Showing posts with label गीत संगीत. Show all posts
Showing posts with label गीत संगीत. Show all posts

Sunday, 2 November 2025

#Jatadhara का गीत ‘शिव स्तोत्रम्’ रिलीज़




 फिल्म ‘जटाधारा’ का गीत ‘शिव स्तोत्रम्’ रिलीज़ हो चुका है, और यह अध्यात्म और सिनेमा का ऐसा अद्भुत संगम है, जिसे देखकर और सुनकर मन श्रद्धा से भर उठता है। इस भक्ति गान के पीछे निर्माता प्रेरणा अरोड़ा की गहरी व्यक्तिगत आस्था और समर्पण झलकता है।






ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत यह गीत दृश्य और श्रव्य चमत्कार से प्रेरित भक्ति की सच्ची भावना से ओतप्रोत भगवान शिव को समर्पित एक दिव्य अनुभव है।






राजीव राज द्वारा संगीतबद्ध और गाया गया यह स्तोत्रम्, अपनी भव्यता में श्रद्धा का सार पकड़ता है। प्रेरणा अरोड़ा की सोच से जन्मे इस गीत में उन्होंने संगीत टीम के साथ मिलकर भगवान शिव की शक्ति, सौंदर्य और करुणा का सार बुना है। हर दृश्य में एक दिव्य ऊर्जा प्रवाहित होती है, जो इस ट्रैक को एक भव्य भक्ति गान बना देती है। यह गीत न केवल सुनने में अलौकिक है, बल्कि आत्मा को झकझोर देने वाला भी है।






फिल्म के मुख्य अभिनेता सुधीर बाबू अपने तीव्र और सशक्त अभिनय से गीत के दृश्यों में ऐसी प्राण-शक्ति भरते हैं कि हर क्षण श्रद्धा और जोश से सराबोर हो उठता है।






 सुधीर बाबू ने कहा, “‘शिव स्तोत्रम्’ की शूटिंग मेरे लिए वास्तव में एक दिव्य अनुभव था। विशेष रूप से सेट पर बिताया गया हर पल ऐसा था, जैसे मैं स्वयं भगवान शिव की उपस्थिति में खड़ा हूं। जब मैंने पहली बार इस ट्रैक को सुना, तो उसकी ऊर्जा और आभा सिर्फ एक गीत तक सीमित नहीं थी, बल्कि यह एक आध्यात्मिक जागरण जैसा था। सच कहूं तो एक अभिनेता के रूप में, ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है, जो आत्मा को श्रद्धा के साथ गहराई से जोड़ दे। मुझे गर्व है कि ‘जटाधारा’ में भक्ति की वही भावना और भगवान शिव की शक्ति का सार विद्यमान है।”






निर्माता प्रेरणा अरोड़ा ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “‘शिव स्तोत्रम्’ जटाधारा' की आत्मा है। शुरुआत से ही मेरा उद्देश्य एक ऐसा गीत रचना था, जो पारंपरिक सीमाओं से परे जाकर सच्ची भावना, श्रद्धा और विस्मय को जगाए। मैंने अपनी आस्था से जुड़कर संगीत टीम के साथ मिलकर इसे साकार किया है। हमने इसमें अपना पूरा दिल लगाया है और मुझे विश्वास है कि दर्शक उस पवित्र स्पंदन को बड़े पर्दे पर महसूस करेंगे। विश्वास और एकता की शक्ति को समर्पित, यह भगवान शिव को हमारी विनम्र भेंट है।”






इसमें दो राय नहीं है कि गूंजते मंत्रों और प्रतीकात्मक दृश्यों से सजा ‘शिव स्तोत्रम्’ इस वर्ष का सबसे प्रभावशाली भक्ति गीत बनकर उभरेगा, क्योंकि यह एक ऐसा गीत है, जो शाश्वत और नवीन होने के साथ अध्यात्म और सिनेमा को भी जोड़ता है ।






वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज़ तथा प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत ‘जटाधारा’ एक द्विभाषी सुपरनैचुरल फैंटेसी थ्रिलर है। इसका निर्माण उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा ने किया है। सह-निर्माताओं में अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा, क्रिएटिव प्रोड्यूसर दिव्या विजय, और सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर भाविनी गोस्वामी शामिल हैं।





फिल्म में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि सह कलाकारों में दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, झांसी, राजीव कनकाला और सुभलेखा सुधाकर शामिल हैं।






ज़ी म्यूज़िक कंपनी द्वारा समर्थित इसका संगीत एल्बम सिनेमा को नई आध्यात्मिक ऊंचाइयों तक ले जाने का वादा करता है। ‘जटाधारा’ न केवल आस्था और नियति की कहानी है, बल्कि प्रकाश और अंधकार के सनातन संघर्ष की भव्य यात्रा भी है, जिसे प्रेरणा अरोड़ा ने अपनी आध्यात्मिक दृष्टि और अटूट समर्पण से जीवंत किया है।

Thursday, 30 October 2025

क्या #DeDePyaarDe2 में दर्शकों को #JhoomSharaabi से झुमा पाएंगी #RakulPreetSingh ?



आगामी १४ नवम्बर २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म 'दे दे प्यार दे २' का गाना 'झूम शराबी' कल २९ अक्टूबर, २०२५ को रिलीज़ हुआ। इस गीत के सब कुछ अर्थात गायक, संगीतकार और गीतकार यो यो हनीसिंह है।





फिल्म दे दे प्यार दे २ में इस गीत को फिल्म की नायिका रकुल प्रीत सिंह के साथ अजय देवगन और यो यो हनी सिंह पर फिल्माया गया है।





इस गीत के माध्यम से, गायक संगीतकार यो यो हनी सिंह और निर्माता लव रंजन ने, १९७४ में प्रदर्शित फिल्म ५ राइफल्स के अज़ीज़ नाज़ा की गई कव्वाली झूम बराबर झूम शराबी की रेण मार दी है।  इतना ही नहीं, गीत का फिल्मांकन भी उतना ही घटिया और अश्लील है। रकुल प्रीत सिंह साठ के दशक की नर्तकियों की तरह नृत्य करती है। अब यह बात दूसरी है कि दर्शकों को इस गीत में भी रकुल रस मिल रहा है।





अंशुल शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म दे दे प्यार दे २, १४ नवंबर, २०२५ को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।





फिल्म दे दे प्यार दे २ का कथानक, २०१९ की हिट फिल्म दे दे प्यार दे से आगे का है। किन्तु, जहाँ २०१९ की आकिव अली निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ तब्बू की सशक्त  उपस्थिति थी  तथा इस तिकड़ी का साथ जिम्मी शेरगिल, आलोकनाथ और कुमुद मिश्रा दे रहे थे।





वही सीक्वल फिल्म में तब्बू नहीं है। फिल्म में अजय देवगन और रकुल की ऑड जोड़ी का साथ देने के लिए आर माधवन, रकुल के पिता की  भूमिका में है और गौतमी कपूर उनकी माँ बनी है । इस फिल्म में जावेद जाफरी और उनके असफल फिल्म अभिनेता बेटे मीजान  जाफरी की जोड़ी बनाई गई है। अन्य भूमिकाओं में ईशा दत्ता है।




आज से छह साल पहले लव रंजन और तरुण जैन की कलम से बूढ़े का जवान लड़की से रोमांस खिल उठा था। क्या वैसा ही रोमांस, छह साल बाद यह जोड़ी फिर से जगा अपायेगी ?   उम्मीद तो कम लगती है। 

Tuesday, 28 October 2025

#Jatadhara का भावनात्मक लोरी गीत जो लाली जो जारी



 

सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत और ज़ी स्टूडियोज़ और प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत फिल्म 'जटाधारा' से हाल ही में दिल को छू लेने वाली लोरी “जो लाली जो” रिलीज़ हुई है, जो कहानी के सबसे भावनात्मक पहलू को उजागर करते हुए माँ-बेटे के शुद्ध, अनकहे और अटूट रिश्ते को दर्शाती है। बेमिसाल सुरों और संवेदनशील दृश्यों के माध्यम से बेहद खूबसूरती से पिरोए इस लोरी की मधुर धुन अंत तक दिल में गूंजती रहती है।

 




शिविन कश्यप द्वारा लिखे और संगीतबद्ध इस गीत में भावपूर्ण बोल और सुरीली आवाज़ एक माँ के स्नेह, ममता और त्याग को बड़े ही संवेदनशील तरीके से व्यक्त करती है। यह ट्रैक फिल्म के आध्यात्मिक और मानवीय पहलुओं को जोड़ने वाला भावनात्मक धागा है।

 




इस लोरी गीत के बारे में प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा का कहना है, “‘जो लाली जो’ सिर्फ एक गाना नहीं है, बल्कि यह जटाधारा की धड़कन है। इस गीत के ज़रिए दर्शक एक माँ की दुआ की मासूमियत और बिछड़ने के दर्द को एक ही सांस में महसूस करेंगे। हालांकि मेरे अनुसार यह उन दुर्लभ गीतों में से एक है, जो सोचने से पहले आपको महसूस करा देती है।”

 




फिल्म के निर्माता उमेश कुमार बंसल ने कहा, “यह गीत जटाधारा की आत्मा को परिभाषित करता है, जो भावना, ऊर्जा और जागृति से भरपूर है। ‘जो लाली जो’ का हर फ्रेम वह सच्चाई दिखाता है, जिसे हम सभी ने जिया है और जाना है कि माँ का प्यार हमारी पहली लोरी भी है और जीवन भर की ताकत भी है।”




 

इनके अलावा अभिनेता सुधीर बाबू ने बताया, “‘जो लाली जो’ की शूटिंग मेरे लिए बहुत व्यक्तिगत थी। ये गीत मुझे मेरी माँ के साथ, मेरे अपने रिश्ते में वापस ले गया, जहां रिश्ते की पवित्रता, स्थिरता और भावनात्मक गहराई आज भी मौजूद है। सच पूछिए तो इस गाने में एक ऐसी शांति है, जो बिना बोले सब कह जाती है।”

 




 इस लोरी गीत में नज़र आ रही वरिष्ठ अभिनेत्री इंदिरा कृष्णन का कहना है, “ शूटिंग के दौरान ‘जो लाली जो’ ने हमें भावनाओं के उस सच्चे एहसास तक पहुंचाया, जहां हर किसी की आंखें नम थीं, फिर चाहे वे कलाकार हों या क्रू के सदस्य। यह ऐसा गीत है जो आपको आपके माता-पिता के अनकहे त्याग, उनकी जागी रातों और उनके असीम प्रेम की याद दिलाता है। इसकी भावना इतनी सच्ची है कि दर्शक इसे बेहद गहराई से महसूस करेंगे।”

 




इसके साथ ही इस लोरी गीत में इंदिरा कृष्णन के साथ नज़र आ रहे अभिनेता रवि प्रकाश ने  कहा,“यह गीत उन अनकहे त्यागों का प्रतिबिंब है, जो हमारे माता-पिता हर दिन बेहद खामोशी से करते हैं। एक माता-पिता होने के नाते, इसने मुझे मेरी अपनी फैमिली की याद दिला दी। ‘जो लाली जो’ सिर्फ पैरेंटहुड की कहानी नहीं है, बल्कि हर उस माँ-बाप के निस्वार्थ प्रेम की है, जो अपने बच्चों के लिए जीते हैं।”

 





एक रहस्यमयी और भव्य सिनेमैटिक अनुभव से सजी फिल्म 'जटाधारा', पौराणिक कथाओं, विज्ञान और मानवीय भावनाओं को एक यादगार कथा में पिरोता है। फिल्म में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा के साथ इंदिरा कृष्णन, शिल्पा शिरोडकर, रवि प्रकाश और रोहित पाठक महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

 




प्रेरणा अरोड़ा (एस के जी एंटरटेनमेंट) और उमेश कुमार बंसल के निर्माण में, ज़ी स्टूडियोज़ के सहयोग से बनी यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को हिंदी और तेलुगू में पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। 

द ताज स्टोरी में कैलाश खेर का धम धड़ाक गीत



 

तुषार अमरीश गोयल द्वारा लिखित और निर्देशित तथा स्वर्णिम ग्लोबल सर्विसेज प्रा. लि. और सीए सुरेश झा द्वारा प्रस्तुत ‘द ताज स्टोरी’, हर नए अपडेट के साथ दर्शकों के बीच ज़बरदस्त चर्चा का विषय बनती जा रही है। दमदार, विस्फोटक और सोचने पर मजबूर कर देने वाले ट्रेलर के बाद अब मेकर्स ने फिल्म के शक्तिशाली डायलॉग प्रोमो के बाद इस चर्चित माहौल को एक कदम और आगे ले जाते हुए फिल्म का पहला गीत ‘धम धड़क’ जारी कर दिया है, जो कैलाश खेर की शक्तिशाली आवाज़ में फिल्म की कहानी से गहराई से जुड़ता है।

 

यह गीत फिल्म की भावनात्मक और दार्शनिक आत्मा को खूबसूरती से दर्शाता है। इसकी धुन जहां ऊर्जा से भरपूर है, वहीं इसके बोल आध्यात्मिक गहराई से ओतप्रोत हैं। गीत के विज़ुअल्स दर्शकों को फिल्म की कथा के केंद्र में ले जाते हैं। दिव्य नृत्य के साथ फिल्माए गए इस गीत में पवित्रता, समर्पण और सत्य बनाम धारणा के शाश्वत संघर्ष को बखूबी दर्शाया गया है। गौरतलब है कि राहुल देव नाथ द्वारा संगीतबद्ध इस गीत के बोल विक्रम चौधरी ने लिखे हैं। यह गीत कहानी में ऐसे पिरोया गया है कि यह फिल्म की मूल भावना को और मजबूत बनाता है।

 

परेश रावल के साथ जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नामित दास जैसे दमदार कलाकारों से सजी 'द ताज स्टोरी'  सिर्फ एक पीरियड या ऐतिहासिक फिल्म नहीं, बल्कि एक सिनेमा आधारित बहस है, जो सामाजिक टिप्पणी के साथ इतिहास की पुनः समीक्षा प्रस्तुत करती है।

संगीत रोहित शर्मा और राहुल देव नाथ के संगीत निर्देशन में बनी फिल्म 'द ताज स्टोरी' कथानक की तीव्रता के साथ भावनात्मक प्रभाव को भी गहरा करता है।  31 अक्टूबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में भव्य रूप से रिलीज़ हो रही ‘द ताज स्टोरी’ दर्शकों को सोचने, सवाल पूछने और शायद इतिहास व आज़ादी की परिभाषा को नए सिरे से समझने के लिए प्रेरित करेगी।

Friday, 24 October 2025

#Mohanlal की ब्लॉकबस्टर फिल्म #Hridayapoorvam में #Madhushree की टुक टुक



युवा’ फिल्म के “कभी नीम नीम, कभी शहद शहद” और ‘बाहुबली 2’ के “कान्हा सो जा ज़रा” जैसे सुपरहिट गीतों को अपनी मधुर आवाज़ देने वाली मशहूर गायिका मधुश्री ने अब मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना जलवा बिखेर दिया है। सुपरस्टार मोहनलाल अभिनीत मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हृदयपूर्वक’ का उनका गाया हुआ हिंदी गीत “टुक टुक” रिलीज़ होते ही धमाल मचा रहा है और दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हो गया है।





निर्देशक सत्यन अंथीकड के निर्देशन में बनी इस फिल्म का यह भव्य शादी का गीत खास इसलिए भी है क्योंकि यह पहली बार किसी मलयालम फिल्म में हिंदी गीत शामिल किया गया है। गाने का शानदार फिल्मांकन और मधुश्री की सुरीली आवाज़ ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

 




मधुश्री ने अपनी खुशी जताते हुए कहा, “मुझे बेहद प्रतिभाशाली संगीतकार जस्टिन प्रभाकरण का फोन आया। जब मैंने गाना सुना तो पूछा कि यह तो हिंदी गीत है जबकि फिल्म मलयालम है। उन्होंने बताया कि यह एक सिचुएशनल सॉन्ग है। जब मैंने इसे रिकॉर्ड किया तो एक अलग ही अनुभव रहा। इसके बोल राज शेखर ने बहुत खूबसूरती से लिखे हैं। जब मैंने इसका पिक्चराइजेशन देखा तो बहुत अच्छा लगा। मैं निर्देशक का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया।”

 




संगीतकार जस्टिन प्रभाकरण ने कहा, “मैंने फिल्म के लिए एक शादी का गीत ‘टुक टुक’ तैयार किया है जिसे राज शेखर ने लिखा है। जब मैं यह गीत कंपोज कर रहा था तो महसूस हुआ कि इसे सिर्फ मधुश्री जी ही गा सकती हैं। मैं उनकी आवाज़ का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। उन्होंने गीत की भावनाओं को बखूबी समझकर इसे बेहद सुंदरता से गाया और इसमें जान डाल दी।”



 

निर्देशक सत्यन अंथीकड ने कहा, “मैं मधुश्री का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने इस खूबसूरत गीत को अपनी आवाज़ दी और इसे यादगार बना दिया।”

 

टुक टुक’ के सुपरहिट होने के साथ ही मधुश्री ने एक बार फिर साबित किया है कि वह न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी अपनी सुरमयी आवाज़ से दर्शकों का दिल जीतने की क्षमता रखती हैं। 

