Showing posts with label Janhvi Kapoor. Show all posts
Showing posts with label Janhvi Kapoor. Show all posts

Friday, 3 October 2025

#BoxOffice पर #KantaraChapter1 का #SunnySanskariKiTulsiKumari पर कहर !



निर्माता, निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंटारा चैप्टर १ पूरे देश के बॉक्स ऑफिस पर गरज रही है। बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, यह फिल्म फिल्म समीक्षकों और फिल्म उद्योग से जुड़ी अन्य हस्तियां फिल्म के प्रभाव से अछूते नहीं। अधिकतर फिल्म समीक्षकों की प्रतिक्रिया सकारात्मक है। 




२०२२ में प्रदर्शित और पूरे देश में सफल कन्नड़ फिल्म कांतारा की प्रीक्वेल फिल्म कांतारा लीजेंड चैप्टर १, का कथानक औपनिवेशिक शासन से पूर्व के  तटीय कर्नाटक की पृष्ठभूमि पर  फिल्म है, जो भूत कोला अनुष्ठानों के माध्यम से पैतृक लोककथाओं और भूमि संघर्षों की पड़ताल करती है। पहली फिल्म में प्रदर्शित पौराणिक कथाओं और इतिहास का पता लगाने वाली फिल्म थी तो पूर्ववर्ती फिल्म की तरह, प्रीक्वल में  क्षेत्रीय लोककथाओं, आध्यात्मिकता और क्रिया का मिश्रण है। यह प्रकृति और दिव्य के साथ मनुष्य के संबंधों की गाथा को जारी रखने वाली फिल्म है ।





कांतारा पार्ट १, कल २ अक्टूबर, २०२५ को प्रदर्शित  होने के साथ ही, दर्शकों के दिलों में छा गई। यहाँ तक कि इसे जूनियर एनटीआर, संदीप रेड्डी वांगा और प्रभास भी इससे अछूते नहीं रहे। फिल्म को ज़्यादातर सकारात्मक समीक्षाएं मिलीं। ट्रेड पंडित और फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने हिंदी संस्करण को इसकी कथा, एक्शन और तकनीकी पहलुओं के लिए ४.५/५ रेटिंग दी, जबकि दर्शकों ने इंटरवल ब्लॉक और क्लाइमेक्स जैसे दृश्यों की प्रशंसा की।





फिल्म ने भारत में अपने पहले दिन ₹60 करोड़ की शुद्ध कमाई कर ली है। इसने कन्नड़ कांतारा की ओपनिंग को भी पीछे छोड़ दिया और विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी दर्शक संख्या के साथ २०२५ में रिलीज़ होने वाली फिल्मों में सबसे आगे रही। फिल्म के बुक माय शो पर, मात्रा २४ घंटों में १२ लाख ८० हजार से अधिक टिकटों की बिक्री हुई।  





पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर विशुद्ध व्यवसाय की दृष्टि से, कांतारा चैप्टर १ ने वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की बॉलीवुड फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को बड़े अंतर से पछाड़ दिया है। यहाँ तक कि हिंदी पेटी के दर्शक भी वरुण धवन की फिल्म के स्थान पर ऋषभ शेट्टी की फिल्म को संरक्षण दे रहे है। 





ट्रेड वेब साइट सैकनिल्क के अनुसार, कांतारा लीजेंड कन्नड़ के अतिरिक्त तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषा में डब कर प्रदर्शित की गई थी। इस फिल्म ने कुल ६० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया। जबकि, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने पहले दिन ९.२५ करोड़  का विशुद्ध व्यवसाय किया। इस तुलना का रोचक तथ्य यह है कि कांतारा प्रीक्वेल को हिंदी पेटी में बड़ा समर्थन मिला है। फिल्म के कन्नड़ संस्करण ने जहाँ १८ करोड़ का विशुद्ध आय की, वहीँ हिंदी दर्शकों ने इस फिल्म को १९.५ करोड़ जुटा दिए। यह आय सनी संस्कारी की दोगुनी से अधिक है।  कांतारा पार्ट १ ने तेलुगु में १२.५ करोड़, तमिल में ५.२५ करोड़ और मलयालम संस्करण ने ४.७५ करोड़ जुटा दिए। 





कांतारा पार्ट १ के सुबह के शो तक ६.७२ करोड़ के व्यवसाय को देखते हुए यह आशा की जा रही है कि फिल्म बॉलीवुड की फिल्म को बड़े मार्जिन से पछाड़ने जा रही है। इस अवधि में तुलसी कुमारी ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र ३९ लाख का ही विशुद्ध किया है।  

Monday, 18 August 2025

#ParamSundari #JanhviKapoor की #BhigiSaree



अभिषेक बच्चन के लिए दसवीं लिखने वाले लेखक, पटकथा लेखक और निर्देशक तुषार जलोटा की फिल्म परम सुंदरी, आजकल अपने गीतों के कारण चर्चा में आ रही है। इस फिल्म का सोनू निगम का गया परदेसिया गीत संगीत प्रेमियों के होंठो पर है।





अब एक अन्य गीत की चर्चा है। किन्तु, भिन्न कारणों से।  परम सुंदरी का यह गीत भीगी साड़ी से लोकप्रिय हो रहा है।  इस गीत को सचिन- जिगर ने संगीतबद्ध किया है तथा बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे है। इस गीत को श्रेया घोषाल और अदनान सामी ने गाया है। 





परदे पर इस गीत को जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा पर फिल्माया गया है। गीत का वीडियो रिलीज़ होने के बाद, यह गीत अन्य कारण से चर्चित हो रहा है। 






बारिश पर फिल्माये गए इस गीत में जान्हवी कपूर सफ़ेद झीनी साड़ी में सिद्धार्थ से चिपक कर थिरक रही है। उनके बदन से चिपकी साड़ी जान्हवी के सेक्सी होने की चुगली कर रही है। स्वयं जान्हवी भी अपने आमंत्रित करने वाले हाव भाव से इस कामुकता में इजाफा कर रहे है।





 
इसे देखते हुए सहसा जान्हवी की माँ श्रीदेवी की याद आ जाती है। श्रीदेवी, अपने समय  कोई  सेक्स बम थी। जीतेन्द्र के साथ फिल्म हिम्मतवाला में श्रीदेवी की कामुक जांघो के कारण उन्हें थंडर थइ वाली अभिनेत्री की संज्ञा दी गई थी। फिल्म मिस्टर इंडिया में उनका अनिल कपूर के साथ गीत काटे नहीं कटते दिन ये रात अत्यधिक कामुक बन बड़ा था।  इसी गीत में श्रीदेवी नीली झीनी शिफॉन साड़ी में कामुकता बिखेर रही थी। 






प्रश्न यह है कि श्रीदेवी की बेटी भी अपनी माँ जितनी कामुक है? भीगी साड़ी में तो कोई भी कामुक लगेगी।   किन्तु, आमंत्रित करने वाले जो हावभाव  ला सकती थी। वह किसी अन्य अभिनेत्री के बस   की बात नहीं थी।  यहाँ तक कि  रवीना टंडन भी टिप टिप बरसा पानी गीत में कम नंबर लाती दिखाई देती थी।  जान्हवी तो  इन दोनों अभिनेत्रियों की से अपील के आसपास तक नहीं।     

Thursday, 5 June 2025

#ParamSundari है आधी मलयाली, आधी तमिल #JanhviKapoor !

 


 

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor ) एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है। इस बार वह एक ऐसे अवतार में जिस में हमने उन्हें पहले कभी नहीं देखा।  उनका यह अवतार उनकी आगामी रोमांटिक कॉमेडी  फिल्म परम सुंदरी (Param Sundari) के आज रिलीज़ टीज़र धूम मचा रहा है।

 





यह फिल्म उनके करियर की पहली ऐसी फिल्म है जिसमें वह एक आधी मलयाली और आधी तमिल लड़की की भूमिका निभा रही हैं। परम सुंदरी की दुनिया में जाह्नवी पूरे आत्मविश्वास और आकर्षण के साथ कदम रखती हैं। केरल की हरियाली और तमिलनाडु की पारंपरिक सुंदरता को दर्शाते हुए उनके चटख रंगों वाले पारंपरिक परिधान उनकी सांस्कृतिक जड़ों की झलक दिखाते हैं – जो एक साथ जीवंत भी हैं और शालीन भी।

 






टीज़र चकाचौंध करता है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी केमिस्ट्री की झलकें हों या उनकी भावपूर्ण और सहज अभिनय शैली – जाह्नवी यह साफ़ कर देती हैं कि वह अब अपने अभिनय के पूरे नियंत्रण में हैं। उनका स्वभाविक आकर्षणखूबसूरत विज़ुअल्स और रोमांस से भरी यह झलकइस टीज़र को यादगार बना देती है।

 





डिजिटल रिलीज़ से पहले ही यह टीज़र पूरे भारत में थिएट्रिकल प्रीव्यू के दौरान हलचल मचा चुका था। दर्शकों ने सोशल मीडिया पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और जाह्नवी के ‘देसी ग्लैमर’ और इस नएताज़गी भरे अवतार की जमकर तारीफ की – यह उनकी फिल्मोग्राफी में एक नया और जीवंत मोड़ है।

 




जैसे-जैसे परम सुंदरी अपनी रिलीज़ की ओर बढ़ रही हैजाह्नवी कपूर एक कलाकार के रूप में खुद को नए-नए रंगों में ढाल रही हैं। हर किरदार को वह ईमानदारी और जुनून के साथ निभा रही हैं – और इस ताज़ा बदलाव के साथ वह हमें एक बार फिर याद दिला देती हैं कि उनका असली सफर तो अभी शुरू हुआ है।

Wednesday, 6 November 2019

काश ! फिल्म का टाइटल कारगिल गर्ल्स होता !


श्रीदेवी की बेटी और धड़क गर्ल के तौर पर मशहूर अभिनेत्री जान्हवी कपूर की, आजकल कारगिल गर्ल के रूप में चर्चा है। १९९९ में कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर लड़े गए भारत-पाकिस्तान युद्ध पृष्ठभूमि पर इस फिल्म में जान्हवी कपूर, भारतीय वायु सेना की महिला पायलट गुंजन सक्सेना की भूमिका कर रही हैं।

कारगिल युद्ध में शामिल महिला पायलट
कारगिल युद्ध से पहले १९९४ में, भारतीय वायुसेना मे तीन महिला पायलटो की भर्ती की गई थी।  ख़ास बात यह थी कि कारगिल युद्ध में पहली बार महिला पायलट को शामिल किया गया था। इन महिला पायलट ने, पाकिस्तानी सैनिकों की गोलाबारी और मिसाइल हमलों के बीच घायल भारतीय सैनिकों को युद्ध क्षेत्र से निकाल कर हॉस्पिटल पहुंचाया। फिल्म में गुंजन सक्सेना का किरदार ऎसी एक पायलट का है।

पहली बार चीता हेलीकाप्टर उड़ाने वाली
निर्माता करण जौहर ने, कारगिल युद्ध में भारतीय वायु सेना की महिला पायलट की वीरता दर्शाने वाली इस फिल्म का टाइटल गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल रखा है। लेकिन, ध्यान रखने की बात है कि भारत की वायु सेना में पहली बार तीन महिला पायलटो को भर्ती किया गया था। इन तीन महिला पायलटो में से दो को कारगिल युद्ध के दौरान लड़ाकू चीता हेलीकाप्टर पर मिशन के लिए भेजा गया था।

श्रीविद्या राजन क्यों नहीं कारगिल गर्ल ?
इस मिशन में गुंजन सक्सेना और श्रीविद्या राजन शामिल थी। लेकिन, करण जौहर की फिल्म सिर्फ गुंजन सक्सेना का ज़िक्र ही करती है। इस फिल्म के टाइटल से श्रीविद्या राजन की बहादुरी का पता नहीं चलता। जबकि, श्रीविद्या राजन, गुंजन सक्सेना के साथ ही युद्ध क्षेत्र से घायल सैनिकों को निकालने का काम कर रही थी। दिलचस्प तथ्य यह भी है कि प्रिंट मीडिया में भी श्रीविद्या राजन का बहुत ज़िक्र नहीं मिलता। वैसे क्या ही अच्छा होता अगर करण जौहर अपनी फिल्म को सिर्फ कारगिल गर्ल्स के टाइटल के साथ रिलीज़ करते।


Monday, 28 October 2019

Red Hot Janhvi Kapoor





Wednesday, 4 July 2018

सोनाली बेंद्रे को कैंसर : इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़ में हुमा कुरैशी

हालिया शुरू हुए ज़ीटीवी के रियलिटी शो, इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़ से सोनाली बेंद्रे बाहर हो गई है।

इस शो के पहले एपिसोड में विवेक ओबेरॉय और ओमंग कुमार के साथ नज़र आई, सोनाली बेंद्रे अब इस शो में दिखाई नहीं देंगी।

उनकी जगह, फिल्म एक्ट्रेस और रजनीकांत की फिल्म काला में उनकी प्रेमिका ज़रीना की भूमिका करने वाली एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने ले ली है।

चैनल ने, सोनाली बेंद्रे का शो छोड़ने का कोई स्पष्ट कारण तो नहीं बताया है, लेकिन आज की खबर है कि सोनाली बेंद्रे को कैंसर हो गया है।

यह वैसा ही कैंसर है, जैसा कुछ समय पहले इरफ़ान खान में पाया गया था। इसके इलाज़ के इरफ़ान खान विदेश में हैं।

खबर है कि सोनाली बेंद्रे भी न्यू यॉर्क में इस कैंसर का ईलाज करा रही हैं।

अपनी बीमारी के बारे में खुद सोनाली बेंद्रे ने ट्वीट करते हुए बताया।

इस प्रकार का कैंसर किसी कैंसर सेल के अपनी जगह से टूट कर लिम्फ से या खून के ज़रिये दूसरे हिस्से में पहुँच जाने के कारण फ़ैलने लगता है। इसे मेटास्टैटिक कैंसर कहा जाता है।

सोनाली बेंद्रे और इरफ़ान खान के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।  

आकाश ददलानी का पहला संगीत वीडियो ‘बैंग बैंग’ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 30 May 2018

वोग के कवर पर जाह्नवी विराजमान, सोशल साइट्स पर घमासान !

वोग इंडिया के जून अंक के कवर पर इस बार जाह्नवी कपूर हैं।

श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर का हिंदी फिल्म डेब्यू निर्देशक शशांक खेतान की फिल्म धड़क से होने जा रहा है।

यह फिल्म २० जुलाई २०१८ को प्रदर्शित होने जा रही है।

धड़क, २०१६ में रिलीज़ मराठी हिट फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक है।

इस फिल्म से, अभिनेता शाहिद  कपूर के भाई ईशान खट्टर का भी बॉलीवुड फिल्म डेब्यू होने जा रहा है। ईशान और शाहिद की माँ एक यानि नीलिमा अज़ीम ही हैं। ईशान के पिता टीवी एक्टर राजेश खट्टर हैं। 

वोग इंडिया के कवर पर जाह्नवी का फोटो, उनके प्रचार के लिहाज़ से काफी बढ़िया है। क्योंकि, १० साल पहले, जब उनकी बहन सोनम कपूर ने फिल्म सांवरिया से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था, उस समय भी उनका कवर फोटो वोग इंडिया में ही प्रकाशित हुआ था।

लेकिन, वोग इंडिया के इस कवर की सोशल साइट्स पर निंदा की जा रही है।

लोगों को लगता है कि वोग अपने ब्रांड को गिरा रहा है। वह कवर पर ऎसी शख्शियत को ला रहा है, जिसकी इकलौती खासियत यही है कि वह किसी फिल्म सेलिब्रिटी की बेटी है। अच्छा होता अगर वोग इंडिया धड़क की रिलीज़ का इंतज़ार करता। 

एक इंस्टाग्राम सदस्य की टिपण्णी थी- अभी जाह्नवी की फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है।  उसने अपनी क्षमता का प्रदर्शन नहीं किया है।  आप कह रहे हो स्टार इज बॉर्न ! नेपोटिस्म प्रमोट करने के लिए आप लोगों को बधाई।

थाई रेस्टोरेंट खोलने जा रही पियानो पर चढी जैक्विलिन फर्नॅंडेज़!- क्लिक करें 

Monday, 29 January 2018

धड़क में धडकेगा सैराट का ज़िंगत

निर्माता करण जौहर की, मराठी फिल्म सैराट की रीमेक फिल्म धड़क के बारे में ताज़ा खबर यह है कि इस फिल्म में मराठी सैराट का एक गीत ज़िंगत शामिल किया जायेगा।  यह गीत युवा खुशियों से भरा, एनर्जी वाला गीत है। फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान इस गीत की एनर्जी को कायम रखते हुए, इसके बोलों में थोड़ा परिवर्तन करवाना चाहते हैं।  मराठी गीत ज़िंग ज़िंग ज़िंग ज़िंगत सुनाने में तो वैसा ही लगेगा, लेकिन इसके शब्द बदले हुए होंगे।  इस गीत की कोरियोग्राफी फराह खान करेंगी।  मूल गीत की खासियत यह थी कि इसमें कोरियोग्राफी नज़र नहीं आती था।  लगता था जैसे युवा जमघट ख़ुशी मना रहा है। यानि, कोई बीट नहीं, कोई तैयारी नहीं। सिर्फ नाचना गाना -ज़िंग ज़िंग ज़िंग ज़िंगत। मगर हिंदी ज़िंगत मूल से अलग होगा।  फिल्म मेकर का मानना है कि ईशान (खट्टर) और जाह्नवी (कपूर) गज़ब के डांसर हैं। इस गीत में उनकी प्रतिभा का उपयोग किया जायेगा। चूंकि, यह इस जोड़े की पहली फिल्म है तथा इसी गीत में दोनों नायक और नायिका की पहली मुलाक़ात होती है। इसके लिए इन दोनों कलाकारों की पहचान बनाने वाले स्टेप्स तैयार किये जायेंगे। एक बात और ! सैराट, मराठी परिवेश के कथानक वाली, मराठी फिल्म थी। लेकिन धड़क, राजस्थान की पृष्ठभूमि पर हिंदी फिल्म है।  करण जौहर, शशांक खेतान और फराह खान, फिल्म और गीत को किस प्रकार प्रस्तुत करते हैं कि दो भिन्न जातियों के प्रेमियों की इस हिंदी फिल्म को यूनिवर्सल अपील मिल सके। धड़क २० जुलाई को रिलीज़ होगी। ऊपर देखिये और सुनिए सैराट का ज़िंग ज़िंग ज़िंगत गीत।