बॉलीवुड जो न करा दे।
फिल्म
इंडस्ट्री के दो अच्छे दोस्त अनिल कपूर और
ऋषि कपूर आमने सामने हैं। अनिल कपूर की
फिल्म फन्ने खान और ऋषि कपूर की फिल्म मुल्क इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही है।
कारोबार, गुरुदेव और
विजय में एक साथ काम करने वाले और परदे पर कभी भाई, कभी दोस्त
की भूमिका करने वाले अनिल कपूर और ऋषि कपूर की उम्र में ५ साल का फासला है।
ऋषि कपूर, उम्र में
अनिल कपूर से पांच साल बड़े हैं, लेकिन करियर
की लिहाज़ से वह ९ साल सीनियर है।
ऋषि कपूर की पहली फिल्म मेरा नाम जोकर १९७० में
रिलीज़ हुई थी, जबकि अनिल कपूर की फिल्म हमारे तुम्हारे
१९७९ में रिलीज़ हुई।
बॉबी के बाद,
ऋषि कपूर ने खुद को चॉकलेटी हीरो की इमेज में क़ैद कर लिया।
वहीँ अनिल कपूर ने वह सात दिन से,
लीक से हट कर फ़िल्में करने का जो सिलसिला शुरू किया,
उसने उन्हें किसी भी इमेज में क़ैद होने से बचाये रखा। हालाँकि, वह काफी समय
तक, अमिताभ बच्चन के एंग्री यंगमैन को अपने एंग्री यंगमैन से चुनौती देने में
जुटे रहे।
आज यह
दोनों अभिनेता अपनी अपनी फिल्मों फन्ने खान और मुल्क में चरित्र भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं।
१९६७ के भारत-चीन युद्ध पर पल्टन ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment