स्टार इंडिया, हिंदी फिल्म
दर्शकों के लिए एक नया चैनल ले कर आ रहा है।
यह चैनल स्टार गोल्ड २ नाम से जाना जाएगा।
यह वर्तमान स्टार गोल्ड चैनल की तरह हिंदी फिल्मों के प्रमुख चैनल होगा।
स्टार गोल्ड का यह चैनल, नेटवर्क की 'मल्टीप्लेक्स
स्ट्रेटेजी' के तहत है। इस के तहत छोटे परदे के दर्शकों
को नई हिंदी फिल्मों को स्टार गोल्ड और स्टार गोल्ड २ पर साथ साथ दिखाया जाएगा ।
स्टार इंडिया ने इस समय कोई २५ से ज़्यादा प्रदर्शित हो चुकी या प्रदर्शित होने
वाली नई हिंदी फिल्मों के प्रसारण के अधिकार प्राप्त कर लिए हैं। इन हिंदी फिल्मों
में तानाजी : द अनसंग वारियर, बागी ३, अंग्रेजी
मीडियम, ८३, पंगा,
वॉर, छपाक, बाला,
हाउसफुल ४ और मर्दानी २ के नाम शामिल है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 30 January 2020
१ फरवरी से Star Gold 2 पर नई फ़िल्में
Labels:
Television

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment