Sunday 19 January 2020

हमें भारत कहते हैं के सनी- इंदर बावरा



मुंबई में २६/११ के आतंकवादी हमलों की घटना को रीक्रिएट करने वाली हॉलीवुड फिल्म होटल मुंबई को समीक्षकों द्वारा काफी सराहा गया। ख़ास तौर पर, इस फिल्म के देशभक्तिपूर्ण गीत हमे भारत कहते हैं को भी काफी सराहा गया। यह स्लमडॉग मिलियनेयर के जय हो गीत के बाद दूसरा सबसे अधिक बजने वाला देशभक्ति गीत है। क्या आप जानते हैं कि इस गीत का संगीत दो भाइयों सनी और इंदर बावरा द्वारा तैयार किया गया है। कुमार द्वारा लिखे गए इस गीत के शब्दों ने गीत को दोगुना विशेष बना दिया है। क्योंकि ऐसे गीतों को वास्तव में सही शब्दों की ज़रूरत होती है। बठिंडा, पंजाब के एक सामान्य परिवार से सम्बन्ध रखने वाली इस संगीतकार जोड़ी की यात्रा आसान नहीं रही है। सनी और इन्दर, २००० में मुंबई आए। कई वर्षों तक संघर्ष करने के बाद, कलर्स की सीरीज़ जय श्री कृष्णा में पहला ब्रेक मिला। इसके बाद बावरा बंधुओं के लिए चीजें बदल गईं। यह दोनों एक के बाद एक ५० टीवी शो करते चले गए। टेलीविज़न शो के संगीत की दृष्टि से इस जोड़ी द्वारा तैयार देवों के देव महादेव का संगीत सबसे महत्वपूर्ण है। संगीतकार जोड़ी सनी-इंदर की पहली फिल्म विक्रम भट्ट की अंकुर अरोड़ा मर्डर केस थी । इसके बाद, इन्हे विशाल पंड्या की हेट स्टोरी सीरीज और वजह तुम हो का बैकग्राउंड म्यूजिक देने का मौक़ा मिला । इस जोड़ी के संगीत वाली उल्लेखनीय फिल्मों में रॉकी हैंडसम, मदारी और बधाई हो का एक गीत उल्लेखनीय है । सनी इंदर ने पंजाबी फिल्म जोरा १० नंबरी में संगीत के लिए पहला फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता। इन दोनों ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की फिल्म बोले चूड़ियां का संगीत भी तैयार किया हैं। इस फिल्म में वह नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के लिए एक रैप सॉन्ग भी बना रहे हैं।


No comments:

Post a Comment