पिछले पांच
सालों से प्रियंका चोपड़ा जोनस 'ग्लोबल विकास'
की आवाज़ बनी
हुई हैं। ग्लोबल सिटिज़न की ब्रांड एम्बेस्डर प्रियंका चोपड़ा हाल ही में 'वर्ल्ड इकॉनिमिक फॉरम' में शामिल होने पहुंची थी। इंटरनेशनल
आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने बड़े-बड़े लीडर्स और बिज़नेस टायकून्स को इस कॉज के लिए
सम्बोधित किया।
वर्ल्ड
इकोनॉमिक फोरम दुनियाभर में व्यापार, राजनीति,
शिक्षा और
सोसाइटी से जुड़े सभी एजेंडा को बेहतरीन बनाने में मदद करती है। इस साल फॉरम की
बैठक में बहुत ही बड़ी मात्रा में ग्लोबल इश्यू को सामने लाया गया था| इस मीटिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा जोनस
ने उन मुद्दों पर प्रकाश डाला जिसपर दुनियाभर में ज़्यादा से ज़्यादा ध्यान देने की
ज़रुरत है। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने यूनीसेफ की एम्बेस्डर के रूप में अपना अनुभव
शेयर किया और दुनियाभर के लीडर्स से अत्यधिक गरीबी, जलवायु परिवर्तन और असमानता के खिलाफ आवाज़ उठाने और गरीबी जड़ से ख़त्म करने की अपील की।
दुनियाभर में
महिला सशक्तिकरण को मजबूत बनाने वाली प्रियंका ने कहा, "मैं एक ऐसी जगह पर रहना चाहती हूं, जहां महिलाओं की योग्यता और सफलता एक
बेसिक मानवाधिकार होना चाहिए, न कि किसी मौके या भूगोल पर आधारित।"
इस अभिनेत्री
के अलावा इस समिट में कई और ग्लोबल स्तर पर मशहूर लीडर्स जैसे एलेग्जेंडर डी क्रू, डेप्युटी प्राइम मिनिस्टर, बेल्जियम के मिनिस्टर मोहम्मद अल गेरगावी, यूएई कैबिनेट अफेयर्स मंत्री और भविष्य के
गिल्बर्ट होंगबो,
कृषि विकास
के लिए अंतर्राष्ट्रीय कोष के अध्यक्ष (आईएफएडी)
डॉ न्गोज़ी
ओकोन्जो-इवेला,
गवी बोर्ड के
अध्यक्ष, वैक्सीन्स एंड इम्यूनिटी के लिए ग्लोबल
अलायंस दक्षिण अफ्रीकी विकलांगता कार्यकर्ता वावीरा नजीरू, केन्याई भोजन और पोषण कार्यकर्ता जिम
ओविया, जेनिथ बैंक के संस्थापक एलेक्स 'सैंडी' पेंटलैंड,
एमआईटी मार्क
प्रिटचर्ड, मुख्य ब्रांड अधिकारी, प्रॉक्टर एंड गैंबल में प्रोफेसर चक
रॉबिंस, सिस्को के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी
अधिकारी क्रिस स्टैडलर,
मैनेजिंग
पार्टनर, सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स जॉन वर्नर, लिंक वेंचर्स थॉमस ज़ेल्टनर समेत कई
लीडर्स पहुंचे।
No comments:
Post a Comment