कृति सेनन (Kriti Sanon) फिल्म कलंक (Kalank) में अपने मुजरानुमा आइटम नंबर ऐरा गैरा पर दो मुस्टंडों वरुण धवन (Varun Dhawan) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) को साथ नाचने के लिए तो मज़बूर कर पाई। लेकिन, दर्शकों ने कदम ताल देने तक से इंकार कर दिया। संजय दत्त (Sanjay Dutt), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), वरुण धवन (Varun Dhawan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारों की भीड़ वाली फिल्म दर्शकों की भीड़ जुटा पाने में नाकामयाब हो रही है। यह, बड़े बजट और बड़े सितारों वाली उन फिल्मों की भीड़ में शामिल हो जाती है, जो हिट आइटम सांग के बावजूद असफल हो गई।
आइटम गीतों की चेतावनी !
फिल्म शक्ति में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के इश्क़ कमीना, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म तीस मार खान के कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के शीला की जवानी और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म रॉय के जैक्विलिन फर्नांडेज़ (Jacquiline Ferandez) के चित्तियाँ कलाइयां जैसे हिट आइटम गीतों ने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि आइटम सांग किसी फिल्म की सफलता की गारंटी नहीं। लेकिन,बॉलीवुड है कि मानता नहीं।
हीरिये के बावजूद पंक्चर रेस
हिट आइटम नम्बरों की पहली चेतावनी १५ जून २०१८ को हीरिये ने दे दी थी। फिल्म रेस ३ (Race 3) के इस आइटम सॉंग में सलमान खान (Salman Khan) के साथ जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ (Jacquiline Fernandez) का किरदार अद्भुत पोल डांस कर रहा था। इसके बावजूद कि ईद पर सलमान खान को ईदी ज़रूर मिलती है, दर्शकों को सलमान खान की रेस देखना नागवार गुजरा।
जब ठग को जमीन पर पटका
यशराज फिल्मस (Yashraj Films) को आमिर खान (Aamir Khan), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), फातिमा सना शैख़ (Fatima Sana Shaikh) और एक्सटेंडेड कैमिया में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) वाली फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान (Thugs of Hindustan) से काफी उम्मीदें थी। दर्शकों को सिनेमाघर तक लाने के लिए चिकनी चमेली कैटरीना कैफ पर दो आइटम गीत सुरैया (Suraiya) और मंज़ूर ए खुदा (Manzoor-e- Khuda) भी शामिल किये गए थे। लेकिन दिवाली वीकेंड पर रिलीज़ फिल्म की ठगी से नाराज़ दर्शकों ने फिल्म को रगड़ कर पटखनी दी।
सिर्फ ४४ दिनों में दो फ्लॉप
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के नाम ४४ दिनों में दो बड़ी फ़िल्में फ्लॉप करवाने का अनोखा कीर्तिमान दर्ज हो गया । ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान (Thugs of Hindustan) के बाद, शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो (Zero) में भी कैटरीना कैफ (Katrina Kafi) पर एक आइटम हुस्न परचम (Husn Parcham) फहरा रहा था। मगर दर्शकों को कैटरीना का हुस्न और परचम दोनों ही नागवार गुजरा। फिल्म पहले दिन ही धराशाई हो गई।
पुराने हिट गीतों के फ्लॉप आइटम
तीन ऎसी फ़िल्में भी फ्लॉप हुई, जिनमे पुराने गीतों को आइटम सांग के बतौर शामिल किया गया था । इनमे डायना पेंटी (Diana Penty) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की दो हैप्पियों वाली फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी (Happy Phir Bhag Jayegi) में १९५८ की फिल्म हावड़ा ब्रिज (Howrah Bridge)का मेरा नाम चिन चिन चू, अनिल कपूर (Anil Kapoor) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की फ्लिम फन्ने खान (Fanne Khan) में फिल्म प्रिंस का बदन पे सितारे लपेटे हुए और धर्मेंद्र (Dharmendra), सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म यमला पगला दीवाना ३ (Yamla Pagla Deewana 3) का फिल्म किस्मत का रफ्ता रफ्ता गीत बतौर आइटम नंबर रिप्राइज किया गया था। मगर, बावजूद इन मशहूर गीतों के आइटम के, यह तीनों फ़िल्में बुरी तरह से असफल हुई।
बॉलीवुड न्यूज़ २१ अप्रैल २०१९ - क्लिक करें
बॉलीवुड न्यूज़ २१ अप्रैल २०१९ - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment