निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने, तमिल हिट जिगरठंडा (२०१४) का हिंदी रीमेक
बनाने का ऐलान किया है।
सिद्धार्थ (Siddharth), बॉबी सिम्हा (Bobby Simha) और लक्ष्मी मेनन (Lakshmi Menon) की मुख्य भूमिका वाली, १० करोड़ के बजट में बनी फिल्म Jigarthanda ने बॉक्स ऑफिस पर ३५ करोड़ का कारोबार किया था।
बॉलीवुड में इस फिल्म का रीमेक किये जाने की खबरें काफी दिनों से आ रही थी। निर्माता अजय देवगन (Ajay Devgan) ने, संजय दत्त (Sanjay Dutt) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के साथ फिल्म का हिंदी रीमेक बनाने का ऐलान किया था। फिल्म को निशिकांत कामत (Nishikant Kamath) निर्देशित करने वाले थे। लेकिन, बाद में, फरहान अख्तर प्रोजेक्ट से बाहर निकल गए। फिल्म ठन्डे बस्ते में डाल दी गई।
लेकिन, अब साजिद नाडियाडवाला द्वारा इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। इस रीमेक फिल्म में सिद्धार्थ और बॉबी सिम्हा वाली भूमिका राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) करेंगे।
यह पहला मौका होगा, जब सैफ अली खान परदे पर गैंगस्टर भूमिका करेंगे। हालाँकि, उन्होंने विशाल भरद्वाज की फिल्म ओमकारा में एक अपराधी लंगड़ा त्यागी की भूमिका की थी।
इस गैंगस्टर कॉमेडी फिल्म की कहानी एक लघु फिल्म निर्माता और एक गैंगस्टर के दिलचस्प टकराव की कहानी है।
तमिल फिल्म जिगरठंडा में गैंगस्टर की भूमिका के लिए बॉबी सिम्हा को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सह अभिनेता का पुरस्कार मिला था।
हिंदी रीमेक फिल्म का निर्देशन इश्किया, उड़ता पंजाब और सोनचिड़िया के निर्देशक अभिषेक चौबे (Abhishek Chaubey) करेंगे।
सिद्धार्थ (Siddharth), बॉबी सिम्हा (Bobby Simha) और लक्ष्मी मेनन (Lakshmi Menon) की मुख्य भूमिका वाली, १० करोड़ के बजट में बनी फिल्म Jigarthanda ने बॉक्स ऑफिस पर ३५ करोड़ का कारोबार किया था।
बॉलीवुड में इस फिल्म का रीमेक किये जाने की खबरें काफी दिनों से आ रही थी। निर्माता अजय देवगन (Ajay Devgan) ने, संजय दत्त (Sanjay Dutt) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के साथ फिल्म का हिंदी रीमेक बनाने का ऐलान किया था। फिल्म को निशिकांत कामत (Nishikant Kamath) निर्देशित करने वाले थे। लेकिन, बाद में, फरहान अख्तर प्रोजेक्ट से बाहर निकल गए। फिल्म ठन्डे बस्ते में डाल दी गई।
लेकिन, अब साजिद नाडियाडवाला द्वारा इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। इस रीमेक फिल्म में सिद्धार्थ और बॉबी सिम्हा वाली भूमिका राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) करेंगे।
यह पहला मौका होगा, जब सैफ अली खान परदे पर गैंगस्टर भूमिका करेंगे। हालाँकि, उन्होंने विशाल भरद्वाज की फिल्म ओमकारा में एक अपराधी लंगड़ा त्यागी की भूमिका की थी।
इस गैंगस्टर कॉमेडी फिल्म की कहानी एक लघु फिल्म निर्माता और एक गैंगस्टर के दिलचस्प टकराव की कहानी है।
तमिल फिल्म जिगरठंडा में गैंगस्टर की भूमिका के लिए बॉबी सिम्हा को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सह अभिनेता का पुरस्कार मिला था।
हिंदी रीमेक फिल्म का निर्देशन इश्किया, उड़ता पंजाब और सोनचिड़िया के निर्देशक अभिषेक चौबे (Abhishek Chaubey) करेंगे।
No comments:
Post a Comment