इस साल की हिट फिल्म गली बॉय (Gully Boy) में, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अलिया भट्ट (Alia Bhatt) की सशक्त मौजूदगी में भी अपने चरित्र रैपर एमसी शेर (Rapper MC Sher) को उभार लाने वाले अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) की तारीफें हो रही है। वह रणवीर सिंह के व्यक्तित्व के बीच भी उभर कर आये थे। इसका फल उन्हें मिलने लगा है।
सोलो फिल्म के काबिल सिद्धांत !
निर्माताओं को लगने लगा है कि सिद्धांत चतुर्वेदी किसी फिल्म को अपने कन्धों पर सम्हाल कर बॉक्स ऑफिस की नैया पार करा सकते हैं। इसीलिए उनको सोलो लेकर फ़िल्में बनाई जाने की शुरुआत हो गई है।
गली बॉय का स्पिन- ऑफ
गली बॉय (Gully Boy) के निर्माताओं का, सिद्धांत की प्रतिभा पर भरोसा डिजिटल सीरीज इनसाइड एज (Inside Edge) के दिनों से ही है। इनसाइड एज में उनको देखने के बाद ही जोया अख्तर ने, सिद्धांत को गली बॉय का एमसी शेर बनाया था। अब वह गली बॉय का स्पिन ऑफ करने जा रहे हैं। अभी फिल्म की कहानी और सिद्धांत की भूमिका के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
MC Sher की ज़िन्दगी पर
लेकिन, गली बॉय (Gully Boy) की spin off रैपर की ज़िन्दगी पर तो होगी ही। जानकारी मिली है कि स्पिन ऑफ की कहानी एमसी शेर (MC Sher) की ज़िन्दगी पर होगी।
आड़े आएगा वायआरऍफ़ (YRF) !
लेकिन, यहाँ एक पेंच है। खबर है कि कुछ दिनों पहले ही सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) के साथ अनुबंध किया है। हालाँकि, कुछ लोगों का कहना है कि यशराज फिल्म्स का पीआर अब सिद्धांत की पीआरशिप भी करेगा। लेकिन, अगर सिद्धांत का इस बैनर के साथ फिल्मों का अनुबंध है तो वह यशराज फिल्म्स की तीन फ़िल्में पूरी होने से पहले कोई भी फिल्म नहीं कर सकेंगे। क्योंकि, यशराज फिल्म्स अपने एक्टरों को तीन फिल्मो के लिए अनुबंधित करता है।
अब यह वक़्त बतायेगा कि गली बॉय (Gully Boy) का एमसी शेर (MC Sher) किसी फिल्म में सोलो चमकेगा या यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) की फिल्मों में !
No comments:
Post a Comment