क्लिक करें