Wednesday, 17 July 2019

Hema Malini की पंजाबी फिल्म Mitti



ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) अब पंजाबी फिल्म प्रोडूसर भी बन गई हैं। हेमा मालिनी द्वारा निर्मित पहली हिंदी फिल्म टेल मी ओ खुदा थी। बतौर निर्माता, उनकी पंजाबी फिल्म का टाइटल मिट्टी- विरासत बब्बरन दी रखा गया है।

फिल्म मिट्टी- विरासत बब्बरन दी, सिख योद्धा बब्बरों की बहादुरी पर समकालीन फिल्म बताई जा रही है।

हेमा मालिनी ने इस फिल्म का ऐलान पिछले साल अक्टूबर में किया था। फिल्म को मार्च २०१९ में रिलीज़ होना था। बी वेंकटेश के साथ हेमा मालिनी की निर्मिती मिट्टी- विरासत बब्बरन दी की स्टारकास्ट में रब्बी कंडोला, जगजीत संधू, कुलजिंदर सिद्धू, जपजी खैरा और आकांक्षा सरीन के नाम शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन ह्रदय शेट्टी कर रहे हैं।

ह्रदय शेट्टी, बॉलीवुड के नामचीन निर्देशक रोहित शेट्टी के सौतेले भाई हैं। ह्रदय ने भी प्लान, प्यार में ट्विस्ट, दाग : शेड्स ऑफ़ लव और चालीस चौरासी जैसी हिंदी फ़िल्में निर्देशित की हैं।

मिट्टी- विरासत बब्बर दी को, २०१० में रिलीज़ जतिंदर माहौर की फिल्म मिट्टी की सीक्वल फिल्म बताया जा रहा है।

हेमा मालिनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए, मिट्टी विरासत बब्बरा दी के २३ अगस्त को रिलीज़ होने की सूचना दी है।

No comments: