भारत और पाकिस्तान के
डांस ग्रुप्स के बीच प्रतिस्पर्द्धा वाली फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी में, श्रद्धा कपूर ने एक पाकिस्तानी डांसर इनायत की भूमिका कर रही
हैं। रेमो डिसूज़ा की दूसरी डांस फिल्म
एबीसीडी २ में वरुण धवन के डांस ग्रुप की डांसर श्रद्धा कपूर, स्ट्रीट डांसर में वरुण धवन के खिलाफ डांस मुक़ाबला करती नज़र आएंगी । इनायत
की भूमिका में वह काफी कटीली और सेक्सी नज़र आ रही हैं। इस फिल्म के डांस गीत के वीडियो में श्रद्धा कपूर धमाकेदार डांस
करती नज़र आती हैं। इसके बावजूद श्रद्धा
कपूर को नोरा फतेही से चुनौती मिलने जा
रही है। हालाँकि, स्ट्रीट
डांसर में, श्रद्धा कपूर तेज़ डांस मूव करती है। लेकिन,
नोरा फतेही की चुनौती गंभीर है। नोरा फतेही अच्छी डांसर हैं। उनके
डांस नम्बरों की खासियत यह होती है कि उनके मूव सेक्सी भी होता है। ऊम्फ फैक्टर
उभर कर आता है। फिल्म के गर्मी गीत में वह अपने उत्तेजक अंग सञ्चालन से सचमुच
गर्मी पैदा करती हैं। वह बात, श्रद्धा कपूर के इलीगल वेपन
२.० में नहीं है। इसके अलावा, फिल्म में नोरा फतेही का
किरदार मिया, वरुण धवन के सहेज का रोमांस है। हालाँकि, ज़्यादातर
फिल्मों में नोरा फतेही को डांस नंबर ही मिले। लेकिन, भारत
और बाटला हाउस जैसी फिल्मों में, उन्हें जैसे ही थोड़ा सा
मौका मिला, उन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज़ करा दी। फिल्म स्ट्रीट डांसर में, अपनी रोमांटिक भूमिका से नोरा फतेही कुछ ऐसा ही कर सकती है। कैसी विडम्बना है कि एबीसीडी २ में लॉरेन गॉटलिएब
के डांस मूव से पिछड़ने वाली श्रद्धा कपूर, स्ट्रीट डांसर में
भी सशक्त चुनौती पा रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 20 January 2020
Nora Fatehi साबित होगी Shraddha Kapoor के लिए चुनौती
Labels:
Nora Fatehi,
Shraddha Kapoor,
कुछ चटपटी

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment