Showing posts with label Omung Kumar. Show all posts
Showing posts with label Omung Kumar. Show all posts

Wednesday, 4 July 2018

सोनाली बेंद्रे को कैंसर : इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़ में हुमा कुरैशी

हालिया शुरू हुए ज़ीटीवी के रियलिटी शो, इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़ से सोनाली बेंद्रे बाहर हो गई है।

इस शो के पहले एपिसोड में विवेक ओबेरॉय और ओमंग कुमार के साथ नज़र आई, सोनाली बेंद्रे अब इस शो में दिखाई नहीं देंगी।

उनकी जगह, फिल्म एक्ट्रेस और रजनीकांत की फिल्म काला में उनकी प्रेमिका ज़रीना की भूमिका करने वाली एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने ले ली है।

चैनल ने, सोनाली बेंद्रे का शो छोड़ने का कोई स्पष्ट कारण तो नहीं बताया है, लेकिन आज की खबर है कि सोनाली बेंद्रे को कैंसर हो गया है।

यह वैसा ही कैंसर है, जैसा कुछ समय पहले इरफ़ान खान में पाया गया था। इसके इलाज़ के इरफ़ान खान विदेश में हैं।

खबर है कि सोनाली बेंद्रे भी न्यू यॉर्क में इस कैंसर का ईलाज करा रही हैं।

अपनी बीमारी के बारे में खुद सोनाली बेंद्रे ने ट्वीट करते हुए बताया।

इस प्रकार का कैंसर किसी कैंसर सेल के अपनी जगह से टूट कर लिम्फ से या खून के ज़रिये दूसरे हिस्से में पहुँच जाने के कारण फ़ैलने लगता है। इसे मेटास्टैटिक कैंसर कहा जाता है।

सोनाली बेंद्रे और इरफ़ान खान के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।  

आकाश ददलानी का पहला संगीत वीडियो ‘बैंग बैंग’ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 13 January 2016

पाकिस्तानी किरदार में हिंदुस्तानी दर्शन कुमार

आजकल ओमंग कुमार की फिल्म 'सरबजीत ' की इनडोर शूटिंग मुंबई में चल रही है।  इस फिल्म में ओमंग कुमार की पिछली फिल्म 'मैरी कॉम' में मैरी कॉम के पति का किरदार निभाने वाले अभिनेता  दर्शन कुमार एक पाकिस्तानी वकील अवैस शैक का किरदार कर रहे हैं।  यह अवैस शैक रियल लाइफ में पाकिस्तान  की जेल में बंद सरबजीत को रिहा करवाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देने वाले वकील थे।  उन्होंने सरबजीत को इन्साफ दिलाने की पूरी कोशिश की थी।  लेकिन, अपनी कोशिश में सफल हो जाने के बावजूद सरबजीत को ज़िंदा बाहर नहीं ला सके थे। अवैस शैक का किरदार करने वाले दर्शन कुमार के लिए बढ़िया बात यह है कि उन्हें मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा के बाद उनसे सीनियर मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ भी काम करने का मौका मिल रहा है। फिल्म में ऐश्वर्या सरबजीत की बहन दलबीर का किरदार कर रही हैं, जिसने अपने भाई को पाकिस्तानी जेल से छुड़ाने की पुरजोर कोशिश की थी।  ज़ाहिर है कि दर्शन कुमार को ऐश्वर्या के साथ काफी सीन मिले होंगे।