Showing posts with label Priyanka Chopra. Show all posts
Showing posts with label Priyanka Chopra. Show all posts

Tuesday, 7 July 2020

Amazon और Netflix के साथ Priyanka Chopra


प्रियंका चोपड़ा अब पूरी तरह से फिल्मों में रमने जा रही हैं। प्रियंका ने शादी से पहले अपनी फिल्म निर्माण संस्था पर्पल पेबल पिक्चर्स की स्थापना की थी। इसके अंतर्गत वह क्षेत्रीय भाषा वाली फ़िल्में बना चुकी हैं। अब वह अमेज़न और नेटफ्लिक्स के साथ कई बड़े प्रोजेक्ट करने जा रही हैं। हॉलीवुड की फ़िल्में तो वह कर ही है। 

प्रियंका चोपड़ा के संगीत और सिटाडेल
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अमेज़न स्टूडियोज के साथ समझौता किया है। प्रियंका चोपड़ा में मौलिक सामग्री और चरित्रों वाली कहानियाँ दिखाने की इच्छा है। भारतीय दर्शक जानते हैं कि प्रियंका चोपड़ा का अपना बैनर पर्पल पेबल पिक्चर्स है। इसके अंतर्गत वह भारतीय भाषाओँ में कुछ फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं। वह अमेज़न के साथ टेलीविज़न प्रोजेक्ट संगीत कर रही हैं। पति निक जोनस के साथ यह प्रोजेक्ट भारतीय शादी के पूर्व की रस्मों पर होगा। वह अन्थोनी और जो रूसो की स्पाई सीरीज सिटाडेल में रिचर्ड मैडेन के साथ देखा जाएगा। 

अमेज़न प्राइम के लिए फ़िल्में
प्रियंका चोपड़ा अमेज़न प्राइम के लिए महिला प्रधान टेलीविज़न शो का सिलसिला जमाने जा रही है। उनके यह शो यूनिवर्सल अपील वाले इस लिहाज़ से होंगे कि इनमे किसी भी देश की, किसी भी भाषा में बात की जायेगी। यानि वह हिंदी कार्यक्रम तो बनायेंगी ही, अंग्रेजी तथा दूसरी भाषाओँ में भी शो तैयार करेंगी।

प्रियंका चोपड़ा की फ़िल्में
प्रियंका चोपड़ा के पास फिल्मों का सिलसिला बना हुआ है। वह नेटफ्लिक्स की फिल्म कर रही है।  शीला टाइटल वाली इस फिल्म में वह ओशो की सेक्रेटरी माँ आनंद शीला बनी है। नेटफ्लिक्स की ही, निर्देशक रॉबर्ट रॉड्रिगुएज़ के निर्देशन में वी कैन बी हीरोज तथा अरविन्द अडिगा के उपन्यास द वाइट टाइगर पर इसी नाम की फिल्म कर रही है। वह वार्नर ब्रदर्स की फिल्म फिल्म द मैट्रिक्स ४ की शूटिंग भी कर रही हैं।

Wednesday, 27 May 2020

Priyanka Chopra Jonas- Zoom meeting lewk!



Sunday, 24 May 2020

Los Angeles, California में भी हॉट Priyanka Chopra Jonas



Tuesday, 14 April 2020

Jonas मूड में Priyanka Chopra







Saturday, 14 March 2020

Alia Bhatt नहीं, Priyanka Chopra बनेंगी माँ आनंद शीला


जिन  लोगों को ओशो रजनीश की याद होगी, उन्हें माँ आनंद शीला के नाम से प्रख्यात शीला बर्न्सटील की भी याद होगी।  वह साये की तरह रजनीश के साथ लगी रहती थी। उनका सारा काम सम्हालती थी।  बेहद खूबसूरत और विदुषी तो थी ही वह।  इसी कारण से वह हमेशा विवादों में भी घिरी रही।  उन पर हमले और हत्या के आरोप भी लगे।  १९८४ में उन्हें इसके लिए दोषी मानते हुए सज़ा भी मिली।  इसी माँ शीला पर एक फिल्म का निर्माण किया जा  रहा है।  इस फिल्म में माँ आनंद शीला की भूमिका प्रियंका चोपड़ा कर रही है। इस लेकर, आनंद शीला ने प्रियंका  चोपड़ा को  कानूनी नोटिस भी भेजा था।  दरअसल,  शीला बर्नस्टील यह चाहती हैं कि सेलुलॉइड पर उनकी भूमिका आलिया भट्ट करे।  आलिया भट्ट में ही सेलुलॉइड पर शीला जैसी जीवटता और साहस है।  इस सन्दर्भ में माँ आनंद शीला ने निर्माता प्रियंका चोपड़ा को कानूनी नोटिस भी भेजा था। लेकिन, प्रियंका चोपड़ा ने इस नोटिस पर कोई ध्यान नहीं दिया।  शीला टाइटल वाली इस फिल्म की कहानी निक यारबोरौ ने लिखी है। फिल्म का निर्देशन बैरी लेविंसन कर रहे हैं। 

Tuesday, 3 March 2020

काली पोशाक में ब्लैक ब्यूटी Priyanka Chopra




Friday, 31 January 2020

मैट्रिक्स ४ में Priyanka Chopra ?


अगर, बात सिरे चढ़ गई तो हिंदी फिल्म दर्शकों को अपनी प्रिय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को हॉलीवुड की हिट मैट्रिक्स फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म मैट्रिक्स ४ में एक्शन करते देखने का मौक़ा मिलेगा। खबर है कि मैट्रिक्स ४ के लिए प्रियंका चोपड़ा से बातचीत काफी एडवांस स्टेज पर है। संभव है कि ज़ल्द ही प्रियका चोपड़ा के नाम का ऐलान हो जाए।

हिट मैट्रिक्स फ्रैंचाइज़ी
वार्नर ब्रदर्स निर्मित पहली मैट्रिक्स फिल्म द मैट्रिक्स ३१ मार्च १९९८ को प्रदर्शित हुई थी। द वाचोव्स्किस निर्देशित इस विज्ञान फंतासी एक्शन फिल्म में किआनु रीव्स, करी-ऐनी मॉस और जैदा पिंकेट ने क्रमशः निओ, ट्रिनिटी और निओब की भूमिकाये की थी। इस फिल्म का बजट ६३ मिलियन डॉलर था और फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर ४६५.३ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था। बाद में इस फिल्म के दो हिस्से द मैट्रिक्स रीलोडेड और द मैट्रिक्स रेवोलुशन्स भी रिलीज़ हुए और बॉक्स ऑफिस पर सफल भी हुए।

बेवॉच के साथ प्रियंका चोपड़ा
मैट्रिक्स फ्रैंचाइज़ी की तीनों फिल्मों का निर्देशन द वाचोव्स्किस ने ही किया था।वाचोव्स्किस की लाना वाचोव्स्कि चौथी फिल्म का निर्देशन करेंगी। इस फिल्म में, प्रियंका चोपड़ा के साथ बेवॉच में डेब्यू करने वाली याह्या अब्दुल-मतीन २ के अलावा नील पैट्रिक हैरिस और जोनाथन जॉफ को भी फिल्म मे शामिल किया गया है। मैट्रिक्स फिल्मों के ह्यूगो वीविंग (एजेंट स्मिथ) और लॉरेंस फिशबर्न (मॉर्फिअस) इस फिल्म में नहीं होंगे।  

व्यस्त हैं प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा, आजकल काफी व्यस्त हैं। रूसो ब्रदर्स की अमेज़न प्राइम की रिचर्ड मैडेन के साथ मल्टी सीरीज सिटाडेल, नेटफ्लिक्स की पेड्रो पास्कल के साथ सुपरहीरो फिल्म वी कैन बी हीरोज, अरविन्द अडिगा के उपन्यास पर द वाइट टाइगर और मिंडी कॉलिंग के साथ अनाम प्रोजेक्ट उनके पास हैं। नेटफ्लिक्स पर, प्रियंका चोपड़ा की दो हालिया रिलीज़ फिल्मों इज नॉट इट रोमांटिक और द स्काई इज पिंक को देखा जा सकता है । 


Monday, 27 January 2020

Grammy Awards में Ralph and Russo गाउन में Hot Priyanka Chopra












Thursday, 23 January 2020

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में 'ग्लोबल इश्यू' पर Priyanka Chopra