Sunday, 12 October 2025

फिल्म #Jatadhara मे #ShreyaSharma का #PalloLatke

 


सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा के अभिनय से सजी और ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जटाधारा', के विजुअली शानदार टीज़र और ‘धन पिशाची’ गीत के बाद, मेकर्स ने अब पेश किया है फिल्म का सबसे ज़बरदस्त डांस नंबर ‘पल्लो लटके’, जो अपने हाई-एनर्जी बीट्स और जोशीले मूव्स के साथ हर डांस फ्लोर को जगमगाने के लिए तैयार है।






‘पल्लो लटके’ गीत में जहां सुधीर बाबू अपने स्टाइलिश लुक और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेन्स से दिल जीत ले रहे हैं, वहीं श्रेया शर्मा अपनी ग्रेस और एनर्जी से हर फ्रेम में चार चांद लगा रही हैं। भव्य स्केल पर शूट किए गए इस गाने में विजुअली स्टनिंग कोरियोग्राफी के साथ दोनों की कैमिस्ट्री इस गाने को और भी धमाकेदार बना रही है। अगर यह कहें तो गलत नहीं होगा कि सुधीर बाबू के बेमिसाल मूव्स और स्वैग के साथ श्रेया शर्मा का जोशीला डांस दर्शकों के लिए एक विज़ुअल ट्रीट होगा।






लोकप्रिय राजस्थानी लोकगीत ‘पल्लो लटके’ को 'जटाधारा' में एक नए अंदाज़ में पेश किया गया है, जहां पारंपरिक मेलोडी को आधुनिक बीट्स और कटिंग-एज कोरियोग्राफी के साथ जोड़ा गया है। यह गाना परंपरा और आधुनिकता का शानदार संगम पेश करता है, जो भारतीय आत्मा से जुड़ी डिजिटल जेनरेशन को भी खूब भाएगी। ऐसे में इसका कैची रिदम, फूट-टैपिंग ग्रूव और सोशल मीडिया पर छाने वाले विज़ुअल मूव्स इसे इस साल का अल्टीमेट डांस एंथम बना देते हैं।






'जटाधारा' में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा के साथ दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, झांसी, राजीव कनकला और सुभलेखा सुधाकर जैसे कई दिग्गज कलाकार हैं। फिल्म अच्छाई बनाम बुराई, प्रकाश बनाम अंधकार और मानव इच्छाशक्ति बनाम ब्रह्मांडीय भाग्य की रोमांचक लड़ाई को पेश करती है।






ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत जटाधारा का निर्माण उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा ने किया है। फिल्म के सह-निर्माता अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा हैं, जबकि क्रिएटिव प्रोड्यूसर दिव्या विजय और सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर भावना गोस्वामी हैं। फिल्म का दमदार म्यूज़िक ज़ी म्यूज़िक कंपनी द्वारा तैयार किया गया है।





फिल्म 'जटाधारा' 7 नवंबर को हिंदी और तेलुगु में रिलीज़ होगी।

Monday, 29 September 2025

#KantaraChapter1 का भक्ति गीत #Brahmakalasha

Monday, 18 August 2025

#ParamSundari #JanhviKapoor की #BhigiSaree



अभिषेक बच्चन के लिए दसवीं लिखने वाले लेखक, पटकथा लेखक और निर्देशक तुषार जलोटा की फिल्म परम सुंदरी, आजकल अपने गीतों के कारण चर्चा में आ रही है। इस फिल्म का सोनू निगम का गया परदेसिया गीत संगीत प्रेमियों के होंठो पर है।





अब एक अन्य गीत की चर्चा है। किन्तु, भिन्न कारणों से।  परम सुंदरी का यह गीत भीगी साड़ी से लोकप्रिय हो रहा है।  इस गीत को सचिन- जिगर ने संगीतबद्ध किया है तथा बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे है। इस गीत को श्रेया घोषाल और अदनान सामी ने गाया है। 





परदे पर इस गीत को जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा पर फिल्माया गया है। गीत का वीडियो रिलीज़ होने के बाद, यह गीत अन्य कारण से चर्चित हो रहा है। 






बारिश पर फिल्माये गए इस गीत में जान्हवी कपूर सफ़ेद झीनी साड़ी में सिद्धार्थ से चिपक कर थिरक रही है। उनके बदन से चिपकी साड़ी जान्हवी के सेक्सी होने की चुगली कर रही है। स्वयं जान्हवी भी अपने आमंत्रित करने वाले हाव भाव से इस कामुकता में इजाफा कर रहे है।





 
इसे देखते हुए सहसा जान्हवी की माँ श्रीदेवी की याद आ जाती है। श्रीदेवी, अपने समय  कोई  सेक्स बम थी। जीतेन्द्र के साथ फिल्म हिम्मतवाला में श्रीदेवी की कामुक जांघो के कारण उन्हें थंडर थइ वाली अभिनेत्री की संज्ञा दी गई थी। फिल्म मिस्टर इंडिया में उनका अनिल कपूर के साथ गीत काटे नहीं कटते दिन ये रात अत्यधिक कामुक बन बड़ा था।  इसी गीत में श्रीदेवी नीली झीनी शिफॉन साड़ी में कामुकता बिखेर रही थी। 






प्रश्न यह है कि श्रीदेवी की बेटी भी अपनी माँ जितनी कामुक है? भीगी साड़ी में तो कोई भी कामुक लगेगी।   किन्तु, आमंत्रित करने वाले जो हावभाव  ला सकती थी। वह किसी अन्य अभिनेत्री के बस   की बात नहीं थी।  यहाँ तक कि  रवीना टंडन भी टिप टिप बरसा पानी गीत में कम नंबर लाती दिखाई देती थी।  जान्हवी तो  इन दोनों अभिनेत्रियों की से अपील के आसपास तक नहीं।     

Thursday, 5 June 2025

#LisaMishra ने गाया #TeriHoon !




हिट सीरीज़ द रॉयल्स में अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने के बाद, भारतीय-अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री लीज़ा मिश्रा (Lisa Mishra) एक बार फिर अपने फैंस को मंत्रमुग्ध करने आ रही हैं। किन्तु, इस बार एक नए संगीत सिंगल के साथ, जो रोमांस की अनूठी भावनाओं को व्यक्त करने वाला गीत है।

 




अपनी शानदार आवाज़ और दिल को छू लेने वाले गीतों के लिए मशहूर लीज़ा ने पहले तरीफां (वीरे दी वेडिंग), आ मिल (ज़ैदेन के साथ), और सजना वे (विशाल मिश्रा के साथ) जैसे कई हिट गाने दिए हैं। उनका नया सिंगल, जिसे लीज़ा ने खुद लिखा और गाया है, आज सभी म्यूज़िक प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हुआ है।






 

द रॉयल्स में अपने अभिनय के बाद, लीज़ा ने दो महिलाओं के बीच रोमांस की मासूमियत को दिखाने वाला एक गाना लिखने की प्रेरणा पाई। तेरी हूँ एक महिला की नज़र से दूसरी महिला के लिए लिखा गया है, जिसके बोल एक महिला से प्यार करने और प्यार पाने के एहसास को खूबसूरती से बयां करते हैं। इसके वीडियो में समकालीन डांसर ईशा सावंत को एक प्रेमिका या शायद गायिका के खुद के प्रेम में असमंजस को दिखाते हुए पेश किया गया है।




 

लीज़ा मानती हैं कि प्यार सबको एक ही तरह होता है, और द रॉयल्स में निकी का किरदार निभाते हुए उन्हें प्यार को एक नए नज़रिए से महसूस करने का मौका मिला। यह गाना और वीडियो प्राइड मंथ के पहले हफ्ते में रिलीज़ हुआ है, जो हर साल जून में एलजीबीटीक्यू+ समुदाय के सम्मान में मनाया जाता है।




 



लीज़ा ने पहले ही गाने का नाम तेरी हूँ रिवील कर दिया था, और इसने सोशल मीडिया और संगीत जगत में काफी उत्सुकता पैदा कर दी थी। इस गाने में, लीज़ा ने कॉल मी बे के डीओपी अनुज समतानी के साथ काम किया है और उनकी क्रिएटिव केमिस्ट्री को म्यूजिक वीडियो में दिखाया है।




 

अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए लीज़ा मिश्रा ने कहा, “यह गाना मेरे दिल के बेहद करीब है। द रॉयल्स की दुनिया में बिताए कुछ महीनों के बाद—जिसने मुझे एक कलाकार के तौर पर बहुत कुछ सिखाया—मुझे लगा कि अब म्यूज़िक की तरफ लौटने का सही वक्त है, क्योंकि संगीत हमेशा से मेरा पहला प्यार रहा है। यह गाना उस प्यार को समर्पित है, जो सच्चा, गहरा और अमर होता है। दर्शक लंबे समय से एक ऐसा रोमांटिक गीत मिस कर रहे हैं, जिसमें असली इंस्ट्रूमेंट्स का इस्तेमाल हो और जिसे सुनकर पुराने दौर की याद आए।"




 

लीज़ा ने आगे कहा, “इस गाने को लिखते और कंपोज़ करते हुए मुझे याद आया कि मैंने संगीत की दुनिया में कदम क्यों रखा था। यह मेरे दिल से जुड़ा हुआ है, और मैंने इसमें अपना सब कुछ झोंक दिया है। मुझे उम्मीद है कि यह गाना दुनियाभर के प्रेमियों के दिल को छुएगा।"




 

इस नए सिंगल के साथ, लीज़ा मिश्रा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह बॉलीवुड, ग्लोबल पॉप और इंडी म्यूज़िक की दुनिया में एक बेहद वर्सेटाइल और दिल छू लेने वाली आवाज़ हैं।

Sunday, 23 March 2025

मुझे इसे पहले महसूस करना होगा – एसएस थमन

 


अला वैकुंठपुरमुलू जैसी एक्शन कॉमेडी फिल्म के चार्ट-टॉपिंग एल्बम देने के बाद पुरे देश में लोकप्रिय हुए संगीतकार एसएस थमन का मानना ​​है कि संगीत का मतलब सिर्फ़ एक आकर्षक धुन बनाना नहीं है, बल्कि इसे अपने शरीर में गहराई तक महसूस करना है।




 

उनका मानना ​​है कि अगर किसी ट्रैक पर काम करते हुए उन्हें रोमांच नहीं आता है, तो दर्शक भी इसे महसूस नहीं करेंगे। इसलिए वे इसे जारी रखते हैं, इसमें बदलाव करते हैं, इसे निखारते हैं और कभी-कभी तो इसे फिर से शुरू भी करते हैं, जब तक कि संगीत उन्हें पहले उत्साहित न कर दे।

 




हाल ही में एक साक्षात्कार में थमन ने अपने दृष्टिकोण का खुलासा किया "मैं सुबह प्रोग्राम करता हूं, थोड़ा ब्रेक लेता हूं, शायद एक अच्छा क्रिकेट मैच खेलता हूं, और फिर फिर से बैठ जाता हूँ। यदि मैं उत्साहित नहीं हो रहा हूं, तो मैं किसी में भी उत्साह नहीं पैदा कर सकता। मुझे पहले इसे महसूस करना होगा।





थमन हर फिल्म को एक कहानीकार के रूप में देखते हैं, न कि सिर्फ़ एक संगीतकार के रूप में। थमन कहते है, "यह सब फिल्म से आता है। अगर आप किसी फिल्म को ठीक से नहीं लेते हैं, तो मैं सिर्फ़ संगीत नहीं बना सकता।  मेरा मानना है कि संगीत निर्देशक कथावाचक भी होता है। मैं अपने संगीत के माध्यम से बैकग्राउंड स्कोर, उतार-चढ़ाव, भावनाओं को बयान करता हूँ। यही कारण है कि सही ध्वनि को लॉक करने से पहले उस पल को सही तरह से समझने के लिए कभी-कभी 10 से 15 बार महत्वपूर्ण दृश्यों को बार-बार देखता हूँ।




उदाहरण के लिए, एक उच्च तीव्रता वाला लड़ाई का दृश्य लें जो एक अंतराल की ओर ले जाता है। नायक खलनायक के आदमियों को काट रहा है। तनाव बढ़ रहा है, और फिर धमाका यह अंतराल है, उस पल को जोरदार तरीके से मारना है। निर्देशक ने इस दृश्य को किसी एक कारण से वहां रखा है, और मेरा काम इसे ऊपर उठाना है।





वह बताते हैं, "मैं हर नोट की जगह को ध्यान से मैप करता हूँ। जहाँ संवाद तीव्र होते हैं, जहाँ संगीत बढ़ता है, जहाँ मौन सबसे अधिक प्रभाव डालता है ताकि ऐसा स्कोर बनाया जा सके जो न केवल दृश्यों का समर्थन करता है बल्कि उन्हें बढ़ाता है। प्रक्रिया तीव्र हो सकती है, कभी-कभी अव्यवस्थित भी होती है, लेकिन यही बात मेरे संगीत को अलग बनाती है।





"मैं अपनी टीम के साथ बैठता हूँ, सब कुछ एक साथ रखता हूँ, और फिर से सुनता हूँ। मुझे संगीत को वहाँ रखना होता है जहाँ यह सही लगे," वे कहते हैं, "यह पागलपन है, लेकिन जब आप इसे सही तरीके से करते हैं, तो आपको पता चल जाता है। आप इसे पहले महसूस करते हैं, फिर निर्देशक इसे महसूस करता है, और फिर आप जानते हैं कि दर्शक इसके लिए पागल हो जाते हैं।"

 



थमन अपने संगीत को सीमाओं से आगे बढ़ा रहे है। सनी देओल अभिनीत जाट के लिए भी उन्होंने प्रभावशाली संगीत रचना की है। यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने वाली है। इसके बाद, वह प्रभास अभिनीत द राजासाब और बहुप्रतीक्षित पवन कल्याण अभिनीत ओजी की संगीत रचना कर रहे हैं, जहां वह फिल्म की तीव्रता से मेल खाने के लिए एक शक्तिशाली साउंडट्रैक तैयार कर रहे हैं।

Tuesday, 23 July 2024

#Suriya पर #Kanguva का फायर सॉंग



आज सूर्या (Suriya) के जन्मदिन पर, उनकी १० अक्टूबर २०२४ को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म कंगूवा (Kanguva) के फायर सांग (Fire Song) का अनावरण हुआ। यह पूरा गीत सूर्या के चरित्र पर केंद्रित है। इसमें अपनी कबीलाई प्रवृति की खोज करने तथा उस पर विजय पाने का आह्वान किया गया है।





जंगली जनजातियों पर फिल्माए गए फायर सांग का संगीत माहौल के अनुरूप संगीतकार देवी श्री प्रसाद ने गढ़ा है।  इस गीत को बी प्राक (B Praak) और पवित्र चारि (PavithraChaari) ने गाया है तथा रकीब आलम  (Raqueeb Alam) ने लिखा है। गीत के बोल अर्थपूर्ण हैं तथा कंगूवा के चरित्र का परिचय देने वाले है। सूर्या की फिल्म कंगूवा का फायर सांग फिल्म के प्रति दर्शकों में रूचि उत्पन्न करने वाला और प्रभावशाली है।





हिंदी और तमिल के साथ साथ ३८ भाषाओँ में प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म में सूर्या की नायिका दिशा पाटनी (Disha Patani) है। सूर्या के कनगुवा के टकराने वाले विरोधी की भूमिका बॉबी देओल (Bobby Deol) कर रहे है। फिल्म के निर्देशक कोरताला शिवा (Koratala Siva)  है।

Sunday, 21 July 2024

#King का अंतिम #MonopolyMoves है #PyaarHumara !

 


किंग के बहुप्रतीक्षित एल्बम मोनोपोली मूव्स का आज अंतिम सिंगल ‘प्यार हमारा’ रिलीज़ हो गया है। यह कोई आम प्रेम गीत नहीं है, क्योंकि यह प्रेम को एक कच्ची और ईमानदार भावना के रूप में गहराई से दर्शाता है, जिसमें उतार-चढ़ाव दोनों शामिल हैं।





दिलचस्प बात यह है कि यह पूरे एल्बम ‘एमएम’ में एकमात्र प्रेम गीत है, जो रैप संगीत को श्रद्धांजलि है। अपनी रिलीज़ के साथ, ‘प्यार हमारा’ किंग के पिछले हिट ‘मान मेरी जान’ की तरह ही रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है, क्योंकि यह सभी सही बॉक्स में है।

 




हाल ही में, किंग ने अपने ‘मोनोपोली मूव्स एल्बम लिसनिंग पार्टी टूर’ की भी घोषणा की। देश भर के 8 शहरों में फैले इस टूर में रफ़्तार, सीधे मौत, एमसी स्टेन, रागा, कर्मा और अन्य जैसे शीर्ष-स्तरीय कलाकारों के साथ सहयोग किया जाएगा।




 

किंग द्वारा गाया, लिखा और संगीतबद्ध और भार्ग द्वारा निर्मित, ‘प्यार हमारा’ अब सभी संगीत प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीम हो रहा है और किंग के YouTube पेज पर उपलब्ध है।