ज़ोया अख्तर की फिल्म गली बॉय के रैपर एमसी शेर सिद्धांत चतुर्वेदी अपने
करियर की दूसरी फिल्म बंटी और बबली २ की शूटिंग अगस्त से शुरू करेंगे। इस फिल्म में सैफ अली खान और रानी मुख़र्जी की
जोड़ी के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी नवोदित शरवरी वाघ के साथ बनाई गई
है। सिद्धांत ने इस फिल्म की शूटिगं साल
के शुरू में ही करनी शुरू कर दी थी। लेकिन, कोरोना के
कारण हुए लॉकडाउन के बाद फिल्म की शूटिगं रोक दी गई थी। अब इस फिल्म की शूटिंग अबू
धाबी में होगी। यह एक महत्वपूर्ण शिड्यूल बताया जा रहा है। इस शिड्यूल के बाद,
बाकी की शूटिंग यशराज स्टूडियो मे
की जाएगी। यशराज वाले शिड्यूल की खासियत यह होगी कि इसमें एक गीत इन चार
प्रमुख कलाकारों पर फिल्माया जाएगा।
सिद्धांत चतुर्वेदी, बंटी और बबली २ के अलावा शकुन बत्रा की अनाम
फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडेय के साथ और ईशान खट्टर और
कैटरीना कैफ के साथ फ़ोन भूत कर रहे हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Siddhant Chaturvedi. Show all posts
Showing posts with label Siddhant Chaturvedi. Show all posts
Wednesday, 29 July 2020
सिद्धांत चतुर्वेदी अगस्त से शुरू करेंगे बंटी और बबली २ की शूटिंग
Labels:
Siddhant Chaturvedi,
खबर है,
गर्मागर्म,
शूटिंग शुरू
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 11 December 2019
Shakun Batra की फिल्म में Siddhant Chaturvedi के साथ Deepika Padukone
दीपिका पादुकोण, अगले साल छपाक फिल्म में एसिड विक्टिम और '८३ में कपिल
देव की पत्नी रोमी देव की भूमिका करने के बाद एक ऐसी भूमिका करेंगी,
कहा जा रहा है कि ऎसी भूमिका उन्होंने कभी नहीं की। उनकी यह भूमिका निर्माता करण जौहर और निर्देशक
शकुन बत्रा की अनाम फिल्म में होगी।
दीपिका पादुकोण ने, सामान्य तौर पर अलग अलग किस्म के किरदार
नहीं किये हैं। दीपिका पादुकोण ने अपने १२
साल के फिल्म करियर में लगभग ३ दर्जन फ़िल्में की हैं। उन्होंने लफंगे परिंदे में अंधी स्केटर और खेले
हम जी जान से में क्रांतिकारी की अलग सी भूमिकाये की हैं। बाकी फिल्मों में कभी न कभी वह रोमांस के एक
बिंदु पर आ मिलती थी। लेकिन, शकुन बत्रा
की फिल्म में उनकी भूमिका को बिलकुल अलग सी बताया जा रहा है,
जैसी उन्होंने कभी नहीं की। इस
भूमिका के लिए वह वर्कशॉप भी करेंगी।
शकुन बत्रा की अनाम फिल्म में दीपिका पादुकोण के नायक,
गली बॉय फिल्म में उनके रियल पति रणवीर सिंह के रील दोस्त सिद्धांत
चतुर्वेदी करेंगे। सिद्धांत ने गली बॉय
में रैपर शेर की भूमिका की थी, जो रणवीर
सिंह के मुराद की मदद करता है।
दीपिका के साथ इस भूमिका के लिए सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ विक्की कौशल के
नाम पर भी विचार किया जा रहा था। दीपिका
पादुकोण, विक्की कौशल को फिल्म पद्मावत में महारावल
रतन सिंह की भूमिका के लिए नकार चुकी थी।
उस समय तक विक्की कौशल फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक से स्टार नहीं बने थे। बाद में इस भूमिका को शाहिद कपूर ने किया
था। अलबत्ता,
