Friday, 5 July 2019

Shraddha Kapoor के साइको सैयां Prabhash



बाहुबली एक्टर प्रभाष की फिल्म साहो की रिलीज़ की आहट सुनाई पड़ने लगी हैं।

सुजीत द्वारा निर्देशित एक्शन फिल्म साहो को, १५ अगस्त को, अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस के साथ रिलीज़ हो रही है। इसे देखते हुए ही अब इस फिल्म के प्रचार में तेज़ी आती जा रही है।


आज इस फिल्म के दो पोस्टर जारी करते हुए यह ऐलान किया गया कि फिल्म के एक गीत का वीडियो जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा। आज इस गीत का एक टीज़र भी रिलीज़ हुआ है।


इस टीज़र में साइको सैयां गीत की धुन पर नाचती जाती श्रद्धा कपूर और उनका साथ देते प्रभाष नज़र आते हैं। यह गीत कदम थिरकाने वाला है।  इसलिए युवा दर्शकों को पसंद आ सकता है।  तो इस टीज़र को देखते हुए, पूरे गीत के वीडियो का इंतज़ार कीजिये।


No comments: