Showing posts with label Shraddha Kapoor. Show all posts
Showing posts with label Shraddha Kapoor. Show all posts

Wednesday, 28 October 2020

अब इच्छाधारी नागिन बनेंगी श्रद्धा कपूर !


कुछ दिनों पहले, वीरे  दी वेडिंग और दबंग ३ के एक निर्माता और बॉलीवुड के फ्लॉप एक्टर निखिल द्विवेदी ने  इच्छाधारी नागिन पर तीन हिस्सों में फ्रैंचाइज़ी फिल्म बनाने का ऐलान किया था।  उस समय यह बताया गया था कि इच्छाधारी नागिन की भूमिका के लिए बॉलीवुड की शीर्ष की अभिनेत्रियों से बात की जा रही है।



अटकल शुरू - दो दिनों पहले, यानि दसहरे के दिन, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई।  यह तस्वीरें निखिल द्विवेदी के दफ्तर के बाहर ली गई थी।  उसी समय यह अटकलें लगाई जाने लगी थी कि श्रद्धा कपूर, निखिल द्विवेदी की नागिन फ्रैंचाइज़ी की इच्छाधारी नागिन बन सकती है।



श्रीदेवी के बाद नागिन श्रद्धा - अब यह आधिकारिक हो गया है कि निखिल द्विवेदी की नागिन फ्रैंचाइज़ी फिल्म की  इच्छाधारी नागिन श्रद्धा कपूर ही होंगी।  बताते हैं कि वह इस फिल्म में आज के समय की इच्छाधारी नागिन की भूमिका करेंगी।  देखने वाली बात होगी कि यह आधुनिक इच्छाधारी नागिन पुराने जमाने की श्रीदेवीरेखा, रीना रॉय से कितनी अलग और कितनी आधुनिक होगी!



अगले साल पहली नागिन की शुरुआत- नागिन फ्रैंचाइज़ी का निर्देशन मराठी फिल्म निर्देशक विशाल फुरिआ करेंगे।  विशाल फुरिआ को मराठी फिल्म लपाछपी से मराठी इंडस्ट्री से बाहर भी पहचान मिली।  सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का निर्देशन भी प्रकाश फुरिआ ने किया था। इस फिल्म के पहले हिस्से की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी । 

Friday, 18 September 2020

भेदिया वरुण धवन की तीसरी बार श्रद्धा कपूर

फिल्म निर्देशक अमर कौशिक, अपनी तीसरी फिल्म के लिए कमर कस चुके हैं. निर्माता दिनेश विजन की अमर कौशिक निर्देशित फिल्म का टाइटल भेदिया रखा गया है. हॉरर कॉमेडी स्त्री और सामजिक हास्य ड्रामा फिल्म बाला के बाद, अमर कौशिक की तीसरी फिल्म भेदिया में पहली बार वरुण धवन और दूसरी बार श्रद्धा कपूर साथ साथ आ रहे हैं. अगर इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और वरुण धवन की जोड़ी बनी तो यह दोनों एबीसीडी २ और स्ट्रीट डांसर ३डी के बाद तीसरी बार साथ फिल्म करेंगे. निर्माता दिनेश विजन और अमर कौशिक की भी यह एक साथ तीसरी फिल्म है. वरुण धवन की हास्य फिल्म कुली नंबर १ ओटीटी पर रिलीज़ होने जा रही है. उन्होंने निर्देशक राज मेहता की अनाम फिल्म किअरा अडवाणी के साथ साइन कर रखी है. वही श्रद्धा कपूर के भी रणबीर कपूर के साथ निर्माता - निर्देशक लव रंजन की अनाम फिल्म करने की खबर है. 

Sunday, 2 August 2020

Mohit Suri के साथ Shraddha Kapoor की चौथी फिल्म


मोहित सूरी की फिल्म मलंग (२०२०) की समाप्ति बड़े दिलचस्प तरीके से हुई थी। कॉप बने अनिल कपूर के पास एक फ़ोन आता है। दूसरी तरफ से एक महिला द्वारा कहा जाता है कि वह हत्या की रिपोर्ट लिखाना चाहती है। अनिल कपूर का कॉप चौंक उठता है, क्योंकि इस तरह फ़ोन  आदित्य रॉय कपूर का किरदार करता था। इस अंत ने दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर दी थी कि क्या मलंग की सीक्वल फिल्म बनेगी ? चूंकि, मोहित सूरी दो विलेन में व्यस्त हो गए थे, इसलिए मलंग २ बहुत सुर्खियाँ नहीं पा सकी। लेकिन, अब यह तय हो गया है कि मलंग २ बनेगी। लेकिन, मलंग २ में दिशा पाटनी नहीं होंगी। मलंग बनाते समय भी मोहित सूरी श्रद्धा कपूर के पास गए थे। श्रद्धा के साथ एक विलेन. आशिकी २ और हाफ गर्लफ्रेंड बनाने के बाद, दोनों में अच्छी दोस्ती बन गई थी। हालाँकि, मलंग में श्रद्धा कपूर तो नहीं थी, लेकिन फिल्म के आखिर में वॉइस ओवर उन्ही का था। इसलिए पूरी उम्मीद है कि मलंग २ में कॉप  अनिल कपूर तो होंगे । पर दिशा पाटनी की जगह श्रद्धा कपूर आ जाएंगी।

Wednesday, 29 April 2020

Mahesh Babu से रोमांस करेगी Shraddha Kapoor


तीन पत्ती एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने, बॉलीवुड के युवा सितारों टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, शाहिद कपूर, आदित्य रॉय कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आदि के साथ फ़िल्में की है। लेकिन, वह अभी तक किसी खान अभिनेता की फिल्म की नायिका नहीं बन पाई है। २०१३ में, उनके अक्षय कुमार के साथ फिल्म गब्बर इज बेक में अभिनय करने की खबर थी । पर बाद में उनकी जगह श्रुति हासन को ले लिया गया ।

दक्षिण में छलांग
इस लिहाज़ से श्रद्धा कपूरदक्षिण की फिल्मों में छलांग भरती प्रतीत होती है । उनका दक्षिण में फिल्म डेब्यू प्रभास की फिल्म साहो से हुआ था । यह फिल्म तेलुगु और तमिल के अलावा हिंदी में भी बनाई गई थी। साहो में, बाहुबली प्रभास की नायिका श्रद्धा कपूर थी । पूरे देश में प्रभास के क्रेज को देखते हुए, साहो श्रद्धा कपूर के लिए एक बहुत बड़ी फिल्म थी । अब यह बात दूसरी है कि तेलुगु भाषा में साहो को अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी ।

श्रद्धा कपूर के लिए लकी प्रभास
प्रभास, श्रद्धा कपूर के लिए भाग्यशाली साबित होते हैं । साहो के बाद, श्रद्धा कपूर की तीन फ़िल्में छिछोरे, स्ट्रीट डांसर ३डी और बागी ३ प्रदर्शित हुई । यह तीनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई । इन फिल्मों में श्रद्धा कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत, वरुण धवन और टाइगर श्रॉफ के साथ जोड़ी जमाई थी ।

महेश बाबू की रोमांस
अब श्रद्धा कपूर के, दक्षिण के एक दूसरे सुपरस्टार के साथ जोड़ी जमाने की खबर भी है । यह सुपरस्टार तेलुगु फिल्मों के अभिनेता महेश बाबू है । यह फिल्म महेश बाबु के फिल्म करियर की २७वी फिल्म है । फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है । लेकिन, इस फिल्म में महेश बाबु और श्रद्धा कपूर रोमांटिक कोण बना सकते हैं । पर इस फिल्म की, श्रद्धा कपूर को गब्बर इज बेक में रिप्लेस करने वाली अभिनेत्री श्रुति हासन भी कीर्ती सुरेश के साथ दावेदार हैं । लेकिन, खबर है कि फिल्म के निर्माता श्रद्धा कपूर को लेना चाहते हैं ।

जून में शूटिंग शुरू
महेश बाबु की २७वी फिल्म के निर्देशक वामशी पैडीपल्ली हैं। इन दोनों ने महर्षि जैसी हिट फिल्म दे रखी है। खबर है कि इस फिल्म में महेश बाबू की भूमिका बिलकुल भिन्न होगी। यह भी खबर है कि महेश बाबू, निर्देशक एसएस राजामौली की अगली फिल्म के नायक भी होंगे । जहाँ, श्रद्धा कपूर के साथ महेश बाबू की फिल्म की शूटिंग जून से शुरू होगी। वहीँ राजामौली की फिल्म की शूटिंग  आरआरआर की रिलीज़ के बाद, २०२२ में ही शुरू हो पायेगी । 

Friday, 24 January 2020

बॉक्स ऑफिस पर Street Dancer 3D


अब इस बहस के कोई मायने नहीं कि स्ट्रीट डांसर ३डी, निर्देशक रेमो डिसूज़ा की डांस फिल्मो एबीसीडी और एबीसीडी २ की कड़ी में फिल्म है या नहीं ! क्योंकि, स्ट्रीट डांसर का, पहली दो फिल्मों से सम्बन्ध सिर्फ इतना है कि यह फिल्म भी डांस फिल्म है तथा यह कि एबीसीडी २, की मुख्य डांस जोड़ी वरुण धवन और श्रद्धा कपूर, स्ट्रीट डांसर ३डी में भी दोहराई गई है। स्ट्रीट डांसर ३डी की सफलता इसी जोड़ी के लिए चुनौती साबित होती है। वरुण धवन को श्रद्धा के साथ अपनी पहली फिल्म एबीसीडी २ की सफलता को फ्लूक साबित होने से रोकना है। क्या ऐसा होगा ?

श्रद्धा-वरुण की एबीसीडी
श्रद्धा कपूर और वरुण धवन के फिल्म करियर में दो साल का अंतर है। श्रद्धा की पहली फिल्म तीन पत्ती २०१० में रिलीज़ हुई थी, लव का द एंड (२०११) उनकी बतौर नायिका पहली फिल्म थी। वरुण धवन ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट के साथ फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर (२०१२) से फिल्म करियर की शुरुआत की थी। वरुण धवन की श्रद्धा कपूर के साथ पहली बार जोड़ी एबीसीडी (२०१५) में ही बनी थी। इस फिल्म की सफलता के बावजूद वरुण-श्रद्धा की जोड़ी को दोहराया नहीं गया।

आलिया के साथ हिट वरुण
इस लिहाज़ से, वरुण धवन ने आलिया भट्ट के साथ जोड़ी बना कर कई हिट फ़िल्में दी। इनमे दुल्हनिया सीरीज की फिल्मे भी थी। बद्रीनाथ की दुल्हनिया के बाद वरुण धवन की अक्टूबर, मेड इंडिया और कलंक जैसी फ़िल्में असफल हो गई थी। इस लिहाज़ से, श्रद्धा कपूर सफल नज़र आती है। उन्होंने बागी, हाफ गर्लफ्रेंड, स्त्री, साहो और छिछोरे जैसी सफल फिल्मों में अभिनय किया है। इन फिल्मों से साफ़ है कि श्रद्धा कपूर की सफल फ़िल्में, वरुण धवन की तरह, किसी खास एक्टर के साथ नहीं थी।

स्ट्रीट डांसर की सफलता ज़रूरी
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के अलावा स्ट्रीट डांसर ३डी की सफलता रेमो फर्नॅंडेज़ के लिए भी काफी ज़रूरी है। रेमो निर्देशित सलमान खान के साथ फिल्म रेस २ का बॉक्स ऑफिस पर खास गुल न खिलाना अभी अभी की बात है। वरुण और श्रद्धा की जोड़ी को, वरुण और आलिया की जोड़ी की तरह हिट साबित होना है। इन्हें यह भी साबित करना है कि उनकी एबीसीडी २ की सफलता अनायास नहीं थी। उनकी जोड़ी को दर्शक पसंद करते हैं। क्या स्ट्रीट डांसर ३डी आज दर्शकों को थिरका सकेगी ?


Monday, 20 January 2020

Nora Fatehi साबित होगी Shraddha Kapoor के लिए चुनौती



भारत और पाकिस्तान के डांस ग्रुप्स के बीच प्रतिस्पर्द्धा वाली फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी में, श्रद्धा कपूर ने एक  पाकिस्तानी डांसर इनायत की भूमिका कर रही हैं।  रेमो डिसूज़ा की दूसरी डांस फिल्म एबीसीडी २ में वरुण धवन के डांस ग्रुप की डांसर श्रद्धा कपूर, स्ट्रीट डांसर में वरुण धवन के खिलाफ डांस मुक़ाबला करती नज़र आएंगी । इनायत की भूमिका में वह काफी कटीली और सेक्सी नज़र आ रही हैं। इस फिल्म के डांस  गीत के वीडियो में श्रद्धा कपूर धमाकेदार डांस करती नज़र आती हैं।  इसके बावजूद श्रद्धा कपूर को नोरा  फतेही से चुनौती मिलने जा रही है। हालाँकि, स्ट्रीट  डांसर में, श्रद्धा कपूर तेज़ डांस मूव करती है। लेकिन, नोरा फतेही की चुनौती गंभीर है। नोरा फतेही अच्छी डांसर हैं। उनके डांस नम्बरों की खासियत यह होती है कि उनके मूव सेक्सी भी होता है। ऊम्फ फैक्टर उभर कर आता है। फिल्म के गर्मी गीत में वह अपने उत्तेजक अंग सञ्चालन से सचमुच गर्मी पैदा करती हैं। वह बात, श्रद्धा कपूर के इलीगल वेपन २.० में नहीं है। इसके अलावा, फिल्म में नोरा फतेही का किरदार मिया, वरुण धवन के सहेज का रोमांस है।  हालाँकि, ज़्यादातर फिल्मों में नोरा फतेही को डांस नंबर ही मिले। लेकिन, भारत और बाटला हाउस जैसी फिल्मों में, उन्हें जैसे ही थोड़ा सा मौका मिला, उन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज़ करा दी।  फिल्म स्ट्रीट डांसर में, अपनी रोमांटिक भूमिका से नोरा फतेही कुछ ऐसा ही कर सकती है।  कैसी विडम्बना है कि एबीसीडी २ में लॉरेन गॉटलिएब के डांस मूव से पिछड़ने वाली श्रद्धा कपूर, स्ट्रीट डांसर में भी सशक्त चुनौती पा रही है।

Wednesday, 15 January 2020

Street Dancer 3D के लिए Varun Dhawan और Shraddha Kapoor हुए रोमांटिक




Saturday, 11 January 2020

अहमदाबाद काइट्स फेस्टिवल में Varun Dhawan, Shraddha Kapoor और Nora Fatehi ने उड़ाई पतंग







Wednesday, 18 December 2019

Street Dancer 3 D के कुछ दिलचस्प क्षण

















Varun Dhawan और Tiger Shroff के साथ Shraddha Kapoor दूसरी बार


श्रद्धा कपूर, आज की सबसे व्यस्त कलाकार हैं। वह हाल ही में, सर्बिया से फिल्म बागी ३ की शूटिंग करके वापस लौटी हैं। लौटते ही वह अपनी जनवरी में प्रदर्शित होने वाली फिल्म स्ट्रीट डांसर के प्रमोशन में जुट गई है। आज उनकी इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है। इसके लिए भी उन्होंने, वरुण धवन के साथ सडकों पर जम कर स्ट्रीट डांस किया।


२०१९ में, श्रद्धा कपूर की दो फ़िल्में प्रदर्शित हुई। वह पहली बार किसी तेलुगु फिल्म की नायिका बनी। प्रभास की फिल्म साहो की नायिका श्रद्धा कपूर ही थी। हिंदी के अलावा दक्षिण की दूसरी भाषाओँ में रिलीज़ इस फिल्म को हिंदी में तो सफलता मिली। लेकिन, दूसरी भाषाओं में उनकी यह फिल्म कुछ ख़ास नहीं कर पाई। श्रद्धा कपूर ने इस फिल्म में साहो यानि प्रभास का रोमांस और एक भारतीय एजेंट की भूमिका की थी। 


दिलचस्प बात यह थी कि श्रद्धा कपूर की दूसरी फिल्म छिछोरे, साहो के ठीक एक हफ्ते बाद ही रिलीज़ हुई। नितेश तिवारी निर्देशित सुशांत सिंह राजपूत के साथ श्रद्धा की यह फिल्म भी हिट साबित हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ का कारोबार किया। इस लिहाज़ से, श्रद्धा कपूर ने दो १०० करोड़ क्लब वाली फिल्मों में अभिनय किया था। 



इस साल भी, श्रद्धा कपूर की कम से कम दो फ़िल्में स्ट्रीट डांसर और बागी ३ ज़रूर रिलीज़ होनी हैं। स्ट्रीट डांसर में वह वरुण धवन के साथ हैं तो बागी ३ में टाइगर श्रॉफ उनके नायक हैं। श्रद्धा कपूर की २०१९ में रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म २४ जनवरी २०२० को प्रदर्शित होगी। जबकि बागी ३ को ६ मार्च २०२० को प्रदर्शित किया जा रहा है। क्या श्रद्धा कपूर २०२० में २०१९ वाला जलवा बिखेरेंगी? उम्मीद तो यही की जा रही है। 

Friday, 13 December 2019

Varun Dhawan और Shraddha Kapoor का Street Dancer 3D ट्रेलर १८ दिसम्बर को



Friday, 25 October 2019

वॉर की कसौटी पर Tiger Shroff का बागी


हृथिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर ३०० करोड़ का अम्बार लगा दिया है।  लेकिनइसके साथ ही टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी ३ के सामने कसौटी पर खरा उतरने का संकट भी पैदा कर दिया है।

एक्शन हीरो टाइगर
वॉर में,  टाइगर श्रॉफ के ख़ास तौर पर एक्शन को पसंद किया गया था। उनकी प्रशंसा हुई थी। हीरोपंथी और बागी सीरीज की दो फिल्मों ने टाइगर श्रॉफ को एक्शन हीरो के रूप में स्थापित कर दिया है। बागी २ की सफलता मेंबागी से कहीं ज़्यादा ख़तरनाक एक्शन का भारी योगदान था।

बागी की यूएसपी एक्शन
दिलचस्प तथ्य यह है कि बागी की यूएसपी एक्शन है। बागी के डायरेक्टर सब्बीर खान के बादअहमद खान के हाथों में जाने के बावजूद बागी २ के एक्शन ढीले नहीं पड़े। इनकी तेज़ी बरकरार रही। वॉर के बादटाइगर श्रॉफ के एक्शन ब्रांड पर ज़्यादा भरोसा किया जाने लगा है। दर्शकों को लगता है कि टाइगर की फिल्म देखना कुछ अनदेखे धुंआधार एक्शन देखना है। इसलिएअब टाइगर को बागी और बागी २ के एक्शन के अलावा वॉर के एक्शन से भी ज़्यादा शानदारजानदार और धुंआधार और ज़्यादा कठिन एक्शन करने होंगे।

अहमद खान को एक्शन पर भरोसा
बागी ३ के निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक अहमद खान को इसका अनुमान है। इसीलिएबागी ३ के एक्शन ज़्यादा भव्य बनाये जा रहे हैं।  फिल्म के एक दृश्य मेंटाइगर श्रॉफ ४०-४५ गुंडों से भिड़ते नज़र आएंगे। ४०० के लगभग कारों की रफ़्तार का पीछा करते नज़र आएंगे टाइगर श्रॉफ। इसके लिएटाइगर क्रव मागाकलरीपायट्टुकुंग फुकिक बॉक्सिंग और मुआय जैसी युद्ध विद्याएं सीख रहे हैं।

श्रद्धा कपूर हैं रोमांस
बागी ३ मेंटाइगर श्रॉफ का रोमांटिक पक्ष भी ज़ोरदार होगा।  वॉर में उनका कोई रोमांटिक जोड़ीदार नहीं था। बागी ३ में श्रद्धा कपूर उनकी रोमांस होंगी। यह बागी फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों में श्रद्धा कपूर की वापसी है। श्रद्धा कपूरबागी में टाइगर श्रॉफ की नायिका थी।  बागी २ में उनकी जगह दिशा पाटनी ने ले ली थी। अब बागी ३ में श्रद्धा कपूर के साथ टाइगर की रोमांटिक जोड़ी से काफी उम्मीदें की जा रही हैं। खुद श्रद्धा कपूर का करियर भी बुलंदियों पर है।  

Wednesday, 2 October 2019

Shraddha Kapoor रोमांस छोड़ सीता अवतार


हिंदी पेटी में साहो और छिछोरे की सफलता के बाद श्रद्धा कपूर के करियर में भारी बदलाव आया है। अब उनमे इतना आत्मविश्वास आ गया है कि वह अपने लिए फ़िल्में चुनने की स्थिति में हैं। ख़ास बात यह कि उनका यह चुनाव बड़े बजट की, बड़े अभिनेताओं वाली फिल्मों से होता है।

स्ट्रीट डांसर और बागी ३
श्रद्धा कपूर की एक डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी अगले साल गणतंत्र दिवस वीकेंड पर २४ जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म में, उनके नायक वरुण धवन है। श्रद्धा कपूर इस समय, अहमद खान के निर्देशन में टाइगर श्रॉफ और रितेश देशमुख के साथ एक्शन फिल्म बागी ३ की शूटिंग कर रही हैं।

दीपिका पादुकोण की दो फ़िल्में
श्रद्धा कपूर को दो ऐसी फ़िल्में मिली हैं, जो पहले दीपिका पादुकोण को दी गई थी। निर्माता लव रंजन और अजय देवगन की रणबीर कपूर के साथ अनाम रोमांस फिल्म तथा नितेश तिवारी की धार्मिक महाकाव्य फिल्म रामायण हृथिक रोशन के साथ। इन दोनों ही फिल्मों में रणबीर कपूर और हृथिक रोशन की नायिका दीपिका पादुकोण बनने वाली थी।

दीपिका ने छोड़ी, हाथ से फिसली रामायण
लेकिन, दीपिका ने रणबीर कपूर के साथ अनाम फिल्म को लव रंजन के मीटू में फंसा होने के कारण छोड़ दिया। इस बीच, दीपिका के हाथ से रामायण में सीता की भूमिका भी फिसल गई। परन्तु श्रद्धा कपूर ने लव रंजन और अजय देवगन की फिल्म के बजाय नितेश तिवारी की धार्मिक फिल्म को चुना ।

सीता क्यों बन रही ?
सवाल यह है कि श्रद्धा कपूर ने लव रंजन की फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रोमांस करने के बजाय हृथिक रोशन के राम की सीता बनना क्यों  मंज़ूर किया ? श्रद्धा कपूर इस समय स्ट्रीट डांसर ३डी और बागी ३ में काफी व्यस्त हैं। वह दोनों ही फ़िल्में नहीं कर सकती थी। इसलिए श्रद्धा ने रणबीर कपूर के साथ रोमांस छोड़ दी।