पिछले पांच सालों से प्रियंका चोपड़ा जोनस 'ग्लोबल विकास' की आवाज़ बनी हुई हैं। ग्लोबल सिटिज़न की ब्रांड एम्बेस्डर प्रियंका चोपड़ा हाल ही में 'वर्ल्ड इकॉनिमिक फॉरम' में शामिल होने पहुंची थी। इंटरनेशनल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने बड़े-बड़े लीडर्स और बिज़नेस टायकून्स को इस कॉज के लिए सम्बोधित किया।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम दुनियाभर में व्यापार, राजनीति, शिक्षा और सोसाइटी से जुड़े सभी एजेंडा को बेहतरीन बनाने में मदद करती है। इस साल फॉरम की बैठक में बहुत ही बड़ी मात्रा में ग्लोबल इश्यू को सामने लाया गया था| इस मीटिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा जोनस ने उन मुद्दों पर प्रकाश डाला जिसपर दुनियाभर में ज़्यादा से ज़्यादा ध्यान देने की ज़रुरत है। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने यूनीसेफ की एम्बेस्डर के रूप में अपना अनुभव शेयर किया और दुनियाभर के लीडर्स से अत्यधिक गरीबी, जलवायु परिवर्तन और असमानता के खिलाफ आवाज़ उठाने और गरीबी जड़ से ख़त्म करने की अपील की।

दुनियाभर में महिला सशक्तिकरण को मजबूत बनाने वाली प्रियंका ने कहा, "मैं एक ऐसी जगह पर रहना चाहती हूं, जहां महिलाओं की योग्यता और सफलता एक बेसिक मानवाधिकार होना चाहिए, न कि किसी मौके या भूगोल पर आधारित।"

इस अभिनेत्री के अलावा इस समिट में कई और ग्लोबल स्तर पर मशहूर लीडर्स जैसे एलेग्जेंडर डी क्रू, डेप्युटी प्राइम मिनिस्टर, बेल्जियम के मिनिस्टर मोहम्मद अल गेरगावी, यूएई कैबिनेट अफेयर्स मंत्री और भविष्य के गिल्बर्ट होंगबो, कृषि विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय कोष के अध्यक्ष (आईएफएडी)
डॉ न्गोज़ी ओकोन्जो-इवेला, गवी बोर्ड के अध्यक्ष, वैक्सीन्स एंड इम्यूनिटी के लिए ग्लोबल अलायंस दक्षिण अफ्रीकी विकलांगता कार्यकर्ता वावीरा नजीरू, केन्याई भोजन और पोषण कार्यकर्ता जिम ओविया, जेनिथ बैंक के संस्थापक एलेक्स 'सैंडी' पेंटलैंड, एमआईटी मार्क प्रिटचर्ड, मुख्य ब्रांड अधिकारी, प्रॉक्टर एंड गैंबल में प्रोफेसर चक रॉबिंस, सिस्को के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस स्टैडलर, मैनेजिंग पार्टनर, सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स जॉन वर्नर, लिंक वेंचर्स थॉमस ज़ेल्टनर समेत कई लीडर्स पहुंचे।

Friday, 17 January 2020

Priyanka Chopra की स्पाई एक्शन सीरीज Citadel


द स्काई इज पिंक की असफलता के बाद, फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भारतीय मीडिया पर सुर्ख़ियों में चाहे ज़्यादा न रही हो, लेकिन फिल्म फ्रंट पर वह सक्रिय हैं। उनका एक बिलकुल नया प्रोजेक्ट सिटाडेल काफी चर्चा में है। यह अमेज़न प्राइम विडियो का शो है। इस शो में प्रियंका चोपड़ा रिचर्ड मैडेन के साथ नज़र आयेंगी। रिचर्ड मैडेन को दर्शक बॉडीगार्ड और गेम ऑफ़ थ्रोंस जैसी सीरीज से जानते हैं। यह शो एवेंजरस एन्डगेम की डायरेक्टर जोड़ी अन्थोनी और जो रूसो का है। यह शो एक्शन से भरपूर जासूसी सीरीज होगी। इसकी शूटिंग अमेरिका के अलावा कई दूसरे देशों में होगी तथा स्थानीय भाषाओँ में शूट की जायेगी।

कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट  
प्रियंका चोपड़ा के कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट निर्माण के भिन्न चरणों में हैं। नेटफ्लिक्स की फिल्म द वाइट टाइगर, एक हलवाई के कॉर्पोरेट जगत के टॉप पर पहुँचने के कथानक पर है, जो एक बेस्ट सेलर उपन्यास पर आधारित है। वह इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ हैं। रॉबर्ट रॉड्रिगुएज़ की एक्शन ड्रामा फंतासी फिल्म वी कैन बी हीरोज एक सेवानिवृत सुपर हीरो की बेटी की शक्तियों की कहानी है। इस फिल्म में पेड्रो पास्कल और क्रिस्चियन स्लेटर उनके सह कलाकार हैं।

अक्टूबर से सिटाडेल
प्रियंका चोपड़ा की सीरीज सिटाडेल का निर्देशन पैट्रिक मोरान करेंगे। वह एबीसी स्टूडियोज के पूर्व चीफ हैं। यह सीरीज अक्टूबर में दिखाई देना शुरू हो जाएगी। इस शो के कथानक पर ही बॉलीवुड के निर्देशन जोडी राज निदिमोरू और कृष्णा डीके भी एक सीरीज का निर्माण कर रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा वाला शो अमेरिकी दर्शकों के लिए हैं। जबकि राज और डीके की सीरीज भारतीय दर्शकों के लिए होगी।

गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स की प्रेज़ेंटर 
पिछले दिनों हुए ७७वे गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में प्रियंका चोपड़ा की अपने पति गायक निक जोनस के साथ मौजूदगी काफी चर्चित हुई थी। यह दोनों इस अवार्ड के प्रेज़ेंटर भी थे। पिछले दिनों, प्रियंका चोपड़ा की मिंडी कालिंग के साथ भारतीय शादियों पर एक फिल्म की काफी चर्चा थी। 

Saturday, 7 December 2019

Priyanka Chopra Jonas gets honoured at 18th Marrakech International Film Festival



Actor Priyanka Chopra Jonas has built a strong body of work with her sheer hardwork and dedication. Not only is she hailed as one of the top actors in Bollywood, she is a very global icon on the world map as well.

Celebrating her achievements the Marrakech International Film Festival has announced a prestigious honour for the multi-talented person that she is.
A tribute has been given to Priyanka Chopra Jonas at the mythical Jamaa El Fna Square in front of the people, a special venue where no award ceremony has happened earlier.

While the film festival celebrated the Indian cinema in 2012 and invited Bollywood celebrities, it is for the first time that an Indian celebrity has gotten honoured individually. This is also the first time that a celebrity is given a tribute in front of 30,000 people. Talking about this milestone,

Priyanka says,” It is such an honour to be recognized this year with a tribute on Jamâa El fna square before the Moroccan public, who have always shown so much love and support throughout my career."
Three films of Priyanka – Krrish 3, Bajirao Mastani, and The Sky Is Pink are part of the festival’s line-up. Krrish 3 and Bajirao Mastani have also received the honour of public screening  at the Jamaa El Fna square, which draws over 20,000 people every evening for a festival show.

Besides Priyanka Chopra Jonas, three more names have been  honoured for their contribution to cinema. The other names are, American director, producer, actor and environmentalist Robert Redford, veteran French filmmaker Bertrand Tavernier who has directed some of the most celebrated films of contemporary French cinema and one of Moroccan cinema's shining stars, actor Mouna Fettou, whose outstanding career has spanned nearly three decades.


Saturday, 30 November 2019

Marrakech International Film Festival में सम्मानित Priyanka Chopra


अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने कठोर परिश्रम और काम के प्रति निष्ठा के बलबूते पर अपना एक अलग मुकाम हासिल किया। उन्हें सिर्फ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस के तौर पर ही नही जाना जाता बल्कि वह दुनियाभर के लिए एक ग्लोबल आइकॉन है। 

मर्राकेश इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' ने उनकी इन्ही उपलब्धियों को सेलिब्रेट करते हुए इस मल्टी टैलेंटेड अभिनेत्री को प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की। 

प्रियंका चोपड़ा को यह ट्रिब्यूट पौराणिक जगह जेमा एल फना स्क्वायर (Jemaa El Fna Square) में सब लोगो के बीच दिया जाएगा। इससे पहले इस जगह पर कभी भी कोई अवॉर्ड सेरेमनी नही हुई है।

इस फिल्म फेस्टिवल में, २०१२ में भारतीय सिनेमा को सेलिब्रेट किया था। उस समय कई बॉलीवुड सितारों को आमंत्रित भी किया था। लेकिन यह पहली बार है कि जब किसी भारतीय हस्ती को व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया जा रहा है। 

प्रियंका चोपड़ा जोनस के अलावा तीन और लोगो को सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। जिसमें अमेरिकन निर्देशक, प्रोड्यूसर, अभिनेता और एन्वॉयरॉन्मेंटलिस्ट रॉबर्ट रेडफोर्ड, वेटरन फ्रेंच फिल्ममेकर बरट्रैंड तावेर्निएर शामिल हैं जिन्होंने फ्रेंच सिनेमा में कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है| इनके अलावा तीन दशक से मोरक्कन सिनेमा की स्टार मूना फत्तेउ (Mouna Fettou) को भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

Monday, 4 November 2019

दिल्ली के प्रदूषण से परेशान Priyanka Chopra ने पहना मास्क



आजकल, प्रियंका चोपड़ा नेटफ्लिक्स की फिल्म द वाइट टाइगर की शूटिंग दिल्ली में कर रही हैं।  दिल्ली में गिर रही प्रदूषित धुंध का असर प्रियंका चोपड़ा पर भी नज़र आ रहा है।  उन्होंने, अपनी एक मास्क लगी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए इसका इज़हार भी किया।

उन्होंने लिखा-
"Shoot days for #thewhitetiger. It’s so hard to shoot here right now that I can’t even imagine what it must be like to live here under these conditions. We r blessed with air purifiers and masks. Pray for the homeless. Be safe everyone." 

इस पर ट्रोलर ने लिखना शुरू कर दिया -
'देखा है सब तेरे को सिगरेट पीते हुए।'
'सिगरेट पीते टाइम कुछ नहीं होता फॉरेन में।  डबल फेसड।'
'सुट्टा पीने में दिक्कत नहीं होती. लेकिन पॉलुशन से परेशां है।'
'दिस इज ओवर एक्टिंग एट पीक।' 
'उन पटाखों का क्या जो  तुमने शादी में यूज़ किये।' 
'अपने हस्बैंड का सिगार बंद करवा दो पीसी।'
'अबे ओ सुट्टेरी। '
'सिगरेट पीने वाले भी मास्क लगाएंगे।'
'दीदी स्मोक करती है, लेकिन दिल्ली का पॉलुशन गन्दा लगता है।'
'हां, जो सिगरेट तुम पीती हो वह नहीं मारेगी।'
'सिगरेट फूकते समय मास्क क्यों नहीं लगाती दीदी। '

द वाइट टाइगर, अरविन्द अडिगा के इसी टाइटल वाले उपन्यास पर फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन रामिन बहरानी ने किया है।

द वाइट टाइगर की कहानी गाँव के एक चाय बेचने वाले की है, जो अपनी मेहनत के बल पर एक बड़े शहर का बड़ा व्यवसाई बना।

द वाइट टाइगर का निर्माण मुकुल देवड़ा कर रहे हैं।  फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के नायक राजकुमार राव है।  यह राजकुमार राव की प्रियंका चोपड़ा के साथ पहली फिल्म है। 

Friday, 11 October 2019

Priyanka Chopra का माँ अवतार !


आज रिलीज़ हो रही फिल्म द स्काई इज पिंक से, लगभग चार साल बाद प्रियंका चोपड़ा की बॉलीवुड मे वापसी हो रही है। प्रकाश झा निर्देशित कॉप ड्रामा फिल्म जय गंगाजल मे रफ़टफ पुलिस अधिकारी आभा माथुर की भूमिका के बाद, प्रियंका चोपड़ा द स्काई इज पिंक में माँ बन कर आ रही है। वह भी एक नहीं दो दो बच्चों की। हालाँकि, प्रियंका चोपड़ा, खुद को श्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जिताने वाली फिल्म मैरी कोम में भी माँ बन चुकी हैं।

रोमांटिक और माँ का २५ साल का सफर 
पल्मोनरी फाइब्रोसिस की बीमारी से ग्रस्त आयेशा माथुर (ज़यारा वसीम) की इस कहानी का २५ साल का विस्तार अदिति चौधरी और निरेन चौधरी के रोमांस से लेकर आयशा के बीमारी से संघर्ष तक, फैला हुआ है। प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर ने आयशा के माता- पिता की भूमिका की है। इस फिल्म में प्रियंका और फरहान के बीच लम्बे रोमांस दृश्य है। लेकिन, सब पर भारी है, उनका बेटी की बीमारी के लिए संघर्ष।

निर्देशक और एक्टर फरहान 
बॉलीवुड में फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा का दोहरा रिश्ता है। फरहान अख्तर ने, प्रियंका चोपड़ा को दो डॉन फिल्मों डॉन द चेज बैगिन्स और डॉन द किंग इज बेक में निर्देशित किया था। इन फिल्मों के नायक शाहरुख़ खान थे। फरहान अख्तर, अपनी बहन की फिल्म दिल धड़कन दो में प्रियंका के प्रेमी की भूमिका में थे। इस दूसरी फिल्म में इन दोनों का पति-पत्नी का रिश्ता है। दोनों के बीच की केमिस्ट्री फिल्म के ट्रेलर में नज़र भी आती है।

ज़ायरा वसीम की आखिरी फिल्म 
सैंतीस साल की प्रियंका चोपड़ा की १८ साल की ऑन स्क्रीन बेटी ज़ायरा वसीम अब बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी हैं। इस लिहाज़ से, ज़ायरा के करियर की तीसरी फिल्म, उनकी आखिरी फिल्म बनने जा रही है। दंगल में पहलवान गीता फोगाट और सीक्रेट सुपरस्टार में गायिका इन्सिया मलिक की भूमिका से प्रशंसा बटोर चुकी जयरा के लिए आयशा की भूमिका काफी कठिन और महत्वपूर्ण है।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता शोनाली 
पत्रकार प्रणव रॉय की बेटी शोनाली बोस, अपनी पहली ही फिल्म अमु से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी हैं। द स्काई इज पिंक उनके लिए परीक्षा होगी कि वह मुख्य धारा की फिल्मों के दर्शकों को अपनी फिल्म से कितना लुभा पाती हैं ! 

Wednesday, 9 October 2019

Katrina Kaif को ईद गिफ्ट या Salman Khan की Priyanka Chopra को न


फिलहाल की जो अफवाहें हैं, उनके अनुसार सलमान खान की ईद २०२० में रिलीज़ होने वाली फिल्म राधे (अपुष्ट) होगी।  सलमान खान की, २००३ में प्रदर्शित और सतीश कौशिक निर्देशित रोमांटिक ड्रामा फिल्म तेरे नाम में, सलमान खान के किरदार का नाम राधे था। लेकिन, सलमान खान की फिल्म का टाइटल इस राधे से प्रेरित नहीं। तेरे नाम एक गंभीर और दुखांत फिल्म थी।

फिर पुलिस भूमिका में
सलमान खान की फिल्म राधे को प्रभुदेवा निर्देशित करेंगे। इस फिल्म को रीमेक नहीं, मौलिक कहानी पर फिल्म बताया जा रहा है। सलमान खान, इस समय प्रभुदेवा के निर्देशन में फिल्म दबंग ३ की शूटिंग कर रहे हैं । राधे में, सलमान खान पुलिस अधिकारी की भूमिका में होंगे । इस लिहाज़ से, सलमान खान की ईद में लगातार दो फ़िल्में पुलिस भूमिका वाली और प्रभुदेवा के निर्देशन में प्रदर्शित होंगी ।

प्रियंका चोपड़ा को वीटो
फिल्म की चर्चा की ख़ास वजह है, फिल्म में उनकी नायिका के लिए एक्ट्रेस का चुनाव । चूंकि, सलमान खान, दबंग ३ के बाद फिर पुलिस भूमिका में होंगे, इसलिए दोहराव से बचने के लिए राधे की नायिका सोनाक्षी सिन्हा के होने का सवाल ही नहीं था । इस पर, यह सुझाव आया कि प्रियंका चोपड़ा को राधे की नायिका बना दिया जाए, क्योंकि सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी गॉड तुस्सी ग्रेट हो (२००८) के बाद नहीं बनी थी । लेकिन, सलमान ने प्रियंका के नाम को वीटो कर दिया ।

राधे की कैटरीना कैफ !
इसके बाद सलमान खान के सामने दो विकल्प जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ और कैटरीना कैफ के थे। सलमान खान और जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ फिल्म किक २ में काम करने वाले हैं। सलमान खान की ईद २०१९ में रिलीज़ फिल्म भारत की नायिका कैटरीना कैफ ही थी । लेकिन, सलमान खान ने कैटरीना कैफ के नाम को मंजूरी दे दी ।

वीटो या गिफ्ट
हालाँकि, निर्णय हो चुका है । लेकिन, बॉलीवुड गलियारों में फुसफुसाहट है कि सलमान खान ने कैटरीना कैफ को राधे की नायिका, प्रियंका को न बोलने के लिए बनाया या कैटरीना कैफ को ईद गिफ्ट दी ?

Monday, 9 September 2019

द स्काई इज़ पिंक के सेट पर प्रियंका के अभिनय को देख भावुक हुए निक जोनस



प्रियंका चोपड़ा की मोस्ट अवेटेड फिल्म द स्काई इस पिंक जल्द ही रिलीज होने वाली है। टोरेंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान प्रियंका और फिल्म की डायरेक्टर शोनाली बोस ने फिल्म    और निक से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। 

टोरेंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान प्रियंका ने कहा, ''ये किस्सा शादी से चार दिन पहले का है जब मैं स्काई इज पिंक की शूटिंग कर रही थी. सेट पर निक भी मौजूद थे. हम सेट पर शादी की तैयारियां कर रहे थे. साथ में फिल्म की  डायरेक्टर शोनाली बोस भी थीं, जो हमारी मदद कर रही थीं. फिर  शोनाली   ने किस्सा शेयर करते हुए कहा, ''फिल्म की शूटिंग का आखिरी दिन था. हमने शूटिंग खत्म होने के बाद निक को बुलाया था क्योंकि हमारा प्लान रैप अप   सेलिब्रेट करने का था. निक समय से जरा पहले आ गए. उस दौरान प्रियंका चोपड़ा बेहद इंटेंस सीन की शूटिंग कर रही थीं. मुझे सिसकने की आवाज़ आयी और मैंने पीछे मूड के देखा तो निक खड़े थे प्रियंका की परफॉरमेंस देख कर उनकी आँखों में आंसू आ गए थे। 

आरएसवीपी मूवीज़, रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित और  पर्पल पेबल पिक्चर्स और एस के ग्लोबल द्वारा  सह निर्मित इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरष्कार विजेता शोनाली बोस ने  डायरेक्ट किया है,इस फिल्म की कहानी शोनाली बोस और  नीलेश मनियार  ने  लिखी है  इस फिल्म में  प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर , ज़ायरा वसीम और रोहित सराफ नज़र आएंगे|  यह ३०  साल से साथ रह रहे  एक दंपति अदिति और नीरेन की प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसे उनकी चंचल किशोरी बेटी - आयशा चौधरी के परिप्रेक्ष्य से बताया गया है,यह फिल्म ११ अक्टूबर को सिनेमा घरो में प्रदर्शित की जाएगी|

Friday, 6 September 2019

जोरदार वापसी के लिए तैयार Priyanka Chopra


प्रियंका चोपड़ा के प्रशंसकों के लिए बढ़िया खबर है। एक न्यूज़ चैनल की माने तो खबर धमाकेदार है।  धमाकेदार खबर यह है कि प्रियंका चोपड़ा कोई तीन से ज़्यादा फिल्मे साइन कर अपनी धमाकेदार वापसी का ऐलान कर सकती है। सलमान खान की फिल्म भारत को यकायक छोड़ देने, अमेरिकी गायक निक जोनास से शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा भारतीय दर्शकों से काफी दूर हो गयी थी। लेकिन, एक से ज़्यादा फिल्मों से वापसी की खबर ने उन्हें फिर सुर्ख़ियों में ला दिया । अब यह बात दीगर है कि खुद चैनल ने इस खबर को अपुष्ट बता कर, अपनी खबर की हवा निकाल दी थी।

सच्चाई का नमक
लेकिन, इस खबर में सच्चाई का नमक तो है ही। प्रियंका चोपड़ा ने, अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात का ऐलान किया कि वह नेटफ्लिक्स के लिए एक प्रोजेक्ट की शुरुआत करने जा रही हैं।  अरविन्द अडिगा के उपन्यास द वाइट टाइगर के पटकथा रूपांतरण में प्रियंका चोपड़ा अभिनय करेंगी। यह उपन्यास एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो चाय बेचते हुए शहर का सबसे अमीर व्यवसाई बन जाता है। इस प्रोजेक्ट में प्रियंका चोपड़ा के साथ अभिनेता राजकुमार राव नज़र आएंगे। प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव का यह पहला प्रोजेक्ट है।

फिल्म की निर्माता भी
नेटफ्लिक्स के लिए, द वाइट प्रोजेक्ट पर फिल्म का निर्माण मुकुल देओड़ा के साथ प्रियंका चोपड़ा कर रही हैं।  इस फिल्म का निर्देशन ईरानी- अमेरिकी फिल्म निर्देशक और लेखक रामिन बहरानी कर रहे हैं। रामिन की पहचान, २०१८ में एचबीओ के लिए टेलीविज़न फिल्म फ़ारेनहाइट ४५१ से बनी थी।  फ़ारेनहाइट ४५१ की  कहानी भविष्य के अमेरिका के एक फायरमैन पर केंद्रित थी, जिसका काम  सरकार द्वारा रोक दी गई किताबों को आग के हवाले करना है। इस फिल्म को रामिन ने लिखा भी था।

११ अक्टूबर को स्काई इज पिंक

प्रियंका चोपड़ा की एक फिल्म द स्काई इज पिंक ११ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।  शोनाली बोस निर्देशित इस फिल्म में वह फरहान अख्तर और ज़ायरा वसीम के साथ हैं।  उनके इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में मिंडी कालिंग के साथ अभिनय करने की खबर पुख्ता है। प्रियंका चोपड़ा इस समय को एक दर्जन क्षेत्रीय फिल्मों का निर्माण भी कर रही हैं।




Friday, 30 August 2019

Priyanka Chopra क्यों नहीं बन सकी डिज्नी की मिस मार्वल


इस साल की शुरुआत में, मार्वेल स्टूडियोज ने डिज्नी प्लस के लिए लाइव एक्शन सीरीज बनाने का ऐलान किया था। यह सीरीज मार्वेल कॉमिक्स के सुपरहीरो किरदारों में से एक महिला सुपर हीरो मिस मार्वेल का है। यह सुपरहीरो, मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की पहली महिला सुपरहीरो कैप्टेन मार्वेल की तरह ही है।

कमला खान है मिस मार्वेल
२०१३ में, मार्वेल कॉमिक्स ने, पहले कैरोल डंवरस को सुपरहीरो मिस मार्वेल बनाने की सोची थी।  लेकिन, बाद में कैरोल को कैप्टेन अमेरिका टाइटल दे दिया गया तथा मिस मार्वेल को अलग सुपरहीरो के रूप में विकसित किये जाने का फैसला किया गया। मिस मार्वेल, दरअसल पाकिस्तान- अमेरिकन कमला खान है।  वह न्यू जर्सी की रहने वाली है। उसमे कई मानवेतर शक्तियां है। यह अपने शरीर को घटा-बढ़ा सकती है और बदल सकती है। इस पहली एशियाई सुपरहीरो को काफी पसंद किया गया।

प्रियंका चोपड़ा को मिस मार्वेल
कुछ महीनों पहले, मार्वेल स्टूडियोज नेमार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्मों और सीरीज का ऐलान किया, तब उसमे एक लाइव एक्शन सीरीज मिस मार्वेल भी थी। जहाँ मार्वेल की कैप्टेन मार्वल पर फिल्म की पहली महिला सुपरहीरो ब्री लार्सन बनी, वहीँ सीरीज की मिस मार्वेल के लिए प्रियंका चोपड़ा के नाम पर गंभीरता से विचार किया जा रहा था। लेकिन, प्रियंका चोपड़ा का एक ट्वीट उन पर भारी पड़ गया था।

क्यों कह दिया भारतीय सेना को जयहिन्द
भारतीय  सेना द्वारा बालकोट स्ट्राइक के बाद, फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भारतीय सेना को जयहिंद करते हुए ट्वीट किया था।  पाकिस्तानियों और दूसरे देशों में रहने वाले मुसलमानों को यूनीसेफ की गुडविल एम्बेसडर होने के बावजूद प्रियंका का यह ट्वीट नागवार गुजरा और उन्होंने प्रियंका को हटाने की मांग कर दी।  हालाँकि, यूनीसेफ ने इसे नकार दिया। मुसलमानों का गुस्सा उस समय आसमान पर चढ़ गया, जब प्रियंका ने मोदी सरकार द्वारा आर्टिकल ३७०  संशोधित करने का समर्थन कर दिया।

छिन गया मिस मार्वेल बनने का मौका

प्रियंका चोपड़ा को मुस्लिम  आबादी की नाराज़गी भारी पड़ी । प्रियंका  चोपड़ा से डिज्नी की मिस मार्वेल  कमला खान की भूमिका छीन ली।  डिज्नी ने महसूस किया कि मिस मार्वेल में प्रियंका चोपड़ा की मौजूदगी से सीरीज को पाकिस्तानियों तथा दूसरे देशों के मुसलमानों की  नाराज़गी से नुकसान उठाना पड़ सकता है।  इस प्रकार, प्रियंका चोपड़ा से डिज्नी की महिला सुपरहीरो बनने का मौक़ा छिन गया।