Sunday, 28 April 2019

वयस्कों के लिए भारत की पहली एनिमेटेड डिजिटल सीरीज


फिल्म निर्माता रोनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) एक ऐसे निर्माता है, जो जोखिम से खेलना जानते हैं। हालाँकि, बॉलीवुड एक ऐसा बाजार हैं, जहाँ निर्माताओं का सारा ध्यान बॉक्स ऑफिस के लिहाज़ से सुरक्षित खेलने मे लगा रहता है। इसी का परिणाम उड़ी द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri The Surgical Strike) है।

उस समय के लिहाज़ से छोटी स्टारकास्ट और सर्जिकल स्ट्राइक जैसा जोखिम भरा विषय लेकर बनाई गई, इस फिल्म की शतप्रतिशत सफलता का दावा नहीं किया जा सकता था।  रोनी ने जोखिम उठाया । नतीज़ा सामने है । उड़ी द सर्जिकल स्ट्राइक, इस वर्ष की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।

उड़ी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने के बाद, निर्माता रोनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) अब भारत में द सिम्पसंस के जोड़ वाली सीरीज बनाने को तैयार है। यह श्रृंखला एपोकैलिक दुनिया पर आधारित हैं, जहां अपनी गलतियो के कारण मनुष्य विलुप्त हो चुके हैं । अब इस दुनिया पर जानवरों का कब्ज़ा है।  लेकिन, वह भी वही गलतियां करने लगे हैं, जो मनुष्यों ने की थी ।

अपनी इस सीरीज के बारे में रोनी बताते हैं, "मैं हमेशा से राम मोहन और आर के लक्ष्मण से प्रेरित रहा हूँ। यहां हमारा लक्ष्य डिजिटल परिदृश्य के भीतर एक अभिनव और विघटनकारी आवाज़ें तैयार करना है।यह श्रंखला मई के अंतिम सप्ताह से यू ट्यूब पर शुरू होने लगेगी।

रोनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala), उड़ी द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri The Surgical Strike) के निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) और फिल्म के नायक विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ फिल्म अश्वत्थामा (Ashwatthama) का निर्माण कर रहे हैं।  महाभारत के चरित्र पर आधारित इस फिल्म में अश्वत्थामा की भूमिका विक्की कौशल करेंगे।

एशियन वेडिंग वीकेंड में बिपाशा बासु - क्लिक करें 

No comments: