कभी हिमेश
रेशमिया के संगीत की तूती बोला करती थी । सलमान खान की फिल्मों में उनका संगीत
अनिवार्य हुआ करता था । फिर हिमेश को एक्टिंग का चस्का लगा । पहली फिल्म आप का
सुरूर (२००७) हिट साबित हुई । हिमेश को लगा कि वह गरीब प्रोडूसरों के शाहरुख़ खान
बन सकते हैं । सो फिल्म संगीत देने या पार्श्व गायन करने के बजाय, बतौर एक्टर दनादन फ़िल्में करनी शुरू कर दी
। नतीजे के तौर पर उनकी पूरी गाडी डिरेल हो गई । क़र्ज़, रेडियो, कज़रारे और दमादम एक एक बाद एक फ्लॉप हो गई
। खिलाड़ी ७८६ में वह अक्षय कुमार के साथ सह नायक थे । फिर, द एक्स्पोज और तेरा सुरूर भी फ्लॉप हो गई
। तेरा सुरूर २०१६ में रिलीज़ हुई थी । इसके बाद, उनके अभिनेता, फिल्म निर्माता, कहानीकार और कंपोजर सदमे में चला गया ।
इसके बाद, उन्होंने इक्का दुक्का गीत ही गाये । अब, हिमेश रेशमिया की एक बार फिर वापसी होने
जा रही हैं । उनकी यह वापसी बतौर अभिनेता, फिल्म निर्माता, संगीतकार, गायक और लेखक वापसी होने जा रही है । वह
राका के निर्देशन में फिल्म में इन सभी भूमिकाओं में होंगे । वह फिल्म में एक नहीं
दो भूमिकाये करेंगे । इसमे से एक में हिमेश का सिख किरदार होगा । फिल्म में उनकी
दो नायिकाएं सोनिया मान और श्रुति खामकर होंगी । यह फिल्म राका की डेब्यू फिल्म है
। फिल्म में वह पहली बार अभिनय भी कर रहे हैं । हैप्पी हार्डी एंड हीर की कहानी
हैप्पी और हीर की प्रेम कहानी है । इस प्रेम कहानी में तीसरा किरदार उस समय आ जाता
है, जब लन्दन में गई हीर की जिंदगी में एक
अमीर व्यवसाई आ जाता है । यह दोनों भूमिकाये हिमेश रेशमिया ने की हैं । सवाल यह
किया जा रहा है कि हीर किसे चुनेगी- हैप्पी को या हार्डी को ? लेकिन, ट्रेड यह जानना चाहेगा कि क्या दर्शक हैप्पी, हार्डी और हीर को चुनते हैं या नहीं !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 31 January 2020
Himesh Reshammiya की वापसी
Labels:
Himesh Reshammiya,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment