निर्देशक अमर कौशिक की हॉरर कॉमेडी ड्रामा फिल्म स्त्री की कहानी कन्नड़
अर्बन लीजेंड नाले बा पर आधारित है, जिसमे एक
महिला का भूत परिचित की आवाज़ निकाल कर दरवाज़ा खुलवाता है।
अगर दरवाज़ा खुल गया तो खोलने वाला मर जाता है।
इस पर, जिस दरवाज़े पर यह आवाज़ आती है, उसके अंदर रहने वाला नाले बा कहता है यानि फिर आना।
वह भूत वापस चला जाता है।
इस फिल्म में राजकुमार राव ने विक्की और श्रद्धा कपूर ने पूजा की भूमिका की है।
फिल्म में एक दिलचस्प किरदार है रूद्र का, जो भूतहा कहानियां सूना सूना कर चंदेरी कसबे के लोगों को डराया करता है।
रूद्र के किरदार को अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने किया है।
पंकज मंजे हुए कलाकार हैं। उनकी संवाद अदायगी, भाव भंगिमाएं और हावभाव गज़ब के होते हैं। अगर विश्वास न हो तो यह वीडियो देख लीजिये।
अन्यथा, पूरी फिल्म तो इस शुक्रवार रिलीज़ हो ही रही है।
तेरा चाव लागा- फिल्म सुई धागा मेड इन इंडिया का गीत - देखने के लिए क्लिक करें
अगर दरवाज़ा खुल गया तो खोलने वाला मर जाता है।
इस पर, जिस दरवाज़े पर यह आवाज़ आती है, उसके अंदर रहने वाला नाले बा कहता है यानि फिर आना।
वह भूत वापस चला जाता है।
इस फिल्म में राजकुमार राव ने विक्की और श्रद्धा कपूर ने पूजा की भूमिका की है।
फिल्म में एक दिलचस्प किरदार है रूद्र का, जो भूतहा कहानियां सूना सूना कर चंदेरी कसबे के लोगों को डराया करता है।
रूद्र के किरदार को अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने किया है।
पंकज मंजे हुए कलाकार हैं। उनकी संवाद अदायगी, भाव भंगिमाएं और हावभाव गज़ब के होते हैं। अगर विश्वास न हो तो यह वीडियो देख लीजिये।
अन्यथा, पूरी फिल्म तो इस शुक्रवार रिलीज़ हो ही रही है।
तेरा चाव लागा- फिल्म सुई धागा मेड इन इंडिया का गीत - देखने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment