Wednesday 29 January 2020

Snake Eyes की जीआई जो ओरिजिन्स !


हास्ब्रो के जीआई जो खिलौने पर मिलिट्री साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म सीरीज की अगली फिल्म की शूटिंग अक्टूबर २०१९ से शुरू हो गई थी। इस समय इस फिल्म की शूटिंग जापान में की जा रही है। इस फिल्म को जीआई जो फ्रैंचाइज़ी की प्रीक्वेल फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म में स्नैक आईज चरित्र के उत्पति का सिलसिलेवार चित्रण किया जाएगा।

ट्रांसफार्मर्स से पहले थी जीआई जो
हास्ब्रो ने, जीआई जो फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत २००३ में कर दी थी। लेकिन, मार्च २००३ में अमेरिका द्वारा इराक़ पर आक्रमण की वजह से, हास्ब्रो ने अपने दूसरे खिलौने ट्रांसफार्मर्स का फिल्म रूपांतरण शुरू कर दिया। इसके बाद, जीआई जो फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत २००९ में ही हो सकी। २००९ में, पहली जीआइ जो फिल्म द राइज ऑफ़ कोबरा प्रदर्शित हुई। इसके बाद, २०१३ में जीआई जो रेटालिएशन रिलीज़ हुई। इन दोनों ही फिल्मों ने वर्ल्डवाइड ६७८ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया।

स्नेक आईज की उत्पति
जैसा की टाइटल स्नेक आईज: जीआई जो ओरिजिन्स से साफ़ होता है, इस फिल्म में जीआई जो टीम के सदस्य स्नेक आईज की उत्पति का चित्रण है। जीआई जो एक मिलिट्री टीम है, जिसके सदस्य अमेरिकी सैनिकों की मदद करते हैं। स्नेक आईज रहस्यमयी निंजा कमांडो है, जिसे बोलने में कठिनाई होने के कारण मौन व्रत रखा हुआ है।

स्नेक आईज हेनरी होल्डिंग
जीआई जो सीरीज की पहली दो फिल्मों द राइज ऑफ़ कोबरा और रेटालिएशन में स्नेक आईज की भूमिका रे पार्क ने की थी। लेकिन, इस तीसरी फिल्म में अभिनेता हेनरी होल्डिंग ने स्नेक आईज की भूमिका की है। हेनरी, मलेशियन-इंग्लिश एक्टर हैं। उन्होंने रोमकॉम फिल्म क्रेजी रिच एशियन्स, थ्रिलर अ सिंपल फेवर और रोमकॉम लास्ट क्रिसमस जैसी फ़िल्में की हैं। स्नेक आईज उनकी अब तक रोमांटिक, कॉमेडी, थ्रिलर और ड्रामा फिल्मों से बिलकुल भिन्न फिल्म है।

ट्रांसफार्मर्स जैसी सफलता !
हास्ब्रो के ट्रांसफार्मर्स खिलौने पर बनी छः फिल्मों को समीक्षकों ने पसंद किया हो या नापसंद, लेकिन यह फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर पाने में कामयाब हुई हैं। दो फिल्मों ट्रांसफार्मर्स डार्क ऑफ़ द मून और एज ऑफ़ एक्सटिंक्शन ने १-१ बिलियन डॉलर का कारोबार किया है। इस सीरीज की छठी फिल्म  बंबलबी (२०१८) ऎसी फिल्म थी, जिसे समीक्षकों ने सराहा था। लेकिन, इसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे कम ४६८ मिलियन डॉलर का कारोबार किया। क्या ट्रांसफार्मर्स सीरीज की फिल्मों की तरह जीआई जो फ्रैंचाइज़ी को भी सफलता मिलेगी?

No comments:

Post a Comment