दीपिका पादुकोण ने एक विज्ञापन फिल्म, विक्की कौशल
के साथ ज़रूर की।
शकुन बत्रा की फिल्म को आधुनिक जीवन के असामान्य जोड़ों पर फिल्म बताया जा
रहा है। यह दो जोड़ों पर केंद्रित फिल्म
है। इनमे से एक जोड़ा सिद्धांत और दीपिका
है। दूसरे जोड़े का चुनाव होना बाकी
है। मगर इस फिल्म को महिला प्रधान फिल्म
बताया जा रहा है।
सिध्दांत और दीपिका इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर निर्देशक शकुन बत्रा के साथ
वर्कशॉप करेंगे। शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग मार्च २०२० से शुरू होने की संभावना
है। इससे पहले,
दीपिका पादुकोण की एसिड विक्टिम वाली फिल्म छपाक १० जनवरी २०२० को रिलीज़
हो चुकी होगी।
Labels:
Deepika Padukone,
Siddhant Chaturvedi,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 23 April 2019
एमसी शेर (MC Sher) सिद्धांत के लिए स्पिन ऑफ
इस साल की हिट फिल्म गली बॉय (Gully Boy) में, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अलिया भट्ट (Alia Bhatt) की सशक्त मौजूदगी में भी अपने चरित्र रैपर एमसी शेर (Rapper MC Sher) को उभार लाने वाले अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) की तारीफें हो रही है। वह रणवीर सिंह के व्यक्तित्व के बीच भी उभर कर आये थे। इसका फल उन्हें मिलने लगा है।
सोलो फिल्म के काबिल सिद्धांत !
निर्माताओं को लगने लगा है कि सिद्धांत चतुर्वेदी किसी फिल्म को अपने कन्धों पर सम्हाल कर बॉक्स ऑफिस की नैया पार करा सकते हैं। इसीलिए उनको सोलो लेकर फ़िल्में बनाई जाने की शुरुआत हो गई है।
गली बॉय का स्पिन- ऑफ
गली बॉय (Gully Boy) के निर्माताओं का, सिद्धांत की प्रतिभा पर भरोसा डिजिटल सीरीज इनसाइड एज (Inside Edge) के दिनों से ही है। इनसाइड एज में उनको देखने के बाद ही जोया अख्तर ने, सिद्धांत को गली बॉय का एमसी शेर बनाया था। अब वह गली बॉय का स्पिन ऑफ करने जा रहे हैं। अभी फिल्म की कहानी और सिद्धांत की भूमिका के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
MC Sher की ज़िन्दगी पर
लेकिन, गली बॉय (Gully Boy) की spin off रैपर की ज़िन्दगी पर तो होगी ही। जानकारी मिली है कि स्पिन ऑफ की कहानी एमसी शेर (MC Sher) की ज़िन्दगी पर होगी।
आड़े आएगा वायआरऍफ़ (YRF) !
लेकिन, यहाँ एक पेंच है। खबर है कि कुछ दिनों पहले ही सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) के साथ अनुबंध किया है। हालाँकि, कुछ लोगों का कहना है कि यशराज फिल्म्स का पीआर अब सिद्धांत की पीआरशिप भी करेगा। लेकिन, अगर सिद्धांत का इस बैनर के साथ फिल्मों का अनुबंध है तो वह यशराज फिल्म्स की तीन फ़िल्में पूरी होने से पहले कोई भी फिल्म नहीं कर सकेंगे। क्योंकि, यशराज फिल्म्स अपने एक्टरों को तीन फिल्मो के लिए अनुबंधित करता है।
अब यह वक़्त बतायेगा कि गली बॉय (Gully Boy) का एमसी शेर (MC Sher) किसी फिल्म में सोलो चमकेगा या यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) की फिल्मों में !
Labels:
Siddhant Chaturvedi,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 28 February 2019
गली बॉय का शेर बनेगा सोलो हीरो !
रणवीर सिंह की फिल्म में उभर कर आना बड़ी बात कही जायेगी। यही कारण है कि फिल्म गली बॉय में रैपर एमसी शेर की भूमिका करने वाले एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी आजकल सुर्ख़ियों में हैं।
गली बॉय, रणवीर सिंह के किरदार मुराद पर केंद्रित है। फिल्म में, सिद्धांत का शेर, मुराद को प्रोत्साहित करने वाला है। शेर, रैप प्रतियोगिता में आगे नहीं बढ़ पाता। लेकिन, वह मुराद का उत्साह बढ़ाने के लिए हर जगह मौजूद होता है।
सिद्धांत अपने इस किरदार को इतने स्वाभाविक तरीके से करते हैं कि बिलकुल रैपर शेर की तरह लगते हैं। सिद्धांत की अभिनय प्रतिभा का तकाज़ा है कि सिद्धांत चतुर्वेदी बड़ी तेज़ी से आगे बढ़ते जा रहे हैं।
सिद्धांत की तरक्की की रफ़्तार का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिद्धांत को गली बॉय की निर्देशक ज़ोया अख्तर ने, वेब सीरीज इनसाइड एज की सक्सेस पार्टी में देखा था। इनसाइड एज भी, गली बॉय की निर्माता कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट की सीरीज थी।
ज़ोया ने, सिद्धांत से एमसी शेर के ऑडिशन के लिए बुलाया। ऑडिशन के बाद, सिद्धांत को गली बॉय के रैपर एमसी शेर की भूमिका के लिए चुन लिया गया।
अब खबर है कि सिद्धांत की प्रतिभा और सफलता से प्रभावित हो कर एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपनी अगली फिल्म के हीरो के रूप में सिद्धांत चतुर्वेदी का चयन कर लिया है। वह इस फिल्म के सोलो हीरो होंगे।
यह भी खबर है कि कुछ दूसरे फिल्म निर्माता भी इस युवा प्रतिभा को अपनी फिल्म में मौक़ा देना चाहते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि गली बॉय के मुराद के लिए, बॉलीवुड में एमसी शेर चुनौती बन कर उभर रहा है।
गली बॉय, रणवीर सिंह के किरदार मुराद पर केंद्रित है। फिल्म में, सिद्धांत का शेर, मुराद को प्रोत्साहित करने वाला है। शेर, रैप प्रतियोगिता में आगे नहीं बढ़ पाता। लेकिन, वह मुराद का उत्साह बढ़ाने के लिए हर जगह मौजूद होता है।
सिद्धांत अपने इस किरदार को इतने स्वाभाविक तरीके से करते हैं कि बिलकुल रैपर शेर की तरह लगते हैं। सिद्धांत की अभिनय प्रतिभा का तकाज़ा है कि सिद्धांत चतुर्वेदी बड़ी तेज़ी से आगे बढ़ते जा रहे हैं।
सिद्धांत की तरक्की की रफ़्तार का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिद्धांत को गली बॉय की निर्देशक ज़ोया अख्तर ने, वेब सीरीज इनसाइड एज की सक्सेस पार्टी में देखा था। इनसाइड एज भी, गली बॉय की निर्माता कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट की सीरीज थी।
ज़ोया ने, सिद्धांत से एमसी शेर के ऑडिशन के लिए बुलाया। ऑडिशन के बाद, सिद्धांत को गली बॉय के रैपर एमसी शेर की भूमिका के लिए चुन लिया गया।
अब खबर है कि सिद्धांत की प्रतिभा और सफलता से प्रभावित हो कर एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपनी अगली फिल्म के हीरो के रूप में सिद्धांत चतुर्वेदी का चयन कर लिया है। वह इस फिल्म के सोलो हीरो होंगे।
यह भी खबर है कि कुछ दूसरे फिल्म निर्माता भी इस युवा प्रतिभा को अपनी फिल्म में मौक़ा देना चाहते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि गली बॉय के मुराद के लिए, बॉलीवुड में एमसी शेर चुनौती बन कर उभर रहा है।
Labels:
Siddhant Chaturvedi,
खबर है,
नई फिल्म,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)