Sunday 21 April 2019

Rajanikanth की दरबार के विलेन Prateik !


अभिनेता से नेता बने राज बब्बर (Raj Babbar) के स्मिता पाटिल से बेटे होने के बावजूद प्रतीक (Prateik) को अपने नाम के साथ अपने पिता का उपनाम बब्बर लगाना पसंद नहीं । वह खुद को दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अभिनेत्री स्मिता पाटिल (Smita Patil) के अभिनयशील बेटे साबित करना चाहते हैं ।

प्रतीक (Prateik) के करियर की शुरुआत, आमिर खान (Aamir Khan) की प्रोडक्शन फिल्म जाने तू या जाने न से हुई । वह, धोबी घाट, दम मारों दम, आरक्षण, माय फ्रेंड पिंटू जैसी फिल्मों में सह भूमिका के बाद फिल्म फिल्म एक दीवाना था और Issac में नायक बन कर आये । लेकिन, दोनों ही फ़िल्में असफल हुई ।

असल में प्रतीक (Prateik) को नशीली दवा लेने की आदत थी । इसके कारण उनका फिल्म करियर ख़त्म होता चला गया । २०१५ में रिलीज़ फिल्म अमरीका के बाद, वह परदे से बिलकुल गायब हो गए ।

पिछले साल, Prateik की तीन फ़िल्में बागी २, मुल्क और मित्रों रिलीज़ हुई । इन फिल्मों में प्रतीक ग्रे शेड में थे । लेकिन, दर्शकों को प्रभावित कर रहे थे । उन्होंने, पिछले साल ही, लखनऊ की एक लड़की सान्या सागर के साथ विवाह किया ।

अब उन्हें ए आर मुरुगादॉस (A R Murugadoss) निर्देशित फिल्म दरबार (Darbar) में तमिल सुपरस्टार रजनीकांत (Rajanikanth) के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौक़ा मिल रहा है ।

दरबार में अभिनय को लेकर प्रतीक (Prateik) कहते हैं, “इतने कम समय में मेरा सपना पूरा हो रहा है । मुझे फिल्म की शूटिंग शुरू होने का इंतज़ार है । मैं रजनीकांत सर और मुरुगदोस सर के साथ फिल्म करने को लेकर उत्साहित हूँ ।”   


Jassi Gill और Rhea Chakraborty का सुरमा काला- क्लिक करें 

No comments: