Tuesday, 28 August 2018

इमरान हाश्मी बताएँगे इंजीनियरिंग कॉलेज कैसे करते हैं चीट इंडिया


इमरान हाश्मी की, नवोदित तारिका श्रेया धन्वन्तरी के साथ फिल्म चीट इंडिया का पोस्टर आज जारी हुआ है।

इस पोस्टर में किसी भी एक्टर का चेहरा नज़र नहीं आ रहा।

अलबत्ता, पोस्टर से फिल्म की कहानी का काफी खुलासा हो रहा है।

पोस्टर में कैची, गम स्टिक, एडमिट कार्ड, कुछ फोटोज, इंक पैड और मोहर तथा नोटों की गड्डियां नज़र आ रही हैं।

एक एडमिट कार्ड में एआईटीइइ एडमिट कार्ड लिखा है। इससे, फिल्म के इंजीनियरिंग कॉलेज में घोटालों पर केंद्रित होने का पता चलता है।

पोस्टर में काल्पनिक इंजीनियरिंग कॉलेज के मास्ट पर चीट इंडिया लिखा नज़र आ रहा है। इस के ठीक नीचे 'नक़ल में ही अकल हैँ' लिखा नज़र आता है।

इस टाइटल के ऊपर बताया गया है कि इस फिल्म का निर्माण हिंदी मीडियम, नीरजा और तुम्हारी सुलु के निर्माताओं द्वारा किया गया है।

इस फिल्म का लेखन और निर्देशन सौमिक सेन द्वारा किया गया है।

मूल रूप से फिल्म कथा और पटकथा लेखक सौनिक सेन ने रूबरू, अन्थोनी कौन है, मीराबाई नॉट आउट और हम तुम और घोस्ट जैसी फ़िल्में लिखी हैं।

सौमिक सेन ने माधुरी दीक्षित और जूही चावला की फिल्म गुलाब गैंग का लेखन और निर्देशन किया था।  गुलाब गैंग, सौमिक सेन की बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी।

निर्माता भूषण कुमार कृष्ण कुमार, तनुज गर्ग, अतुल कस्बेकर और प्रवीण हाश्मी की इस फिल्म की रिलीज़ के बारे में बताया गया है कि चीटिंग बिगिन्स २५-०१-२०१९।

यानि फिल्म २५ जनवरी २०१९ को रिलीज़ होगी।  

इस्कॉन   समारोह में  ग्रेसी सिंह की नृत्य मुद्राएं - देखने के लिए क्लिक करें 

No comments: