दोस्ताना (२००८) |
जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन का
दोस्ताना २००८ में, तरुण मनसुखानी निर्देशित फिल्म
दोस्ताना से बना था। दोस्ताना का निर्माण ४० करोड़ के बजट से हुआ था। फिल्म
ने बॉक्स ऑफिस पर ८७ करोड़ का ग्रॉस किया।
उसी समय से इस फिल्म का सीक्वल बनाये जाने की खबरें थी। मगर, यह
सीक्वल कभी नहीं बनाया जा सका।
लेकिन, इस फिल्म की जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन की
दोस्ताना जोड़ी फिर बनने जा रही है।
इन
दोनों को लेकर,
अनीस बज़्मी पागलपंथी करने जा रहे
हैं।
पागलपंथी टाइटल वाली इस फिल्म में
जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन १० साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं।
अनीस बज़्मी ने, जॉन
अब्राहम के साथ एक फिल्म वेलकम बैक (२०१५) का निर्माण किया था।
परन्तु, अभिषेक बच्चन के साथ, वह पहली बार कोई फिल्म कर रहे होंगे।
खबर है कि पहले जॉन अब्राहम की भूमिका के लिए अजय देवगन
को लिया जाना था।
अजय देवगन और अनीस बज़्मी की जोड़ी ने प्यार तो
होना ही था, हलचल और दिल्लगी जैसी फ़िल्में की थी।
खबर है कि पागलपंथी में, संजय दत्त और अनिल कपूर में से किसी एक को भी लिया
जा सकता है।
अनिल कपूर और अनीस बज़्मी ने
वेलकम, वेलकम बैक और मुबारकां जैसी फ़िल्में की हैं।
अनीस, संजय दत्त के साथ फिल्म नो प्रॉब्लम कर चुके
हैं।
परन्तु, बड़ा सवाल तारीखों का है।
संजय दत्त और अनिल कपूर दोनों ही काफी व्यस्त
हैं।
संजय दत्त, इस समय तोरबाज़, प्रस्थानम
रीमेक और कलंक की शूटिंग साथ साथ कर रहे हैं।
इन फिल्मों के बाद वह, आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में अहमद शाह
अब्दाली की भूमिका की तैयारी करेंगे।
अनिल कपूर भी इस समय टोटल धमाल और एक लड़की को
देखा तो ऐसा लगा की शूटिंग कर रहे
हैं। उन्होंने, निर्माता करण
जौहर की ऐतिहासिक फिल्म तख़्त भी साइन कर रखी है।
अब देखने वाली बात होगी कि इन दोनों में से कौन
करता है अनीस बज़्मी की फिल्म में पागलपंथी !
विक्की कौशल के हेयर स्टाइल पर मनमर्ज़ियाँ - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment