प्रियंका चोपड़ा आजकल,
महाकुम्भ में अपनी माँ के साथ हैं. किन्तु,
वह भारत महाकुम्भ के लिए नहीं है. वास्तव में,
उनकी फिल्मों में वापसी हो रही है. पर वह कोई बॉलीवुड फिल्म करने नहीं जा रही.
बॉलीवुड को तो प्रियंका चोपड़ा ने,
जय गंगाजल (२०१६) के बाद ही छोड़ दिया था. यहाँ तक कि उन्होंने सलमान खान की फिल्म
भारत को भी बीच मंझदार छोड़ दिया था. इससे सलमान खान बहुत क्रुद्ध भी हुए. इसके बाद,
प्रियंका चोपड़ा के, हॉलीवुड के गायक निक जोनस से शादी कर प्रियंका चोपड़ा जोनस बनने
की खबरें भी आई.
इसके बाद,
प्रियंका चोपड़ा अपनी हॉलीवुड फिल्मों से समाचारों
की सुर्खियाँ बनती रही. इस बीच वह हॉलीवुड फिल्म बेवाच, अ किड लाइक जैक,
इज नॉट इट रोमांटिक, चेजिंग
हैप्पीनेस,
वी कैन बी हीरोज, द वाइट टाइगर,
द मैट्रिक्स रेसुर्रेक्टिओं, लव
अगेन जैसी हॉलीवुड फिल्मों से चर्चा में आती रही. हालाँकि,
उन्हें नकारत्मक याद किया गया.
यही कारण है कि उनकी फिल्मों में वापसी किसी
बॉलीवुड फिल्म से नहीं, बल्कि एक
अंतर्राष्ट्रीय तेलुगु फिल्म से हो रही है. इस फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली
है. उनकी कार्यकारी शीर्षक वाली फिल्म एसएसएमबी२९ में ४२ साल की प्रियंका चोपड़ा ४९
साल के महेश बाबु के साथ नायिका की भूमिका में होंगी. यह फिल्म विगत दो सालों से
विश्वव्यापी सुर्खियाँ पा रही है.
वर्तमान में,
प्रियंका चोपड़ा हैदराबाद में फिल्म की वर्कशॉप में हिस्सा ले रही है. इसमें उनका
साथ महेश बाबु भी देगे. महेश बाबु ने, इस फिल्म के पूरा होने तक अपनी सभी तारीखें
राजामौली को दे दी है. इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल २०२५ में प्रारंभ हो जायेगी. यह
शूटिंग लगातार २०२६ तक चलती रहेगी. फिल्म को दो भागों में,
२०२७ और २०२८ में प्रदर्शित किया जाएगा.