हृथिक के साथ पर श्रद्धा !
उन्होंने रणबीर की फिल्म पर हृथिक रोशन के साथ रामायण को दो कारणों से तरजीह दी।  पहला यह कि रामायण के नितेश तिवारी श्रद्धा की हिट फिल्म छिछोरे के भी निर्देशक थे। छिछोरे की शूटिंग के दौरान नितेश और श्रद्धा के बीच दोस्ताना व्यवहार बन गया। दूसरा कारण अभिनेता हृथिक रोशन थे, श्रद्धा कपूर के पसंदीदा एक्टर हैं। वह उनकी दीवानी हैं।  इसलिए श्रद्धा कपूर ने रणबीर कपूर के साथ रोमांस करने के बजाय हृथिक के राम के साथ सीता अवतार लेना ठीक समझा। 

Sunday, 22 September 2019

Shraddha Kapoor की सफलता के बाद स्त्री बनेगी ट्राइलॉजी !


श्रद्धा कपूर की, लगातार दो हफ़्तों में दो फिल्मों साहो और छिछोरे की बड़ी सफलता से सबसे ज़्यादा उत्साहित हैं, दिनेश विजन के साथ राज निदिमोरू और कृष्णा डीके निर्माता और लेखक जोड़ी।  इस तिकड़ी ने, २०१८ की हिट कॉमेडी हॉरर फिल्म स्त्री का निर्माण किया था।  इस फिल्म को राज निदिमोरू और कृष्णा डीके ने ही लिखा था।  श्रद्धा कपूर की फिल्मों की हालिया सफलता के बाद, स्त्री के सीक्वल पर फिर से काम शुरू हो गया है।  हालाँकि,   राज निदिमोरू और कृष्णा डीके का इरादा  अपनी २०१३ की हिट फिल्म गो गोवा गॉन की सीक्वल फिल्म गो गोवा गॉन २ बनाने का है।  इस फिल्म के बाद, स्त्री का सीक्वल नहीं, बल्कि फिल्म की ट्राइलॉजी बनाई जाएंगी।  यानि स्त्री के सीक्वल स्त्री २ के बाद इसके सीक्वल स्त्री ३ का  निर्माण होगा।  इसी साल मई में, राजकुमार राव और श्रद्धा  कपूर के साथ स्त्री २ बनाने का ऐलान किया गया था।  लेकिन, अब निर्माताओं को ऐसा लगता है कि श्रद्धा कपूर और स्त्री की सफलता के कारण, दर्शकों की अपेक्षाएं फिल्म के सीक्वल से काफी ज़्यादा है।  इसलिए, फिल्म की तैयारी और स्क्रिप्ट पर कुछ ज़्यादा मेहनत करने की ज़रुरत महसूस की गई  है। इसी बीच  निर्माताओं को ऐसा लगा कि स्त्री की ट्राइलॉजी बनाई जानी चाहिए।  श्रद्धा कपूर इस समय स्ट्रीट डांसर ३डी और बागी ३ में व्यस्त हैं।   स्ट्रीट डांसर ३डी अगले साल २४ जनवरी को प्रदर्शित होगी।  श्रद्धा को इस फिल्म का प्रमोशन भी करना है।  बाद में बागी ३ की शूटिंग भी करनी होगी।  इसलिए, यह कहना ज़रा मुश्किल है कि श्रद्धा कपूर ट्राइलॉजी में शामिल होंगी या नहीं ! जैसे वह बागी २ में नहीं थी।  

Saturday, 3 August 2019

फिल्म Saaho का गीत Enni Soni रिलीज़

Tuesday, 30 July 2019

अब 30 August को होगा SAAHO का कब्ज़ा !


जिन दिनों, १५ अगस्त वीकेंड पर तीन बड़ी फिल्मों मिशन मंगल, बाटला हाउस और साहो के टकराव पर गप्पे मारी जा रही थी, उन दिनों ३० अगस्त को, राजकुमार राव और मौनी रॉय की मिखिल मुशाले निर्देशित फिल्म मेड इन चाइना और सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म छिछोरे आराम से बैठे तमाशा देख रहे थे। इन दोनों ही फिल्मों को अपनी ज़रुरत भर की स्क्रीन मिलने का पूरा भरोसा था।

लेकिन, अनहोनी हो गई।  साहो के निर्माताओं ने, अपनी फिल्म की टक्कर बॉलीवुड के दिग्गज अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मों से कराने के बजाय, दो हफ्ता शिफ्ट करना उपयुक्त समझा।

ऐलान हुआ कि साहो अब १५ अगस्त के बजाय ३० अगस्त को प्रदर्शित होगी।  इसके साथ ही, इस तारीख़ को रिलीज़ हो रही इन दोनों फिल्मों के आराम में खलल पड़ गया।

तीन सौ करोड़ की लागत से बनी साहो से, ५५ करोड़ की छिछोरे और २० करोड़ के बजट से बनी मेड इन चाइना के टकराने की हिम्मत कैसे पड़ सकती थी ! इन दोनों फिल्मों के संयुक्त बजट से ज़्यादा खर्च तो साहो के क्लाइमेक्स को फिल्माने में किया जा चुका है।

ऐसे में, पहले छिछोरे को ६ सितम्बर के लिए शिफ्ट किये जाने की खबर आई।  छिछोरे और साहो की नायिका श्रद्धा शर्मा ही हैं।

छिछोरे के बाद, राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना ने चुपचाप खिसक लेना ठीक समझा।  इस खबर की फिल्म के नायक राजकुमार राव ने भी पुष्टि की है कि मेड इन चाइना ३० अगस्त को रिलीज़ नहीं हो रही। कब रिलीज़ होगी, कोई नहीं जानता !

मगर इतना तय है कि प्रभास और श्रद्धा शर्मा की एक्शन साहो, ३० अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर अकेली रिलीज़ होने जा रही फिल्म होगी। प्रभास ने यह साबित कर दिया कि वह सही मायनों में बाहुबली है।  

Saturday, 20 July 2019

अब Shraddha Kapoor से टकराएगी Shraddha Kapoor !


पिछले हफ्ते, यूवी  क्रिएशन्स और टी-सीरीज  नेप्रभाष की एक्शन फिल्म साहो की रिलीज़ की तारीख़ १५ अगस्त से शिफ्ट कर, ३० अगस्त कर दी थी। कारण यह दिया गया कि फिल्म का वीएफएक्स का कुछ काम बाकी रह गया है। लेकिन, अंदरूनी जानकार बताते हैं कि ऐसा सिर्फ बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों से सीधे टकराव को टालने के लिए ही किया गया था। इस प्रकार से, इस साल स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर होने वाले मेगा टकराव टल गया था।

सपोर्टिंग कास्ट में बॉलीवुड एक्टर
इसमें कोई शक नहीं कि साहो में बॉलीवुड फिल्मों के दर्शकों के लिए मसाला खूब था। फिल्म में हैरतअंगेज़ एक्शन हैं। इस फिल्म के ८ मिनट लम्बे क्लाइमेक्स सीन पर ७० करोड़ खर्च हुए हैं।  इस फिल्म का बजट ३०० करोड़ बताया गया है। फिल्म के तेलुगु दर्शकों के बीच ज़बरदस्त कारोबार करने में कोई शक नहीं। हिंदी दर्शकों के लिए प्रभास बड़ा आकर्षण तो हैं ही। उनके साथ श्रद्धा कपूर, उनकी नायिका की भूमिका में है।  फिल्म में बॉलीवुड के जैकी श्रॉफ, नील नितिन  मुकेश, मुरली शर्मा, एवलीन शर्मा, चंकी पांडेय, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर और टीनू आनंद जैसे चेहरे  दर्शकों को किसी बॉलीवुड फिल्म का एहसास कराएंगे।

त्रिकोणीय संघर्ष में नायिका का टकराव
लेकिन, साहो के ३० अगस्त को रिलीज़ होने की दशा में त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति पैदा हो गई है। क्योंकि, इस हफ्ते दो कॉमेडी  फ़िल्में रिलीज़ हो रही है। निर्देशक मिखिल मुसाले के कॉमेडी फिल्म मेड इन चाइना में राजकुमार राव, मौनी रॉय  और अमायरा दस्तूर मुख्य भूमिका में हैं।  टकराव हो रहा है निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म छिछोरे से।  यह टकराव इन दोनों फिल्मों की नायिका के कारण हो रहा है।  श्रद्धा कपूर, दोनों ही फिल्मों की नायिका है।  यह फिल्म सात दोस्तों की १९९२ से वर्तमान तक की यात्रा की अनोखी कहानी है।  फिल्म के सात दोस्तों में सिर्फ एक लड़की है, जो श्रद्धा कपूर है। इस लिहाज़ से यह फिल्म श्रद्धा कपूर की बन जाती है।  फर्क इतना है कि एक फिल्म में श्रद्धा कपूर एक्शन कर रही होंगी, दूसरी में कॉमेडी। 

Thursday, 18 July 2019

टकराएगी Mission Mangal और Batla House से Saaho !


इस समय, १५ अगस्त २०१९ को बॉक्स ऑफिस का नज़ारा कुछ ऐसा बन रहा है।  स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर दर्शक लूटने के लिए तीन बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं।  अक्षय कुमार की, इसरो के मिशन मार्स पर फिल्म मिशन मंगल में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू भी साथ हैं।दूसरी फिल्म जॉन अब्राहम की, २००८ का मशहूर बाटला हाउस कांड पर फिल्म बाटला हाउस पूरी तरह से जॉन अब्राहम के कन्धों पर हैं।  दक्षिण से, बाहुबली अभिनेता  प्रभास की श्रद्धा कपूर के साथ एक्शन फिल्म साहो भी इसी तारीख़ को रिलीज़ हो रही है।

कैसे बटेंगी स्क्रीन्स !
अगर यह तीनों फ़िल्में १५ अगस्त को रिलीज़ होती हैं तो हिंदी  बेल्ट में लूटमार  की स्थिति होगी।  क्योंकि, अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और प्रभास तीनों ही हिंदी दर्शकों के चहीते एक्टर हैं।  सभी उनकी फ़िल्में देखना चाहेंगे।  ट्रेड पंडितों की माने तो हिंदी बेल्ट में ५५०० से ६००० तक स्क्रीन्स उपलब्ध हैं।  चूंकि, इन तीन फिल्मों में सबसे ज़्यादा गर्म प्रभास की साहो है, इसलिए इसे २५००- २७०० तक स्क्रीन्स मिल सकते हैं।  अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के बीच बाकी के स्क्रीन्स १८००-१९०० तथा १२००-१३०० में बंट सकते हैं। अलबत्ता, दक्षिण के थिएटरों में साहो का ही दबदबा कायम रहेगा।

महत्वपूर्ण वीकेंड
स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पूरे देश में छुट्टियों का वीकेंड होता है। इस साल, स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को है।  इसके बाद, तीन दिनों का वीकेंड शुरू हो जाएगा। आज़ादी के जश्न में सरोबार दर्शक अपने चहेते एक्टर की फिल्म देखना चाहेंगे। मगर, इस टकराव के कारण इन तीन फिल्मों को पर्याप्त स्क्रीन्स उपलब्ध नहीं हो पाएंगी।  किसी भी फिल्म के लिए वीकेंड महत्वपूर्ण होता है।  इस लिहाज़ से तीन फिल्मों का एक साथ रिलीज़ होना फायदे का सौदा नहीं हो सकता।

फिर अक्षय-जॉन टकराव !
एक अफवाह है कि साहो की रिलीज़ ३० अगस्त की जा सकती है।  ऐसे में, जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की फिल्मों का टकराव होगा। यह स्थिति पिछले साल भी बनी थी, जब बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते का टकराव अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से हुआ था।  सत्यमेव जयते को २५०० स्क्रीन्स मिले थे, जबकि गोल्ड ३०५० स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी।  लेकिन, कम स्क्रीन्स के बावजूद सत्यमेव जयते ने पहले वीकेंड में ५६.९१ करोड़ का कारोबार किया था। जबकि गोल्ड को ७१.३० करोड़ का कारोबार मिला।  क्या साहो के हटने पर एक बार फिर यही नज़ारा होगा ?

३० अगस्त को भी टकराव

अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मों से टकराव टालने के लिए साहो ३० अगस्त को रिलीज़ हो सकती है। लेकिन, इसे इस तारीख़ को भी टकराव झेलना पड़ेगा।  निर्देशक नितेश ‘दंगल’ तिवारी की सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म छिछोरे तथा राजकुमार राव और मौनी रॉय की मिखिल मुसाले निर्देशित फिल्म मेड इन चाइना इसी दिन रिलीज़ हो रही है। छिछोरे और साहो का टकराव इस लिहाज़ से दिलचस्प होगा कि दोनों ही फिल्मों की नायिका श्रद्धा कपूर है। 

Friday, 5 July 2019

Shraddha Kapoor के साइको सैयां Prabhash



बाहुबली एक्टर प्रभाष की फिल्म साहो की रिलीज़ की आहट सुनाई पड़ने लगी हैं।

सुजीत द्वारा निर्देशित एक्शन फिल्म साहो को, १५ अगस्त को, अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस के साथ रिलीज़ हो रही है। इसे देखते हुए ही अब इस फिल्म के प्रचार में तेज़ी आती जा रही है।


आज इस फिल्म के दो पोस्टर जारी करते हुए यह ऐलान किया गया कि फिल्म के एक गीत का वीडियो जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा। आज इस गीत का एक टीज़र भी रिलीज़ हुआ है।


इस टीज़र में साइको सैयां गीत की धुन पर नाचती जाती श्रद्धा कपूर और उनका साथ देते प्रभाष नज़र आते हैं। यह गीत कदम थिरकाने वाला है।  इसलिए युवा दर्शकों को पसंद आ सकता है।  तो इस टीज़र को देखते हुए, पूरे गीत के वीडियो का इंतज़ार कीजिये।