Showing posts with label Prateik Babbar. Show all posts
Showing posts with label Prateik Babbar. Show all posts

Tuesday, 18 June 2019

Mumbai Saga में Jackie Shroff और Sunil Shetty भी


पिछले दिनों, निर्माता -निर्देशक संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) की फिल्म मुंबई सागा में जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) को भी शामिल किये जाने का ऐलान किया गया था। लेकिन, इन दो कलाकारों से पहले ही इस फिल्म से जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) भी जुड़ चुके थे।

फिल्म में प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar), गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover), रोहित रॉय (Rohit Roy) और अमोल गुप्ते (Amol Gupte) भी गैंगस्टर या पुलिस भूमिका में होंगे।

बकौल संजय गुप्ता (Sanjay Gupta), यह फिल्म बॉम्बे के मुंबई बनने के सफर की दास्तान, इसके दुनिया में मशहूर गैंगस्टर की दृष्टि से हैं।

संजय गुप्ता ने, ज़्यादातर गैंगस्टर फ़िल्में हॉलीवुड की फिल्मों की नक़ल में बनाई हैं। शूटआउट एट लोखंडवाला और शूटआउट एट वडाला ही ऎसी फ़िल्में थी, जो बॉम्बे के रियल गैंगस्टर पर थी।  इन फिल्मों को दर्शकों ने पसंद भी किया।

संजय गुप्ता की, २०१७ में रिलीज़ फिल्म काबिल एक कोरियाई फिल्म का रीमेक थी। अब दो साल बाद, संजय ने जिस फिल्म मुंबई सागा का ऐलान किया है, उसमे शामिल की गई तमाम स्टारकास्ट के साथ, वह पहले भी फ़िल्में कर चुके हैं। जैकी श्रॉफ के साथ, संजय गुप्ता की फिल्म आतिश, उनके करियर की दूसरी फिल्म थी।

मुंबई सागा से किसी एक्ट्रेस का नाम नहीं जुड़ा हुआ है। जबकि, संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) की फिल्म में आइटम सांग काफी ख़ास होते हैं। यहाँ तक कि काबिल में भी उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का एक आइटम सांग था।  हो सकता है कि आगे चले कर एकाधिक अभिनेत्रियां आइटम सांग करती नज़र आएं।

मुंबई १९८० और १९९० दशक को दर्शाने वाली निर्माता भूषण कुमार की इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने की खबर है। यह फिल्म २०२० में रिलीज़ होगी।   

Sunday, 21 April 2019

Rajanikanth की दरबार के विलेन Prateik !


अभिनेता से नेता बने राज बब्बर (Raj Babbar) के स्मिता पाटिल से बेटे होने के बावजूद प्रतीक (Prateik) को अपने नाम के साथ अपने पिता का उपनाम बब्बर लगाना पसंद नहीं । वह खुद को दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अभिनेत्री स्मिता पाटिल (Smita Patil) के अभिनयशील बेटे साबित करना चाहते हैं ।

प्रतीक (Prateik) के करियर की शुरुआत, आमिर खान (Aamir Khan) की प्रोडक्शन फिल्म जाने तू या जाने न से हुई । वह, धोबी घाट, दम मारों दम, आरक्षण, माय फ्रेंड पिंटू जैसी फिल्मों में सह भूमिका के बाद फिल्म फिल्म एक दीवाना था और Issac में नायक बन कर आये । लेकिन, दोनों ही फ़िल्में असफल हुई ।

असल में प्रतीक (Prateik) को नशीली दवा लेने की आदत थी । इसके कारण उनका फिल्म करियर ख़त्म होता चला गया । २०१५ में रिलीज़ फिल्म अमरीका के बाद, वह परदे से बिलकुल गायब हो गए ।

पिछले साल, Prateik की तीन फ़िल्में बागी २, मुल्क और मित्रों रिलीज़ हुई । इन फिल्मों में प्रतीक ग्रे शेड में थे । लेकिन, दर्शकों को प्रभावित कर रहे थे । उन्होंने, पिछले साल ही, लखनऊ की एक लड़की सान्या सागर के साथ विवाह किया ।

अब उन्हें ए आर मुरुगादॉस (A R Murugadoss) निर्देशित फिल्म दरबार (Darbar) में तमिल सुपरस्टार रजनीकांत (Rajanikanth) के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौक़ा मिल रहा है ।

दरबार में अभिनय को लेकर प्रतीक (Prateik) कहते हैं, “इतने कम समय में मेरा सपना पूरा हो रहा है । मुझे फिल्म की शूटिंग शुरू होने का इंतज़ार है । मैं रजनीकांत सर और मुरुगदोस सर के साथ फिल्म करने को लेकर उत्साहित हूँ ।”   


Jassi Gill और Rhea Chakraborty का सुरमा काला- क्लिक करें 

Monday, 27 August 2018

नितेश तिवारी के छिछोरे

कॉलोनी के छोटे बच्चों के जज़्बे, एक सुहृदय भूत की वापसी और बेटियों को कुश्ती चैंपियन बनाने वाले पिता की कहानी के बाद, अब फिल्म लेखक और निर्देशक नितेश तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज जा पहुंचे हैं।

उन्होंने, इंजीनियरिंग के छात्रों के जीवन को अपनी फिल्म में दिखाने की कोशिश की है। लेकिन, यह संदेशात्मक फिल्म होगी। सफलता- असफलता से परे, किस प्रकार से ज़िन्दगी को जीना है, इसके सन्देश देगी नितेश तिवारी की फिल्म छिछोरे।

इस फिल्म में इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की भूमिका सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर और प्रतीक बब्बर करेंगे। प्रतीक की भूमिका नकारात्मक हैं।

सुशांत और प्रतीक जहाँ दोस्त हैं, वहां उनके बीच टकराव भी होगा।

इस फिल्म का नाम छिछोरे रखा गया है, इससे यह अर्थ  निकालना ठीक नहीं होगा कि छिछोरे एक कॉमेडी फिल्म होगी।

नितेश द्वारा निर्देशित फ़िल्में चिल्लर पार्टी, भूतनाथ रि टर्न्स और दंगल अपने नाम से हटकर काफी गंभीर फ़िल्में भी थी।

जहाँ तक, फिल्म छिछोरे का इंजीनियरिंग विषय का सवाल है, यह आपबीती जैसा कुछ लगता है।

लेखक निर्देशक नितेश तिवारी इंजीनियरिंग के छात्र रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत भी फिल्मों में आने से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे।

कुछ समय पहले, सुशांत ने बताया भी था कि नितेश ने उनसे उनके कॉलेज के दिनों के अनुभव पूछे थे। शायद इसी फिल्म के लिए।

कहने का मतलब यह कि अगर नितेश तिवारी और सुशांत सिंह राजपूत अच्छे इंजीनियर नहीं बन सके तो इंजीनियरिंग के अच्छे छिछोरे तो पेश कर ही सकते हैं।

इंतज़ार कीजिये, छिछोरे की आगे की खबरों का  !



'स्त्री' भूतों पर रूद्र का ज्ञान ! - क्लिक करें