Monday, 27 August 2018

नितेश तिवारी के छिछोरे

कॉलोनी के छोटे बच्चों के जज़्बे, एक सुहृदय भूत की वापसी और बेटियों को कुश्ती चैंपियन बनाने वाले पिता की कहानी के बाद, अब फिल्म लेखक और निर्देशक नितेश तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज जा पहुंचे हैं।

उन्होंने, इंजीनियरिंग के छात्रों के जीवन को अपनी फिल्म में दिखाने की कोशिश की है। लेकिन, यह संदेशात्मक फिल्म होगी। सफलता- असफलता से परे, किस प्रकार से ज़िन्दगी को जीना है, इसके सन्देश देगी नितेश तिवारी की फिल्म छिछोरे।

इस फिल्म में इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की भूमिका सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर और प्रतीक बब्बर करेंगे। प्रतीक की भूमिका नकारात्मक हैं।

सुशांत और प्रतीक जहाँ दोस्त हैं, वहां उनके बीच टकराव भी होगा।

इस फिल्म का नाम छिछोरे रखा गया है, इससे यह अर्थ  निकालना ठीक नहीं होगा कि छिछोरे एक कॉमेडी फिल्म होगी।

नितेश द्वारा निर्देशित फ़िल्में चिल्लर पार्टी, भूतनाथ रि टर्न्स और दंगल अपने नाम से हटकर काफी गंभीर फ़िल्में भी थी।

जहाँ तक, फिल्म छिछोरे का इंजीनियरिंग विषय का सवाल है, यह आपबीती जैसा कुछ लगता है।

लेखक निर्देशक नितेश तिवारी इंजीनियरिंग के छात्र रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत भी फिल्मों में आने से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे।

कुछ समय पहले, सुशांत ने बताया भी था कि नितेश ने उनसे उनके कॉलेज के दिनों के अनुभव पूछे थे। शायद इसी फिल्म के लिए।

कहने का मतलब यह कि अगर नितेश तिवारी और सुशांत सिंह राजपूत अच्छे इंजीनियर नहीं बन सके तो इंजीनियरिंग के अच्छे छिछोरे तो पेश कर ही सकते हैं।

इंतज़ार कीजिये, छिछोरे की आगे की खबरों का  !



'स्त्री' भूतों पर रूद्र का ज्ञान ! - क्लिक करें 

No comments: